गोनियाना मंडी : गोनियाना मंडी में बुधवार शाम को लक्की ग्रोवर के पेट्रोल पंप पर युवकों ने कर्मचारी से 1400 रुपये का तेल डलवाया। युवकों ने बाद में उसको स्वाइप करने के लिए मशीन मांगी और उसकी मशीन और कर्मचारी को धक्का मारकर वह कार में फरार होकर भाग गए। पेट्रोल पंप के मालिक लक्की ग्रोवर ने बताया कि कार पर कुछ युवक आए थे और उन्होंने तेल डलवाने की बात की। कर्मचारी ने तेल डालने के बाद स्वाइप मशीन दी तो उन्होंने कर्मचारी और स्वाइप मशीन को धक्का मारा और 1400 रुपये का पेट्रोल डलवा कर भाग गए। इस संबंधी नेहियावाला में रिपोर्ट लिखवा दी हैं। इस संबंधी ड्यूटी इंचार्ज गुरनैब सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप पर लगे कैमरे की फुटेज ले ली है और अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
एक मार्च से शुरू होगा
आठवां सिलाई सिखलाई बैच
भुच्चो मंडी. श्री छिन्नमस्तिका धाम, मंदिर माता चिंतपूर्णी सहयोगी संस्था श्री छिन्नमस्तिका नारी शक्ति दल द्वारा संचालित लाला वासुदेव मंगला फ्री सिलाई परीक्षण केंद्र में लड़कियों को सिलाई की ट्रेनिंग दे कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से 8 वां सिलाई परीक्षण बैच 1 मार्च से शुरू किया जाएगा। इस संबंधी जानकारी देते हुए मंदिर के संस्थापक जोगिंदर काका ने बताया कि केंद्र में ट्रेनिंग पूरी होने के बाद लड़कियों को निशुल्क सिलाई मशीनें और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे तां जो वह अपना काम शुरू कर अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। उन्होंने बताया कि पिछले लंबे समय से चल रहे इस सिलाई केंद्र द्वारा अब तक सैंकडों लड़कियों को निशुल्क सिलाई मशीनें बांटी जा चुकी हैं।
कृषि कानूनों के खिलाफ
मोचरें में महिलाओं ने केंद्र सरकार को लगाए रगड़े
भुच्चो मंडी. कृषि कानूनों के खिलाफ भाकियू एकता उग्राहां द्वारा भुच्चों के बेस्ट प्राइस माल और लहरा बेगा टोल प्लाजा के आगे लगाए पक्के मोर्चे जारी हैं। बेस्ट प्राइस मोर्चे में शामिल भारी गिनती महिलाओं ने केंद्र की मोदी सरकार के अड़ियल रवैये की सख्त शब्दों में निंदा करते हुए केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि जब तक काले कानून वापिस नही होते तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। मोर्चे के दौरान पूरा टाइम लंगर चलता रहा।
No comments:
Post a Comment