तरनतारन। तरनतारन में पूर्व अकाली-भाजपा गठबंधन की सरकार में दो बार चीफ पार्लियामेंट सेक्रेटरी (सीपीएस) रहे मंजीत सिंह मीयांविंड के सियासी सलाहकार हरजीत सिंह मीयांविंड पर कार सवार कांग्रेसियों ने गोलियां चलाईं। हरजीत ने बड़ी मुश्किल से जान बचाई। यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मौके पर पहुंचे डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल ने आरोपित सरबजीत सिंह छब्बा निवासी मीयांविंड, जोरावर सिंह निवासी फतेहपुर बदेशा के अलावा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना वैरोंवाल में इरादत्न हत्या व अवैध असलहा रखने की धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज की है।
हरजीत सिंह अपने पिता सुच्चा सिंह व पूर्व सीपीएस मन्ना के भाई रंजीत सिंह राणा (पूर्व चेयरमैन जिला परिषद) के साथ बुधवार की शाम को मंजीत सिंह मीयांविंड की कोठी के बाहर खड़े थे। वहां पर आइ टवेंटी कार (पीबी एन 2719) आकर रुकी। इसमें से कांग्रेस समर्थक सरबजीत सिंह मीयांविंड, जोरावर सिंह निवासी फतेहपुर बदेशा व एक अज्ञात व्यक्ति बाहर आया। आरोपितों ने पूर्व सीपीएस मंजीत सिंह मीयांविंड का नाम लेकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। हरजीत ने बताया कि उसने जब आरोपितों को ऐसा करने से रोका तो रिवाल्वर से गोलियां चलाना शुरू कर दीं। एक फायर मिस हो गया, जबकि दूसरे फायर हरजीत ने खुद को किसी तरह बचाया। आरोपितों ने उसके साथ हाथापाई भी की।
घटना का पता चलते ही पूर्व सीपीएस मंजीत सिंह मीयांविंड ने एसएसपी ध्रुमन एच निंबाले को जानकारी दी। डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल, थाना वैरोंवाल के प्रभारी इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह, ड्यूटी अफसर सब इंस्पेक्टर केवल सिंह पहुंचे। मंजीत सिंह मीयांविंड के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई। उसे कब्जे में लेकर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी बल्ल ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी लिए छापामारी शुरू कर दी गई है।
आरोपितों को किया जाए जल्द गिरफ्तार
पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया, पूर्व सीपीएस हरमीत सिंह संधू, मंजीत सिंह मीयांविंड, शिअद प्रवक्ता प्रो. विरसा सिंह वल्टोहा, शिअद नेता दलबीर सिंह जहांगीर, रमनदीप सिंह भरोवाल, कुलदीप सिंह औलख ने घटना की निंदा करते कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। हालांकि बाबा बकाला के कांग्रेस विधायक संतोख सिंह भलाईपुर ने कहा कि वह हलके से बाहर हैैं। मामला क्या है, इस बाबत अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
No comments:
Post a Comment