लुधियाना। पंजाब के लुधियाना जिले की पुलिस ने गुमशुदा नामक ऐप लॉन्च की है। पुलिस विभाग की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने इस ऐप को तैयार किया है। ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप गुमशुदा हुए लोगों संबंधी जानकारी अपलोड कर सकते हैं। गुमशुदा हुए बच्चों और अन्य लोगों की तलाश में आम लोगों का सहयोग हासिल करने के लिए ही लुधियाना पुलिस ने ऐप लॉन्च की है।
पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने पुलिस लाइंस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इसे लॉन्च किया। उन्होंने बताया कि पहले गुमशुदगी के मामलों में पुलिस रिपोर्ट दर्ज करती थी, जिससे गुमशुदा लोगों के बारे में अन्य जगहों पर जानकारी पहुंचाने में समय लग जाता था। कई बार गुम हुए लोग मिल भी जाते थे, मगर उनके बारे में भी जानकारी समय से नहीं मिल पाती थी। लेकिन अब इस प्रक्रिया का तरीका बदल जाएगा।
पुलिस द्वारा लॉन्च की गई गुमशुदा ऐप में गुम हुए शख्स की पूरी डिटेल फोटो समेत अपलोड की जा सकती है। पुलिस के अलावा आम लोग भी इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उसमें गुमशुदा हुए लोगों की जानकारी अपलोड कर सकते हैं। इस ऐप की बनने से न केवल सभी थाने गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए इंटरकनेक्टेड हो जाएंगे। बल्कि उन्हें तलाशने में भी आसानी रहेगी।
राकेश अग्रवाल ने बताया कई बार पुलिस अज्ञात शव बरामद करती है। उन शवों की शिनाख्त करने में बड़ी परेशानी होती है। लेकिन गुमशुदा ऐप पर ऐसे शवों के फोटो और डिटेल भी अपलोड किए जा सकेंगे, ताकि बरामद हुए अज्ञात शवों के बारे में जानकारी जुटाने में भी आसानी हो।
No comments:
Post a Comment