शनिवार, 10 अप्रैल 2021

BATHINDA/जिले में 3 कोरोना संक्रमितों की मौत, सहारा टीम ने किया अंतिम संस्कार


बठिंडा.
जिले में पिछले 12 घंटे में तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई। जिले में अब तक 290 लोंगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जानकारी अनुसार पूर्व रात्रि 7.30 बजे दिल्ली हार्ट अस्पताल में दाखिल कोरोना पाजिटिव मरीज अवतार सिंह पुत्र गुरदास सिंह उम्र 60 वर्ष निवासी जिला बरनाला की मौत हो गई। उन्हें कोरोना पोजटिव आने के बाद 7 अप्रैल को अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। वही स्थिति बिगड़ने के कारण 9 अप्रैल की रात्रि उनकी मौत हो गई। 

प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम जग्गा, राजेंद्र, सुमीत ढींगरा, संदीप गिल अवतार सिंह का शव लेकर रात्रि 9.30 बजे बरनाला पहुंचे। उल्लेखनीय है बठिंडा के तहसीलदार सुखवीर सिंह बराड़ मृतक के संस्कार के लिए बरनाला पहुंचे। तहसीलदार सुखवीर सिंह बराड ने शमशान भूमि बरनाला में रात्रि सहारा कोरोना वारयिर्स टीम के साथ अवतार सिंह के शव का अंतिम संस्कार किया। इसी तरह दूसरी मौत गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट में दाखिल कोरोना पाजिटिव गुरजंट सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह उम्र 62 वर्ष निवासी चंदसर बस्ती बठिंडा की हुई। जो 5 अप्रैल को कोरोना पाजिटिव के कारण दाखिल हुए थे। मरीज की स्थिति अधिक खराब होने के कारण 10 अप्रैल को मौत हो गई। प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम जग्गा, राजेंद्र, सुमीत ढींगरा, संदीप गिल गुरजंट सिंह के शव को बठिंडा लेकर आए। जहां स्थानीय दाना मंडी शमशान भूमि में पीपीई पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की मौजूदगी में संस्कार कर दिया। इसके अतिरिक्त तीसरी मौत गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट में दाखिल कोरोना संक्रमित राजेंद्र कुमार पुत्र चेतन सरूप उम्र 55 वर्ष निवासी बठिंडा की हुई। जो 7 अप्रैल को कोरोना पोजटिव आने के कारण इलाज के लिए दाखिल हुई थी। 10 अप्रैल को उपचार दौरान फरीदकोट में मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम जग्गा, राजेंद्र, सुमीत ढींगरा, संदीप गिल ने शव को पैक करके बठिंडा लेकर आए। जहां स्थानीय दाना मंडी षमषान भूमि में पीपीई पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की मौजूदगी में संस्कार कर दिया।

जैसे-जैसे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे सेहत विभाग की चिता भी बढ़ती जा रही है। यह चिता हररोज नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की कम और सैंपल देने के दौरान अपना गलत पता व फोन नंबर लिखवाने वाले मरीजों की ज्यादा है। ऐसे लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उन्हें ट्रेस करना विभाग के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। जिले में शुक्रवार को अनट्रेस कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 213 पहुंच गई है, जबकि वीरवार तक यह गिनती 120 थी। वहीं शुक्रवार को 154 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जबकि 43 मरीज ठीक भी हुए हैं।

दरअसल, सैंपल देते समय सही जानकारी न देने के के कारण पाजिटिव मरीजों को ढूंढ़ना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में सेहत विभाग न तो इन्हें होम क्वराइंटन कर पा रहा है और न ही उन्हें सरकारी आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कर पा रहा है। उक्त मरीज बिना किसी डर से खुलेआम सड़कों पर घूमकर कोरोना वायरस लोगों को बांट रहे है। सैंपल देने वालों की आधार कार्ड डिटेल लेने के आदेश

सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो का कहना है कि विभाग की तरफ से सैंपल लेने वाले सभी अस्पतालों और प्राइवेट लैब को आदेश दिए गए हैं कि वह मरीज का पूरा पता और फोन नंबर दर्ज करें, जबकि हो सके तो उनके आधार कार्ड की कापी लें। उन्होंने सिविल अस्पताल में बनाए फ्लू कार्नर पर सैंपल देने के लिए आने वाले मरीजों का आधार कार्ड चेक करने के आदेश दिए गए हैं ताकि मरीज का सही पता व फोन नंबर रिकार्ड में दर्ज किया जा सके। जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1410 हुई

सेहत विभाग के अनुसार शुक्रवार को 154 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले, तो वहीं 43 मरीज ठीक हुए, जबकि दो कोरोना पाजिटिव मरीजों की मौत हुई। जिले में पाजिटिव केसों की संख्या 12 हजार 611 पर पहुंच गई है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 10 हजार 938 है। वहीं जिले में एक्टिव केसों की संख्या 1410 पर पहुंच गई। मृतकों का आंकड़ा 263 हो गया है। 213 मरीज अनट्रेस हैं। अब तक जिले में 18 लाख 4318 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जबकि 1093 मरीज मौजूदा समय में होम आइसोलेट हैं।

जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 183 नए मामले सामने आए, जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई है। सेहत विभाग के अनुसार शनिवार को 167 मरीज ठीक हुए, जबकि 3 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मौत हुई। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में से मिले 187 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ ही जिले में अब मिले पाजिटिव केसों की संख्या 12 हजार 796 पर पहुंच गई है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 11 हजार 105 हो गई है। वहीं जिले में एक्टिव केसों की संख्या 1426 पर पहुंच गई। मृतकों का आंकड़ा 265 हो गया है। वहीं 226 मरीज अनट्रेस हैं। अब तक जिले में 18 लाख 5702 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है, जबकि 1085 मरीज मौजूदा समय में होम आइसोलेट है, तो 16 मरीज मिल्ट्री अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे है। इसके अलावा 22 मरीजों की गंभीर स्थिति बनी हुई है।

फोटो -बठिंडा में मृतक कोरोना पोजटिव की अंतिम संस्कार करते सहारा जन सेवा के वर्कर। 

 

कोटकपूरा गोलीकांड मामले में पंजाब सरकार को झटका, हाई कोर्ट ने खारिज की जांच रिपोर्ट, नई SIT बनाने के आदेश


चंडीगढ़।
कोटकपूरा फायरिंग मामले में पंजाब सरकार को बड़ा झटका लगा है। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच के लिए गठित एसआइटी की अभी तक की जांच रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। हाई कोर्ट ने सरकार को इस पूरे मामले की जांच के लिए नए सिरे से एसआइटी गठित करने के आदेश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि नई एसआइटी में आइजी कुंवर विजय प्रताप सिंह को शामिल न किया जाए।


जस्टिस राजबीर सेहरावत ने यह आदेश इस मामले में फंसे इंस्पेक्टर गुरदीप सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए हैं। इंस्पेक्टर गुरदीप सिंह ने सीनियर एडवोकेट आरएस चीमा के जरिए हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि कुंवर विजय प्रताप सिंह इस पूरे मामले की जांच राजनीतिक संरक्षण में कर रहे हैं। उनका रवैया याचिकाकर्ता के प्रति भेदभावपूर्ण है।


पहले जब याचिकाकर्ता ने इस मामले में दर्ज एफआइआर को रद करने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी तब भी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने उन्हें यह याचिका वापस लेने की धमकी दी थी। लिहाजा, याचिकाकर्ता ने इस मामले की जांच कर रही एसआइटी से कुंवर विजय प्रताप सिंह का नाम हटाए जाने की मांग की थी। इस पर हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार सहित डीजीपी से पूछा था कि वह बताए क्या जांच कर रही एसआइटी में अब बदलाव किए जा सकते हैं या नहीं।

इस सवाल पर पंजाब सरकार और डीजीपी ने हाई कोर्ट में अपना जवाब सौंपते हुए कहा था कि याचिकाकर्ता एक संगीन मामले में आरोपित है वह कैसे जांच कर रही एसआइटी पर आरोप लगा सकता है। अगर इस तरह के आरोपों से एसआइटी में बदलाव किया गया तो इससे न सिर्फ जांच प्रभावित हो जाएगी, बल्कि एसआइटी का मनोबल भी आहत होगा। इसके बाद कुंवर विजय प्रताप सिंह ने अपना जवाब दाखिल कर कहा था कि उन पर लगाए जा रहे सभी आरोप गलत हैं और वह इस मामले की पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता और वैज्ञानिक तरीके से जांच कर रहे हैं।


गुरदीप सिंह के बाद सुमेध सिंह सैनी और परमराज उमरानांगल ने भी इसी एसआइटी जांच को हाई कोर्ट में चुनौती दे दी थी। हाई कोर्ट ने अब सरकार की सभी दलीलों को ख़ारिज करते हुए इस मामले की एसआइटी द्वारा अब तक की गई जांच को ख़ारिज करते हुए नए सिरे से मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित किए जाने के आदेश दे दिए हैं।

आढ़तियों पर केस दर्ज:बिहार से सस्ता गेहूं खरीदकर पंजाब में बेचने वाली बठिंडा की 2 फर्मों पर केस

 


बठिंडा दाना मंडी से विजिलेंस ने 8 हजार गेहूं की बोरियां बरामद की

बठिंडा। वीरवार देर रात भाजपा नेताओं द्वारा दाना मंडी में बिहार से आई गेहूं की सूचना पर शुक्रवार को फूड व सप्लाई विभाग के चीफ विजिलेंस आफिसर डायरेक्टर डा. राकेश सिंगला ने दाना मंडी में पहुंचकर रेड की। इस मौके पर दाना मंडी के ओपन गोदाम में करीब 8 हजार गेहूं बोरियां बरामद की गईं। हजारों क्विंटल गेहूं िबहार और अन्य राज्य से सस्ता दामों पर खरीदकर लाया गया था।

खाद्य आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु ने बताया कि बठिंडा की दाना मंडी में स्थित मैस बाबू राम, अशोक कुमार और लक्ष्मी ऑयल मिल केस दर्ज किया गया है। भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा के सदस्यों ने सुबह ही दाना मंडी में गेहूं के स्टाक के करीब धरना लगा दिया था तथा यूनियन ने कहा कि बिहार से आई सस्ती गेहूं काे मंडी में कतई बिकने नहीं दिया जाएगा तथा पुलिस गलत काम करने वाले आढ़तियों पर केस दर्ज करे।

पुत्र प्राप्ति का झांसा देकर 7 लाख की ठगी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार 18 मई 2016 को लंबी थाना में किया था पुजारी परिवार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज

 



बठिंडा
। मुक्तसर के हलका लंबी में एक परिवार को पुत्र प्राप्ति का झांसा देकर 7 लाख रुपए की ठगी मारने के मामले में नामजद बठिंडा के एक पुजारी परिवार के फरार तीन अन्य आरोपियों को आज लंबी पुलिस ने बठिंडा में छापामारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान शमिंदर कौर, बबली और मंजीत कौर वासी काली माता मंदिर माडल टाउन फेस-1 बठिंडा के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार श्री जय दुर्गा काली माता मंदिर माडल टाउन फेस-1 के पुजारी परिवार ने लंबी के निवासी एक परिवार को वर्ष 2015 में पुत्र प्राप्ति के लिए 7 लाख रुपए लिए थे। उक्त पुजारी परिवार ने जगमीत सिंह को दिए समय के अनुसार उनके घर में पुत्र तो क्या पैदा होना था, गर्भ तक नहीं ठहरा। पीड़ित परिवार की शिकायत पर लंबी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद 18 मई 2016 को एफआईआर नंबर 64 के तहत धारा 420, 120बी के तहत पुजारी विश्वनाथ, बबली, शमिंदर कौर, मंजीत कौर, नीतू, रीतू, प्रमोद, हैप्पी के खिलफ केस दर्ज कर लिया था। उक्त मामले में फरार चली रही  शमिंदर कौर, बबली और मंजीत कौर वासी काली माता मंदिर माडल टाउन फेस-1 बठिंडा को शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई बलराज सिंह ने पुलिस टीम के साथ बठिंडा से अरेस्ट कर लिया। इस मामले में अभी हैप्पी फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी होनी बाकी है। वहीं काली माता मंदिर कमेटी की आेर से निकाले जाने के बावजूद उक्त परिवार मंदिर बने पुजारी घर को खाली नहीं कर रहे है। मंदिर कमेटी ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में भी पुजारी परिवार के खिलाफ शिकायत दी थी। जिसके संबंध में 2018 में हाईकाेर्ट ने एसएसपी बठिंडा को जांच के बाद कार्रवाई करने के आदेश दिए थे लेकिन तीन साल भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।

मंदिर कमेटी भी नहीं दे रही ध्यान
काली माता मंदिर माडल टाउन फेस-1 बठिंडा के पुजारी घर पर कब्जा कर रहे पुजारी परिवार के खिलाफ हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की वहीं मंदिर कमेटी भी पिछले तीन साल से चुप्पी धारण किए हुए हैं। कमेटी ने उसके बाद इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया। जब इस संबंध में मंदिर कमेटी के महासचिव संदीप पाठक से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्होंने इस संबंध में हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट की ओर से 2018 में एसएसपी बठिंडा को मामले में कार्रवाई के आदेश दिए थे लेकिन आज तीन साल बीतने के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई। 

शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

बेटे की चाहत में हैवान बनी मां:सवा महीने की बेटी को गटर में फेंक कर मार डाला, पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार


फरीदकोट।
 पंजाब के फरीदकोट में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक महिला ने अपनी ही सवा महीने की मासूम बेटी को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि महिला ने बेटे की चाहत में वारदात अंजाम दी। मामला गांव कलेर का है। पुलिस ने मृतक बच्ची की पिता की शिकायत पर आरोपी मां के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पहले से है एक बेटा

पुलिस को दी शिकायत में मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि उसके दो लड़कियां और एक लड़का है। लेकिन उसकी पत्नी को एक और बेटे की चाहत है। इसलिए उसने तीसरी सवा महीने की बेटी को गुरुवार की रात को गटर में फेंक दिया। मामले का पता तब चला, जब शुक्रवार सुबह जदूरों ने बच्ची को गटर में देखा और बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

शख्स ने यह भी बताया कि घटना के वक्त वह काम पर गया था। शुक्रवार सवेरे जब वह आया तो घर में भीड़ देखकर उसे मामले का पता चला। फिर सख्ती से पूछने पर उसकी पत्नी ने बच्ची को गटर में फेंकने की बात कबूल ली। इसके बाद ही उसने पुलिस को सूचना दी।

Bathinda/मौड में ट्रक ड्राइवर का शव खंडर मकान से बरामद, हत्या की आशंका


बठिंडा
. मौड़ मंडी के रहने वाले 20 वर्षीय एक ट्रक ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव मंडी में बने एक खंडर मकान से बरामद हुआ। परिजनों ने अपने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए उसे बीती सात अप्रैल की शाम को अपने साथ लेकर जाने वाले ट्रक कंडकटर पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस आरोपित कंडकटर की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है, जबकि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है, जबकि हत्या के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

पुलिस को बयान देकर मौड़ मंडी निवासी काला सिंह ने बताया कि उसका 20 वर्षीय बेटा करनवीर सिंह ट्रक ड्राइवर का काम करता है। बीती सात अप्रैल की रात को उसके बेटे करनवीर सिंह को उसके साथ ट्रक पर कंडक्टर का काम करने वाला युवक संजय निवासी मौड़ मंडी व एक अज्ञात व्यक्ति अपने साथ लेकर गए थे। वह रात को घर वापस नहीं आया। अगले दिन आठ अप्रैल को जब वह अपने बेटे की तलाश करने के लिए ओवरब्रिज के पास स्थित खंडर मकान में पहुंचे, तो मकान में बने एक कमरे से उसका बेटा करनवीर सिंह का शव पड़ा हुआ था। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतक के पिता काला सिंह ने अपने बेटे की हत्या की आशंका जताई और पुलिस को बताया कि आरोपित संजय व एक अज्ञात व्यक्ति उसके बेटे को अपने साथ मोटरसाइकिल पर बिठाकर लेकर गए थे, जिसके बाद से उसकी लाश बरामद हुई है। उन्होंने आशंका जताई कि उनके बेटे की हत्या कर शव को जहां पर फेंका गया है। मामले के जांच अधिकारी एसआइ बलविंदर सिंह ने बताया कि परिजनों के बयानों पर आरोपित संजय व एक अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल मामले की पड़ताल की जा रही है, जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।

गांव झुंडके में चार दिन पहले हुई हत्या का राज खुला, भाई ही निकला हत्यारा, मां व भाई को तंग परेशान करने के साथ जमीन पर कब्जा करना रही हत्या की वजह

 


बठिंडा. बीती पांच अप्रैल को गांव झुंडके निवासी 38 वर्षीय हरदीप सिंह उर्फ भिंदा की हत्या का राज आखिर चार दिन बाद खुल गया। व्यक्ति की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके अपने ही सगे छोटे भाई ने की थी। हत्या करने की मुख्य वजह मां व भाई को तंग परेशान करने के साथ मृतक की तरफ से हिस्सा मांगने पर उसे रास्ते से हटाकर उनकी जमीन व घर में कब्जा करना था। जमीन में हिस्सा नहीं मिलने पर मृतक हरदीप सिंह ने अपने छोटे भाई को जान से मारने की पहले धमकियां दी थी । इसी डर से छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर लोहे के हथियार से हमलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया और उसके शव को खेतों में फेंककर फरार हो गया। पहले थाना बालियांवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर हत्या का मामला दर्ज किया था, लेकिन जांच पड़ताल करने के बाद उसके 30 वर्षीय छोटे भाई बेअंत सिंह को मामले में नामजद कर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपित बेअंत सिंह ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। जिसके बाद उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया।पुलिस ने आरोपित के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया लोहे का हथियार भी बरामद कर लिया है।

             थाना बालियांवाली के एसएचओ जसवीर सिंह ने बताया कि बीती पांच अप्रैल को गांव झंडूके के चौकीदार लीला सिंह ने बयान दर्ज करवाए थे कि खेतों में झंडूके निवासी हरदीप सिंह का शव पड़ा देखा था। जिसके सिर व अन्य जगहों पर चोट के निशान थे। जिसके चलते अज्ञात व्यक्ति पर हत्या का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी थी। एसएचओ जसवीर सिंह ने बताया कि जब मामले की जांच पड़ताल की गई,तो पता चला कि हरदीप सिंह की हत्या उसके अपने ही सगे छोटे भाई बेअंत सिंह ने ही की है।

 

पानी की सप्लाई देने वाली दो आरो वाटर फैक्ट्रियों पर सेहत विभाग की दबीश, भरे सैंपल


बठिंडा.
तंदरुस्त पंजाब मुहिम के तहत सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों की अगुआई में जिला सेहत अधिकारी डा. उषा गोयल द्वारा पीने के पानी के सैंपल लिए गए। इस संबंध में जिला सेहत अधिकारी ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए लोगों को पीने वाली पानी की साफ सप्लाई के मद्देनजर दो पानी की फैक्टरियों जिनमें टरु इंदरा वेबरेजिज व ऐबी ऐकुआ वेबरेजिज की चेकिंग की गई। सैंपल भी लिए गए। उन्होंने बताया कि आम लोगों के रोजाना प्रयोग में आने वाली वस्तुओं की सैपलिंग की जा रही है। जिसमें करियाना स्टोरी, बेकरी, डेयरी, सब्जी व फलों के अलावा सरसों के तेल आदिक के सैंपल लेकर फोरोसिंक लेबोराटरी भेज दिए गए हैं। इसके अलावा डा. गोयल ने बताया कि कमिश्नर फूड व ड्रग एडमिनस्ट्रेशन पंजाब की हिदायतों मुताबिक जिला बठिंडा में शराब के होलसेल व रिटेल शराब के ठेकेदारों को अब सेहत विभाग से लाइसेंस लेना जरूरी कर दिया गया है।

परसराम नगर के फर्नीचर व्यापारी से मारी 75 लाख की ठगी, दो मामलों में आरोपी लोगों पर केस दर्ज



बठिंडा.
शहर के परसराम नगर के रहने वाले फर्नीचर व्यापारी नरोतम दास से 75 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। फर्नीचर व्यापारी से यह ठगी दो अलग-अलग मामलों में की गई है। हरियाणा के शहर पानीपत निवासी बाप-बेटे ने अपनी फैक्टरी में तैयार होने वाली अलमारियों की सप्लाई देने के नाम पर व्यापारी से 25 लाख रुपये लेकर उसे सप्लाई ना कर ठगी की। पीड़ित व्यापारी नरोतम दास के अनुसार पानीपत के रहने वाले राज कुमार व उसके बेटे सागर व अर्जुन ने उसे झांसा दिया कि उनकी बड़ी फैक्टरी है, जिसमें वह अलमारी समेत अन्य फर्नीचर बनाते है और उसे अलग-अलग शहरों में सप्लाई करते है। पीड़ित के अनुसार वह आरोपितों के झांसा में आ गया और उसने उन्हें 25 लाख रुपये की अलमारियां बनाकर देने का आर्डर दे दिया। उसने आरोपितों को 25 लाख रुपये एडवांस में दे दिए। पैसे लेने के काफी समय तक ना तो उन्होंने उसे अलमारियों की सप्लाई की और नहीं उसके पैसे वापस किए। ऐसा कर उन्होंने उसके साथ धोखाधड़ी की।

वहीं दूसरे मामले में मुक्तसर साहिब और जैतो मंडी के रहने वाले चार लोगों ने जमीन बेचने के नाम पर फर्नीचर व्यापारी से 50 लाख रुपये की ठगी की है। पीड़ित नरोतम दास ने बताया कि श्री मुक्तसर साहिब के रहने वाले सतनाम सिंह, विक्रमजीत सिंह, तनजीत सिंह व फरीदकोट के जैतो मंडी के रहने वाले पाल से उसने जमीन खरीदी थी। जिसकी उसने रजिस्ट्री करवाने से पहले 50 लाख रुपये आरोपितों को दे दिए थे। उन्होंने पैसे लेने के बाद रजिस्ट्री करवाने की एक तारीख भी तय की थी, लेकिन आरोपितों ने उस तय समय पर रजिस्ट्री नहीं करवाई और नहीं उसके पैसे वापस किए। ऐसे कर आरोपितों ने उसके साथ 75 लाख रुपये की ठगी की। पीड़ित व्यापारी ने अपने साथ हुई इस ठगी की लिखित शिकायत एसएसपी बठिंडा को दी। एसएसपी के आदेशों पर ईओ विंग ने दोनों मामलों की जांच पड़ताल की और थाना कैनाल कालोनी पुलिस को आरोपित लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करने की सिफारिश की गई। जिसके बाद पुलिस ने अलमारियों की सप्लाई नहीं करने के आरोप में पानीपत निवासी राज कुमार व उसके बेटे सागर व अर्जुन के अलावा जमीनी की रजिस्ट्री नहीं करवाने के आरोप में सतनाम सिंह, विक्रमजीत सिंह, तनजीत सिंह व पाल सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना कैनाल कालोनी के इंचार्ज एसआइ गणेश्वर कुमार का कहना है कि दोनों मामलों में आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जाएगी।

बठिंडा के गांव मलूका में महिला से मारपीट कर उसका गर्भपात करवाने के प्रयास में चार लोगों पर केस


बठिंडा.
 गांव मलूका में घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपने मां-बहन और अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर अपनी पत्नी से मारपीट की और उसका गर्भपात करवाने का प्रयास किया। थाना दयालपुरा पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपित पति समेत 13 लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को शिकायत देकर गांव मलूका निवासी 26 वर्षीय सिमरजीत कौर ने बताया कि करीब तीन साल पहले उसकी शादी गांव मलूका निवासी कुलदीप सिंह के साथ हुई थी। जिसके बाद वह कुलदीप सिंह के बच्चे की मां बनने वाली है। बीती दो फरवरी को उसके आरोपित पति कुलदीप सिंह ने अपनी मां कुलवंत कौरबहन प्रभजोत कौर निवासी मलूकारिश्तेदार सुखजीत कौरउसका पति सुखवीर सिंहगुरप्रीत कौरउसके पिता लखबीर सिंह निवासी बरनालासिकंदर सिंहउसकी पत्नी निक्की कौर निवासी गांव बुर्ज थरोड़ व चार अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसका गर्भपात करवाने की कोशिश की। वहीं उसे तीन लाख रुपये की मांग की। जब उसने देने से इंकार कर दियातो उन्होंने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने पीड़ित विवाहिता की शिकायत पर सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

एक महिला समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार कर हेरोइन, भंग, नशीली गोलियां व लाहन बरामद

बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से एक महिला समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से हेरोइन, भंग, नशीली गोलियां व लाहन बरामद की गई। पकड़े गए आरोपितों पर संबंधित थानों में नशा विरोधी एकट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। एंटी नारकोटिक सैल बठिंडा के इंचार्ज इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि भागू रोड पर स्थित एक किराये के मकान में रहती महिला मनदीप कौर उर्फ दीपी निवासी गली नंबर 21 उधम सिंह नगर बठिंडा नशा तस्करी करती है। जिसके पास माैजूदा समय में भी नशा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने पुरानी इंकम टैक्स कालोनी भागू रोड से महिला मनदीप कौर को पुलिस हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसके बाद आरोपित महिला पर थाना सिविल लाइन में एनडीपीएस एकट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना कैनाल कालोनी के एएसआइ गुरमुख सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर संजय नगर निवासी गुरदीप सिंह को 20 किलोग्राम भंग के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना सदर बठिंडा के हवलदार कुलविंदर सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गांव नरूआणा निवासी सुखपाल सिंह को 80 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना नंदगढ़ के एएसआइ जसविंदा सिंह ने गांव जंगीराणा से गश्त के दौरान आरोपित बलकरण सिंह व रंजीत सिंह को 110 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।

 


Bathinda/जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ सांतवीं शक्ति कमांड ने चेतक कोर का दौरा किया


बठिंडा.
लेफ्टिनेंट जनरल ए.एस भिंडर जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, सांतवीं शक्ति कमांड ने चेतक कोर का दौरा किया। इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल एम के मागो, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, चेतक कोर कमांडर ने कोर के ऑपरेशनल तत्परता के साथ-साथ महत्वपूर्ण प्रशिक्षण से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की। उन्हें जिम्मेदारी के क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति पर भी जानकारी दी गई। आर्मी कमांडर ने चेतक कोर के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी मुलाकात की।

आर्मी कमांडर ने उभरती चुनौतियों का सामना करने के लिए ऑपरेशनल तत्परता का उच्च दर्जा बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने ऑपरेशनल तैयारियों के उच्च स्तर के लिए चेतक कोर की सराहना की और कोविड -19 के खिलाफ सभी सैनिको द्वारा किए जाने वाले सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने की आवश्यकता को दोहराया। उन्होंने चेतक कोर के नेतृत्व की सराहना की और कार्य कुशलता पर केंद्रित रहने को कहा।

 

गुरुवार, 8 अप्रैल 2021

सिविल अस्पताल में इमरजेंसी में तैनात महिला डाक्टर से दुव्यव्याहार करने व सिक्योरिटी गार्ड को पीटने के मामले में चौकी इंचार्ज का तबादला


बठिंडा।
बुधवार देर रात को सिविल अस्पताल में इमरजेंसी में तैनात महिला डाक्टर से सिविल अस्पताल चौकी इंचार्ज द्वारा कथित तौर पर दुव्यव्याहार करने व सिक्योरिटी गार्ड को पीटने के मामले में  एसएसपी बठिंडा भूपिंदरजीत सिंह विर्क ने चौकी इंचार्ज का तबादला कर दिया है। लेकिन सिविल अस्पताल के डाक्टर पुलिस कर्मी को सस्पेंड या बर्खास्त करने की मांग पर अड़े हुए है। 

इसके चलते शुक्रवार को डाक्टरों ने हड़ताल करने का ऐलान किया है। पीसीएमएएस के जिला प्रधान डा. गुरमेल सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन को वीरवार तक समय दिया गया था कि वह महिला डाक्टर से दुव्यव्याहार करने वाले पुलिस कर्मी पर सख्त कार्रवाई की जाएं, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते सभी डाक्टरों ने हड़ताल कर एसएसपी से मिलने का फैसला लिया है। 

उसके बाद भी उक्त पुलिस कर्मी पर कार्रवाई नहीं होती है, तो संघर्ष ओर तीखा किया जाएगा, जिसके बाद होने वाले नुक्सान की जिम्मेवार पूरी तरह से पुलिस प्रशासन होगा। उधर, एसएसपी भूपिदरजीत सिंह विर्क का कहना है कि पुलिस कर्मी का तबादला कर दिया गया। मारपीट जैसी कोई भी बात सामने नहीं आई है, जबकि महिला डाक्टर की तरफ से भी पुलिस कर्मी के साथ दुव्यव्याहार किया है। ऐसे में सेहत विभाग भी अपने डाक्टर पर कार्रवाई करे।

दरअसल, बुधवार रात को सिविल अस्पताल में डयूटी पर तैनात डा. गुरविंदर कौर ने इमरजेंसी में डयूटी पर तैनात थी। इस दौरान एक गंभीर मरीज को चैक कर रही थीं। थोड़े समय बाद सिविल ड्रेस में एक आदमी अस्पताल के अंदर आया तथा वह फोन पर काफी ऊंची आवाज में बात कर रहा था तो उन्होंने उसे धीमी आवाज में बात करने के लिए कहा तथा सिक्योरिटी को बुलाकर उन्हें बाहर ले जाने को बोला। उन्होंने कहा कि सिविल ड्रेस में होने के चलते वह पुलिस अधिकारी को पहचान नहीं सकीं तथा उक्त चौकी इंचार्ज ने मौके पर ही उनसे काफी बदतमीजी की तो अस्पताल सिक्योरिटी गार्ड को बुलाकर उन्हें ले जाने को बोला। इसके बाद उक्त चौकी इंचार्ज ने गार्ड को चौकी में कथित तौर पर बुलाकर मारपीट की। इससे गुस्साए डाक्टर्स व मेडिकल स्टाफ सिविल अस्पताल के सामने जीटी रोड रोड पर रात को 10 बजे धरने पर बैठ गए तथा पूरी सड़क को एंबुलेंस लगाकर दोनों तरफ से जाम कर दिया गया।

प्रताप नगर में लाखों की नगदी लूटने के मामले में पुलिस ने अभी दर्ज नहीं किया केस, आरोपी पकड़ से बाहर


बठिंडा.
प्रताप नगर में पंडितों वाली गली में महिला को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर लाखों रुपए की नकदी लूटने के मामले में पुलिस 72 घंटे बाद भी आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है। वहीं इस मामले में अभी कोई केस भी दर्ज भी नहीं किया गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनके रिश्तेदार अब उनको जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार 5 अप्रैल को प्रताप नगर गली नंबर 3डी(पंडिता वाली गली) में रहने वाला धर्मवीर शर्मा के घर में उनकी पत्नी अमनदीप शर्मा घर में अकेली थीं। शाम 6 बजे के करीब दो-तीन लोग जो उनके रिश्तेदार ही थे, अमनदीप को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर बेहोश होने पर घर से लाखों रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए थे। धर्मवीर का बेटा जब ट्यूशन से लौटा तो उसने मामले की जानकारी पिता को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे धर्मवीर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। कैनाल पुलिस से एसएचओ गणेश्वर शर्मा व डीएसपी सिटी- 1 गुरजीत सिंह रोमाणा मौके पर पहुंचे। कपड़े का कारोबार करने वाले धर्मवीर शर्मा का कहना था कि उनके रिश्तेदार ने कुछ लोगों से मिलकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है। अब उनको जान से मारने की धमकियां दिलाई जा रही हैं। वो इस संबंध में कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों से मिलेंगे। इस संबंध में कैनाल थाना के इंचार्ज गणेश्वर शर्मा का कहना था कि महिला के बयान दर्ज कर लिए थे, मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 26 Nov 2024

HOME PAGE