-वही नशा व शराब तस्करी करने वाले 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस
बठिंडा. जिला पुलिस ने शराब व नशा तस्करी के आरोप में जहां 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है वही शराब ठेकेदार के ड्राइवर पर जानलेवा हमला करने वाले सात लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इसमें शराब ठेकेदार के ड्राइवर गुरनाम सिंह वासी राजोवाल ने ने आरोप लगाया कि वह शराब ठेकेदार के पास ड्राइवरी का काम करता है। गत दिवस वह एक्साइज विभाग व पुलिस पार्टी की टीम के साथ गैसपुरा गांव में शराब तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ कारर्वाई करने के लिए गए थे। इस दौरान गांव के बलजीत सिंह, जोगिंदर सिंह, हरपाल सिंह, अरम सिंह, मनदीप सिंह, बलजिंदर कौर, संदीप कौर ने मिलकर उन पर हमला कर दिया। लोगों ने मिलकर एक्साइज विभाग, पुलिस कर्मियों को भी पीटा व गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की। पूरी टीम किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागे। इसके बाद मामले की शिकायत दियालपुरा पुलिस के पास की गई। पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है इसमें अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
वही शराब तस्करी के मामलों में कनाल कालोनी पुलिस थाना के होलदार बलविंदर सिंह ने बताया कि दविंदर सिंह वासी जनता नगर बठिंडा ठंडी सड़क रेलवे कालोनी में 10 बोतल शराब पंजाब मार्का लेकर जा रहा था। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर रिहा कर दिया। थर्मल पुलिस के सहायक थानेदार कुलविंदर सिंह ने बताया कि बलविंदर सिंह वासी गांव खचड़ा जिला फरीदकोट को नहरी पुल बठिंडा पर रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास 2100 नशीली गोलियां बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया गया। नथाना पुलिस के सहायक थानेदार गुरप्रीत सिंह ने बताया कि शमशेर सिंह वासी गांव चक्कबख्तू गांव में जहां अवैध शराब निकालने का धंधा कर रहा था वही हरियाणा से शराब लाकर बेचता था। मौके पर आरोपी के पास 50 लीटर लाहन व 36 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही मौड़ पुलिस के सहायक थानेदार गुरतेज सिंह ने बताया कि गुलवंत सिंह वासी मौड़ मंडी के पास से 700 ग्राम अफीम बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह नशा तस्करी का धंधा करता था। संगत पुलिस के सहायक थानेदार गुरचरण सिंह ने बताया कि केवल सिंह, बिक्कर सिंह वासी संगत कला के यहां छापामारी के दौरान 70 लीटर लाहन बरामद की गई। आरोपी घर में कच्ची शराब बनाकर बेचने का धंधा करता था।