-समाज सेवी सहारा जन सेवा ने 19 तो नौजवान सोसायटी ने तीन कोविड मृतकों का किया अंतिम संस्कार
बठिंडा. जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से संक्रमित 24 लोगों की मौत हो गई। इनमें जहां 19 लोगों का सहारा जन सेवा व तीन लोगों का नौजवान वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों की टीम ने शमशान घाटों में अंतिम संस्कार किया है। जिले में कोरोना संक्रमण के हालात में पिछले 5 दिनों से कुछ राहत है, क्योंकि आंकड़ों के अनुसार नए मिलने वाले केसों में कमी आई है और ठीक होने वाले मरीज बढ़ रहे हैं, लेकिन परेशानी की बात ये है कि मौतों की संख्या में अभी कोई खास कमी नहीं हो रही। पिछले 5 दिन में जिले में 2800 नए संक्रमित मिले हैं जबकि 3100 लोग ठीक हुए हैं, यानी 300 कोरोना संक्रमित अधिक स्वस्थ हुए हैं। इसके अलावा 5 दिनों में 105 लोगों की मौत हो गई है मतलब इन दिनों में प्रतिदिन 21 लोगों की मौत हुई है।
वहीं, जिले में ठीक 1 माह पहले 21 अप्रैल को 271 नए केस सामने आए थे, इसके बाद 22 मई को 417 नए कोरोना केस मिले हैं। जबकि पिछले दिनों एक दिन में केस मिलने का आंकड़ा 600 से अधिक चला गया था। गत शनिवार को को भी जिले में 20 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी।, मृतकों में 8 महिला व 13 पुरुष शामिल हैं। चिंताजनक यह है कि सभी की उम्र 34 से 70 वर्ष है, पहले से ही अन्य बीमारी से पीड़ित होने के कारण इलाज के लिए अस्पतालों में दाखिल थे। जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 800 हो गई। अब तक 29731 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना मृतकों की सूचि जिनका सहारा और नौजवान ने करवाया अंतिम संस्कार
1. ओम प्रकाश गर्स पुत्र हरी राम गर्स आयु 72 वर्ष वासी मौड़ मंडी जो रविंद्रा अस्पताल में दाखिल था
2. दर्शना देवी आयु 70 वर्ष वासी बठिंडा जो चंडीगढ क्लीनिक में दाखिल था
3. मेल कौर पत्नी महिंद्र सिह आयु 60 वर्ष वासी चुघघे कलां जो सिविल अस्पताल में दाखिल थी
4. राकेश कुमार पुत्र नंद किशोर आयु 40 साल वासी दियोन जो दिल्ली हार्ट में दाखिल था
5. शीला वती पत्नी बाबू राम आयु 78 वर्ष वासी कोटभगतू जो मैक्स अस्पताल में दाखिल थी
6. बलदेव कौर पत्नी हरदेव सिंह आयु 65 वर्ष वासी तलवंडी साबो जो न्यूरो स्पेन अस्पताल में दाखिल थी
7. महिंद्र कौर आयु 58 वर्ष वासी रामनिवास रामपुरा फूल जो अपैक्स अस्पताल रामपुरा में दाखिल थी
8. राजसिंह पुत्र बलवंत सिंह 61 वर्ष वासी बठिंडा जो निवारण अस्पताल में दाखिल था
9. बुद्ध राम पुत्र पिताम्बर आयु 65 वर्ष वासी बठिंडा जो एम्स अस्पताल में दाखिल था
10. बलजीत सिंह पुत्र अजैब सिंह आयु 54 वर्ष वासी विर्क खुर्द जो बडियाल अस्पताल में दाखिल था
11. शकुंतला देवी पत्नी ओम प्रकाश आयु 72 वर्ष वासी अजीत रोड बठिंडा जो आदेश मेडिकल कालेज में दाखिल थी
12. दर्शन सिंह पुत्र अर्जुन सिंह आयु 57 वर्ष वासी मौड़ जो न्यू लाईफ मेडिसिटी में दाखिल था
13. बलदेव राये गर्ग पुत्र सोहन लाल गर्ग आयु 67 वर्ष वासी बठिंडा जो आदेश मेडिकल कालेज में दाखिल था
14. मुखतियार कौर पत्नी कौर सिंह आयु 72 वर्ष वासी भुच्चो खुर्द जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल थी
15. बलविंदर कुमार पुत्र सुखपाल राम आयु 25 वर्ष वासी कोटभगतू जो छावड़ा अस्पताल में दाखिल था
16. पामा देवी पत्नी मगरू प्रशाद आयु 50 वर्ष वासी खेता सिंह बस्ती जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल थी
17. मागी राम पुत्र मिल्खी राम आयु 59 वर्ष वासी रामपुरा फूल जो मैक्स अस्पताल में भर्ती था
18. दलीप कौर पत्नी जसवंत सिंह आयु 63 वर्ष वासी सिंगो तहसील तलवंडी साबो जो आदेश मेडिकल कालेज में दाखिल थी
19. गुरजंट सिंह पुत्र प्रताप सिंह आयु 60 वर्ष वासी पत्ती कमाल सेमा जो मिल्टरी अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
20. गोल डिग्गी टेलीफोन एक्सचेंज के समीप रहने वाली बजुर्ग शकुंतला देवी पत्नी राम कृष्ण जो कोरोना पोजटिव थी कि हालत गंभीर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर साहिब सिंह, गौतम अरोड़ा, राकेश जिंदल एम्बुलेंस सहित मौके पर पहुंचे तथा पीड़ित को अस्पताल ले जाने के लिए रवाना हुए। लेकिन रास्ते में ही पीड़ित ने दम तोड़ दिया।
21. धर्म सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी राजगढ़ (सलबतपुरा) जो कोरोना पोजटिव थे कि घर पर मौत हो गई।
22. दिल्ली हार्ट अस्पताल में दाखिल मरीज प्रेम नाथ पुत्र मोती राम निवासी मुक्तसर की मौत हो जाने पर नौजवान संस्था की टीम मौके पर पहुंची तथा मृतक का अंतिम संस्कार पीपीई किट्स पहनकर करवाया।