रामपुरा फूल : मंगलवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के पैतृक नगर मेहराज में आयोजित रैली में लक्खा सिधाना जिस मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचा था। उस मोटरसाइकिल के संबंध में थाना रामपुरा सिटी की पुलिस ने बुधवार सुबह मेहराज निवासी एक व्यक्ति को थाने में बुलाया गया। इसकी भनक लगते ही बड़ी संख्या में मेहराज के लोग बाबा हरदीप सिंह की अगुआई में थाने के बाहर जमा हो गए। थाने में लाए गए व्यक्ति को तुरंत छोड़ने की मांग करते ऐसा न होने की सूरत में उन्होंने थाने का घेराव करने की चेतावनी दी। दोपहर बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया गया। वहीं दूसरी और पुलिस द्वारा उक्त मामले में किसी भी व्यक्ति को थाने में बुलाए जाने की बात से इंकार कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को उपद्रव के मामले में दिल्ली पुलिस को वांछित लक्खा सिधाना मंगलवार को मेहराज में आयोजित रोष रैली में एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचा था। थाना रामपुरा सिटी द्वारा बुधवार सुबह उस मोटरसाइकिल के संबंध में मेहराज निवासी भोला सिंह को थाने में बुलाया गया। उधर इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में मेहराज तथा आसपास के गांवों के लोग बाबा हरदीप सिंह की अगुआई में थाने के बाहर जमा होकर भोला सिंह को छोड़ने की मांग करने लगे। इस दौरान दोपहर दो वजे के करीब पुलिस द्वारा भोला सिंह को छोड दिया गया। थाने के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भोला सिंह ने कहा कि मंगलवार को उसका मोटरसाइकिल अन्य वाहनों के साथ घर के बाहर पार्क में खड़ा था उसे नहीं मालूम कि उक्त मोटरसाइकिल लक्खा सिधाना अथवा रैली स्थल तक किस तरह पहुंचा। वहीं प्रदर्शनकारियों की अगुआई कर रहे बाबा हरदीप सिंह मेहराज ने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा रैली के मामले में यदि किसी भी व्यक्ति को उसके घर या अन्य जगह से उठाया जाता है तो ग्रामीणों द्वारा पुलिस का घेराव किया जाएगा तथा पुलिस को किसी भी व्यक्ति को परेशान करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। बाबा हरदीप सिंह ने कहा कि यह रैली किसी एक व्यक्ति ने नहीं की बल्कि सभी लोगों ने मिलकर की है। उन्होंने कहा कि पुलिस को रैली संबंधी यदि किसी से कोई पूछताछ करनी है तो पुलिस उनसे संपर्क कर सकती है।
-उक्त मामले में किसी को थाने
नहीं बुलाया गया : थाना प्रभारी
इस संबंधी थाना प्रभारी सुखविद्र सिंह से बात करने पर उन्होंने उक्त मामले में किसी भी व्यक्ति को उठाए जाने अथवा थाने बुलाए जाने की बात की बात से इंकार करते हुए कहा कि भोला सिंह किसी मामले में खुद ही थाने आया था।
No comments:
Post a Comment