सोमवार, 21 जून 2021

52 किलो भुक्की और 7 लाख रुपये की ड्रग मनी समेत पकडा तस्कर थाने में तैनात कर्मियों को चकमा देकर फरार -पुलिस ने एक थाना मुंशी सहित दो लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

बठिंडा. जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ की तरफ से 52 किलो भुक्की और 7 लाख रुपये की ड्रग मनी समेत पकडा गया नशा तस्कर शनिवार- रविवार तड़के करीब डेढ़ बजे पुलिस को चकमा देकर थाना दयालपुरा से फरार हो गया। उस समय ड्यूटी पर तैनात थाने के मुंशी जसकरण सिंह ने लापरवाही दिखाते हुए आरोपित तस्कर को हवालात से बाहर निकालकर अपने कमरे के बाहर बिठा दिया। जिसके बाद आरोपित जगतार सिंह उर्फ तारी निवासी गांव केसर सिंह वाला जिला बठिंडा के थाने की पिछली दीवार फंदाकर फरार हो गया। फिलहाल आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, उसकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। वहीं एसएसपी के आदेशाों पर थाना दयालपुरा पुलिस ने अपने ही थाने के मुंशी जसकरण सिंह पर ड्यूटी में लापरवाही दिखाने का मामला दर्ज कर लिया है, जबकि आरोपित मुंशी भी फरार है, जबकि आरोपित मुंशी जसकरणर सिंह को सस्पेंड भी कर दिया गया है। वहीं पुलिस दोनों आरोपितों की तलाश कर रही।

दरअसल, बठिंडा पुलिस के स्पेशल स्टाफ विंग के एसआई हरजीवन सिंह ने बीती 19 जून को गश्त के दौरान गांव केसर सिंह वाला से नशा तस्कर जगतार सिंह उर्फ तारी को 52 किलो भुक्की व 7 लाख 20 हजार रुपये की ड्रग मनी समेत गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आरोपित पर थाना दयालपुरा में आरोपित के खिलाफ नशा तस्करी का केस दर्ज कर उसी थाने में हवालात में बंद कर दिया था। शनिवार व रविवार के तड़के करीब डेढ़ बजे थाने के मुंशी जसकरन सिंह ने उक्त नशा तस्कर को किसी कारण हवालात से बाहर निकाला तो आरोपित मुंशी जसकरन सिंह समेत थाने के अन्य पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। जिस की सूचना थाने के मुंशी ने अपने बडे पुलिस अधिकारियों को दी थी और उसकी तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस ने आरोपित नशा तस्कर जगतार सिंह उर्फ तारी और थाने के मुंशी जसकरण के खिलाफ थाना दयालपुरा में केस दर्ज कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।


लापरवाह वाहन चालकों ने दो लोगों को कुचला, मौत 

बठिंडा. सड़क हादसों में दो लोगों को लापरवाह वाहन चालकों ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसमें दोनों की बाद में मौत हो गई। मृतकों के परिजनों के बयान पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की पहचान नहीं हो सकी है। कनाल कालोनी पुलिस के पास प्रभजोत कौर वासी सुरखपीर रोड बठिंडा ने शिकायत दी कि  गत दिवस उसका 30 साल का लड़का जगजीत सिंह मोटरसाइकिल पर रिंग रोड बठिंडा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान एक कार चालक ने मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दी जिससे जगजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक हादसे के बाद फरार हो गया। सदर रामपुरा पुलिस के पास जंटा सिंह वासी पित्थों ने शिकायत दी कि उसके पिता काला सिंह मोटरसाइकिल पर गांव बदियाला के पास से जा रहे थे। इसी दौरान एक महिंदरा पिकअप गाड़ी तेज गति से आई व उनके पिता के मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दी जिससे काला सिंह की मौत हो गई व वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस दोनों मामलों में मौके पर जांच के बाद आरोपी चालकों की तलाश कर रही है। 


Bathinda-एक महिला समेत पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 45 किलो भुक्की, 500 ग्राम गांजा और 190 नशीली गोलियां बरामद

बठिंडा. जिला पुलिस ने बीती रविवार को विभिन्न जगहों से एक महिला समेत पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 45 किलो भुक्की, 500 ग्राम गांजा और 190 नशीली गोलियां बरामद की है। पुलिस ने सभी आरोपितों पर नशा विरोधी एकट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना कैनाल कालोनी के एएसआइ सुखराम सिंह के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि बंगी नगर बठिंडा निवासी महिला रामी नशा बेचने का काम करती है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित महिला रामी को 500 ग्राम गांजे समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। इसी तरह थाना कैंट के एएसआइ संजीव कुमार के अनुसार गश्त के दौरान चेतक पार्क बठिंडा से आरोपित अमृतपाल सिंह निवासी धोबियाना बस्ती बठिंडा को 190 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा थाना संगत के एएसआइ कश्मीर सिंह व एएसआइ गुरदास सिंह की टीम ने गांव जस्सी बागवाली से ट्राला नंबर पीबी-29के-8931 पर सवार कृपाल सिंह निवासी नथाना व मंजीत सिंह निवासी भुच्चो मंडी को 30 किलो भुक्की चूरा पोस्त और ट्राला नंबर पीबी-29एल-9905 पर सवार आरोपित सेवक सिंह निवासी गांव मित रामवाला जिला मोगा को 15 किलो भुक्की चूरा पोस्त समेत गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तीनों आरोपितों पर थाना संगत में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।


अकाली दल के सर्कल प्रधान और रेहड़ी फड़ी यूनियन के प्रधान कांग्रेस में शामिल, 150 परिवारों को जयजीत जौहल और अरुण वधावन ने पार्टी में किया शामिल

 


बठिंडा. बठिंडा शहरी क्षेत्र में शिरोमणी अकाली दल को उस समय बड़ा झटका लगा जब रेहड़ी फडी दुकान यूनियन के प्रधान राजदीप राजू, सर्कल प्रधान शिरोमणी अकाली दल बादल रवीन्द्र माथुर और सीनियर अकाली नेता कालू राम पीते वाला ने डेढ़ सौ परिवारों समेत कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का ऐलान कर दिया। सीनियर कांग्रेसी नेता और वित्त मंत्री के नजदीकी रिश्तेदार जैजीत सिंह जौहल और जिला कांग्रेस शहरी के प्रधान अरुण वधावन ने उक्त अकाली नेताओं और वर्करों को कांग्रेस पार्टी में शामिल किया। इस मौके कांग्रेस पार्टी में शामिल होने बारे उक्त नेताओं ने कहा कि वह पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की तरफ से शहर के अंदर किए जा रहे विकास कार्यों और गरीब लोगों की भलाई के लिए किए जा रहे काम से प्रभावित हो कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री की दूरदर्शी सोच के कारण अनेकों लोगों को रोजगार के साधन मुहैया हुए हैं।


 जहां लोगों को बिना पक्षपात सब्ज़ी मंडी में अड्डे मुहैया करवाए गए हैं वही मंडी की काया कल्प की गई है। उन्होंने कहा कि वह बठिंडा के लोगों की तरक्की के लिए ही अकाली दल को छोड़ कर कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े हैं। इस मौके सीनियर कांग्रेसी नेता जैयजीत जौहल व अरुण वधावन ने उक्त अकाली नेताओं को कांग्रेस पार्टी में शामिल करते विश्वास दिलाया कि उनको पूरा मान सत्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल बठिंडा शहर के हर पक्ष से विकास के लिए यत्नशील हैं। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि अकाली दल की डूबती बेड़ी में से उतरकर लगातार नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी,  दुकानदार, रेहड़ी फडी, छोटे कारोबारी  और गरीब लोग कांग्रेस पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं और आज कांग्रेस पार्टी की रीढ़ की हड्डी ओर मज़बूत हुई है। दोनों कांग्रेसी नेताओं ने दूसरे लोगों को भी अपील की कि वह बठिंडा की बेहतरी और तरक्की के लिए कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े जिससे बठिंडा को हर पक्ष से दुनिया के नक्शे पर लाया जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले हर व्यक्ति को बनता मान सत्कार दिया जायेगा। इस मौके डिप्टी मेयर मास्टर हरमन्दर सिंह, वाइस चेयरमैन अशोक भोला, सतीश बब्बू, पार्षद श्याम लाल जैन, महिंद्र नरूला, गुरप्रीत बंटी, रिंकू, संजू आदि वर्कर उपस्थित थे।

फोटो -अकाली दल को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले वर्करों को सिरोपा देकर सम्मानित करते जयजीत सिंह जौहल व अरुण वधावन।


रविवार, 20 जून 2021

संत निरंकारी भवन बठिंडा में निःशुल्क तीसरा कौविड-19 टीकाकरण कैंप आयोजन, टीकाकरण सेंटर में लगाया 86 लोगो को कविशील्ड तथा कोवैक्सीन के लगाए टीके


बठिंडा.
संत निरंकारी मिशन के प्रमुख सतगुरु माता  सुदीक्षा जी महाराज के आदेश अनुसार  लोगो को करोना महामारी से बचाने के लिए भारत के समूह संत निरंकारी सत्संग भवनों को टीकाकरण सेंटर बनाने की सरकार को पेशकश की है। इसी कड़ी के तहत संत निरंकारी भवन बठिंडा में करोना महामारी से बचाव हेतु निःशुल्क तीसरा टीकाकरण कैंप जोनल इंचार्ज श्री ऐस पी दुग्गल के दिशा निर्देशों के अनुसार  सेहत विभाग के सहयोग से लगाया गया । इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के स्थानक प्रबंधको ने बताया कि इस कैंप में सभी ने मास्क पहनकर, सेनिटाइजेशन की वरतो करके तथा सोशल डिस्टेंस का विशेष धयान रखते हुए सरकार के आदेशों की पालना करते हुए कैंप में पूर्ण सहयोग दिया। उन्होंने  बताया कि संत निरंकारी मिशन की ओर से अक्सर ही समाज सेवा  के कार्यों में अपना योगदान पा रहा है। जैसे कि खूनदान कैंप, सफाई अभियान, पौधे लगाना, कुदरती आफतों से बचाओ कार्य, लॉक डाउन दौरान जरुरतमंदो को राशन कि थैलियां आदि बाँटने का कार्य किया जा रहा है। इसी लड़ी तहत आज संत निरंकारी भवन बठिंडा में कौविड-१९ के बचाओ सम्बंधी टीकाकरण का सेंटर बनाकर बहुत ही प्रशंसायोग उदम किया गया है। जो के निरंकारी मिशन के लिए सराहना योग प्रशंसा  है। इस अवसर पर सेहत विभाग  बठिंडा के  डा. पामील बांसल, नवजोत कौर सीएचओ ,जसप्रीत कौर एएनएम   ने जरूरतमंद व्यक्तियों को कविशील्ड तथा कोवैक्सीन के ठीके लगाए गए और  यह टीकाकरण कैंप लगाने पर निरंकारी मिशन का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि इस कैंप में ८६  लोगो को कौविड-19 से बचने के लिए कविशील्ड तथा कोवैक्सीन के ठीके लगाए गए।

इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के स्थानक प्रबंधको ने बताया कि यह टीकाकरण सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद द्वारा ही लगाया गया है तथा इसी प्रकार की सेवाए आगे भी निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने बताया की निरंकारी मिशन समूचे समाज को प्रभु परमात्मा की जानकारी करवा कर भक्ति मार्ग पर चलते हुए नशाबंदी से दूर रहने, प्रेम प्यार , निमर्ता, सहनशीलता, भाईचारा, एकता आदि गुणों को धारण करके प्यार से रहने का सन्देश देता है। संत निरंकारी मिशन के स्थानक प्रबंधको  तथा सेवादल ने वहां पर उपस्थित सभी अतिथियों, डॉक्टर, नर्सो,  तथा टिका लगवाने आये लोगों का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया। इस अवसर पर टीकाकरण कैंप में आये सभी समाज सेवकों एवं नगर निवासियों द्वारा भरपूर प्रशंसा की गई है।

फोटो -निंरकारी मिशन की तरफ से आयोजित कैंप में कोरोना वैक्सीन लगवाते।


वैक्सीनेशन से यदि एक भी व्यक्ति छूट गया सुरक्षा चक्र टूट गया-वीनू गोयल, स्वदेशी जागरण मंच की तरफ से विश्व जागृति दिवस पर पेटेंट फ्री वैक्सीन संकल्प कार्यक्रम


बठिंडा.
स्वदेशी जागरण मंच बठिंडा और यू.वी.ए.एम. टीम की तरफ से रविवार को विश्व जागृति दिवस के उपलक्ष्य पर पेटेंट फ्री वैक्सीन संकल्प कार्यक्रम आयोजन किया गया। इसमें मंच व अन्य संस्थाओं से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 को सर्व सुलभ बनाने के लिए इसे पेटेंट मुक्त कराने के पोस्टर व बैनर हाथ में लेकर इसमें भाग लिया। इस अवसर पर समाजसेवी वीनू गोयल ने कहा वैश्विक मानवता आज कोविड-19 के रूप में एक अभूतपूर्व संकट व त्रासदी का सामना कर रही है। लोगों को कोविड-19 के बचाने के लिए दुनिया को करीब 14 अरब वैक्सीन  की जरूरत है जबकि पिछले 6 महीनों में सभी आठ फार्मा कंपनियों द्वारा कोविड-19 टीको की केवल 200 करोड का ही उत्पादन किया जा सका है। दुनिया की योग्य आबादी को टीका लगने में इससे दो-तीन साल और लग सकते हैं जबकि पहले से ही टीका लगाए गए लोगों को पुन: नए कोरोनावायरस वेरिएंट से संक्रमित होने से बचाने के लिए एक साल के समय में सभी देशों की आबादी का टीकाकरण करना जरूरी है। इसका अर्थ है कोई भी तब तक सुरक्षित नहीं रहेगा जब तक के सभी सुरक्षित ना हो। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित पंजाब के सह संयोजक मंजीत बंसल ने कहा कि कोविड-19 टीको की बड़े पैमाने पर उत्पादन में रुकावट विश्व व्यापार संगठन के ट्रैक के प्रावधानों के तहत आने वाले पेटेंट कानून और बौद्धिक संपदा अधिकार है। जो अन्य फार्मा कंपनियों को इनके निर्माण की अनुमति नहीं देते हैं। दुनिया की 7.87 अरब आबादी को करोना के चंगुल से बचाने के लिए वैक्सीन और दवाओं का उत्पादन बढ़ाने के लिए पेटेंट कानूनों में ढील देने की जरूरत है

उन्होंने बताया कि यूनिवर्सल एसैस टू वैक्सीन एंड मेडिसिन अभियान सभी के लिए कोविड-19 वैक्सीन प्राप्त कराने हेतु उच्च शिक्षा संस्थानों और स्वदेशी जागरण मंच जैसे अन्य समाजिक संगठनों की टीम द्वारा दो ऑनलाइन याचिकाओं के माध्यम से दुनियाभर में अभियान शुरू किया गया है। एक याचिका कुलपति व समकक्ष जैसे प्रख्यात व्यक्तियों के लिए और दूसरी अन्य लोगों के लिए है। पहली याचिका पर देश के 2000 से अधिक परिशिष्ट व्यक्तियों ने हस्ताक्षर किए हैं और दूसरी याचिका पर भारत और विदेशी से 14 लाख से अधिक व्यक्तियों द्वारा 16 जून तक डिजिटल हस्ताक्षर किए गए हैं। इन याचिकाओं के माध्यम से अपील की गई है विश्व व्यापार संगठन पेटेंट फ्री वैक्सीन के लिए प्रावधानों में छूट दे। विश्व व्यापार संगठन ने 9 जून 2021 को अपनी बैठक में 7 से अधिक देशों द्वारा समर्पित भारत और दक्षिण अफ्रीका के वैक्सीन निर्माण को बढ़ाने के लिए टिप्स के प्रावधानों में छूट के प्रस्ताव को फास्ट ट्रैक के अंतिम रूप देने के लिए एक मसौदा आधारित प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है। यह 

अभियान ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए आज के दिन को विश्व जागृति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। आज  यह कार्यक्रम  बठिंडा में  किया गया  जिसमें  सभी ने अपने हाथ में  स्लोगन पकड़कर  इस अभियान  को और तेज किया।  विनोद गोयल ने बताया  कि यह कार्यक्रम विभिन्न शहरों में  किए जा रहे हैं और इस अभियान को और भी तेज किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंजाब प्रांत सह संयोजक मनजीत बंसल, सुदेश शर्मा, उषा खंडा, प्रमोद काला, तरसेम गर्ग, अमरजीत सिंह, कृष्ण कुमार,जयंत शर्मा, गणेश दत्त शर्मा, डिंपल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

फोटो -वैक्सीन को पेटेंट मुक्त करने की मांग को लेकर बैठक में हिस्सा लेते। 


अवैध शराब तस्करी की सूचना के आधार पर गांव जेठूके में रेड करने गई पुलिस टीम के साथ की गाली गलौच, आठ महिलाओं समेत 20 पर मामला दर्ज


बठिंडा.
बीती 19 जून को अवैध शराब तस्करी की सूचना के आधार पर गांव जेठूके में रेड करने गई पुलिस टीम के साथ गांव की महिलाओं ने गाली गलौच की और पकड़ी गई शराब व लाहन को छीनकर उसे जमीन पर गिरा दिया। इतना ही नहीं गांव के लोगों ने सरकारी ड्यूटी में विध्न डाला। थाना सदर रामपुरा पुलिस ने उक्त मामले में आठ महिलाओं समेत 20 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। मामले के जांच अधिकारी एसआइ बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव जेठूके के कुछ लोगों द्वारा शराब की अवैध भट्टी लगाकर शराब बनाने व उसे बेचने का काम किया जाता है। सूचना के आधार पर एएसआइ लखविंदर सिंह पुलिस टीम के साथ लेकर गांव जेठूके में रेड करने पहुंचे। पुलिस टीम ने रेड कर दो शराब की चालू भट्टी के अलावा लाहन व देसी शराब बरामद कर ली थी, जिन्हें अपने कब्जे में लेकर उसे गाड़ी में रखा जा रहा था। इस दौरान गांव की महिलाओें समेत दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने पुलिस की गाड़ी का घेराव कर लिया और पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौच करनी शुरू कर दी। जब पुलिस टीम ने उनका विरोध किया, तो वह हंगामा करने लगी और पुलिस की गाड़ी में रखी शराब व लाहन को उठाकर नीचे जमीन पर गिरा दी। जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी थाना को दी। जिसके बाद पुलिस ने एएसआइ लखविंदर सिंह की शिकायत पर आरोपित जगराज सिंह, परमजीत कौर, बलजीत कौर, जसविंदर कौर, सुखपाल सिंह, जसवीर कौर, हरजिंदर सिंह, हरविंदर सिंह, रमनदीप कौर, कमलदीप कौर, किरणजीत कौर, गुरमेल सिंह, जसविंदर कौर, अलबेल सिंह निवासी गांव जेठूके व छह अज्ञात समेत कुल 20 लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।




आंध्राप्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति ने पेस्टीसाइड की दवा मंगवाकर नहीं दिए 36.30 लाख रुपये, बठिंडा पुलिस ने आरोपी व्यक्ति पर किया मामला दर्ज


बठिंडा.
आंध्राप्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति ने बठिंडा की एक पेस्टीसाइड कंपनी से लाखों रुपये की दवाएं मंगवाने के बाद उसके पैसे ना देकर 36.30 लाख रुपये की ठगी की गई है। बठिंडा पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की तरफ से दी गई लिखित शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित व्यक्ति पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर गजेंद्र कुमार शर्मा महिंदरा एग्रीसाइस लिमिटेड कंपनी मलोट रोड बठिंडा ने बताया कि उनकी कंपनी पेस्टीसाइड दवाएं बनाती है, जोकि पंजाब के अलावा दूसरे राज्यों में सप्लाई करती है। साल 2018-19 में आरोपित चीना सत्यनारायण निवासी बलुर वाली गली बैकसाइड रामालयम मनीडीपेटा इस्ट गाेदावरी आंध प्रदेश ने उनकी कंपनी से लाखों रुपये की पेस्टीसाइड की दवाओं का आर्डर दिया था। जिसकी कुछ रकम आरोपित ने उन्हें एडवांस में दे दी। कंपनी द्वारा दिए गए आर्डर अनुसार आरोपित को दवा का स्टाक आंध प्रदेश भेज दिया गया। दवा मिलने के बाद आरोपित ने कंपनी को बाकी की रकम देने में आनाकानी शुरू कर दी। कई बार संपर्क करने के बाद आरोपित ने उन्हें पैसे नहीं भेजे। बाद में अारोपित ने कंपनी के पैसे देने से इंकार कर दिया। ऐसा कर आरोपित ने कंपनी के साथ करीब 36.30 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।


Bathinda-साहिबजादा अजीत सिंह की प्रतिमा पर लगे घोड़े पर चढ़कर हुल्लड़बाजी करने वाले चार युवकों पर मामला दर्ज

बठिंडा. जिला प्रशासन की तरफ से अजीत रोड के नजदीक साहिबजादा अजीत सिंह चौंक में बनाई गई प्रतिमा पर बीती 18-19 जून की रात को चार नाबालिग युवकों ने चढ़कर प्रतिमा को नुक्सान पहुंचाने की कोशिश की, वहीं प्रतिमा के ऊपर चढ़कर हुल्लड़बाजी भी की। थाना सिविल लाइन पुलिस उक्त चारों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पब्लिक प्रापर्टी को नुक्सान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर किया गया। चारों युवक नाबालिग होने के कारण उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। गौर होकि उक्त युवकों द्वारा की जा रही हुल्लाबाजी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त युवकोें की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। 

मामले के जांच अधिकारी एएसआइ परमिंदर सिंह ने बताया कि बीती 18-19 जून की देर रात को पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि घोड़े वाला चौंक में बनाई गई साहिबजादा अजीत सिंह की प्रतिमा के ऊपर कुछ युवक चढ़कर फोटो खिच रहे और प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें नुक्सान पहुंचाने की कोशिश कर रहे है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो आरोपित अंसनूर निवासी माडल टाउन बठिंडा, गुरशात सिंह निवासी आदर्श नगर बठिंडा, रनवीर सिंह निवासी गुरु तेग बहादुर बठिंडा व टेकवीर सिंह निवासी माडल टाउन बठिंडा प्रतिमा के ऊपर चढ़कर हुल्लड़बाजी कर रहे थे। पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से एचआर-08जैड-6000 बरामद की गई। एएसआइ परमिंदर सिंह ने बताया कि उक्त चारों युवक नाबालिग होने के कारण उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है।


Bathinda Crime/ 10 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नशीली गोलियां, भुक्की और शराब व लाहन बरामद

बठिंडा. नशे के खिलाफ शुरू किए अभियान के तहत बठिंडा पुलिस ने विभिन्न जगहों से 10 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में नशीली गोलियां, भुक्की और शराब व लाहन बरामद की जा रही है। जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में एनडीपीएस व एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना संगत के इंचार्ज एसआई गौरव वंश ने बताया कि बीती शनिवार को एसआइ दिलबाग सिंह व एएसआइ रंजीत सिंह पुलिस टीम के साथ डबवाली रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान गांव जस्सी बागवाली से आधा किलोमीटर दूर सड़क किनारे एक ट्राला नंबर पीबी-04एबी-7133 खड़ा हुआ था, जोकि तरपाल से ढका हुआ था। पुलिस टीम को शक होने पर जब एएसअाइ रंजीत सिंह ने गाड़ी रुकवाकर ट्राले के पास जाकर देखा, तो ट्राला का ड्राइवर आरोपित राजविंदर सिंह निवासी धरीवाला जिला तरनतारन कंडक्टर वाली सीट पर रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक वाले गट्टे में फरोला फराली कर रहा था। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो वह देखकर घबरा गया और ट्राले की खिड़की खोलकर भगाने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने उसे मौके पर गिरफ्तार कर ट्राले में पड़े गट्टे को अपने कब्जे में लेकर चेक किया, तो उसमें से भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद हुई, जिनकी संख्या करीब 30 हजार थी। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने माना कि वह उक्त नशीली गोलियां राजस्थान से लेकर आया था। पुलिस ने आरोपित पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं थाना नेहियांवाला पुलिस के एसआइ सुखविंदर सिंह ने भी गांव महिमा भगवाना के बस स्टैंड के पास की नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर प्लेट वाला मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे आरोपित मंजीत सिंह निवासी गांव महिमा सरजा व राजविंदर सिंह निवासी गांव महिमा भगवाना को शक के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 1050 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना नथाना के एएसआइ जसवीर सिंह ने गांव कल्याण सदा से आरोपित गुरमेल सिंह को 220 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना रामा के एसआइ गुरप्रीत सिंह ने गांव शेरगढ़ से आरोपित दिलजान खान निवासी कियूल थाना कालियांवाला जिला सिरसा हरियाणा को गश्त के दौरान 410 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना सदर बठिंडा के एएसआइ राजपाल सिंह ने गांव विर्क खुर्द के पास की नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी लेकर घूम रहे आरोपित दीदार सिंह निवासी गांव कर्मगढ़ छतरा को 500 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया।

वहीं थाना सदर रामपुरा ने गांव चाउके में छापेमारी कर आरोपित कर्मजीत सिंह को 40 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित अवैध शराब बनाने का काम करता है। इसी तरह थाना कोटफत्ता के एएसआइ निर्मल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव कोटफत्ता में छापेमारी कर आरोपित बलविंदर सिंह को 35 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना तलवंडी साबो के एएसआइ गुरनैब सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव जग्गा राम तीर्थ में छापेमारी कर आरोपित गुरमीत सिंह को 9 बोतल देसी शराब समेत गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा सीआईए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव केसर सिंह वाला से मोटरसाइकिल सवार जगतार सिंह को 52 किलो भुक्की चूरा पोस्त व 7.20 लाख रुपये की ड्रग मनी समेत गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपित पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

घर के बाहर खड़ा होने से रोकने पर आधा दर्जन युवकों ने मिलकर दो सगे भाइयों से की मारपीट

बठिंडा. घर के बाहर खड़ा होने से रोकने पर आधा दर्जन युवकों ने मिलकर दो सगे भाइयों से मारपीट की और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना गोनियाना मंडी की है। थाना नेहियांवाला पुलिस ने पीड़ित भाइयों की शिकायत पर आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को शिकायत देकर जगदीश कुमार निवासी गोनियाना मंडी ने बताया कि आराेपित सुखी, सीनू, जीवन सिंह, मनीष कुमार, भिंदर सिंह निवासी गोनियाना मंडी उनके घर के बाहर खड़े रहते थे और शोर मचाते थे। जब उसने उक्त आरोपित युवकों को घर के बाहर खड़ा होने से रोका, तो बीती 13 जून को उक्त सभी लोगों ने मिलकर उसकी व उसके भाई खुशीराम से मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया। जब आसपास के लोग मौके पर एकत्र होने लगे, तो आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।


शनिवार, 19 जून 2021

केंद्रीय जेल बठिंडा में एनडीपीएस एक्ट के मामले में बंद हवालाती ने जेल की बैरक में पगड़ी के कपड़े से फंदा लगाकर खुदकुशी की

बठिंडा। केंद्रीय जेल बठिंडा में एनडीपीएस एक्ट के मामले में बंद एक हवालाती ने शुक्रवार शाम को जेल की बैरक में पगड़ी के कपड़े से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। खुदकुशी करने के सही कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल सका है। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अगुआई में थाना कैंट पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयानों पर कार्रवाई करते हुए लाश का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मृतक की पहचान 38 वर्षीय रामसरूप निवासी गांव नाथूवाला जिला अलवर राजस्थान के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक हवालाती को थाना संगत पुलिस ने 360 नशीली गोलियां समेत बीती 24 मई 2021 को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। जिसके बाद आरोपित को केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद कर दिया गया था। बीती शुक्रवार को उसने जेल की हवालाती ब्लाक नंबर चार की स्थित अपनी बैरक में पगड़ी के कपड़े से लोहे की ग्रिल से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी के समय वह बैरक में अकेला था। खुदकुशी का पता तब चला, जब दूसरे हवालाती बैरक में पहुंचे और उसका शव लटका मिला। जिसके बाद मामले की जानकारी तुरंत जेल प्रशासन को दी गई। जिसके बाद उसे फंदे से नीचे उतरकर जेल में स्थित अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया गया। जिसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा की मोर्चरी में पहुंचाया गया। शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट की देखरेख में मृतक हवालाती के शव का पोस्टमार्टम करवाकर अगली कार्रवाई की गई।

पैरोल पर आया केंद्रीय जेल में बंद एक कैदी वापस नहीं गया, पुलिस ने गिरफ्तार कर दोबारा जेल भेजा

बठिंडा। कोरोना महामारी के चलते केंद्रीय जेल में बंद एक कैदी को आठ सप्ताह की पैरोल पर रिहा किया गया था। पैरोल खत्म होने के बाद आरोपित जेल नहीं पहुंचा। जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा उसकी सूचना संबंधित थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसे दोबारा जेल भेज गया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना कोतवाली के एएसआइ जसवंत सिंह ने बताया कि आवा बस्ती निवासी विनाश कुमार को अदालत से पांच साल की सजा हुई है, जिसके चलते वह केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद था। कोरोना महामारी के दौरान सरकार के आदेशों पर कई कैदियों व हवालतियों को पैरोल पर रिहा किया गया था। इसमें आरोपित विनाश कुमार को भी आठ सप्ताह की पैरोल पर रिहा किया गया था। समय पूरा होने के बाद आरोपित विनाश कुमार केंद्रीय जेल में नहीं पहुंचा। जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा मामले की जानकारी जिला पुलिस को दी गई। इसके बाद थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया और उसे दोबारा जेल भेज दिया गया।


फोन पर जाति सूचक शब्द बोले, एक पर मामला दर्ज

बठिंडा। थाना कोतवाली पुलिस ने फोन पर जाति सूचक शब्द बोलने वाले एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़ित व्यक्ति द्वारा दी गई लिखित शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद की है। फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को शिकायत देकर सुरजीत सिंह निवासी बैक साइड बस स्टैंड बठिंडा ने बताया कि आरोपित मनप्रीत सिंह निवासी गांव त्योणा ने फोन पर उसके साथ बहसबाजी करते हुए जाति सूचक शब्द बोले और उसे गालियां निकाली। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद आरोपित पर मामला दर्ज कर लिया है।

नशा तस्करी के आरोप में सात गिरफ्तार,भुक्की, नशीली गोलियां व शराब बरामद

बठिंडा। जिला पुलिस ने बीती शुक्रवार को विभिन्न जगहों से सात नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भुक्की, नशीली गोलियां, शराब व लाहन बरामद की है। पकड़े गए तस्करों पर संबंधित थानों में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

सीआईए के एसआइ मेजर सिंह के अनुसार बीती शुक्रवार को गांव डूमवाली के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस टीम ने शक के आधार पर आरोपित कालू लाल व राजू सिंह निवासी जिला बारा राजस्थान को रोककर उनके सामान की तलाशी ली, तो उनके पास से 80 किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद हुआ, जोकि वह राजस्थान से लेकर आए थे। पुलिस ने दोनों आरोपितों पर थाना संगत में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह थाना नेहियांवाला के एसआइ सुखविंदर सिंह ने गांव हररायेपुर के पास की नाकाबंदी के दौरान आरोपित मलकीत सिंह निवासी गांव अमरगढ़ व कुमिंदर सिंह निवासी गांव जंडावाला को शक के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 7 किलो डोडे चूरा पोस्त व 20 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह थाना सदर बठिंडा के एएसआइ राजपाल सिंह ने गांव विर्क खुर्द के पास की नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी लेकर घूम रहे आरोपित दीदार सिंह निवासी गांव कर्मगढ़ छतरा को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 500 नशीली गोलियां बरामद हुई। वहीं थाना कोटफत्ता के एएसआइ निर्मल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव कोटफत्ता में छापेमारी कर आरोपित बलविंदर सिंह को 35 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना तलवंडी साबो के एएसआइ गुरनैब सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव जग्गा राम तीर्थ में छापेमारी कर आरोपित गुरमीत सिंह को 9 बोतल देसी शराब समेत गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

कार की टक्कर से आटो सवार महिला घायल, अज्ञात पर केस दर्ज

बठिंडा। मुल्तानियां ओवरब्रिज पर एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से आटो सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर अज्ञात कार चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर मंजू देवी निवासी सुर्खपीर रोड बठिंडा ने बताया कि वह बीती 17 जून को आटो पर सवार होकर मुल्तानियां ओवरब्रिज पर जा रही थी। इस दौरान सामने से तेज रफ्तार से आ रही कार नंबर पीबी-03बीबी-1012 ने आटो को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

बठिंडा की वीर कालोनी में घर का पता पूछने के बहाने वृद्ध महिला को शिकार बनाकर 5 लाख के गहने लूटे

बठिंडा : ठगों द्वारा अनोखे ढंग से वृद्ध महिला को शिकार बनाकर उसके लगभग 5 लाख के जेवरात लेकर फरार होने में सफल हुए। जानकारी अनुसार वीर कालोनी स्थित महिला सरोज गुप्ता घर में सब्जी लेकर आ रही थी तभी कार जिसमें एक व्यक्ति व दो महिलाएं सवार थी जो किसी के घर का पता पूछने लगे। पीडि़त गुप्ता ने उन्हें समझाया कि दाए गली से होकर सीधे जाकर बाई गली में उनका घर है। चूकि उक्त महिला के हाथों में सोने के कंगन व अन्य आभूषण पहने हुए थे जिन पर उक्त ठगों की नजर थी। कार में बैठी महिलाओं ने उन्हें गुहार लगाई कि वह उनके नजदीकी रिश्तेदार वह कार में बैठ जाए ओर घर का पता बता दे। पहले तो पीडि़त महिला ने कई बार मना किया लेकिन उक्त ठग बार बार साथ में चलने की जिद्द करने लगे आखिर तर्स खाकर महिला उनकी कार में बैठ गई। पीडि़ता के पति रतन लाल गुप्ता जोकि बैंक से रिटायर्ड है ने बताया कि कार में बैठने के बाद ही उन्होंने सभी शीशे बंद कर दिए और उसकी पत्नी के जेवरात उतारकर उसे नजदीक ही मंदिर के पास छोड़कर फरार हो गए। घटना सुबह 9:30 बजे की है लेकिन ठगों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने समय की प्रवाह नहीं की। घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया और उन्होंने सभी सीसीटीवी कैमरें भी खंगाले लेकिन अभी तक ठगों का पता नहीं चला। इस घटना से वीर कालोनी निवासियों में दहशत बनी हुई है कि दिन दिहाड़े ही लोग ठगों का शिकार हो रहे है।


शुक्रवार, 18 जून 2021

रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव अमनदीप गर्ग को मातृशोक, -आत्मिक शांति के लिए श्री गरुड़ पुराण के पाठ का भोग 20 जून को-अशोक बालियांवाली

 

बठिंडा. रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव अमनदीप गर्ग दीपू की माता कमलेश रानी पत्नी मोहन लाल गर्ग का देहांत हो गया। उनकी मौत पर टीबीडीसीए के जिला प्रधान अशोक बालियांवाली व समस्त टीम ने गर्ग परिवार के साथ दु:ख सांझा किया है। अशोक बालियांवाली ने बताया कि स्व. कमलेश रानी की आत्मिक शांति के लिए श्री गरुड़ पुराण के पाठ का भोग 20 जून, रविवार को दोपहर 1 से 2 बजे तक श्री माता वैष्णो देवी मंदिर, पटेल नगर, बठिंडा में डाला जाएगा। इस दौरान अशोक बालियांवाली के अलावा टीबीडीसीए के वित्त सचिव रमेश गर्ग, प्रीतम सिंह विर्क, आरसीए के महासचिव शमशेर सिंह, सुरेश तायल, एडवोकेट गुरविंदर सिंह, विजय कुमार, केश राज, गुरजिंदर सिंह साहनी, शाम लाल व भट्टी रोड पर स्थित समस्त केमिस्टों ने स्व. कमलेश रानी को श्रद्धांजलि अर्पित की है।


खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 25 Nov 2024

HOME PAGE