बठिडा : ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्वाइंटमेंट के खेल पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। लर्निग या पक्के लाइसेंस के लिए सुबह नौ बजे वेबसाइट ओपन होती है, लेकिन दो मिनट में सभी स्लाट बुक हो जाते हैं। इसके बाद आम लोग सारा दिन स्लाट लेने के लिए मत्थापची करते हैं, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगता। बात तो यह भी हो रही है कि आरटीए दफ्तर में सक्रिय एजेंट वेबसाइट के खुलते ही दो मिनट में सारा कुछ बुक कर लेते हैं।
बुधवार को सुबह नौ बजे लाइसेंस की 30 अप्वाइंटमेंट खुली, लेकिन नौ बजकर 2 मिनट पर अप्वाइंटमेंट मिलनी बंद हो गई। अब एक महीने तक सभी अप्वाइंटमेंट फुल हो चुकी हैं। इस लिहाज से देखें तो सिर्फ चार सेकेंड में ही एक अप्वाइंटमेंट बुक हो गई। अप्वाइंटमेंट यानि स्लाट बुकिग की यह तेज रफ्तार आम आवेदकों को समझ नहीं आ रही है। अभी भले ही अप्वाइंटमेंट कम हों, लेकिन जब सुबह व शाम को ज्यादा अप्वाइंटमेंट मिलती थी, तब भी यही हालात थे। बड़ा सवाल यह है कि सेवा केंद्रों में भी लर्निग लाइसेंस बनाए जाते हैं। वहां अप्वाइंटमेंट हर वक्त खुली रहती है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने तीन साल पहले लर्निंग से लेकर इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर ही बनाने का फैसला लिया था। लर्निंग लाइसेंस में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट प्रक्रिया की कामयाबी के बाद अब परमानेंट यानि पक्का, रिन्युअल, डुप्लीकेट, रिप्लेस और इंटरनेशनल डीएल के लिए भी इसे लागू कर दिया गया है।
कुल मिलाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का पूरा काम पासपोर्ट की तर्ज पर कर दिया गया है। हालांकि अब भी ऑनलाइन फीस भरने की सुविधा न होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
https://parivahan.gov.in पर मिलेगी अपॉइंटमेंट
किसी तरह का ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए पहले https://parivahan.gov.in वेबसाइट खोलनी होती है। इसमें दिए ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपना राज्य सेलेक्ट करना होगा। फिर वेबसाइट के दाईं तरफ ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी अप्लाई ऑनलाइन की ऑप्शन आ जाएगी। इस पर क्लिक करने के बाद नए लर्निंग, पक्के के लिए पहली दो ऑप्शन दी गई हैं। वहीं, डीएल रिन्युअल, रिप्लेस, डुप्लीकेट, इंटरनेशनल परमिट, नाम या एड्रेस चेंज करने के लिए ‘सर्विसेज ऑन ड्राइविंग लाइसेंस’ की ऑप्शन में क्लिक करना होगा। इसमें अपना डीएल नंबर, जन्म तिथि, अन्य डिटेल्स भरने के बाद आगे आपको ऑप्शन आएगी कि आप डीएल रिन्यू, डुप्लीकेट या करेक्शन कराना चाहते हैं। इसे सबमिट करने के बाद अाप अपनी सुविधा के हिसाब से दिन-टाइम चुन सकते हैं। फिर अपॉइंटमेंट का प्रिंटआउट लेकर तय दिन-इम पर ट्रैक पर जाना होगा। वहां सरकारी फीस जमा करने के बाद आप लर्निंग के लिए टेब टेस्ट, पक्के के लिए ट्रैक टेस्ट दे सकते हैं।
पुराने डीएल भी इसी तरह हो रहे रिन्यू
बता दें कि डीएल बनाने वाली कंपनी ने साल 2010 के बाद ड्राइविंग लाइसेंस का रिकॉर्ड कंप्यूटराइज्ड हो चुका है। इससे पहले के डीएल रजिस्टर में दर्ज किए गए हैं। आरटीए दफ्तर के एक अफसर ने बताया कि जिन लोगों के डीएल का रिकॉर्ड कंप्यूटराइज्ड नहीं है, उन्हें भी अपॉइंटमेंट लेनी होगी। जब वो ट्रैक पर आएंगे तो पुराना रिकॉर्ड वेरिफाई कर उसे कंप्यूटर पर अपडेट कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मिलेगी लर्निंग लाइसेंस की अपॉइंटमेंट महीने बाद
लुधियाना जैसे बड़े जिले में जहां रोजाना लर्निंग, पक्के और अन्य मिला 500 से 700 लाइसेंस बनते थे, उनके लिए अपॉइंटमेंट की परेशानी खड़ी हो रही है। अभी चल रहे लर्निंग लाइसेंस की बात करें तो दोनों ट्रैकों पर रोजाना 50-50 ही अपॉइंटमेंट मिलती हैं। इनमें एक ट्रैक पर 25 अपॉइंटमेंट सुबह 10 से 12 बजे, 25 शाम दो से चार बजे की हैं। मौजूदा वक्त में अगले 30 दिन के लिए अपॉइंटमेंट बुक हो चुकी हैं। इसके बाद आगे की अपॉइंटमेंट बंद कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment