चुनाव बेशक हारे पर लोगो के दिल जीते:- सरीना गोयल
बठिंडा। भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई के पंजाब प्रधान भानु प्रताप राणा व महामंत्री दीपांशु घई द्वारा बठिण्डा का दौरा किया। इनके साथ प्रदेश सचिव अशुतोष तिवाडी व आई टी प्रमुख अंकित सैनी विशेष रूप से पहुंचे। जहां जिला शहरी युवा मोर्चा व बठिंडा देहाती की संगठनात्मक बैठक देर रात तक चली। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने बताया कि निगम चुनावो के बाद प्रदेशाध्यक्ष द्वारा शहर व देहाती कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर संगठनात्मक ढांचे तो मजबूत करने के संबंध में चर्चा की व संगठन को मजबूत करने के लिए सुझाव दिए। नए कार्यकर्ताओं को सिरोपा डाल कर पार्टी में शामिल किया, व निगम चुनावो में भाजपा के युवा मोर्चा के उम्मीदवार सरीना गोयल के निवास स्थान पर जाकर कार्यकर्ताओं से बैठक की। सरीना गोयल ने प्रदेशाध्यक्ष से बातचीत के दौरान कहा कि वो बेशक धांधली के चलते चुनाव हार गए है लेकिन लोगो के दिल जीते है। जिसके बाद जोगी नगर स्थित जिलामहामंत्री गगन गोयल के घर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर परिवारिक सदस्यों से मिले।
भानु प्रताप राणा ने कहा कि पिछले दिनों नगर निगम के चुनावों के आए नतीजे स्प्ष्ट तौर पर कांग्रेस की धांधली को उजागर करते है। भाजपा को रोकने के लिए कांग्रेस द्वारा निचले स्तर की राजनीति कर चुनावो में हेर फेर किया गया, लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता हताश नही होंगे और लोगो को कांग्रेस की असलियत बताएंगे। भानु प्रताप राणा ने कहा कि बेशक कांग्रेस धांधली कर चुनाव जीत गई,लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार को लोगो ने नकारा था। जिसके कारण लोगो के दिल जीतने में नाकामयाब रही कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में बड़ी हेरफेर की है। नतीजों के दिन ही मशीनों में क्लाजिंग डेट चुनाव के दिनों से भिन्न थी, व किसी को भी शील चेक नही करवाई गई। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में लोग कांग्रेस की इसी गुंडागर्दी का जबाब देते हुए बड़ी बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाएंगे व नशा रोकने, रोजगार देने, वजीफा घोटाला, गरीब बच्चो के हक खाने व लोगो की भावनाओ से खिलवाड़ करने वाली कांग्रेस को चलता करेंगे, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की और से जारी निर्देशो के अनुसार जल्द ही पूरी टीम बना कर कार्य को गति दी जाएगी व कांग्रेस की असलियत लोगो तक पहुंचाई जाएगी, अशुतोष तिवाडी ने कहा कि बठिण्डा में विकास के नाम पर हुए विनाश को सभी शहरवासी अच्छे से देख रहे है व इसका जबाब विधानसभा चुनावों में देंगे , इस मौके पर देहाती प्रभारी मुनीश मित्तल, परमवीर काका,महामंत्री संजीव डागर, उपाध्यक्ष परेश गोयल, प्रतीक शर्मा, साहिल सेतिया,कोषाध्यक्ष गौरव गोयल, आईटी प्रमुख ऋषव जैन, आफिस इंचार्ज जानप्रीत गिल,शुभम, मोहित, अमृतपाल, देहाती के जिला प्रधान रिशु गर्ग, गौरव कालड़ा, हमेश व अन्य लोग उपस्थित थे।
भानु प्रताप राणा ने कहा कि पिछले दिनों नगर निगम के चुनावों के आए नतीजे स्प्ष्ट तौर पर कांग्रेस की धांधली को उजागर करते है। भाजपा को रोकने के लिए कांग्रेस द्वारा निचले स्तर की राजनीति कर चुनावो में हेर फेर किया गया, लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता हताश नही होंगे और लोगो को कांग्रेस की असलियत बताएंगे। भानु प्रताप राणा ने कहा कि बेशक कांग्रेस धांधली कर चुनाव जीत गई,लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार को लोगो ने नकारा था। जिसके कारण लोगो के दिल जीतने में नाकामयाब रही कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में बड़ी हेरफेर की है। नतीजों के दिन ही मशीनों में क्लाजिंग डेट चुनाव के दिनों से भिन्न थी, व किसी को भी शील चेक नही करवाई गई। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में लोग कांग्रेस की इसी गुंडागर्दी का जबाब देते हुए बड़ी बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाएंगे व नशा रोकने, रोजगार देने, वजीफा घोटाला, गरीब बच्चो के हक खाने व लोगो की भावनाओ से खिलवाड़ करने वाली कांग्रेस को चलता करेंगे, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की और से जारी निर्देशो के अनुसार जल्द ही पूरी टीम बना कर कार्य को गति दी जाएगी व कांग्रेस की असलियत लोगो तक पहुंचाई जाएगी, अशुतोष तिवाडी ने कहा कि बठिण्डा में विकास के नाम पर हुए विनाश को सभी शहरवासी अच्छे से देख रहे है व इसका जबाब विधानसभा चुनावों में देंगे , इस मौके पर देहाती प्रभारी मुनीश मित्तल, परमवीर काका,महामंत्री संजीव डागर, उपाध्यक्ष परेश गोयल, प्रतीक शर्मा, साहिल सेतिया,कोषाध्यक्ष गौरव गोयल, आईटी प्रमुख ऋषव जैन, आफिस इंचार्ज जानप्रीत गिल,शुभम, मोहित, अमृतपाल, देहाती के जिला प्रधान रिशु गर्ग, गौरव कालड़ा, हमेश व अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment