रविवार, 10 जनवरी 2021

पेपर लीक की अफवाह के बीच मास्टर कैडर की भर्ती के लिए हुई साइंस की परीक्षा


 बठिडा : शिक्षा विभाग में की जाने वाली टीचरों की भर्ती को लेकर ली जा रही मास्टर कैडर की परीक्षा के तहत रविवार को साइंस विषय की परीक्षा ली गई। शहर के विभिन्न सरकारी व प्राइवेट स्कूल में बनाएं गए केंद्रों में 1178 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 106 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। इस दौरान स्थानीय कैनाल कालोनी में स्थित सरकारी आदर्श स्कूल में पेपर लीक होने की अफवाह से परीक्षा केंद्र में खलबली मच गई। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना था कि पेपर लीक होने की जैसी कोई भी घटना नहीं हुई है, वह सिर्फ एक अफवाह ही थी। उनका कहना है कि परीक्षा खत्म होने के साथ ही सभी पेपर अमृतसर के लिए भेज दिए हैं। इसके चलते तय समय पर परीक्षा हुई। इस बार सिर्फ पांच केंद्रों में परीक्षा ली गई। जिसमें कैनाल कालोनी आदर्श स्कूल, माल रोड सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एमएचआर स्कूल, कमला नेहरु गुरु नानक स्कूल, गुरकाशी स्कूल शामिल थे।

पेपर लीक की अफवाह के बीच मास्टर कैडर की भर्ती के लिए हुई साइंस की परीक्षा

पेपर लीक की अफवाह के बीच मास्टर कैडर की भर्ती के लिए हुई साइंस की परीक्षापेपर लीक की अफवाह के बीच मास्टर कैडर की भर्ती के लिए हुई साइंस की परीक्षा

शिक्षा विभाग में की जाने वाली टीचरों की भर्ती को लेकर ली जा रही मास्टर कैडर की परीक्षा के तहत रविवार को साइंस विषय की परीक्षा ली गई। शहर के विभिन्न सरकारी व प्राइवेट स्कूल में बनाएं गए केंद्रों में 1178 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 106 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे।

रविवार को सिर्फ एक परीक्षा ली गई थी। बाजार वाले केंद्र जैसे की एसएसडी लड़कों का स्कूल, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास परीक्षा खत्म होते ही ट्रैफिक जाम हो गया था। हालांकि शनिवार की तरह इस बार जाम काफी लंबा नहीं रहा। हमें कोई जानकारी नहीं है


पेपर लीक होता तो, उस समय ही पूरे राज्य में परीक्षा रद कर दी जाती। परीक्षा के समय पर ही शिक्षा विभाग द्वारा फ्लाइंग की टीमें पहले तैयार कर दी जाती हैं। अगर ऐसा कोई केस होता तो हमारे ध्यान में जरूर आता। इस बारे में हमें कोई जानकारी ही नहीं है।

--इकबाल सिंह बुट्टर, उपजिला शिक्षा अधिकारी 


जालंधर में भाजपा का धरना रोकने जा रहे कांग्रेस नेता हिरासत में लिए, बसों में भरकर ले गई पुलिस


जालंधर।
कंपनी बाग चौक में पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रदेश भाजपा के धरने को कांग्रेस और किसान संगठनों ने रोकने की कोशिश की है। दोनों पक्षों की पुलिस के साथ तीखी झड़प हुई है। कांग्रेस नेताओं और किसानों ने बैरिकेड्स तोड़कर भाजपा धरना स्थल तक जाने की कोशिश की। जब पुलिस ने रोका तो उन्होंने बैरिकेड्स तोड़ दिए। धक्का-मुक्की के बीच कई युवा कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस उन्हें बसों में भरकर ले गई है।

जालंधर में यूथ कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लेने के बाद पुलिस उन्हें बसों में भरकर ले गई। पुलिस कांग्रेस युवा जिला प्रधान अंगद दत्ता, रणदीप संधू, चरणजीत सिंह चन्नी, जसकरण सिंह सोही, प्रवीण पहलवान, बाब मल्होत्रा, मनप्रीत लुभाना, राज जयसवाल, सनी संतोखपुरा, राहुल सिंघल, नवीन सेठी, सूरज गगन देओल, करण खत्री, करण पाठक, राघव जैन को पुलिस हिरासत में लेकर धरना स्थल से दूर ले गई है।

कंपनी बाग चौक और आसपास महौल तनावपूर्ण, यातायात बाधित

जालंधर के कंपनी बाग चौक पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। यहां भारी भीड़ के कारण आम ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कंपनी बाग चौक पर भाजपा के धरने से कुछ दूर ही दोनों कांग्रेस और किसान संगठन के सदस्य भी धरना दे रहे हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। विरोध प्रदर्शनों के कारण कंपनी बाग चौक और उससे जुड़े मार्गों पर ट्रैफिक बुरी तरह बाधित हो गया है। आम लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।


पंजाब में 70 हजार लोगों ने गलत तरीके से लगवा दी पेंशन, नोटिस के बावजूद नहीं की जा सकी वसूली


चंडीगढ़।
सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री अरुणा चौधरी ने कहा कि पंजाब में पिछले समय में 70 हजार लोगों ने विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र देकर अवैध ढंग से बुढ़ापा या अन्य सामाजिक पेंशन लगवा ली। नोटिस जारी करने के बाजवूद सरकार इनसे वसूली नहीं कर सकी है। चौधरी ने कहा कि जिन लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें अगर किसी को लगता है कि उनकी पेंशन गलत तरीके से कट गई है तो वह जिला उपायुक्त और जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी की अगुवाई में बनी कमेटी में अपना एतराज जता सकते हैंं।


अरुणा चौधरी चंडीगढ़ में अपने विभाग की उपलब्धियों का लेखा पेश कर रहीं थीं। अरुणा ने कहा कि विभाग में विभिन्न पदों का पुनर्गठन किया जा रहा है। तकनीकी, कानूनी आदि पदों जरूरत के मुताबिक सृजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी विभागों में दिव्यांगजनों के लिए खाली पदों का बैकलाग भरा जाएगा। अब तक अलग-अलग विभागों में सभी ग्रुपों की 899 बैकलाग पदों में से 686 पद भरे गए हैं। बचे 213 पद भी भरने के निर्देश दिए हैं।

कामकाजी औरतों के लिए 7 हास्टल बनाएगी सरकार

अरुणा चौधरी ने बताया कि कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक निवास प्रदान करने के लिए सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग 50 करोड़ रुपये की लागत के साथ सात नए हास्टलों का निर्माण करने जा रहा है। इसमें उनके बच्चों के लिए दिन भर देखरेख की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।

इस फैसले को महिला सशक्तीकरण की तरफ विभाग की बड़ी पहलकदमी बताते हुए अरुणा चौधरी ने बताया कि यह विशेष होस्टल पहले चरण के दौरान जालंधर, पटियाला, मोहाली, मानसा, बरनाला, लुधियाना और अमृतसर में बनाए जाएंगे। इन होस्टल में रिहायश अपने घरों से दूर काम करने वाली महिलाओं को दी जाएगी।


उन्होंने आगे कहा कि मोहाली के हास्टल के लिए जमीन अलाट कर दी गई है। जालंधर में हास्टल के लिए भी फंड जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा मानसा और अमृतसर के होस्टल संबंधी प्रस्ताव मिल गए हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी बसों में सभी महिलाओं को किराये में 50 प्रतिशत की छूट का फैसला लागू करने में कोविड संकट के कारण देरी हुई है, अब इस फैसले को जल्द लागू कर दिया जाएगा।

ऐसे भी डाक्टर हैं... पत्नी को एडमिट दिखा आयुष्मान भारत योजना में लगा रहा था चपत, अमृतसर में 4 अस्पतालों पर एक्शन


अमृतसर ।
आम लोग डाक्टर को भगवान का दूसरा रूप मानते हैं लेकिन अमृतसर के कुछ निजी अस्पतालों के डाक्टरों ने अपने पेशे को कलंकित कर दिया है। यहां एक्स सर्विसमेन हेल्थ कंट्रीब्यूट्री हेल्थ स्कीम (ईसीएचएस) घोटाले के बाद अब आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है। एक अस्पताल चला रहे डाक्टर ने तो हद ही कर दी। उसने पत्नी का ही फर्जी कार्ड बनाकर उसे अस्पताल में एडमिट दिखा सरकार को चूना लगाया। कुल चार निजी अस्पतालों- मीरांकोट स्थित वर्मा अस्पताल, छेहरटा गुरु की वडाली स्थित मनु अरोड़ा अस्पताल, संधू लाइफ केयर व न्यू लाइफ अस्पताल फर्जीवाड़ा करते मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए सभी को इस बीमा योजना से अलग कर दिया है।


मनु अरोड़ा अस्पताल के संचालक ने अपनी पत्नी का फर्जी कार्ड बनवाकर उसे एडमिट किया था। उसकी पत्नी बीमार नहीं थीं। जब टीम यहां जांच करने पहुंची तो रिकार्ड में पूनम अरोड़ा का नाम देखकर मरीज के बारे में पूछा। टीम को बताया गया कि मरीज को एमआरआइ करवाने भेजा है। टीम ने गहनता से जांच की तो स्पष्ट हुआ कि पूनम अरोड़ा तो अस्पताल के संचालक डा. मनु अरोड़ा की पत्नी हैं।

वर्मा अस्पताल में मरीज नहीं था, लेकिन फर्जी तरकी से उसका उपचार चल रहा था। न्यू लाइफ अस्पताल में सर्जन नहीं था। इसके बावजूद रिकार्ड में मरीज का आपरेशन दर्शाया जा रहा था। वहीं, संधू लाइफ केयर अस्पताल में मरे हुए मरीज को आइसीयू में रखकर उपचार दिखाया जा रहा था।


घोटाला करने वालों की मान्यता रद होगीः सिविल सर्जन

डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. गुरमीत कौर ने बताया कि हायर अथारिटी को इस बारे में जानकारी दे दी है। अथारिटी ही इन अस्पतालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में सक्षम है। फिलहाल, इनकी योजना से जुड़ी मान्यता समाप्त कर दी गई है। अमृतसर में दस सरकारी और 87 निजी अस्पतालों को इस योजना से जोड़ा गया है। सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह ने कहा कि शहर के सभी 87 अस्पतालों की दोबारा जांच करवाई जाएगी। योजना में घोटाला करने वाले अस्पतालों की मान्यता रद होगी।

पिछले साल उजागर हुआ था ईसीएचएस घोटाला


गौरतलब है कि अमृतसर में पिछले वर्ष भी ईसीएचएस घोटाला भी उजागर हुआ था। इसके तहत पूर्व सैनिकों के फर्जी कार्ड तैयार करवाकर मरीजों का उपचार किया जा रहा था। कई अस्पताल तो मरीज के उपचार के बगैर ही सरकार से क्लेम ले रहे थे। इस मामले में जिला पुलिस ने शहर के 16 डाक्टरों सहित 24 लोगों पर केस दर्ज किया था।

भाजपा प्रदेश सचिव सुखपाल सरां पर धार्मिक भावानाएं भड़काने का केस दर्ज, लोगों ने किया प्रदर्शन

 


-सुखपाल सिंह सरा ने कांग्रेस पर लगाया मामले को राजनीतिक रंगत देने का आरोप, दर्ज मामले को झूठा करार दिया

बठिडा. भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सरां पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में थाना कैनाल कालोनी में केस दर्ज किया गया है। उनपर आरोप लगाया गया है कि बीते दिनों एक डिबेट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साथ की थी। सिख जत्थेबंदियों ने इसका विरोध जताया। शनिवार को दल खालसा ने थाने में शिकायत देते हुए मामला दर्ज करवाया। केस दर्ज होने की पुष्टि एसएसपी बठिडा भूपिदरजीत सिंह विर्क ने की।

वही दूसरी तरफ पुलिस की तरफ से दर्ज किए मामले का भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां ने विरोध जताया है। उन्हें इसे राजनीतिक संरक्षण में दर्ज केस बताया है। सुखपाल सरा ने कहा कि मैं स्वय सिक्खी को मानने वाला हूं और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं सिखी का सम्मान करते हैं व गुरु गोबिंद सिंह को अपना आदर्श मानते हैं व उनके बताए रास्तों पर चलकर काम कर रहे हैं। वर्तमान में उन पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री की तुलना गुरु साहिबान से की है जबकि उन्होंने इंटरव्यू में कही भी इस तरह का जिक्र नहीं किया है बल्कि उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी की तरफ से मुगल शासकों को लिखे जफरनामा का जिक्र किया जो फारसी का शब्द है व इसका किसी धर्म विशेष के धार्मिक प्रतिक के साथ कोई संबंध नहीं है बल्कि सामान्य बोलचाल का शब्द है। वर्तमान में पुलिस कांग्रेस के साथ मिलकर इसे राजनीतिक रंगत देकर उन पर झूठा मामला दर्ज करवा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर उनकी किसी बात से किसी की धार्मिक भावना आहत हुई है तो वह उसके लिए माफी मांगते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में उनकी तरफ से माफी मांगने के बावजूद पुलिस मामले में कारर्वाई कर रहीहै व उनके खिलाफ कुछ लोग माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

दूसरी तरफ कुछ लोगों ने सरां का गांव गुरुसर सैणेवाला स्थित निवास का घेराव किया। ग्रामीणों ने कहा कि उनकी इस टिप्पणी पर गांव वाले उनका पूर्ण तौर पर बायकाट रखेंगे। सुखपाल सरां के बठिडा में शीश महल कालोनी स्थित निवास को लेकर शीश महल रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के प्रधान चरनजीत सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। कहा गया कि सुखपाल सरां के इस बयान से सिखों में रोष है। उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए। समूह कालोनी निवासी उनका बायकाट करते हैं। वह जिस किराए के मकान में रहते हैं, उसे खाली किया जाए। बैठक में मकान मालिक से भी मकान खाली करवाने की मांग की गई। 

गुरु जी की शान के खिलाफ कोई बात नहीं की: सरां

सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि उन्होंने गुरु साहिब की शान के खिलाफ कोई बात नहीं की है। वह सिख पंथ और सिख परंपरा में यकीन रखने और सम्मान करने वाले व्यक्ति हैं। उनकी वीडियो क्लिप को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। अगर सिख संगठन उन्हें उनकी गलती का एहसास करवाते हैं तो वह क्षमा मांगने के लिए तैयार हैं। उनके खिलाफ जान बूझकर राजनीतिक एजेंडा चलाया जा रहा है। उन्होंने एसएसपी सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों को पत्र मेलकर सुरक्षा की मांग की है।


BATHINDA-जिले में रविवार को एक ओर कोरोना पाजिटिव मरीज की मौत

 


बठिंडा.
जिले में रविवार को एक ओर कोरोना पाजिटिव मरीज की मौत हो गई। हरियाणा के डबवाली के गांव जोगिया वाला के रहने वाले 54 वर्षीय व्यक्ति की गत दो जनवरी को कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। इसके बाद परिजनों की तरफ से इलाज के लिए बठिंडा के पावर हाउस रोड स्थित गोल्ड मेडिका अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आठ दिन के इलाज के बाद रविवार सुबह कोरोना पाजिटिव मरीज की अस्पताल में मृत्यु हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के सदस्य मणिकरण शर्मा, जग्गा सहारा, पंकज कुमार ने मृतक का शव उसके गांव जोगिया वाला पहुंचा और वहां पर  सहारा टीम ने पीपीई किटस पहनकर परिजनों की उपस्थिति में पूरे सम्मान के साथ मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं फरीदकोट मेडिकल कालेज की तरफ से जारी कोरोना रिपोर्ट में एक मरीज एसएएस नगर धर्मशाला वाली गली, माडल टाउन फेस वन, माडल टाउन फेस तीन, बेअंत नगर,बीड तलाब बस्ती व गांव चाउके से एक-एक कोरोना पाजिटिव मरीज मिले है। डीसी बठिंडा बी श्रीनिवासन ने बताया कि जिले में अब तक  1 लाख 33 हजार लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके है, जिसमें केवल बठिंडा जिले के 9248 की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है, जबकि 8000 मरीज ठीक होकर घर चले गए है। जिले में अब सिर्फ 175 केस एक्टिव है। 


शहर में थर्मल कालोनी की 1400 एकड़ जमीन में बनेगी दवा फैक्ट्री, एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार-मनप्रीत बादल


 -नगर निगम चुनाव से पहले मनप्रीत बादल की घोषणा-संतोष महंत को जीत दिलाकर मेयर बनवा दो  

-वित्त मंत्री ने 7.34 करोड़ की लागत के साथ बनने वाले पीने के पानी के प्रजैकट की शुरुआत करवाई

बठिंडा. वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि बठिंडा के लोगों को रोजगार देने के लिए गुरु नानक देव थर्मल प्लाट की 1400 एकड़ जमीन में मल्टी मेडिसन प्लाट लगाया जाएगा। इसमे सीधे तौर पर एक लाख नौजवानों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा। वित्तमंत्री बठिंडा में पूर्व पार्षद संतोष महंत की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को कहा कि वह संतोष महंत को चुनाव में जीत दिलवाए तो उन्हें नगर निगम मेयर बना दिया जाएगा। बठिंडा में नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस ने नगर निगम मेयर को लेकर भी अपनी घोषणा कर सभी को चौका दिया है। 


मनप्रीत बादल ने कहा कि वह पांचवी बार एमएलए व दूसरी बार मंत्री बने हैं । वह राजनीति में थानेदार व कमिश्नर से काम करवाने व उनपर रौब डालने के लिए नहीं आए है बल्कि वह बेरोजगारी, गरीबी खत्म करना चाहते है। बठिंडा के लोगों ने उन्हें खजाना मंत्री बनाया तो प्लानिंग और पैसा मेरे पास है जो मर्जी काम करवा लू पूरे पंजाब में जो भी पैसे देने हैं वह उन्होंने ही जारी करने हैं इसमें बठिंडा को ज्यादा पैसा दे दिया तो तीसरा कोई पूछने वाला नहीं है। इसलिए बठिंडा में विकास कार्यों के लिए फंड की कोईकमी होने देंगे। उन्होंने कहा कि महंत संतोष को मेयर बना दो सोने पर सुहागा हो जाएगा। मनप्रीत बादल ने कहा कि बठिंडा के मसले बड़े हैं जिसमें रोजी व रोटी देना उनका मकसद है। पंजाब में 50 हजार नौकरी छह माह में देनी है।


सूबे के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने भागू रोड पर 7.34 करोड़ की लागत के साथ बनने वाले पीने के पानी के प्रजैकट की शुरूआत करवाई। इस प्रजैकट के अंतर्गत 7 नंबर स्टोरेज टैंकों का काम होना है जिन में से 6 स्टोरेज टैंकों को रीमोडलिंग (कपैस्टी बढ़ाने का) और 1 नंबर स्टोरेज टैंकों को नया बनाना है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत पहला चल रही मोटरों में तकनीकी समस्या होने के कारण स्टैंडबाए मोटरों का भी प्रबंध किया गया है। इस प्रजैकट के साथ पीने वाले पानी की समर्था में भी विस्तार होगा और लोगों की पानी की पुरानी समस्या का हल होगा और स्पलाई निर्विघ्न मिलेगी। वित्त मंत्री ने संबोधन करते कहा कि बठिंडा शहर के लोगों को हर बुनियादी सहूलतें मुहैया करवाई जा रही हैं। आज खजाना मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने नगर निगम चुनाव लड़ रहे कांग्रेसी उम्मीदवारों के हक में शहर अंदर मीटिंगों को भी संबोधन किया वहाँ ही कई अहम ऐलान भी किये। उन्होंने वार्ड नं. 4 गुरू गोबिन्द सिंह में कांग्रेसी उम्मीदवार सुखदेव सिंह सुखा के हक में विशाल सभा को संबोधन किया। इसी तरह ही वार्ड नं. 25 पुराने थाने में कमलजीत कौर पत्नी चरनजीत भोला, वार्ड नं. 43 प्रताप नगर से कांग्रेसी उमदीवार अनीता गोयल पत्नी पूर्व काऊंसलर प्रदीप गोयल (गोला) के हक में हुई मीटिंग को संबोधन किया। इसी लड़ी के अंतर्गत वार्ड नं 21 संगूआना बस्ती से कांग्रेसी उमदीवार शंतोश महंत, वार्ड नं. 5 बाबा फरीद नगर से कांग्रेसी उम्मीदवार सोनीं बांसल पत्नी सुनील बांल, वार्ड गनेशा बस्ती से कांग्रेसी उम्मीदवार बलजिन्दर ठेकेदार, वार्ड नं.13 धोबियाना बस्ती से कांग्रेसी उम्मीदवार दीपा शर्मा पत्नी अजय शर्मा के हक में हुई मीटिंग को संबोधन किया। साथ ही शांत नगर में पार्क बनाने के लिए 10 लाख रुपए का चैक भी प्रबंधकों को सौंपा। वित्त मंत्री ने नौरथ इस्टेट में भी वार्ड निवासियों के साथ मुलाकात की। 

गौरतलब है कि मनप्रीत सिंह बादल पिछले कई दिनों से शहर के अलग -अलग वार्डों में कांग्रेसी उम्मीदवार के हक में चयन मीटिंगों को संबोधन कर रहे हैं जिन में कांग्रेसी उम्मीदवारों को भरपूर समर्थन मिल रहा है। उनहोंने यह भी कहा कि जिस तरह कांग्रेस पार्टी के वरकर और लोगों में इन चुनाव को लेकर भारी उत्साह पाया जा रहा है, उस से यह साफ है कि पार्टी इन मतदान में शानदार जीत हासिल करेगी। इस मौके वित्त मंत्री के साथ अरुण वधावन, जैजीत सिंह जौहल, के.के अग्रवाल, राज नंबरदार, पिरथीपाल जलाल, अशोक प्रधान, पवन मानी, विवेक गर्ग, राजन गर्ग, टहल सिंह बुट्टर, कंवलजीत सिंह, अमृत गिल, गुरजीत खड्याल, अवतार गोनियाना, नत्थू राम, प्रकाश चंद, सन्दीप गोयल, नवीन वाल्मीकि और अन्य उपस्थित थे।


19 जनवरी से शुरू होने वाला पल्स पोलियो अभियान स्थागित, कोरोना वैक्सीन पर होगा पूरा ध्यान


-सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन को घोषित कर रखा है महाअभियान इसलिए पूरा संसाधन एक तरफ लगाने की मुहिम 

बठिंडा। आगामी 17 जनवरी, 2021 से शुरू होने वाला तीन दिवसीय पल्‍स पोलियो अभियान (पोलियो एनआईडी राउन्‍ड) स्‍थगित कर दिया गया है। भारत सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय की इम्‍युनाइजेशन डिवीजन के एडवाइजर (आरसीएच) डॉ प्रदीप हालदार द्वारा सभी राज्‍यों को लिखे पत्र में अपरिहार्य कारणों से इस अभियान के स्‍थगित करने की सूचना दी गयी है। यह अभियान कब चलेगा इस बारे में बाद में तय किया जायेगा। वही दूसरी तरफ बताया जा रही है कि सरकार अपना पूरा ध्यान 16 जनवरी से शुरू होने वाले वैकसीनेशन मुहिम में लगाना चाहती है जबकि  नेशनल पल्स पोलियो मुहिम 17 से 19 जनवरी तक चलाया जाना था। हालांकि 16 स देश भर में महाअभियान के तौर पर कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर राउड शुरू होने हैं इस स्थिति में सेहत विभाग के पास जो भी साधन व संसाधन है वह यहां लगेगा। पोलियो अभियान में 0 से 5 साल के तक की उम्र के 153055 बच्चों को यह बूंदें पिलाईं जानी है। इस राउंड दौरान बच्चों को कवर करने के लिए जिले के अंदर 699 बूथ, 32 ट्रांजिट टीमें, 29 मोबाइल टीमें, 1247 घर से घर जाने वाली टीमों का गठन किया गया था। फिलहाल सरकार का मानना है कि उक्त टीमे अपना पूरा ध्यान एक मुहिम की तरफ लगा सके इसके लिए जरूरी था कि पोलियो अभियान को कछ समय के लिए स्थिगित किया जाए।

दूसरी तरफ सेहत विभाग जनवरी में शुरु होने वाले पहले चरण में 4359 गवर्नमैंट और 4798 प्राईवेट कर्मियों को वैक्सीन लगाकर मुहिम में शामिल कर रहा है। सेहत विभाग बठिंडा की तरफ से सिविल सर्जन डा.तेजवंत सिंह के नेतृत्व में नेशनल पल्स पोलियो राउंड और कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर दफ़्तर डिप्टी कमिशनर बठिंडा में जिला टास्क फोर्स की मीटिंग गत बुधवार को आयोजित की गई थी। इस मीटिंग की अध्यक्षता डिप्टी कमिशनर बठिंडा बी. श्रीनिवासन की तरफ से गई थी। इस मौके सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने जानकारी देते बताया कि कोविड-19  के टीकाकरण के लिए सेहत विभाग की तरफ से मुकम्मल तैयारियाँ कर ली गई हैं। टीकाकरण के साथ सम्बन्धित समूह आधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डीं.सी.जी.आई.( ड्रग कंट्रोलर आफ इंडिया) की तरफ से दो वैक्सीन को एमरजैंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी प्रदान की गई है। आने वाले दिनों में जो भी गाईड लाइन सरकार की तरफ से प्राप्त होंगी उन हिदायतों की पालना करते हुए यह टीकाकरण मुहिम शुरू कर दी जाएगी। जिला टीकाकरन अफसर डा. मीनाक्षी सिंगला ने जानकारी देते बताया कि पहले चरण में 4359 गवर्नमैंट और 4798 प्राईवेट लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। दूसरे चरण में फरंट लाईन वर्कर और तीसरे कृपा में 50 साल की उम्र से ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरन किया जायेगा और चौथे चरण में 50 साल से कम उम्र के जो (पहले किसी रोग से पीडित हैं) जिसमें शुगर, टी.बी., दिल के रोग, हाईपरटैनशन आदि बीमारियों से पीड़ित लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। यह मुहिम काफी समय तक चलानी पड़ेगी व इस दौरान टीका लगाने के बाद मोनिट्रिंग की भी जरूरत होगी। इसमें सेहत विभाग को पूरी ताकत लगाने  हिदायते दी गई है। 


3 हजार नशीली गोलियां, 3 किलो भुक्की चूरा पोस्त, 110 लीटर लाहन व 20 लीटर अवैध शराब बरामद कर पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया

 


बठिंडा. जिला पुलिस ने गत शनिवार को विभिन्न जगहों से 3 हजार नशीली गोलियां, 3 किलो भुक्की चूरा पोस्त, 110 लीटर लाहन व 20 लीटर अवैध शराब बरामद कर पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक की गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ संबंधित थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। सीआइए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह ने गांव कालझरानी के पास की नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार जसपाल सिंह निवासी गगड़ जिला श्री मुक्तसर साहिब को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से तीन हजार नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर थाना नंगदढ़ में मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना तलवंडी साबो के एएसआइ निर्मल सिंह ने गश्त के दौरान आरोपित इकबाल सिंह निवासी गहरी देवी नगर बठिंडा को तीन किलो भुक्की चूरा पोस्त समेत गिरफ्तार गया। वहीं थाना नंदगढ़ के हवलदार गुरमीत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव जंगीराणा में छापेमारी कर 50 लीटर लाहन बरामद कर आरोपित मलकीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना कोटफत्ता के एएसआइ परमजीत सिंह ने गांव भाई बख्तौर में छापेमारी कर 10 लीटर लाहन व 3 बोतल अवैध शराब बरामद कर आरोपित गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना सदर बठिंडा के हवलदार कुलविंदर सिंह ने गश्त के दौरान गांव बीड़ बहमण रोड से आरोपित महिंदर सिंह निवासी बीड़ तलाब बस्ती को 20 लीटर अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना नथाना के हवलदार हरमिंदर सिंह ने गांव नथाना में छापेमारी कर 50 लीटर लाहन बरामद की, जबकि आरोपित दलबीर सिंह पहले ही फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।


दहेज प्रताड़ना के मामले में पति पर दर्ज करवाया महिला ने केस

बठिंडा. महिला थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में हरियाणा निवासी एक पति के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि, आरोपित पति की अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़िता विवाहिता की तरफ से दी गई लिखित शिकायत की जांच करने के बाद की है। पुलिस को शिकायत देकर रजनी बतरा निवासी माडल टाउन ने बताया कि उसकी शादी हरियाणा के यमुनानगर निवासी अनुराग छलिया के साथ हुई थी। उसके परिजनों ने अपनी हैसयित अनुसार उसकी शादी में दहेज का सामान दिया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद उसका पति उसे ओर दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा और उसे तंग परेशान करने लगा। इतना ही नहीं आरोपित ने उसके दहेज का सारा सामान खुर्द-बुर्द कर भी कर दिया। अपने पति के रोज के प्रताड़ना से परेशान होकर वह अपने मायके रहने लगी और मामले की शिकायत एसएसपी बठिंडा को दी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित पति अनुराग छलिया पर केस दर्ज किया गया।


BATHINDA-एनएफएल टाउनशिप में सुरक्षा कर्मी पर जानलेवा हमला करने वाले 6 युवकों में दो गिरफ्तार



  • महिला को बिना अनुमति के अंदर जाने से सुरक्षा गार्ड से रोका तो आगबबूला हुए आरपियों ने किया हथियारों से लैस होकर हमला
  • चार अन्य हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कर रही छापामारी

बठिंडा.बीती आठ जनवरी को एनएफएल टाउनशिप के सिक्योरिटी गार्ड पर हथियारों से जानलेवा हमलाकर उसकी एक टांग तोड़ने वाले आधा दर्जन युवकों में से दो आरोपित युवकों की पहचान हो गई है, जबकि पांच आरोपित अभी अज्ञात है, जिनकी पहचान करने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। फिलहाल थाना थर्मल पुलिस ने आरोपित काला सिंह निवासी कोठे अमरपुरा बठिंडा व रोहित निवासी एनएफएल कालोनी बठिंडा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपित अभी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। गौर हो कि भुच्चो खुर्द निवासी हरविंदर सिंह ने बताया कि वह एनएफएल टाउनशिप में बतौर सिक्योरिटी गार्ड तैनात है। गत आठ जनवरी को वह अपनी ड्यूटी पर तैनात था। उस दिन आरोपित काला सिंह की भाभी कर्मजीत कौर एनएफएल के स्टोर से राशन लेने के लिए जा रही थी। उनके पास एनएफएल टाउनशिप के अंदर जाने की किसी भी अधिकारी की परमिशन नहीं थी और उसने अपनी ड्यूटी समझते हुए उसे गेट पर रोक दिया और अपने अधिकारियों से बातचीत करने के बाद ही अंदर जाने दिया। इसी बात को लेकर आरोपित काला सिंह व रोहित के साथ पांच अज्ञात युवक गेट पर आएं और लोहे की राड और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान हमलावारों ने ईंट पत्थर भी सिक्योरिटी गार्ड पर बरसाएं। इस हमले में उसकी एक टांग टूट गई, वहीं वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह पूरी घटना गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह हमलावर आएं और हमलाकर मौके से फरार हो गए। मामले के जांच अधिकारी हवलदार प्रीतम सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर दो आरोपितों की पहचान कर ली गई है, जबकि पांच की पहचान होनी अभी बाकी है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर अन्य आरोपितों की पहचान कर ली जाएगी।

बठिंडा में रेलवे ग्राउड में साधु को जलाने और दो व्यापारियों पर हमला कर एक की हत्या करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा


पुलिस ने गिरोह के पांच लोगों में से दो को किया गिरफ्तार, नशे के आदी य़ुवक नशा खरीदने और एशप्रस्ती के लिए करते थे लूटपाट

बठिंडा. बठिंडा शहर में पिछले सप्ताह लूट की वारदात को अंजाम देते दो लोगों की हत्या व एक व्यक्ति को गंभीर रूप से जख्मी करने वाले गिरोह का जिला पुलिस ने खुलासा किया है व पांच लोगों में से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह पिछले लंबे समय से रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में सक्रिय था व कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। 20 से 30 साल की आयु वाले गिरोह के सदस्य नशेड़ी किस्म के लोग है जो नशे के साथ एशप्रस्ती की जिंदगी जीने के लिए लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे। सर्दियों में सांय सात बजे से देर रात तक आवागमन करने वाले लोगों को शिकार बनाते थे पहले लोगों को डराकर उनसे नगदी, मोबाइल व सोने चांदी का साजों सामान देने के लिए कहते थे जिसमें अगर कोई विरोध करता था तो उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें गंभीर जख्मी कर देते थे। पिछले सप्ताह शहर में तीन बड़ी वारदात हुई जिसमें रेलवे ग्राउड में एक व्यक्ति को लूटकर बुरी तरह से जलाकर मार दिया गया वही दूसरी वारदात इस घटना के दो दिन बाद रेलवे स्टेशन के पास ही ओवरब्रिज के नीचे वाशिंग लाइन रोड पर हुई जिसमें एक व्यक्ति पर तेजधार हथियारों से वार कर मौत के घाट उतार दिया जबकि दूसरे व्यक्ति का हाथ काटकर गंभीर रूप से घायल कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया। इसके बाद जीआरपी, आरपीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त टीमों ने गिरोह पर शिकंजा कसने में सफलता हासिल कर ली। इस गिरोह में सोहन पाल वासी गोपाल नगर बठिंडा, दीपक कुमार उर्फ चोची वासी परसराम नगर, सोनू उर्फ टाइगर, बब्बू व विजय़ वासी बठिंडा शामिल थे। उक्त लोग ग्रुप बनाकर रात के समय इलाके में घूमते थे। इस दौरान अगर कोई मुसाफिर या फिर रेलवे का कर्मी उन्हें सूनी सड़क में घूमते दिखाई देता था तो उसे रोककर लूटपाट करने लगते थे।   

गत सप्ताब 6 जनवरी दिन बुधवार देर रात करीब 12 बजे लाइनपार इलाके में जीआरपी थाने के एरिया में थाने से कुछ सौ मीटर दूर रेलवे यार्ड में लूट की नीयत से ट्रेन पकड़ने से पहले सैर कर रहे दो लोगों पर पीछे से सिर पर तेजधार हथियार मारकर बुरी तरह घायल कर दिया गया। आधा घंटे तक बेहद बुरी हालत में बेसुध ठंड में रहने के बाद अस्पताल में ले जाने के कुछ ही समय बाद व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा व्यापारी बुरी तरह घायल है। दोनों किन्नू व्यापारियों से अज्ञात लुटेरों ने जानलेवा हमला के बाद 20 हजार की नकदी, दो मोबाइल फोन और एक बैग लूट लिया। मरने वाले व्यक्ति की पहचान सुरेश कुमार पुत्र राम लाल, आयु 40 साल वासी जिला मुज्जफरपुर बिहार और उसके साथी की पहचान अजय यादव पुत्र गोपाल यादव वासी पोखाईजोत वर्ड नंबर 46, प्रधान नगर, सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल के तौर पर हुई थी। इन लोगों पर सोहन पाल वासी गोपाल नगर और दीपक उर्फ चोची वासी परसराम नगर बठिंडा ने हमला किया था। उक्त लोग मोटरसाइसिकिल पर सवार होकर आए थे। वही रेलवे ग्राउड में 3 जनवरी की रात रेलवे ग्राउंड में एक नरेश कुमार नामक साधू को उक्त पांच लोगों ने लूट की नीयत से हत्या करने के बाद जिंदा जला दिया था। मामले में थाना कैनाल पुलिस ने मृतक के मामा के बयानों पर आरोपी लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया था। इसी तरह करीब 14 दिन पहले पट्‌टा मार्केट में  भी  सोहन पाल व  दीपक ने एक व्यक्ति पर  हमला कर घायल कर 500 रुपए व मोबाइल छीन लिया। इसके बाद रेलवे ग्राउंड में चार दिन पहले एक साधु का सिर में पत्थर मारकर कत्ल कर दिया गया।

 सरकारी अस्पताल में दाखिल अजय यादव निवासी पश्चिम बंगाल ने बताया कि वह व उनका मित्र सुरेश कुमार साहनी दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए बुधवार की रात बठिंडा पहुंच गए थे। खाना आदि खाने के बाद दोनों रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते हुए बीड़ी पीते हुए रेलवे यार्ड की तरफ निकल गए। पुल के नीचे अचानक सोहन पाल व दीपक ने उन पर पीछे से हमला कर दिया। उन पर कई बार वार किए तथा गंभीर घायल करने के बाद उनसे 20 हजार रुपए की नकदी और मोबाइल फोन तथा बैग आदि छीनकर ले गए।

करनाल: CM खट्टर के दौरे से पहले किसानों पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, छावनी बना कैमला गांव

 


Kisan Andolan: हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM ML Khattar) के कार्यक्रम को लेकर कैमला गांव छावनी में तब्दील कर दिया गया है. किसानों के विरोध के चलते पुलिस अलर्ट मोड पर है.

करनाल. हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM ML Khattar) के कार्यक्रम को लेकर कैमला गांव छावनी में तब्दील कर दिया गया है. किसानों के विरोध (Kisan Andolan) के चलते पुलिस अलर्ट मोड पर है. रविवार को कैमला गांव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसान पंचायत के माध्यम से किसानों के साथ सीधा संवाद करेंगे. इससे पहले किसान वहां प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे. केमला गांव में घुसने की कोशिश कर रहे किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले और पानी के गोले दागे. ताकि किसानों के प्रदर्शन को प्रभावित किया जा सके. सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने तमाम इंतजाम किए हैं.
बता दें कि बीजेपी शासित हरियाणा ने नवंबर में तब सुर्खियां बटोरी थीं, जब उसने किसानों को दिल्ली के रास्ते से रोकने का फैसला किया था. अब सीएम के कार्यक्रम से ऐन पहले किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए हैं. गौरतलब है कि किसान कृषि कानून को लेकर किसान संगठन जहां कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. किसानों द्वारा हरियाणा में बीजेपी और जेजपी नेताओं का विरोध भी लगातार जारी है. किसान संगठन सरकार के मंत्री नेताओ का जबरदस्त विरोध करने में लगा हुए हैं.
https://twitter.com/IndiaAheadNews/status/1348178458388570116?s=20
बता दें कि किसानों ने मुख्यमंत्री की एंट्री बैन के पोस्टर हरियाणा के कई गांवों में लगा दिए गए हैं और अब करनाल के कैमला गांव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कार्यक्रम है. बीजेपी की तरफ से किसान महापंचायत आयोजित किया गया है. सीएम का कार्यक्रम रद्द करवाने के लिए जिद्द पकड़ ली है. उनका कहना है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हम हर हाल में नहीं होने देंगे तो वहीं घरोंडा से बीजेपी विधायक हरविंदर कल्याण का कहना है कैमला गांव में किसान पंचायत का कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री पहुंचेगे, और किसान कृषि कानून को लेकर किसानों से स्वाद करेगे, जिसको लेकर अब गाँव कैमला पुलिस छावनी से कम नही नजर आ रही है.

Covid-19 Vaccination: त्योहार को ध्यान में रख कर चुनी गई टीकाकरण की तारीख, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन, जानें- कैसे मिलेगी वैक्सीन

 


नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ टीकाकरण का इंतजार अब खत्म होने को है। सरकार ने 16 जनवरी से देशभर में टीकाकरण की शुरुआत का एलान किया है। 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू करने का फैसला भी सोच-समझकर लिया गया है। लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, और माघ बिहू जैसे त्योहार 15 जनवरी तक निपट जाएंगे। इसके बाद देश कोरोना के खिलाफ अपनी आखिरी लड़ाई की शुरुआत करेगा। टीकाकारण के पूर्वाभ्यास के लिए अब तक 2 बार देशव्यापी ड्राई रन भी किए जा चुके हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि जरूरतमंदों को ये वैक्सीन कब और कैसे लगेगी? वैक्सीन लगवाने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा। इसकी सिलसिलेवार जानकारी हम आपको बताते हैं। पहले चरण में डॉक्टर्स, नर्स, मेडिकल स्टाफ और दूसरे हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगेगी। इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स का नंबर आएगा। इनका डेटा सरकार के पास पहले से उपलब्ध है। इसलिए इन्हें खुद को रजिस्टर करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके बाद प्रायोरिटी ग्रुप के 50 साल से ज़्यादा की उम्र के लोगों और गंभीर रूप से बीमार लोगों को टीका लगवाने के लिए खुद को रजिस्टर्ड करवाना होगा। इसके लिए Co-WIN नाम का ऐप बनाया गया है। हालांकि अभी ये ऐप लॉन्च नहीं हुआ है।

पहले चरण में तीन करोड़ भारतीयों को लगाई जाएगी वैक्सीन 

ये पहले ही तय हो चुका है कि टीकाकरण के पहले चरण में तीन करोड़ भारतीयों को वैक्सीन लगाई जाएगी। जिन्हें तीन ग्रुप्स में बांटा गया है। पहला ग्रुप हेल्थकेयर वर्कर्स का है, इसमें स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े एक करोड़ कर्मचारी शामिल होंगे। दूसरा ग्रुप होगा फ्रंटलाइन वर्कर्स का, इसमें केंद्र और राज्यों की पुलिस अर्धसैनिक बलों, आपाताकालीन सेवाओं से जुड़े कर्मचारी और निगम कर्मचारी शामिल होंगे। तीसरा ग्रुप होगा 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले नागरिक और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 50 वर्ष से कम उम्र के लोगों का है। कोरोना की वैक्सीन पहले किसे और कैसे मिलेगी इसकी प्लानिंग के साथ-साथ वैक्सीन की डिलीवरी और स्टोरेज की तैयारी भी पूरी हो चुकी है।

जानें- टीकाकरण को लेकर क्या है सरकार की तैयारी

देश के कोने-कोने में कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए सरकार ने भारी भरकम इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है। कुल 29000 कोल्ड चेन प्वाइंट्स बनाए गए हैं। 240 वॉक-इन कूलर, 70 वॉक-इन फ्रीजर, 45000 रेफ्रिजरेटर, 41000 डीप फ्रीजर और 300 सोलर रेफ्रिजरेटर की व्यवस्था की गई है। अब सवाल उठता है कि लोगों को कौन सी वैक्सीन लगाई जाएगी। देश के पास अभी दो वैक्सीन हैं। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और दूसरी कोवैक्सीन, जिसे हैदराबाद में भारत बायोटेक लैब में तैयार किया गया है।

कोवैक्सीन पूरी तरह स्वदेशी वैक्सीन है, लेकिन इसको लेकर विवाद है क्योंकि इसके ट्रायल के नतीजे आने से पहले ही इसे मंजूरी दी गई है. इसलिए अभी सरकारी अधिकारी ही जानते हैं कि लोगों को कौन सी वैक्सीन लगाई जाएगी।

कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

इस ऐप के लॉन्च होने के बाद आपको इसे डाउनलोड करना होगा या फिर Co-Win पोर्टल पर जाना होगा। ऐप आने के बाद आप खुद को सेल्फ रजिस्टर करा सकते हैं। वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना ब्योरा भरना होगा। फोटो अपलोड करनी होगी और फोटो वाला कोई पहचान पत्र अपलोड करना होगा, इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा, जो आपके रजिस्ट्रेशन को कंफर्म करेगा। इसके बाद वैक्सीन की पहली खुराक के लिए टीकाकरण केंद्र का नाम, दिन और समय की जानकारी आपको एसएमएस से मिलेगी। इसी तरह दूसरी खुराक की जानकारी मिलेगी। बिना फोटो आईडी के रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा।

किन दस्तावेजों से हो सकता है रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी और पैन कार्ड में से कोई एक डॉक्यूमेंट लगा सकते हैं। इसके अलावा पासपोर्ट, जॉब कार्ड, पेंशन डॉक्यूमेंट, मनरेगा कार्ड, बैंक, पोस्ट ऑफिस की पास बुक को भी आप रजिस्ट्रेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन अभी ओपन नहीं हुआ है और इसके लिए अभी आपको प्रतीक्षा करनी होगी।

रजिस्ट्रेशन के बाद जब टीकाकरण के लिए आपको मैसेज मिल जाएगा और जब आप निर्धारित समय पर टीकाकरण सेंटर पर पहुंचेंगे तो वहां पर आपकी फोटो आईडी की जांच होगी। फिर आपको प्रतीक्षा रूम में ले जाया जाएगा। प्रतीक्षा कक्ष में आपकी जानकारियों का मिलान होगा। फिर आपको टीकाकरण रूम में टीका लगवाने के लिए जाना होगा।

दूसरा डोज भी होगा जरूरी

टीका लगने पर आपको एक और मैसेज मिलेगा। इसके बाद 30 मिनट तक निगरानी रुम में आपको रहना होगा।28 दिन बाद आपके पास तीसरा एसएमएस आएगा। जिसमें आपको वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए बुलाया जाएगा। जब दूसरा डोज लग जाएगा और 14 दिन बाद आपके शरीर में एंटीबॉडी बन जाएगी, तो आपकी जांच होगी इसके बाद आपको चौथा एसएमएस आएगा और आपका वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा।

ठगी का मामला:सीएम का ओएसडी बता मंडीकरण बोर्ड में नौकरी का झांसा दे ठगे 30 लाख


खन्ना.
 मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर 6 लोगों को मंडीकरण बोर्ड में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगे 30 लाख की ठगी करने वाले भुपेश कुमार सहित 4 लोगों पर खन्ना पुलिस ने केस दर्ज किया है। भुपेश कुमार बठिंडा का है। जबकि पीड़ित अजनाला के अलग-अलग गांवों से हैं। आरोपी भुपेश ने 6 लोगों से 30 लाख रुपए बैंक व कैश लिए थे। जिसकी अदायगी लुधियाना के वेव माल और खन्ना में हुई थी। पुलिस ने भुपेश के अलावा उसके साथी जसवीर सिंह, जोबनप्रीत सिंह व मनप्रीत सिंह को भी केस में नामजद किया है।

एसएसपी खन्ना को दी शिकायत में अजनाला के पंडोरी गांव के सपिंदर सिंह ने बताया कि 2017 में उसके भाई निरवैल के खिलाफ झूठा मामला दर्ज हुआ था। मामले की पैरवी कर रहे थे तो उन्हें 2018 में नियामत मसीह सूफी निवासी अजनाला ने बठिंडा के भुपेश कुमार से मुलाकात कराई। भुपेश ने बताया कि वह मुख्यमंत्री का ओएसडी है।

मंडीकरण बोर्ड में क्लर्क लगवा देगा। प्रति व्यक्ति 5 लाख रुपए लूंगा। सपिंदर ने खुद और निरवैल ने पत्नी अमनदीप कौर, अर्शदीप सिंह, जोबनदीप, गुरबीर सिंह और कुलजीत सिंह को भी तैयार कर लिया। एसपी डी मनप्रीत सिंह ने जांच के बाद भुपेश सहित 4 लोगों पर केस दर्ज किया है। लेकिन, गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।


पर्दाफाश:पंजाब के गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करने वाले गैंग के 2 मेंबर एमपी से अरेस्ट


चंडीगढ़.
 पंजाब पुलिस ने सूबे में हथियारों के तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये गिराेह मध्यप्रदेश का है और पंजाब के गैंगस्टरों को गैर कानूनी हथियारों और गोला-बारूद की सप्लाई करता था। इस कार्रवाई में पुलिस ने खारगोन (मध्य प्रदेश) निवासी के महेश और जग्गू को गिरफ्तार किया है।

उनसे .32 बोर के 12 पिस्तौल और 15 मैगजीन समेत हथियारों की बड़ी खेप बरामद की गई है। इस गिरोह के स्पष्ट तौर पर आतंकवादियों के साथ भी संबंध हैं और शक है कि पिछले 3 महीनों के दौरान इस गिरोह ने राज्य में गैंगस्टरों और अपराधियों को दो दर्जन से अधिक .32 बोर की पिस्ताैल सप्लाई की हैं।

पूछताछ में खारगोन के गोपाल का भी नाम आया सामने

डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार महेश और जग्गू से पूछताछ के दौरान राहुल के अलावा उसके एक साथी खरगोन के गोपाल सिंह का नाम भी सामने आया था। उन्होंने कहा कि राहुल और गोपाल दोनों के नाम पुलिस थाना घरिंडा, अमृतसर (ग्रामीण) में आर्म्स एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत दर्ज में दर्ज हैं और इनको पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

12 पिस्तौल और 15 मैगजीन बरामद, आतंकियों से भी हैं संबंध

सितंबर में भी पकड़े जा चुके हथियार

अब तक की गई जांच से पता चला है कि यह गिरोह पंजाब आधारित गैंगस्टरों के लिए कई हथियारों की बड़ी खेप की तस्करी में शामिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह गिरोह सितंबर 2020 में पटियाला पुलिस द्वारा जब्त किए गए .32 बोर के छह पिस्तौलों की खेप का स्रोत भी था। इसके अलावा पुलिस थाना चाटीविंड, अमृतसर (ग्रामीण) में दर्ज गैर कानूनी हथियारों की खेप पकड़ने के मामले में भी इस गिरोह की संलिप्तता सामने आई है।

पकड़े गए आरोपी महेश-जग्गू मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, अमृतसर पुलिस ने की कार्रवाई

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी ध्रुव दहिया की निगरानी अधीन खुफिया कार्रवाई की गई और संदिग्ध व्यक्तियों महेश सिलोतिया और जग्गू को डीएसपी गुरिंदर नागरा के नेतृत्व वाली टीम द्वारा उनके जद्दी गांव खरगोन, मध्य प्रदेश से काबू किया गया। गुप्ता ने कहा कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस द्वारा हाल ही में .32 बोर के 4 गैर कानूनी पिस्तौल बरामद किए जाने के मामले में की गई जांच से राहुल नाम के व्यक्ति के नेतृत्व वाले मध्य प्रदेश आधारित गिरोह के शामिल होने संबंधी हुए खुलासे के बाद खरगोन में छापेमारी की गई थी।

ड्रोन मॉड्यूल के मुख्य आरोपी अकाशदीप से भी संपर्क में था

गुप्ता ने कहा कि इस गिरोह के पंजाब के आतंकवादियों के साथ संबंध होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि जांच से सामने आया है कि राहुल पंजाब की जेलों में बंद कई गैंगस्टरों और कट्टरपंथियों के संपर्क में था। उनको हथियार सप्लाई कर रहा था। वह ड्रोन मॉड्यूल, जिसका पंजाब पुलिस ने 2019 में पर्दाफाश किया था, के मुख्य आरोपी अकाशदीप सिंह के साथ भी संपर्क में था, जो इस समय अमृतसर जेल में है। आरोपियों से पूछताछ हो रही है, जिससे उनके संपर्कों के पूरे नेटवर्क और पंजाब में तस्करों, गैंगस्टरों और आतंकवादियों के साथ उनके संबंधों से पर्दा उठाया जा सके।


सुनवाई:बार एसाेसिएशन की 15 सदस्यीय कमेटी से चीफ जस्टिस की मीटिंग, जल्द हाेगी फिजिकल सुनवाई


फिरोजपुर।
कोरोना वायरस के चलते करीब 10 महीनों से बंद पड़े अदालती केसों की फिजिकल सुनवाई संबंधी चर्चा करने के लिए चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा राज्य की बार एसोसिएशनों के पदाधिकारियों ने लॉ भवन चंडीगढ़ में मीटिंग की।

इस संबंधी जानकारी देते हुए स्थानीय बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट कुलजिन्द्र सिंह संधू ने बताया कि मीटिंग में चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा की बार एसोसिएशनों में से 15 सदस्यीय कमेटी गठित की गई जिसकी आगे एक मीटिंग पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस श्री रवि शंकर झा के साथ हुई, जिसमें चीफ जस्टिस श्री झा ने कमेटी को आश्वासन दिया कि जल्द ही अदालतों में सारी श्रेणी के मामलों की फिजिकल सुनवाई शुरू होगी।

श्री संधू ने बताया कि करीब 10 माह से बंद पड़ी अदालतों के चलते उन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिनके अदालतों में चेक, परनोट और खर्चे संबंधी केस चल रहे हैं। श्री संधू ने कहा कि इस मीटिंग के बाद अब अदालतों में मामलों संबधी सुनवाई होने की उम्मीद जगी है।

कोरोना काल:11 जनवरी से प्राइवेट अनएडेड स्कूल भी पूर्ण तौर पर खुलेंगे : विनोद खुराना


बठिंडा।
प्राइवेट अनएडेड स्कूल्स एसोसिएशन (पूसा) की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई जिसमें प्राइवेट अनएडेड स्कूलों के संचालकों ने शिरकत की। विशेष तौर पर पधारे प्रदेश प्रधान विनोद खुराना ने कहा कि 11 जनवरी को स्कूल पूर्ण तौर पर खोले जाएंगे। प्रधान स्वर्ण प्रकाश व जिला सचिव संजय कक्कड़ ने स्कूल खोलने पर पंजाब सरकार का आभार जताते बताया कि इस कदम से अब बच्चों का एक साल बर्बाद होने से बचेगा। वहीं स्कूलों की इमारतों की वीरानी खत्म हुई और बच्चों के आने से गुलो-गुलजार हुई हैं।


स्कूल प्रबंधकों ने कहा कि स्कूल खोलने के लिए जारी किए गए नियम 15 अक्टूबर 2019 वाले ही हैं, जबकि अब कोविड के हालात में काफी सुधार हुआ है। इसके मद्देनजर नियमों में छूट दी जानी चाहिए ताकि स्कूल निर्विघ्न चलाए जा सकें और स्कूल मुखी व अध्यापक पूरी मेहनत से अपना फर्ज निभा सकें। जिस प्रकार अब विवाह समागम में आउटडोर में 500 व्यक्ति और इनडोर में 250 व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर छूट है, वहीं स्कूलों पर अभी भी पुरानी बंदिश ही है। उन्होंने भरोसा दिया कि स्कूल सरकार की तमाम हिदायतों का ईमानदारी से पालन करेंगे।


बैठक में 20 स्कूलों के संचालक शामिल हुए जिनमें लॉर्ड रामां के प्रिंसिपल सूरज सेतिया, एसएसडी के प्रधान राजन गर्ग, सुदेश वाटिका भागीवांदर के प्रिंसिपल मीनू गर्ग, पीकेएस इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर, क्ले इंडिया के प्रिंसिपल सरिता निर्मल, डीएवी रामां के प्रिंसिपल मधु, श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल जतिंदर कौर, शिवालिक हिल्स स्कूल रामपुरा के प्रधान गगनदीप शर्मा, ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल रामपुरा के प्रधान बलवीर सिंह, विश्वास पब्लिक स्कूल के मैनेजर महिंदर पाल गोयल, मॉडल सेकुलर स्कूल रामपुरा के संजय कक्कड़ आदि उपस्थित रहे।

शनिवार, 9 जनवरी 2021

बठिंडा में राहगीरों से झपटते थे मोबाइल फोन, तीन नाबालिग समेत चार गिरफ्तार


बठिडा।
सीआइए ने मोबाइल फोन की झपटमारी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में तीन नाबालिग है। यह गिरोह चोरी के मोबाइल को ओएलएक्स पर बेचता था। चारों आरोपित मोटरसाइकिल पर सवार होकर राहगीरों से मोबाइल फोन झपटते थे। पुलिस ने आरोपितों से 21 मोबाइल फोन बरामद किया है, जोकि शहर के विभिन्न एरिया से अलग-अलग लोगों से झपटे गए थे। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सामने आया है कि ज्यादातर वारदातें उन्होंने बठिडा शहर के अंदर की हैं।


सीआइए स्टाफ टू के एएसआइ गुरप्रीत सिंह सिद्धू ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि ढिल्लो कालोनी निवासी लवजीत सिंह ने गुरु गोबिद सिंह नगर व शक्ति नगर निवासी तीन नाबालिग लड़कों से मिलकर एक गिरोह बना रखा है। यह गिरो छीने गए मोबाइल फोन को सस्ते दामों में बेच देते थे। वारदातों को अंजाम देने के लिए इनके पास एक बाइक भी है। आरोपित किसी वारदात को अंजाम देने की ताक में ठंडी सड़क नजदीक पोखरमल की कंटीन के पास घूम रहे था। इनके बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपित लवजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर उसे करीब सात मोबाइल फोन बरामद किए गए, जबकि उसकी पूछताछ के बाद उसके अन्य तीनों नाबालिग साथियों को पकड़ कर उनके 14 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन बरामद किए गए। एएसआइ गुरप्रीत सिंह के मुताबिक आरोपित लवजीत सिंह इस गिरोह का सरगना है। यह गिरोह मोबाइल को ओएलएक्स के जरिए बेचते थे। उन्होंने बताया कि आरोपित लवजीत को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। तीनों नाबालिग आरोपितों को बाल सुधार गृह में भेज दिया गया।

लुधियाना में पतंग पकड़ रही बहन की गोद से छूटकर तीसरी मंजिल से गिरी ढाई साल की बच्ची, मौत


लुधियाना।
शहर के कश्मीर नगर इलाके में शुक्रवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर की तीसरी मंजिल पर पतंग पकड़ने की कोशिश करते दस साल की बच्ची खुशी की गोद से ढाई साल की छोटी बहन छूटकर गली में गिर गई। बच्ची की मौके पर मौत हो गई।

बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंची मां प्रियंका ने बताया कि वह कश्मीर नगर क्षेत्र में विजय प्रधान के बेहड़े में किराए पर रहते हैं। उसकी तीन बेटियां हैं। पति राजेश राय मजदूरी करते हैं। वे मूलरूप से बिहार के दरभंगा जिला के रहने वाले है। शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे उनकी बड़ी बेटी छोटी बहन को लेकर तीसरी मंजिल पर खेल रही थी। वह खुद साथ की दुकान में बिस्किट लेने गई थी। जब वह वापस आई तो घर के बाहर गली में भीड़ जमा थी। उसकी बेटी स्वीटी लहूलुहान होकर गली के बीच गिरी हुई थी। बच्ची को गंभीर हालत में वह सिविल अस्पताल लेकर पहुंची। डाक्टरों ने उसे पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया लेकिन बच्ची की रास्ते में ही मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने हादसे की जानकारी थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस को दे दी गई है।

बच्चियों के दादा वीरू ने बताया कि छत पर पतंग पकड़ने के दौरान बड़ी पोती का पैर फिसल गया और वह गिर गई। उसकी गोद से छूटकर छोटी पोती स्वीटी नीचे गली में गिर गई। बच्ची तड़प रही थी लेकिन किसी ने उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश नहीं की। परिवार के लोग उसे आटो से अस्पताल लाए। अगर समय पर बच्ची को अस्पताल पहुंचाया जाता तो शायद वह बच जाती। सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डाक्टर गुरमेहर कौर का कहना है कि बच्ची की हालत बहुत गंभीर थी इसलिए उसे पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर किया गया था।



नापाक साजिश का पर्दाफाश:BSF ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा से 6 पाकिस्तानी युवकों का पकड़ा; मकसद जानने में जुटीं खुफिया एजेंसियां


पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से सीमा सुरक्षा बल (BSF)ने छह पाकिस्तानी युवकों को पकड़ा है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमृतसर के सरहदी इलाके में ये युवक घूम रहे थे। इन छहों युवकों की उम्र 20 से 21 वर्ष के बीच है। युवकों से फिलहाल सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त टीम पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे अनजाने सीमा पार आ गए या उनका कोई मकसद था।

पंजाब में पाकिस्‍तान की ओर से फिर घुसपैठ का खुलासा हुआ है। अमृतसर में भारत - पाकिस्‍तान बार्डर पर छह पाकिस्‍तानी नागरिक भारतीय सीमा में घुस आए। इसके बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उनकाे गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।


जानकारी के अनुसार, भारत-पाक सीमा पर अजनाला सेक्टर के पुल कंजरी के पास छह पाकिस्‍तानी नागरिक भारतीय सीमा में घुस आए। इन सबको बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया। बताया गया है कि यह सभी भारतीय सीमा के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि अभी तक उनके पास से कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है। इन सभी से पूछताछ जारी है और संभावना जताई जा रही है कि वे नशा तस्करी में संलिप्त हैं लेकिन अभी पुष्टि नहीं हुई है।

 जानकारी के पाकिस्‍तानी नागरिकों की आयु 20 से 22 वर्ष के बीच है। बीएसएफ द्वारा अभी केवल इतनी ही जानकारी दी जा रही है कि ये युवक सीमा पार करने के प्रयास में थे। उनका मकसद क्या था इस बारे में अभी पूछताछ की जा रही है। पाकिस्‍तानी घुसपैठियों के पकड़े जाने के बाद बीएसएफ में पुल कंजरी पोस्ट पर गश्त तेज कर दी है। पूरे एरिया में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

बता दें क‍ि प‍ाकिस्‍तान की ओर से पंजाब में घुसपैठ की लगातार कोशिशें हो रही हैं। पिछले दिनों कई घटनाओं में सीमा पार से भारत में घुसपैठ की कोशिश करने वाले बीएसएफ जवानों की फाय‍रिंग में कई पाकिस्‍तानी मारे जा चुके हैं। इसके साथ ही पाकि‍स्‍तान की ओर से ड्रोन के जरिये हथियार और नशीले पदार्थ की तस्‍करी के मामले भी पंजाब में भारत-पाकिस्‍तान सीमा पर सामने आ चुके हैं।

इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर उनको गिरा दिया या भागने पर विवश कर दिया। इसके बाद सीमा क्षेत्र में एके 47 राइफल सहित अन्‍य हथियार व गोलियों बरामद हुईं। इस दौरान ग्रेनेड भी मिले और नशीले पदार्थ के पैकेट बरामद हुए।

केंद्र सरकार की बैठक में अगर सार्थक परिणाम नहीं निकले तो इलेक्ट्रोहोम्योपैथी फाउंडेशन विश्व स्तर पर मान्यता के मुद्दे को लेकर जाएगी : डॉ. पी. एस पाण्डेय*



  •  इलैक्ट्रोहोमोपैथिक फाउंडेशन पंजाब विंग के बठिंडा में आयोजित होने वाले समागम में मान्यता के मुद्दे पर गर्म दिखे ईएच डॉक्टर्स। 
  • केक काट मनाई इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा के जनक डा. काउन्ट सीजर मैटी की 212 वीं जयंती। दीप प्रजवलित कर डॉक्टर मैटी के चित्र पर माल्यार्पण किया।

बठिंडा: इलेक्ट्रोहोम्योपैथी फाउंडेशन ऑफ इंडिया के नेशनल प्रेसीडेंट, डॉक्टर पी. एस पाण्डेय ने कहा है कि इलेक्ट्रोहोमियोपैथी  सहित दुनिया भर में अल्टरनेटिव मेडिसिन सिस्टम की मांग बढ़ रही है। चिकित्सा जगत में पांचवीं पद्धति आज अपने वजूद के लिए लड़ रही है। 11 जनवरी को केंद्र सरकार ने इस बाबत दिल्ली में मीटिंग बुलाई है, जिस पर देश भर में काम कर रहे तकरीबन पांच लाख ईएच डॉक्टर्स में उम्मीद की किरण जगी है। ज्वाइंट बॉडी इलेक्ट्रोहोम्योपैथी प्रपोजलिस्ट कमेटी ऑफ़ इंडिया (जेबीईएचपीसीआई) ने अपने डॉक्यूमेंट सबमिट कर दिए हैं। डाक्टर पाण्डेय ने कहा कि अगर बैठक में सार्थक परिणाम नहीं निकले तो इलेक्ट्रोहोम्योपैथी फाउंडेशन विश्व स्तर पर इस मुद्दे को लेकर जाएगी। ईएच डॉक्टर्स आंदोलन को तेज़ करेंगे।



इलैक्ट्रोहोमोपैथिक फाउंडेशन पंजाब विंग के बठिंडा में आयोजित समागम में  ईएच डॉक्टर्स अति उत्साहित दिखे। इस दौरान फाउंडेशन के पंजाब प्रमुख डॉ. प्रो. हरविंदर सिंह, महासचिव डॉ. वरिंदर कौर, मध्य प्रदेश प्रमुख डॉक्टर दिनेशचंद्र श्रीवास्तव, डॉ एम.एस हुसैन, नेशनल एडवाइजर आदि ने केक काट  कर इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा के जनक डा. काउन्ट सीजर मैटी की 212 वीं जयंती मनाई। इस दौरान दीप प्रजवलित कर डॉक्टर मैटी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

 भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय, स्वास्थ्य और अनुसंधान विभाग के सचिव डी. आर. मीणा की ओर से इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को एलोपैथी, आयुर्वेद, होमियोपैथी, यूनानी के बाद पांचवीं पद्धति के रूप में  मान्यता देने बाबत दिल्ली में ज्वाइंट बॉडी इलेक्ट्रोहोम्योपैथी प्रपोजलिस्ट कमेटी ऑफ़ इंडिया के साथ मीटिंग बुलाई गई है। ज्वाइंट बॉडी ईएच के संयोजक डॉक्टर के. डी. तिवारी को लेटर भी जारी किया गया है। 
 इलेक्ट्रोहोम्योपैथी फाउंडेशन (ईएचएफ) के अध्यक्ष डॉ. पी. एस. पांडेय  ने कहा कि भारत जैसे विशाल देश में चिकित्सा पद्धति की सुविधा और मनुष्य जीवन के लिए चिकित्सा पद्धति की आवश्यकता धीरे धीरे बढ़ती जा रही हैं। हमारे देश में वर्तमान में एलोपैथी, आयुर्वेद, होम्योपैथी, और यूनानी ये चार चिकित्सा पद्धतियां प्रचलित हैं। 

इतने बड़े देश की हमारी जनसंख्या का बहुत बड़ा हिस्सा चिकित्सा से वंचित हैं। जरूरत इस बात की है कि सरकार इलेक्ट्रोहोम्योपैथी जो पेड़ पौधों पर आधारित सस्ती से सस्ती चिकित्सा पद्धति है अपने देश मे लागू करे। जिससे जन साधारण भी बिना बाधा के लाभ उठा सके। इलेक्ट्रोहोम्योपैथी फाउन्डेशन के कार्यक्रम में महासचिव डॉक्टर वरिंदर कौर, उप प्रधान प्रो. दविदर सरोवा, बठिंडा प्रधान डॉक्टर धर्मिंद्र पाल, ज्वाइंट सेक्रटरी डॉ हरदीप सिंह, प्रेस सेक्टरी डॉ. परमिंदर सिंह, खजांची डॉ. राजिंदर सिंह, मीडिया कॉर्डिनेटर डॉ. रितेश श्रीवास्तव, एग्जीयूटिव मेंबर्स डॉ. जसवीर सिंह, डॉ. स्वामी नाथ, डॉ. राजीव कौर, डॉ. दर्शन सिंह, प्रो. मोनिका आदि खास तौर पर मौजूद थे।

फोटो/ बठिंडा में इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन पंजाब की ओर से डॉ. काउंट सीजर मैटी के जन्मदिन पर केक काटते फाउंडेशन के ऑल इंडिया प्रधान डाक्टर पी एस पाण्डेय, पंजाब प्रमुख डॉ. प्रो. हरविंदर सिंह, महासचिव डॉ. वरिंदर कौर, डॉ. दिनेश सी. श्रीवास्तव, डॉ. एम एफ हुसैन आदि : इस दौरान दीप प्रजवलित कर पुष्प अर्पित किए गए। 

ਸਲੱਮ ਏਰੀਏ ਵਿੱਚ ਰਹਿੰਦੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਮਿਲਣਗੀਆਂ ਵਧੀਆਂ ਕਲੋਨੀਆਂ ਵਰਗੀਆਂ ਸਹੂਲਤਾਂ-ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ



  • ਸਰਕਾਰੀ ਰਜਿੰਦਰਾ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਨਵਾਂ ਆਡੀਟੋਰੀਅਮ ਬਣਾਉਣ ਲਈ ਦਿੱਤਾ 60 ਲੱਖ ਦਾ ਚੈੱਕ
  • 2 ਕਰੋੜ ਦੀ ਲਾਗਤ ਨਾਲ ਤਿਆਰ ਹੋਵੇਗਾ ਇਸਾਈ ਭਾਈਚਾਰੇ ਲਈ ਕਮਿਊਨਟੀ ਸੈਂਟਰ
  • ਰਜਿੰਦਰਾ ਕਾਲਜ ਵਿੱਚ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਲਈ 100 ਬੈਡ ਦਾ ਹੋਸਟਲ ਬਣਾਉਣ ਦਾ ਐਲਾਨ
  • ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਵਾਰਡਾਂ ਦਾ ਕੀਤਾ ਦੌਰਾ

 ਬਠਿੰਡਾ : ਇੱਥੋਂ ਦੇ ਸਲੱਮ ਏਰੀਏ ਵਿੱਚ ਰਹਿੰਦੇ ਗ਼ਰੀਬ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਸ਼ਹਿਰ ਅੰਦਰ ਬਣੀਆਂ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਕਲੋਨੀਆਂ ਵਰਗੀਆਂ ਸਾਰੀਆਂ ਸਹੂਲਤਾਂ ਮੁਹੱਈਆ ਕਰਵਾਈਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ। ਇਨਾਂ ਸਹੂਲਤਾਂ ਵਿੱਚ ਸੜਕਾਂ, ਲਾਇਟਾਂ, ਸੀਵਰੇਜ਼ ਤੇ ਪੀਣ ਵਾਲੇ ਸਾਫ਼ ਪਾਣੀ ਦੇ ਸਾਰੇ ਪ੍ਰਬੰਧ ਹੋਣਗੇ। ਇਨਾਂ ਗੱਲਾਂ ਦਾ ਪ੍ਰਗਟਾਵਾਂ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ, ਪੰਜਾਬ ਸ. ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਨੇ ਸ਼ਹਿਰ ਅੰਦਰ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਵਾਰਡਾਂ ਦਾ ਦੌਰਾ ਕਰਨ ਮੌਕੇ ਕੀਤਾ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਉਨਾਂ ਦੇ ਨਾਲ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ਼੍ਰੀ ਬੀ.ਸ੍ਰੀਨਿਵਾਸਨ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਤੌਰ 'ਤੇ ਮੌਜੂਦ ਸਨ।

          ਇਸ ਮੌਕੇ ਬੋਲਦਿਆਂ ਸ. ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਵਲੋਂ ਸਲੱਮ ਬਸਤੀਆਂ ਦੇ ਵਾਸ਼ਿੰਦਿਆਂ ਲਈ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਉਪਰਾਲੇ ਕੀਤੇ ਜਾ ਰਹੇ ਹਨ। ਇਸ ਤਹਿਤ ਝੁੱਗੀ ਝੌਂਪੜੀਆਂ ਵਿੱਚ ਰਹਿਣ ਵਾਲੇ ਗ਼ਰੀਬ ਲੋਕਾਂ ਦਾ ਜੀਵਨ ਪੱਧਰ ਉੱਚਾ ਚੁੱਕਣ ਲਈ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦਾ ਨਿਵੇਕਲਾ ਉਪਰਾਲਾ 'ਬਸੇਰਾ' ਸਕੀਮ ਤਹਿਤ ਸਲੱਮ ਬਸਤੀਆਂ ਦੇ ਵਸਨੀਕਾਂ ਨੂੰ ਮੁਫ਼ਤ ਰਿਹਾਇਸ਼ੀ ਪਲਾਟ ਦਿੱਤੇ ਜਾ ਰਹੇ ਹਨ। ਜਿਸ ਤਹਿਤ ਸ. ਬਾਦਲ ਵਲੋਂ ਇੱਥੋਂ ਦੀ ਜਨਤਾ ਨਗਰ ਤੇ ਉੜੀਆ ਕਲੋਨੀ ਦੇ 200 ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਨੂੰ ਮਾਲਕੀ ਦੇ ਸਰਟੀਫ਼ਿਕੇਟ ਤਕਸੀਮ ਕੀਤੇ।


          ਇਸ ਦੌਰਾਨ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਸ. ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਵਲੋਂ ਇੱਥੋਂ ਦੇ ਸਰਕਾਰੀ ਰਜਿੰਦਰਾ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਨਵਾਂ ਆਡੀਟੋਰੀਅਮ ਬਣਾਉਣ ਲਈ 60 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਦਾ ਚੈੱਕ ਭੇਂਟ ਕੀਤਾ ਹੈ। ਇਸ ਕਾਲਜ ਵਿਚ ਬਾਹਰੋਂ ਪੜਨ ਵਾਲੇ ਲੜਕੀਆਂ ਤੇ ਲੜਕੀਆਂ ਲਈ 50-50 ਬੈਡ ਦਾ ਹੋਸਟਲ ਬਣਾਉਣ ਦਾ ਐਲਾਨ ਕੀਤਾ। ਇਸ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਸ. ਬਾਦਲ ਨੇ ਇਸਾਈ ਭਾਈਚਾਰੇ ਲਈ ਨਰੂਆਣਾ ਰੋਡ 'ਤੇ 2 ਏਕੜ ਰਕਬੇ ਵਿੱਚ 2 ਕਰੋੜ ਦੀ ਲਾਗਤ ਨਾਲ ਬਨਣ ਵਾਲੇ ਕਮਿਊਨਟੀ ਸੈਂਟਰ ਲਈ 50 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਦਾ ਚੈਕ ਵੀ ਭੇਂਟ ਕੀਤਾ।

          ਆਪਣੇ ਦੌਰੇ ਦੌਰਾਨ ਸ. ਬਾਦਲ ਵਲੋਂ ਰੋਜ਼ ਗਾਰਡਨ, ਗੁਰੂ ਗੋਬਿੰਦ ਸਿੰਘ ਨਗਰ, ਵਿਸ਼ਕਰਮਾ ਮਾਰਕਿਟ, ਪੁਖਰਾਜ ਕਲੋਨੀ, ਉੜੀਆ ਕਲੋਨੀ, ਜੰਤਾ ਨਗਰ, ਰਜਿੰਦਰਾ ਕਾਲਜ ਤੇ ਸਾਈ ਸੇਵਾ ਦਲ, ਟਾਈਪ-3 ਕੁਆਰਟਰ ਸਿਵਲ ਲਾਇਨ, ਸੰਜੇ ਨਗਰ, ਗੁਰੂ ਨਾਨਕਪੁਰਾ, ਕਰਤਾਰ ਬਸਤੀ, ਅਜੀਤ ਰੋਡ, ਹਜੂਰਾ-ਕਪੂਰਾ ਕਲੋਨੀ, ਵੀਰ ਕਲੋਨੀ, ਕਬੀਰ ਪਾਰਕ ਅਤੇ ਅਮਰੀਕ ਸਿੰਘ ਰੋਡ ਆਦਿ ਸਥਾਨਾਂ 'ਤੇ ਪਹੁੰਚ ਕੇ ਆਮ ਲੋਕਾਂ ਦੀਆਂ ਸਮੱਸਿਆਵਾਂ ਸੁਣੀਆਂ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਸ. ਬਾਦਲ ਨੇ ਜਾਇਜ਼ ਸਮੱਸਿਆਵਾਂ ਦਾ ਮੌਕੇ 'ਤੇ ਹੱਲ ਕੀਤਾ ਅਤੇ ਰਹਿੰਦੀਆਂ ਜਾਇਜ਼ ਸਮੱਸਿਆਵਾਂ ਦਾ ਜਲਦ ਤੋਂ ਜਲਦ ਨਿਪਟਾਰਾ ਕਰਨ ਲਈ ਸਬੰਧਤ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਹਦਾਇਤ ਕੀਤੀ।

          ਇਸ ਮੌਕੇ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਸ਼੍ਰੀ ਬਿਕਰਮਜੀਤ ਸਿੰਘ ਸ਼ੇਰਗਿੱਲ, ਸ਼੍ਰੀ ਜੈਜੀਤ ਸਿੰਘ ਜੌਹਲ, ਇੰਮਪਰੂਵਮੈਂਟ ਟਰੱਸਟ ਦੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਸ਼੍ਰੀ ਕੇ.ਕੇ. ਅਗਰਵਾਲ, ਸ਼੍ਰੀ ਅਰੁਣ ਵਧਾਵਨ, ਸ਼੍ਰੀ ਹਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਲੱਡੂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਹੋਰ ਕਾਂਗਰਸੀ ਆਗੂ ਮੌਜੂਦ ਰਹੇ।

छापेमारी:गलत सूचना के आधार पर गांव कलयाण सुखा में रेड करने पहुंची पुलिस का किया लोगों ने घेराव


बठिंडा
के गांव गांव कलयाण सुखा के लोगों और किसानों ने आबकारी विभाग द्वारा पुलिस की मदद से एक घर में की गई छापेमारी की कड़ी निंदा की। जानकारी के मुताबिक अाबकारी इंस्पेक्टर गुरतेज सिंह ने पुलिस पार्टी को साथ लेकर गांव कल्लयाण सुखा में कौर सिंह पुत्र मुकंद सिंह के घर पर छापा मारा। इस उपरांत टीम ने उकत व्यक्ति के खेत के मोटर के कमरे में भी तलाशी ली, लेकिन दोनों जगह से अवैध शराब या फिर कोई अवैध वस्तु नहीं मिली। गांव निवासियों और किसानों ने इस छापे की जानकारी मिलते ही छापामार टीम का खेतों में घेराव कर लिया और सच्चाई जानने की कोशिश की।

इसी दौरान छापेमारी टीम द्वारा कोई ठोस जवाब देने की जगह गलत जानकारी पर छापा मारने का अफसोस जताया। छापामार टीम ने विश्वाश दिलाया कि वह भविष्य में किसी पड़ताल के लिए गांव की पंचायत या चौंकीदार की जरूर सूचित करेंगे। उल्लेखनीय बात यह है कि गत वर्ष पहले भी शराब ठेकेदारों ने इस गांव में अवैध शराब बिकने संबंधी पुलिस की मदद से कई घरों में छापेमारी की थी, लेकिन कोई वस्तु न मिलने पर उन्हें किसानों के रोष का सामना करना पड़ा था। गांव निवासियों और किसानों ने इस मामले संबंधी उच अधिकारियों को सूचना भेजने का भरोसा मिलने के बाद घेराव और धरने को समाप्त किया।


जगराओं में राेडवेज जत्थेबंदियाें का आराेप-परिवहन सेक्टर को खत्म करने की फिराक में पंजाब सरकार


जगराओं, (लुधियाना)। 
इंटक जत्थेबंदी ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए आराेप लगाया कि पंजाब सरकार पनबस सेक्टर को खत्म कर रही है। हालांकि सत्ता में आने से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घर-घर नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन वह पूरा नहीं हाे पाया। जत्थेबंदी ने जगराओं में रिटायर होने वाले वाले कर्मचारियाें की विदायगी पार्टी में यह आराेप लगाए। 
समाराेह में जत्थेबंदी ने सरवण सिंह सब इंजीनियर, गुरदीप सिंह इंस्पेक्टर, हरबंस सिंह, राज कुमार, लेख राज, हरमेल सिंह, मनजीत सिंह ड्राइवर, गुरसेवक सिंह जंडी, भूपिंदर सिंह टीजी व महिंदर कौर सीनियर सहायक को सम्मानित किया। पंजाब रोडवेज जगराओं डिपाे जत्थेबंदी के सदस्यों ने रिटायर होने वाले साथियों को स्मृति चिन्ह व सोने की अंगूठी देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर राज्य महासचिव जगदीश सिंह चाहल, गुरजंट सिंह अवतार सिंह गगड़ा ने कहा कि  31 दिसंबर 2020 को सरकार ने मंत्रिमंडल में दस विभाग मर्ज कर दिए है और हजारों पदों को खत्म कर दिया है। पे-कमिशन की रिपोर्ट लागू करने की जगह 28 फरवरी 2021 तक इस में वृद्धि कर दिया है जोकि निंदनीय है। 

ये रहे माैजूद

इस मौके पर परमजीत कौर पम्मी, बलजीत सिंह, जगसीर सिंह नेरी, धर्मेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह खैहरा, रसाल सिह,हरमीत सिंह, पृथपाल सिंह पंडोरी, कर्मजीत सिंह पंडोरी, सुखपाल सिंह प्रधान कर्मचारी दल ,केवल सिंह इंटक, सवरण सिंह हठूर, डिपू की समूची मैनेजमेंट भी शामिल हुई। जीएम कुलवीर सिंह ने सभी साथियों को सम्मानित किया।

आयकर टैक्स मामला: कैप्टन अमरिंदर सिंह व उनके पुत्र रणइंद्र के खिलाफ सुनवाई 18 तक टली


लुधियाना।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व उनके पुत्र रणइंद्र सिंह के खिलाफ लंबित इन्कम टैक्स केस की सुनवाई 18 जनवरी तक टल गई। केस में शुक्रवार को कोई प्रगति नहीं हुई। इन्कम टैक्स विभाग के वक़ील की तरफ से मुख्यमंत्री व उनके बेटे के खिलाफ समनिंग करवाने के लिए की बहस की जानी थी, लेकिन चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट प्रभजोत सिंह कलेका ड्यूटी पर थे।

आयकर विभाग ने पिता-पुत्र के खिलाफ शिकायत में आरोप लगाया था कि उन्होंने विदेशों में कई चल-अचल संपत्ति बनाई और विभाग को अंधेरे में रखते हुए जरकंधा ट्रस्ट के माध्यम से कई लाभ हासिल किए। यह भी आरोप लगाया कि सरकारी अधिकारियों को अपनी ड्यूटी से रोकने व अड़चनें पैदा करने की भी कोशिश की। आयकर विभाग द्वारा उपरोक्त शिकायत विभाग की अमनप्रीत कौर की ओर से दायर की गई थी

रिवीजन पिटीशन की सुनवाई भी 11 जनवरी तक स्थगित

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह व उनके पुत्र रणइंद्र सिंह की तरफ से दायर की गई रिवीजन पिटीशनों की अगली सुनवाई 11 जनवरी तक स्थगित कर दी गई है, क्योंकि न्यायधीश छुट्टी पर थे। इसमें प्रवर्तन निदेशायल (ईडी) द्वारा अपना जवाब दायर किया जा चुका है। आयकर विभाग की फौजदारी शिकायतों में ईडी द्वारा मामले से संबंधित दस्तावेजों को देखने के लिए लगाई गई अर्जियों को स्वीकृत किए जाने के निचली अदालत के फैसलों पर सीएम व उनके पुत्र की ओर से लगाई गई रिवीजन पिटीशनों में अदालत ने रोक लगा दी थी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अतुल कसाना की अदालत ने सुनवाई करते हुए स्थगना आदेश जारी करते हुए सुनवाई आज के लिए स्थगित की थी।


रामपुरा फूल में कंडम इमारत से अस्पताल शिफ्ट करने के बजाय हाइडेंट सिस्टम पर खर्च हो रहे लाखों

 


रामपुरा फूल। 
बठिंडा में रामपुरा फूल के सरकारी अस्पताल की इमारत कंडम हो चुकी है। हल्का विधायक एवं राजस्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ इसे अपग्रेड कर किसी अन्य जगह पर शिफ्ट करने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग बिना कुछ सोचे-समझे यहां लाखों रुपये खर्च कर आगजनी को बचाने के लिए हाइडेंट सिस्टम लगवा रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि खुद अस्पताल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर अस्पताल की इमारत की हालत बयां कर दी है, लेकिन विभाग पर इसका कोई असर नहीं है।

दरअसल स्थानीय शहर तथा आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए वर्ष 1982 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सुखदेव सिंह ढिल्लों द्वारा अस्पताल के ओपीडी वार्ड की नई इमारत का शिलान्यास किया गया था। ओपीडी ब्लाक तैयार होने के कुछ समय बाद इसी कांप्लेक्स के साथ ही 50 बिस्तर वाले एमरजेंसी ब्लाक का निर्माण किया गया। करीब चार दशक से क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाते आ रहे सिविल अस्पताल की इमारत की हालत काफी दयनीय हो चुकी है।

 अस्पताल के ज्यादातर हिस्से में छतों तथा दीवारों के बाहर सरिया झांकने लगा है। इसके चलते अस्पताल में किसी भी समय कोई बड़ा हादसा होना का भय बना हुआ है। इसके अलावा अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते ओपीडी तथा इमरजेंसी ब्लाक की जगह छोटी पड़ने लगी है। वहीं अस्पताल में पार्किंग के लिए जगह की कमी के कारण गत लंबे समय से इसे किसी बड़ी जगह पर शिफ्ट करने की मांग उठ रही है। 

इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल की इमारत की हालत सुधारने की बजाय खस्ताहाल इमारत में ही पाइपलाइन बिछाकर आगजनी से बचाने के लिए हाइडेंट सिस्टम लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। 

मंत्री कई बार कर चुके है शिफ्ट करने की बात

 हलका विधायक तथा राजस्व मंत्री कई बार अस्पताल को अपग्रेड कर पचास की बजाय सौ बिस्तर का करने की बात कह चुके हैं। इसके अलावा अस्पताल में जगह की कमी को देखते हुए इसे शहर के बाहर किसी अन्य जगह शिफ्ट करने की बात भी कही जा रही है, लेकिन अब हाइडेंट सिस्टम से लगता है कि इसी कंडम इमारत में अस्पताल चलेगा। 

वही अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने  बीते वर्ष जून महीने में ही डिप्टी मेडिकल कमिश्नर बठिडा को पत्र भेजकर अस्पताल की इमारत की खस्ता हालत संबंधी जानकारी दे दी थी। हादसे की संभावना को देखते हुए इमारत में सुधार करने की मांग की गई थी। अस्पताल को यहां से शिफ्ट करने की बात हो रही थी, लेकिन अब यहां हाइडेंट सिस्टम लगवाया जा रहा है।

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 23 Nov 2024

HOME PAGE