मंगलवार, 12 जनवरी 2021

बठिंडा को दूसरे शहरों से जोड़ने वाली एयर ट्रैवल सर्विस बंद,बठिंडा से दूर हुए दिल्ली और जम्मू


बठिंडा
 वासी फिलहाल अब हवाई मार्ग के जरिए दिल्ली व जम्मू के सफर का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे तथा इसका कारण बठिंडा को इन दोनों शहरों से जोड़ने वाली एयर ट्रैवल सर्विस का बंद होना है। एयर इंडिया द्वारा पिछले करीब चार साल से चलाई जा रही एटीआर विमान सेवा, जोकि कोरोना लॉकडाउन में अस्थायी तौर पर बंद की गई थी, को फिलहाल स्थायी तौर पर बंद करने का कंपनी निर्णय ले चुकी तथा एयरपोर्ट अधिकारियों को भी इसके बारे में सूचित किया जा चुका है। एलांयस एयर नाम से चल रही एयर इंडिया की सर्विस सप्ताह में तीन दिन चल रही थी तथा दोनों ही रुटों पर कंपनी को यात्री भी मिल रहे थे, लेकिन सर्विस आफ एयर होने से लोगों में मायूसी है। एयरपोर्ट के कार्यकारी डायरेक्टर वरिंदर सिंह ने एलांयस एयर के एयर ट्रैफिक बंद होने की पुष्टि की है। वहीं पंजाब सिविल एविएशन के एडवाइजर कैप्टन अभय चंद्रा ने कहा कि उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों से विचार विमर्श किया जा रहा है।

दिल्ली रूट पर 70 फीसदी, जम्मू रूट पर 50 फीसदी रहता था एयर ट्रैफिक
बठिंडा में 25 नवंबर, 2016 को शिअद-भाजपा सरकार में एलांयस एयर ने सबसे पहले हवाई सेवा शुरू की थी। एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एलांयस एयर ने पहले दिल्ली तथा बाद में जम्मू के लिए एयर सर्विस शुरू की। एटीआर 72-600 नामक 70 सीटर विमान में जहां बठिंडा-दिल्ली फ्लाइट में सप्ताह में तीन दिन एयर ट्रैफिक 70 फीसदी तक रहता था, वहीं सप्ताह में पहले सात व बाद में पांच दिन चलती रही बठिंडा-जम्मू फ्लाइट में करीब 50 फीसदी एयर ट्रैफिक रहता था। लॉकडाउन में सभी तरह के एयर सर्विस बंद होने के बाद जुलाई 2020 में अनलॉक होने के बाद एयर सर्विस रिस्टोर होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भास्कर को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार पंजाब सिविल एविएशन विभाग केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय से संपर्क में है तथा उनको पूरी स्थिति से अवगत करवा चुका है, लेकिन अभी तक केंद्रीय विभाग से कोई जवाब नहीं मिला है।
आरसीएस में राज्य भी देता था हिस्सेदारी
रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत पंजाब सरकार व एलांयस एयर में 3 साल का एग्रीमेंट हुआ था जिसमें पंजाब सरकार भी कंपनी के कुल खर्च में कुछ फीसदी हिस्सा अदा करती थी।

सुखबीर बादल का ड्रीम था यह प्रोजेक्ट
शिअद-भाजपा सरकार में 25 नवंबर, 2016 को तत्कालीन डिप्टी सीएम पंजाब सुखबीर बादल ने बठिंडा में दिल्ली को एयर सर्विस शुरू होने की घोषणा की थी। इसके बाद 11 दिसंबर को हवाई सेवा शुरू हो गई।

एयर कनेक्टिविटी बेहद जरूरी...
पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. आरपी तिवारी तथा बठिंडा केमिकल्स के राजिंदर मित्तल कहते हैं कि वर्तमान समय में एयर सर्विस कनेक्टिविटी बेहद जरूरी है तथा इस समय वक्त को बचाना ही सबसे बड़ी कमाई है। आधुनिक समय में एयर सेवा को ही लोग प्रमुखता देते हैं।

बठिंडा कोर्ट में सुनवाई:कंगना पर मानहानि केस मामले में महिंदर कौर ने दर्ज कराया बयान,बठिंडा कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 14 जनवरी को


बठिंडा
। गांव बहादुर जंडियां निवासी 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला किसान महिंदर कौर पर ट्वीट कर विवादों में आई बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर बठिंडा कोर्ट में दायर मानहानि के केस में सोमवार काे शिकायतकर्ता महिंदर कौर ने ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फस्ट क्लास के समक्ष अपने बयान दर्ज करवाए। जिसके बाद कोर्ट ने उक्त मामले की अगली सुनवाई 14 जनवरी तय की है।

वकील रघुवीर सिंह ने बताया कि महिंदर कौर ने 4 जनवरी को कोर्ट में कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था, उक्त मामले में आज महिंदर कौर की अदालत में गवाही हुई। महिंदर कौर की गवाही/एवीडेंस मुताबिक यदि अदालत को ये लगता है कि उसके बयान व आरोप सही हैं तथा मामले में कंगना की गवाही जरूरी है तो अदालत उसे सम्मन कर सकती हैै। कंगना ने महिंदर कौर के बारे में ट्वीट किया था कि ऐसी औरतें 100-100 रुपए लेकर प्रदर्शन करने आ जाती हैं। इसपर महिंदर कौर ने कहा उनके पास 13 एकड़ जमीन है मुझे पैसे के लिए जाने की जरूरत नहीं है। कंगना खुद उनके यहां काम कर सकती हैं।

सोमवार, 11 जनवरी 2021

बठिंडा में जन्मदिन मनाने पत्नी संग होटल में आए युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या


मरने से पहले पत्नी को कुछ पता न चल सके इसलिए शराब पिलाकर कर दिया बेहोश

बठिंडा: बठिंडा में बस स्टेंड के पीछे स्थित एक होटल में एक युवक ने पक्खे से लटककर आत्महत्या कर ली। युवक ने जब यह कदम उठाया उस समय उसकी पत्नी भी कमरे में थी ।  हालांकि आत्महत्या करने से पहले उसने पत्नी को शराब पिलाकर बेहोश कर दिया था। बताया जा रहा है कि युवक ने एक साल के करीब पहले प्रेम विवाह करवाया था व उसके परिजन इस शादी से खुश नहीं थे जिसके चलते घर में अक्सर झगड़ा रहता था। इसी झगड़े के चलते सोमवार को वह अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने के लिए उक्त होटल में आया था। इसी दौरान दोनों में ऐसी क्या बात हुई जिससे आहत होकर युवक ने आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर बेहोश महिला के होश में आने का इंतजार कर रही है। महिला के बयान के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ सकेगा। जानकारी अनुसार हंस नगर में रहने वाले 25 साल के युवक पवन कुमार का कुछ समय पहले प्रेम विवाह हुआ था। विवाह के बाद घर में परिजनों के साथ उनकी अनबन रहने लगी। इसी दौरान सोमवार को उसकी पत्नी का जन्मदिन था व इसे सेलिब्रेट करने के लिए उक्त लोगों ने बस स्टेंड के पास स्थित एक होटल की दोपहर 12 बजे बुकिंग करवाई थी। होटल स्टाफ को बताया गया कि वह जन्मदिन मना रहे हैं व सांय पांच बजे तक होटल छोड़ देंगे। सांय पांच बजे के बाद भी जब उक्त लोग कमरे से बाहर नहीं आए तो होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर उक्त लोगों ने मामले की जानकारी जहां पुलिस को दी वहीं सहारा जन सेवा के वरप्करों को भी इस मामले की जानकारी दे कर होटल का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। होटल के कमरे में महिला बेहोशी की हालत में थी व उसने अत्याधिक शराब का सेवन कर रखा था वही युवक पक्खे में फंदा लगाकर लटका पड़ा था।  सहारा वर्करों ने युवक को नीचे उतारा व बेहोश महिला को अस्पताल में पहुंचाया। मामले में युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। वही थाना कोतवाली पुलिस के प्रभारी दविंदर सिंह का कहना है कि घटना के संबंध में सही जानकारी महिला दे सकती है व इसके होश में आने के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे व इसके बाद मामले में बनती कारर्वाई की जाएगी।

बठिंडा के सिविल अस्पताल में टला बड़ा हादसा, स्टोर रुम में लगी अचानक से आग


                                                                फाइल फोटो-

बठिंडा. सोमवार शाम को सिविल अस्पताल बठिंडा में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अस्पताल के आप्रेशन थिएटर के समीप बने स्टोर रूम में अचानक आग लग गई। आग का धुंआ निकालता देख अस्पताल के कर्मचारियों ने मामले की जानकारी अस्पताल प्रबधकों व फायर बिग्रेड को दी, जबकि कर्मचारियों ने अस्पताल में लगे आग बुझाओं यंत्र से आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा रहा था। इस दौरान दमकल विभाग की एक गाड़ी भी मौके पर पहुंची और पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। 


बताया जा रहा है कि आग स्टोर रूम में पड़े खराब सामान में लगी थी,  जिसके कारण कोई जानी-माली नुक्सान नहीं हुआ है। राहत वाली बात यह रही है कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। अगर आग की लपेटे बढ़ जाती, तो पूरे अस्पताल का काफी नुक्सान हो सकता था, चूकिं जिस स्टोर में आग लगी थी, उसके ठीक ऊपर सार्जिकल वार्ड है, जबकि उसके पीछे आप्रेशन थिएटर है। इसके अलावा पीने वाले पानी का आरओ प्लांट के अलावा बिजली सप्लाई वाला कमरा भी बिल्कुल साथ ही था। ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से टल गया।


इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा सन्तान हीन जोड़ों के लिए साबित हो रही है वरदान-डा. दिनेशचंद्र श्रीवास्तव


बांझपन/ सन्तान हीनता (Infertility)

लम्बे समय तक साथ रह कर भी अगर किसी दम्पति को चाह कर भी सन्तान पैदा नही होती ,तो ऐसी स्थिति को बांझपन, सन्तान हीनता या इनफर्टिलिटी कहते है ऐसी परिस्थिति में यदि एक बार भी गर्भ नही ठहरता तो इसे(primary infertility) प्राथमिक बांझपन कहते है। यदि एक बार गर्भधारण या सन्तान पैदा होने के पश्चात यदि यह परिस्थिति हो तो इसे(Relative or secondary infertility) रिलेटिव या सेकेंडरी  सन्तान हीनता कहते है ।

कहने का तात्पर्य यह है कि कोई दम्पति बच्चे की चाहत से 1वर्ष तक लगातार सम्भोग के बाद भी पत्नी गर्भ धारण न कर सके तो ऐसी दम्पति को बांझ कहा जाता हैं । अर्थात सामन्यतः80 से 90 प्रतिसत दम्पतियों में एक वर्ष के अंदर गर्भ धारण हो जाता है यदि पति पत्नी बच्चे की चाहत रखते हों और साथ साथ रहते हो ।

बांझपन का कारण

  • बांझपन या सन्तान हीनता की समस्या के लिये पुरुष भी जिम्मेदार हैं।
  • बांझपन के लगभग 30 % से 35 % रोगी दम्पतियो  पत्नियां बांझपन के लिए जिम्मेदार होती है ।
  • बांझपन के लगभग 30 से 40 % दम्पतियों में पति पत्नी दोनों जिम्मेदार होते हैं ।
  • पुरुषों में बांझपन के कारण(causes of infertility in males)

1 बीर्य में सुक्राणुओ की कमी (oligospermia)

पुरुषों में स्त्रियों की तरह ही संतान हीनता पाई जाती है संतान उत्तपत्ति के लिए बीर्य में पर्याप्त मात्रा में शुक्राणुओ (sperms)  का होना नितांत आवश्यक है करीब 40% सन्तान हीनता का वास्तविक कारण पुरूष में होता है पर दुख की बात है कि पुरूष सुलभ अहंकार के कारण अधिकांश लोग एक सामान्य से बीर्य की जांच के लिए कतराते हैं और औरतों को मंहगे इलाज के लिए प्रेरित करते हैं और सन्तानहीनता का कलंक पत्नी पर लगाया जाता है चाहे दोष पुरूष पर ही क्यों न हो चुकी ऐसी पुरुष संभोग की क्रिया पूरी कुशलता से सम्पन्न कर लेते हैं इसलिए वे समझते है कि उनमें खराबी हो ही नही सकती और गर्भ न ठहरने की स्थिति में सन्तानहीनता के लिए निर्दोष पत्नी को जिम्मेदार ठहराते हैं और स्वंय अपनी जांच के लिए डॉक्टर द्वारा दी जाने वाली वीर्य परीक्षा की राय को अनदेखा कर देते है ऐसे ब्यक्ति नपुंसकता ओर शुक्राणुविहीनता के फर्क को नही समझते इसीलिए कभी कभी निःसन्तान होने की स्थिति में दूसरी शादी के लिए तैयार हो जाते है इसलिए अनुभवी इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सक सन्तानहीनता के हर मामले में पति पत्नी दोनों को ही पुरी जांच करने की सलाह पर जोर देते है ।

सामान्य शुक्राणु उत्पादन और विकास

1. शुक्राणुओ की संख्या 6 करोङ से 12 करोङ प्रति मिली लीटर औसतन 10 करोङ प्रति मिलीलीटर होती हैं 

2 शुक्राणुओं की चलनशीलता 80से 90 %

3 शुक्राणुओ की आकारिकी 80% सुक्राणुओ का आकार सामान्य होता हैं ।

जिन पुरुषों में शुक्राणुओ की संख्या 4 करोङ प्रति मिलीलीटर से कम होती हैं एवम चलनसीलता 60% से कम होती हैं तथा अवसमान्य आकारिकी की संख्या 20 %, से अधिक होती है तो इनका वीर्य सन्तानोतपत्ति के योग्य नही समझा जाता है 

शुक्राणुओ की संख्या में कमी के कुछ कारण

  1. लम्बे समय तक गर्म वातारण में निवास करना ।
  2. कल कारखानो अथवा भट्ठियों के आस पास पुरूष कार्य स्थल होना ।
  3. Varicocle नामक विकृति का पाया जाना  जिसमे शुक्राणु कोष  में  शिराओ का जाल बनने के कारण वहाँ शुक्राणुओ का उत्पादन कम हो जाता है 
  4. रोगी का मधुमेह, गलसुआ, अथवा मानसिक तनाव से पीड़ित होना ।
  5. रोगी में विटामिन ई की कमी होना 
  6. शुक्रवाहिनियो का जन्म जात अभाव होना।अथवा इनका विकास न होना ।
  7. मूत्र मार्ग का अम्लीय रहना जिससे शुक्राणुओ की  म्रत्यु हो जाना ।
  8. पुरुष जननेन्द्रिय अंगों का विकास न होना ।
  9. पुरुष का सिफलिस, सुजाक अथवा अन्य योन रोगों से पीड़ित होना 
  10. कुपोषण होना 
  11. मूत्र मार्ग का अपूर्ण विकास 
  12. शिश्न का ठीक से विकसित न होना 
  13. नपुंसकता
  14. चुस्त पैन्ट या लँगोट पहनना 
  15. मदिरा या धूम्रपान का अधिक सेवन करना ।
  16. उम्र 45 वर्ष से अधिक हो जाना 
  17. कुछ दवाइयों का अधिक सेवन करना ।

इलेक्ट्रोपैथी/इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा

पुरुषों में उपरोक्त कारणों की पहचान करके यदि चिकित्सा की जाती है तो सफलता निश्चित प्राप्त होती हैं  एवम इलेक्ट्रो पैथी चिकित्सा विज्ञान द्वारा आश्चर्य जनक परिणाम प्राप्त होते है ।

पुरुषों में 

(1) Scrofoloso.3 

(2)Linfatico one  

(3)Angioticos one  

(4) Red Electricity का तीब्र मिक्सचर 


-Dr. Dinesh Chandra Srivastava

  • Senior Member Joint and Modified Joint Proposalist for Recognition of Electro Homeopathy
  • IDC ministry and family welfare govt of India
  • Executive Managing Editor, International journal of Electro Homeopathy and pharmaceutical Research
  • Chairman, EHF Souvenir and Literature Team  India.
  • Chairman, *Board of Dr. Count Mattie Education Healthcare Council Madhya Pradesh
  • Director / Principal, MGS Alternative Paramedical College and Hospital Panna Madhya Pradesh
  • (Recognized by the Department of Higher Medical Education and affiliated to Madhya Pradesh Paramedical Council, Bhopal)

 संपर्क नंबर-9424670824


पत्रकार बलजीत सिंह की माता गुरनाम कौर की आत्मिक शांति के लिए पाठ का भोग 15 जनवरी को


बठिंडा.
गत दिवस दैनिक सवेरा टाइम्स बठिंडा में सर्कुलेशन इंचार्ज के तौर पर कार्यरत बलजीत सिंह की माता गुरनाम कौर पत्नी हरि सिंह का गत दिनों निधन हो गया था। उनकी आत्मिक शांति के लिए अंतिम अरदास व पाठ का भोग 15 जनवरी दिन शुक्रवार को बठिंडा के मुलतानिया रोड स्थित कलगीधर गुरुद्वारा साहिब में दोपहर 12 से 1 बजे तक रखा गया है। बठिंडा के  हरि नगर वासी गुरनाम कौर के निधन पर मीडिया कर्मियों, शहर की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने शोक जताया है। इस दौरान वित्त मंत्री मनप्रीत सिहं बादल, पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला, कांग्रेस के जिला शहरी प्रधान अरुण वधावन जीतमल, मार्किट कमेटी के चेयरमैन मोहन लाल झुंबा ने शोक जताते दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।  

फोटो -स्वर्गीय गुरनाम कौर  


बठिंडा के रामा मंडी में पूर्व फौजी ने गोली मारकर की आत्महत्या


बठिंडा/रामा मंडी. रविवार रात मानसिक परेशानी के चलते रिटायर्ड फौजी ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली ।पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रिटायर्ड फौजी गुरदेव सिंह पुत्र महिंदर सिंह बंगी कला जो स्थानीय शेरे पंजाब स्कूल के पास रहता था और पिछले काफी लंबे समय से डिप्रेशन का शिकार था जिसका बठिंडा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। कल जब रात को उसने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाली तब उसकी पत्नी ने उससे अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से अपनी छाती में गोली मार ली जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई । वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय समाज सेवी संस्था हेल्प लाइन वेलफेयर सोसायटी के प्रधान बौबी लहरी अपने साथियों विक्की पूरबा रिंका मिस्त्री ललित गोयल ओर बौबी सिंगला सहित एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे जिन्होंने सब इंस्पेक्टर गुरपाल सिंह की उपस्थिति में लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल तलवंडी साबो पहुंचाया गया।इस मामले में पुलिस ने मृतक फौजी गुरदेव सिंह के परिजनों के बयानों के आधार पर 174 की कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दी।

बठिंडा बाजाखाना रोड पर संतुलन बिगड़ने से ट्राला पलटा, 2 लोगों की मौके पर मौत 2 गंभीर घायल


बठिंडा.
बठिंडा बाजाखाना रोड पर हररायेपुर के पास एक राख का भरा हुआ ट्राला अचानक संतुलन बिगड़ जाने से उलट गया। ट्राला में सवार चार लोग बुरी तरह से टाले में फस गए। इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी लोगों को सहारा जन सेवा के वर्करों ने पहले गोनियाना मंडी सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर होने पर सिविल अस्पताल बठिंडा में रैफर कर दिया। दुर्घटना की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम व एम्बुलेंसें मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार व संदीप गोयल मौके पर पहुंचे। थाना नईया वाली पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंची। 



गांव वालों की सहायता से एक घंटे की मश्कत के बाद ट्राले में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सहारा टीम ने एम्बुलेंस द्वारा चारों घायलां को गोनियाना अस्पताल में पहुंचाया। जहां डयूटी पर तैनात डाक्टरो ने दो घायलों को मृतक घोषित कर दिया व अन्य दो घायलों को बठिंडा अस्पताल में रैफर कर दिया गया। पुलिस कार्रवाई के बाद दोनो शवों को सहारा टीम ने बठिंडा अस्पताल की मौर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। ट्राला पीबी 03 ए.जे 9463 बठिंडा से रोपड़ की ओर जा रहा था। मृतकों की शिनाख्त सुखविंदर सिंह पुत्र मंगा सिंह उम्र 45 साल  निवासी माडल टाउन फेस वन, राम सिंह पुत्र मेजर सिंह उम्र 35 साल निवासी कोटकपूरा के तौर पर हुई व घायलों की पहचान सुखविंदर कौर पत्नी सुखविंदर सिंह उम्र 40 साल माडल टाउन फेस-वन व करणदीप सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह उम्र 18 साल के तौर पर हुई।



बठिंडा में तिकोनी चौक में स्विगी डिलीवरी बॉय पर जानलेवा हमला करके बाइक छीनी


बठिंडा.
रविवार की देर रात जीटी रोड पर तिनकोनी के समीप फूड ऑर्डर देने जा रहे स्विगी कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय पर हमला कर लूट को अंजाम दिया। इसमें आरोपी हमलावर युवक का वाइक लेकर फरार हो गए। जानकारी अनुसार कोमल मेहता वासी गली नंबर तीन प्रताप नगर स्विगी कंपनी में डिलीवरी ब्याय का काम करता था। गत रविवार की रात वह सामान की डिलीवरी करने के लिए निकला। इसी दौरान जीटी रोड तीनकोनी के पास बाइक सवार दो युवकों ने उसे घेरकर मोबाइल मांगा। जैसे ही स्विगी बॉय बाइक से नीचे उतरने लगा यो बाइक सवार युवकों ने गंडासे से स्विगी बॉय पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने गंडासे से वार किया तो उसका उल्टा हिस्सा उसे लगने के कारण युवक सड़क पर गिर गया। इसके बाद वह जान बचाने के लिए भागने लगा। हमलावर स्विग्गी डिलीवरी ब्वॉय का बाइक लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के वालंटियर्स ने घायल को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। घायल की पहचान कोमल मेहता पुत्र अशोक मेहता निवासी गली नंबर 3 प्रताप नगर के तौर पर हुई। मामले में पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई गई है जिसमें पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। 

फोटो सहित-बीटीडी-1-हमलावरों की तरफ से घायल किए व्यक्ति का सिविल अस्पताल में उपचार करते।

पंजाब में बिजली आठ फीसद महंगी करने की तैयारी में पावरकाम, लुधियाना के उद्यमियों ने जताया विराेध

 


लुधियाना। पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन (पीएसपीसीएल) की ओर से बिजली के दामों में आठ प्रतिशत बढ़ोतरी किए जाने के एलान ने इंडस्ट्री की नींद उड़ा दी है। अगर बिजली के दामों में बढ़ोतरी की जाती है, तो इंडस्ट्री के लिए आने वाले समय में पंजाब में उद्योग चलाना बेहद मुश्किल हो जाएगा। उद्यमियों ने इस बढ़ोतरी का सख्त विरोध करने की घोषणा की है।

उद्यमियों ने कहा कि पहले ही पंजाब में देशभर में सबसे महंगी बिजली मिल रही है। ऐसे में एक बार फिर कोविड के बाद आठ प्रतिशत दाम बढ़ाकर इंडस्ट्री को बड़ा झटका देने की योजना है। इंडस्ट्री ने इसका सख्त विरोध कर सरकार को कारखानों का चाबियां तक देने की बात कही है। वहीं व्यापारियों ने भी पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के बैनर तले इसको लेकर लड़ीवार संघर्ष और दुकानों के बाहर प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी है।

इंडस्ट्री कोविड के चलते इंडस्ट्री काे नुकसान

यूनाइटेड साइकिल एवं पार्टस मैन्यू्फेक्चरर एसोसिएशन के प्रधान डीएस चावला के मुताबिक इस समय इंडस्ट्री कोविड के चलते पहले ही भारी नुकसान में है और कच्चे माल की उपलब्धता न होने के चलते प्रोडक्शन प्रभावित हो रही है। ऐसे में लागत मूल्य बढ़ने से इंडस्ट्री को उत्पादों की बिक्री करना मुश्किल हो रहा है। अब अगर बिजली के दामों में आठ प्रतिशत का इजाफा होता है, तो इंडस्ट्री के लिए बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा।

इंडस्ट्री को राहत दे सरकार

फेडरेशन आफ इंडस्ट्रीयल एवं कमर्शियल आर्गनाइजेशन (फिको) के प्रधान गुरमीत सिंह कुलार ने कहा कि यह समय इंडस्ट्री को राहत देने का है। ऐसे में पांच रुपए बिजली के वायदे को पूरा करना चाहिए। जबकि सरकार आने के बाद कई बार दामों में इजाफा हो चुका है और अब फिर बढ़ोतरी की तैयारी की जा रही है। इंडस्ट्री इसका सख्त विरोध करेगी, सरकार को इस बढ़ोतरी की सिफारिश को रद्द करना चाहिए।


बठिंडा के बाबा दीप सिंह नगर में उधार लिए 15 लाख देने के लिए घर बुला हथियारों की नोक पर अश्लील विडियो बना 8.10 लाख वसूले


 -विडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर कर रहे थे पांच लोग सथियों के साथ मिलकर ब्लैकमेल

-पुलिस के पास दर्ज करवई शिकायत के बाद पांच पर केस सभी आरोपी फरार

बठिंडा. एक व्यक्ति ने महिला क 15 लाख रुपए उधार दिए जब उसने पैसे वापिस मांगे तो उसे घर बुलाकर उसके कपड़े जबरदस्ती उतार विडियों बनाकर वायरल करने की धमकी दी जिसमें महिला के साथ पांच ज्ञात व कुछ अज्ञात लोग मिले हुए थे। इसमें 15 लाख देने की बजाय व्यक्ति को ब्लैकमेल करने लगे व उससे 8 लाख 10 हजार रुपए की अतिरिक्त वसूली कर ली। यही नहीं मामला उस समय बढ़ गया जब उसे विडियो वायरल करने की धमकी देकर फिर से पैसों की मांग की जाने लगी। मानसिक तौर पर परेशान व्यक्ति ने मामले की शिकायत कनाल पुलिस के पास की जिसमें पांच आरोपियों व कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कनाल पुलिस के पास सुखविंदर सिंह वासी माहीनंगल ने शिकायत दर्ज करवाई कि बाबा दीप सिंह नगर में रहने वाली महिला मंदीप कौर के साथ उसकी जानपहचान थी। इसमें कुछ समय पहले उक्त महिला ने उससे 15 लाख रुपए उधार लिए थे व कुछ समय में देने का वायदा किया था। इस राशि को वापिस लेने के लिए उसने संपर्क किया तो उसे कहा गया कि उसके पास पैसे आ गए है वह उसके घर आकर पैसे ले जाए। वह जब पैसे लेने के लिए बाबा दीप सिंह नगर में गया तो वहां जसविंदर कौर वासी दीप सिंह नगर बठिंडा, मनदीप कौर, सर्वजीत कौर, पंमी कौर, बलदेव सिंह, संदीप सिंह व कुछ अज्ञात लोग हाजिर थे। बाबा दीप सिंह नगर में गली नंबर सात में जसविंदर कौर के घर में दाखिल हआ तो उक्त लोगों ने मिलकर उसे घेर लिया व हथियारों के बल पर उसे अंदर के कमरे में लेकर चले गए। जहां कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया व दो लोगों ने उसके कपड़े उतार दिए व विडियो बनाने लगे। इसके बाद उसे धमकी दी गई कि अगर उसने पैसे मांगे तो वह इस विडियों को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। वही उक्त लोगों ने धमकी देकर उससे 8 लाख 10 हजार रुपए इस बात के वसूल कर लिए कि वह विडियो को फोन से हटा देंगे। पैसे देने के बाद भी उक्त लोग उसे ब्लैकमेल करने लगे व बलात्कार का झूठा मामला दर्ज करवाने की धमकिया देने लगे। इसके बाद मामले की शिकायत थाना कनाल कालोनी के पास की गई। इसमें पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

गौरतलब है कि बठिंडा में पिछले छह माह में लोगों को ब्लैकमेल कर वसूली करने का तीसरा मामला सामने आया है। इसमें पहले एक आरकेस्ट्रा ग्रुप में काम करने वाली महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर जहां आर्मी में तैनात कर्मी को ब्लैकमेल कर लाखों की वसूली की वही एक महिला व उसके कुछ साथियों की तरफ से एक व्यक्ति की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने से परेशान होकर गांव गुमटी कलां निवासी एक युवक ने जून 2020 में खुदकुशी कर ली। थाना दयालपुरा पुलिस ने मृतक युवक के पिता के बयान पर आरोपित दो महिला समेत सात लोगों पर खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने व ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया गया थापुलिस का मानना है कि जिले में कई गिरोह है, जोकि मिलकर काम करते है। थाना दयालपुरा पुलिस को शिकायत देकर गांव गुमटी कलां निवासी निरधड़क सिंह वासी गुमटीकलां ने बताया था कि गांव ढिलवां की रहने वाली महिला वीरपाल कौर ने एक गैंग बना रखा है। इस गैंग में आरोपित गुरविदर सिंह निवासी गांव गुमटी कलां, गांव ढिलवां वीरपाल कौर, प्रवीण कौर, मंजीत सिंह, अमरजीत सिंह निवासी जलाल व दो अन्य लोग शामिल हैं। गिरोह पहले युवकों को फोन कर अपने जाल में फंसाते हैं व बाद में उन्हें लड़कियों से मिलाकर उनकी वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हैं। यही नहीं इसमें लोगों से राशि वसूल कर ब्लैकमेल किया जाता था। इस गैंग ने उसके बेटे जसबीर सिंह उम्र 30 साल को अपने चुंगल में फंसा लिया व मिलीभगत कर उससे दोस्ती कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इन लोगों से परेशान उसके बेटे जसबीर सिंह ने बीती 28 जून 2020 को कोई जहरीली चीज निगल ली, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर बीती 29 जून को उसकी मौत हो गई।

पटियाला में डीजीपी से पहचान का झांसा देकर भर्ती के नाम पर आठ लाख रुपये ठगे, केस


 पटियाला :
थाना सिविल लाइन के अंतगर्त आते इलाके में एक दंपती ने अपनी डीजीपी से पहचान होने की बात कहते हुए सब इंस्पेक्टर भर्ती कराने का झांसा देकर आठ लाख रुपये ठग लिए। ठगी दो साल पहले हुई थी लेकिन आरोपितों ने पैसा लौटाने के नाम पर टालमटोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत की। थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामले की पड़ताल के बाद अमरजीत सिंह निवासी खुड्डा रोड सनौर की शिकायत पर आरोपित गुरप्रीत सिंह संधू व उसकी पत्नी प्रीति वालिया निवासी अर्बन एस्टेट फेज वन व बलजीत सिंह सैणीमाजरा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल तीनों ही फरार हैं।


अमरजीत सिंह के अनुसार आरोपित गुरप्रीत संधू उनके साथ प्रापर्टी के काम को लेकर अक्सर मिलता रहता था। आरोपित ने उससे कहा कि उसकी जान पहचान डीजीपी के साथ है, ऐसे में वह युवकों को पुलिस में भर्ती करवा सकता है। डीजीपी के कोटे में एएसआइ व सब इंस्पेक्टरों की भर्ती करवा रहा है, इसके लिए युवकों का ग्रुप चाहिए। अमरजीत ने कहा कि उनके साले की मौत के बाद उसके बेटे को उन्होंने खुद पाला था, जिस वजह से वह भांजे के भविष्य को लेकर चितित था। ऐसे में उसने सोचा कि भांजा पुलिस में भर्ती हो जाएगा। उसने साल 2018 में आरोपित को आठ लाख रुपये दे दिए। पैसा लेने के बाद आरोपित ने भांजे को नौकरी नहीं दिलाई। जब पैसा लौटाने को कहा तो आरोपित टालमटोल करने लगा। इसी कारण पुलिस को शिकायत कर दी थी। 15 से अधिक लोगों को ठगा


अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपित गुरप्रीत संधू अपने ससुराल वालों की अर्बन एस्टेट स्थित कोठी में रहता था। उसने 15 से अधिक लोगों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगा था। इनमें से कुछ लोगों ने केस भी दर्ज करवा दिया था। केस दर्ज होने के बाद ही उन्हें पता चला कि आरोपितों ने एक नहीं कई लोगों के साथ ठगी की है। मामले में गुरप्रीत की पत्नी प्रीति वालिया को पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है, जो बाद में जमानत पर बाहर आ गई थी।


पंजाब के पूर्व CM बेअंत सिंह के पाेते बोले- कृषि कानून रद हो तो राजोआणा की रिहाई पर नहीं एतराज


लुधियाना/नई दिल्ली।
पंजाब में पूर्व सीएम बेअंत सिंह की हत्‍या के दोषी बलवंत सिंह राजोाआणा की रिहाई को लेकर सियासत के बीच लुधियाना से कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और उनके चचेरे भाई विधायक गुरकीरत सिंह कोटली ने बड़ा बयान दिया है। बिट्टू और कोटली का कहना है कि अगर केंद्र सरकार तीनों कृषि सुधार कानून रद कर दे तो उनके परिवार को राजोआणा की रिहाई पर एतराज नहीं है। कोटली ने यह भी कहा कि अगर राजोआणा माफी मांग ले तो उन्हें उसकी रिहाई पर कोई आपत्ति नहीं है।


विधायक कोटली ने कहा, राजोआणा माफी मांग ले तो रिहाई पर कोई आपत्ति नहीं

बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने शनिवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया था कि राजोआणा को रिहा किया जाए। इसके बाद रविवार को अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर करते हुए बिट्टू ने कहा है कि उनके दादा बेअंत ¨सह ने हमेशा किसान हितों की बात की। राज्य में आतंकवाद खत्म कर किसानों के हितों की रक्षा को ही तरजीह दी।

बिट्टू ने कहा कि यदि केंद्र की सरकार तीनों कृषि कानून वापस ले तो कोटली परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और सीबीआइ को सारे केस वापस लेने के लिए लिखित में देने को तैयार है। बिट्टू ने कहा कि पंजाब, पंजाबियत और हिंदू व सिख भाईचारे के लिए वह कुछ भी करने को तैयार हैं।

इसके साथ ही बिट्टू ने आरोप लगाया कि शिअद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बी टीम है। भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के आह्वान पर बलवंत सिंह राजोआणा की रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर इस मामले की 26 जनवरी से पहले रोजाना सुनवाई करने की अपील की गई है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने चार दिसंबर, 2020 को केंद्र सरकार से पूछा था कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के लिए बलवंत सिंह राजोआना की मौत की सजा को लेकर राष्ट्रपति को प्रस्ताव कब भेजा जाएगा।

चंडीगढ़ की एक अदालत ने 27 जुलाई, 2007 को राजोआना को मौत की सजा सुनाई थी। जिसे 12 अक्टूबर 2010 को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने बरकरार रखा था। जिसके बाद राजोआणा ने इस फैसले के खिलाफ न तो अपील दायर की और राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर की। इस मामले में जगतार सिंह हवारा को भी मौत की सजा सुनाई गई थी।

गुरमीत सिंह, लखविंदर सिंह और शमशेर सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। गौरतलब है कि 31 अगस्त, 1995 को चंडीगढ़ में सिविल सचिवालय के बाहर एक विस्फोट में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह सहित 17 लोग मारे गए थे।

सुखबीर पर बरसे बिट्टू

बिट्टू ने कहा कि सुखबीर बादल कह रहे हैं कि बलवंत सिंह राजोआणा को जल्द से जल्द जेल से रिहा किया जाना चाहिए। लेकिन वह (बिट्टू) पूछना चाहते हैं कि अगर पांच बार मुख्यमंत्री रहे आपके (सुखबीर) पिता की हत्या हुई होती तो क्या आपका बेटा उनके हत्यारोपितों को छुड़वाने या रिहा करवाने के लिए जाता। उधर, विधायक कोटली ने भी कहा कि शिअद ने हमेशा हर मुद्दे का राजनीतिकरण किया है और कभी भी शांति का समर्थक नहीं रहा।


पंजाब में कोरोना अपडेट :जनवरी के 10 दिनों में जिले के 335 मरीज रिकवर, अब तक 95 फीसदी मरीज स्वस्थ

 


चंडीगढ़। 
जनवरी के 10 दिन बीत चुके हैं। लेकिन इन 10 दिनों के दौरान पॉजिटिव आने वाले लोगों से ज्यादा रिकवर होने वाले रहे हैं जो राहत की खबर है। यही नहीं इन 10 दिनों से 5 दिन ऐसे रहे हैं जिनमें लुधियाना के 30 से भी कम संक्रमित रहे हैं। वहीं, छह दिन ऐसे रहे जिनमें लुधियाना के एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। रिकवरी रेट भी अच्छा रहा। जिनमें 4 दिन 40 से ज्यादा स्वस्थ हुए।

जनवरी में अब तक लुधियाना में कुल 391 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इनमें लुधियाना के 329 संक्रमित पाए गए। जबकि इन 10 दिनों के दौरान 335 मरीज स्वस्थ हुए हैं। यानि जनवरी के कुल केसों के मुकाबले रिकवरी रेट 85 फीसदी का रहा है। राहत की ये भी खबर है कि अब हॉस्पिटल में एडमिट होने वाले मरीजों की गिनती में भी गिरावट हो रही है।

लुधियाना में एक्टिव 317 केेस में से 76 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। सिविल हॉस्पिटल में जहां लुधियाना के सिर्फ 5 ही मरीज एडमिट हैं। जबकि प्राइवेट हॉस्पिटल में सिर्फ 39 ही मरीज एडमिट हैं। जबकि लुधियाना का एक भी मरीज वेंटिलेटर पर नहीं है। यानि गंभीर स्थिति में कोई मरीज नहीं है।

रविवार को लुधियाना के 33 संक्रमित, 317 एक्टिव केस

रविवार को लुधियाना में कोविड के 40 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 33 लुधियाना, 7 दूसरे जिलों व राज्यों से संबंधित हैं। वहीं, 1 मरीज की मौत हुई जो जालंधर से संबंधित है। 26 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। लुधियाना के अब तक 25102 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इनमें से 23808 मरीज रिकवर हो चुके हैं। जोकि कुल केसों का 95 फीसदी हिस्सा है। लुधियाना के अब 1.3(317 केस) फीसदी ही एक्टिव केस हैं। इनमें 242 होम आइसोलेशन में हैं। लुधियाना के अब तक 977 मरीजों की मौत हो चुकी है। अन्य जिलों व राज्यों से अब तक 3760 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इनमें से 37 एक्टिव केस हैं। 460 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।

86 मरीजों को किया होम क्वारेंटाइन: रविवार को 2306 सैंपल्स लिए गए। इनमें से सरकारी सेंटर्स में 1783 आरटी-पीसीआर, 2 रैपिड एंटीजैन और 1 ट्रूनेट का सैंपल रहा। प्राइवेट हॉस्पिटल्स में 393 आरटी-पीसीआर सैंपल, 85 रैपिड एंटीजैन और 42 ट्रूनेट के सैंपल रहे। 1514 सैंपल्स की रिपोर्ट आना बाकी है। वहीं, रविवार को पॉजिटिव आए केेसेस में पॉजिटिव मरीजों के संपर्क का केवल 1 मरीज, 1 पुलिस कर्मी, ओपीडी के 11 मरीज, आईएलआई के 14 मरीज और 1 ट्रेवलर की रिपोर्ट पॉजिटिव रही। 18 रैपिड रिस्पांस टीमों ने 105 मरीजों की स्क्रीनिंग की। इनमें से 86 को होम क्वारेंटाइन किया गया। 940 एक्टिव होम क्वारेंटाइन केस हैं। 55466 को अब तक होम क्वारेंटाइन किया जा चुका है।

सिटी में सिविल हॉस्पिटल, डीएमसी में बनेगी वैक्सीनेशन साइट: वैक्सीनेशन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 16 जनवरी की तारीख की घोषणा कर दी है। हर जिले में फिलहाल 5 ही सेशन साइट्स रखने के लिए कहा गया है। लेकिन उन सेशन साइट्स में कितनी टीम लगेंगी इसके बारे में फिलहाल क्लियर नहीं किया गया है। एक टीम द्वारा 100 लोगों की वैक्सीन एक दिन में की जा सकती है। एक टीम में कम-कम से 10 हेल्थ केयर वर्कर्स रहेंगे। लुधियाना में सबसे ज्यादा 30 हजार हेल्थ केयर वर्कर हैं। ऐसे में टीमें भी उसी तरह से बनाई जाएंगी ताकि वैक्सीनेशन के लिए ज्यादा समय भी न लगे। सिविल सर्जन डॉ. सुखजीवन कक्कड़ ने बताया कि लुधियाना में 5 साइट्स बनेंगी। इनमें शहर में दो जिनमें सिविल हॉस्पिटल और डीएमसी हॉस्पिटल होगी। एक-एक साइट जगराओं, खन्ना और रायकोट में बनाई जाएगी।​​​​​​​


अगली बैठक में भी समाधान पर सस्पेंस:किसान नेता बोले- हमेें पता है होना कुछ नहीं, सरकार को बेनकाब करने के लिए मीटिंग में जाएंगे


 नई दिल्ली। बीते शुक्रवार किसानों की सरकार के साथ बातचीत एक बार फिर से विफल रही। अब 15 जनवरी को किसान नेता 9वीं बार केंद्रीय मंत्रियों से मिलेंगे। लेकिन इस बैठक को लेकर भी किसान नेताओं में कोई उत्साह नहीं है और करीब सभी किसान नेता ये मान रहे हैं कि अगली बैठक भी बेनतीजा ही रहने वाली है।

ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि जब किसान नेताओं को इन बैठकों से समाधान की कोई उम्मीद ही नहीं है तो वे बैठक में शामिल ही क्यों हो रहे हैं? किसान नेता जोगिंदर सिंह उग्राहां इस सवाल पर कहते हैं, ‘शहीद भगत सिंह से भी ऐसे ही सवाल पूछे जाते थे कि जब आपको न्यायालय से न्याय मिलने को कोई उम्मीद नहीं है तो आप हर तारीख पर अदालत क्यों जा रहे हैं। तब भगत सिंह का जवाब होता था कि हम अदालत इसलिए जा रहे हैं ताकि पूरे देश की अवाम को अपनी आवाज पहुंचा सके। हम भी इन बैठकों में सिर्फ इसीलिए जा रहे हैं।’

इन बैठकों के बेनतीजा रह जाने के लिए सरकार को जिम्मेदार बताते हुए उग्राहां कहते हैं, ‘बातचीत हमारे कारण नहीं, बल्कि सरकार के कारण विफल हो रही हैं। हमारी मांग तो बहुत सीधी है कि तीनों कानूनों को रद्द किया जाए, उसके बिना हम वापस नहीं लौटेंगे। सरकार को ये बात हम कई बार बता चुके हैं, लेकिन फिर भी वो हर बार हमें बुलाती है और ये मांग नहीं मानती। वो अगली बार भी ऐसा ही करेंगे, लेकिन हम फिर भी बैठक में शामिल होंगे ताकि सरकार को बेनकाब कर सकें।’

किसान नेता जोगिंदर सिंह उग्राहां कहते हैं कि तीनों कानूनों को रद्द किया जाए, उसके बिना हम वापस नहीं लौटेंगे।
किसान नेता जोगिंदर सिंह उग्राहां कहते हैं कि तीनों कानूनों को रद्द किया जाए, उसके बिना हम वापस नहीं लौटेंगे।

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी मानते हैं कि सरकार के साथ हो रही इस बातचीत से समाधान नहीं निकालने वाला है और 15 जनवरी को होने वाली वार्ता भी पूरी तरह से विफल होने जा रही है। इसके बावजूद भी बैठक में शामिल होने के बारे में वे कहते हैं, ‘सरकार ने पहले ही इस आंदोलन को बदनाम करने की बहुत कोशिश की है। कभी हमें खालिस्तानी कहा गया, कभी आतंकवादी कहा गया और कभी कहा कि हम नकली किसान हैं। हम अपनी तरफ से सरकार को ऐसा कोई मौका नहीं देना चाहते कि वो किसानों को बदनाम करे। इसीलिए हम बैठक में आते हैं। ऐसे में सरकार ये नहीं कह सकती है कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं, पर किसान ही इससे पीछे हट रहे हैं। इसीलिए हम ये जानते हुए भी अगली बैठक में जाएंगे कि उस दिन भी समाधान तो नहीं होने वाला है।’

किसानों की सरकार से बातचीत इसलिए अटक गई है, क्योंकि किसान कानूनों के रद्द होने से कम पर मानने को तैयार नहीं हैं और सरकार कानूनों को रद्द करने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में सरकार लगातार ये प्रयास कर रही है कि बातचीत के जरिए कोई बीच का रास्ता निकाला जा सके।

किसान नेता हन्नान मुल्ला कहते हैं, ‘ये कानून किसानों की मौत के वारंट हैं। इस पर कोई समझौता या बीच का रास्ता कैसे हो सकता है। मौत का वारंट तो रद्द ही किया जाता है, उसमें संशोधन नहीं होते। हम ये भी जानते हैं कि सरकार भी मानने वाली नहीं है। सरकार ने ये कानून उन लोगों के लिए बनाए हैं, जिनके पैसे से वो चुनाव जीते हैं, जिनके जहाजों में वो चुनावी रैली करते हैं। कानून वापस लेकर वो पूंजीपतियों को नाराज नहीं कर सकते। अगली बैठक में भी सरकार नहीं मानेगी, ये हम जानते हैं। इसलिए अपने संघर्ष को ऐसे आगे बढ़ा रहे हैं कि सबसे बेहतर नतीजों की उम्मीद करो, लेकिन सबसे बुरे नतीजों के लिए तैयार रहो।’

उत्तर प्रदेश के बड़े किसान नेता राकेश टिकैत कहते हैं कि सरकार इस आंदोलन को कमजोर करने के लिए ही तारीख पर तारीख दे रही है।
उत्तर प्रदेश के बड़े किसान नेता राकेश टिकैत कहते हैं कि सरकार इस आंदोलन को कमजोर करने के लिए ही तारीख पर तारीख दे रही है।

बीते शुक्रवार को हुई बैठक में सरकार ने यह भी प्रस्ताव दिया है कि किसान चाहें तो सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं और वहां इन कानूनों को चुनौती दे सकते हैं। इस प्रस्ताव पर अखिल भारतीय किसान सभा के नेता मेजर सिंह कहते हैं, ‘कोर्ट की भूमिका कानूनों की समीक्षा करते हुए यह तय करने की है कि कोई कानून संविधान के दायरे में है या नहीं। हम तो कानूनों की संवैधानिकता को चुनौती दे ही नहीं रहे तो कोर्ट जाकर क्या करेंगे। कानून बनाना सरकार के अधिकार क्षेत्र में है, लेकिन वो कानून किसान हितैषी नहीं हैं इसलिए हमारी लड़ाई सरकार से है और जब तक हम ये लड़ाई जीतेंगे नहीं, तब तक सरकार से लड़ते रहेंगे।’

सरकार से हो रही बातचीत को भी इसी लड़ाई का हिस्सा मानते हुए उत्तर प्रदेश के बड़े किसान नेता राकेश टिकैत कहते हैं, ‘सरकार इस आंदोलन को कमजोर करने के लिए ही तारीख पर तारीख दे रही है। इनसे होना कुछ नहीं है। बस लोग बिना मुकदमे की तारीख झेल रहे हैं। अगली बैठक में भी यही होगा। सरकार को लगता है कि ऐसा करने से आंदोलन कमजोर होगा और जनता में ये संदेश जाएगा कि सरकार तो बात कर रही है, लेकिन किसान नहीं मान रहे। हम भी इसलिए बैठक से मना नहीं कर रहे, क्योंकि हम जनता को बताना चाहते हैं कि हम तो अपनी मांगों को लेकर बिलकुल स्पष्ट हैं और वो सरकार है, जो मान नहीं रही।'

गतिरोध की यही स्थिति बनी रही तो बातचीत का औचित्य क्या रहेगा और ऐसा कब तक चलेगा? इस सवाल पर राकेश टिकैत कहते हैं, ‘फिलहाल तो यही समझ लीजिए की हम अगली बैठक के बहाने 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर परेड की रेकी कर लेंगे। उस दिन किसान मार्च निकलेगा। तब भी सरकार नहीं मानी तो आंदोलन चलता रहेगा। हम मई 2024 तक ये आंदोलन चलाएंगे, जब तक इस सरकार का कार्यकाल पूरा नहीं हो जाता।’

रविवार, 10 जनवरी 2021

पेपर लीक की अफवाह के बीच मास्टर कैडर की भर्ती के लिए हुई साइंस की परीक्षा


 बठिडा : शिक्षा विभाग में की जाने वाली टीचरों की भर्ती को लेकर ली जा रही मास्टर कैडर की परीक्षा के तहत रविवार को साइंस विषय की परीक्षा ली गई। शहर के विभिन्न सरकारी व प्राइवेट स्कूल में बनाएं गए केंद्रों में 1178 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 106 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। इस दौरान स्थानीय कैनाल कालोनी में स्थित सरकारी आदर्श स्कूल में पेपर लीक होने की अफवाह से परीक्षा केंद्र में खलबली मच गई। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना था कि पेपर लीक होने की जैसी कोई भी घटना नहीं हुई है, वह सिर्फ एक अफवाह ही थी। उनका कहना है कि परीक्षा खत्म होने के साथ ही सभी पेपर अमृतसर के लिए भेज दिए हैं। इसके चलते तय समय पर परीक्षा हुई। इस बार सिर्फ पांच केंद्रों में परीक्षा ली गई। जिसमें कैनाल कालोनी आदर्श स्कूल, माल रोड सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एमएचआर स्कूल, कमला नेहरु गुरु नानक स्कूल, गुरकाशी स्कूल शामिल थे।

पेपर लीक की अफवाह के बीच मास्टर कैडर की भर्ती के लिए हुई साइंस की परीक्षा

पेपर लीक की अफवाह के बीच मास्टर कैडर की भर्ती के लिए हुई साइंस की परीक्षापेपर लीक की अफवाह के बीच मास्टर कैडर की भर्ती के लिए हुई साइंस की परीक्षा

शिक्षा विभाग में की जाने वाली टीचरों की भर्ती को लेकर ली जा रही मास्टर कैडर की परीक्षा के तहत रविवार को साइंस विषय की परीक्षा ली गई। शहर के विभिन्न सरकारी व प्राइवेट स्कूल में बनाएं गए केंद्रों में 1178 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 106 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे।

रविवार को सिर्फ एक परीक्षा ली गई थी। बाजार वाले केंद्र जैसे की एसएसडी लड़कों का स्कूल, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास परीक्षा खत्म होते ही ट्रैफिक जाम हो गया था। हालांकि शनिवार की तरह इस बार जाम काफी लंबा नहीं रहा। हमें कोई जानकारी नहीं है


पेपर लीक होता तो, उस समय ही पूरे राज्य में परीक्षा रद कर दी जाती। परीक्षा के समय पर ही शिक्षा विभाग द्वारा फ्लाइंग की टीमें पहले तैयार कर दी जाती हैं। अगर ऐसा कोई केस होता तो हमारे ध्यान में जरूर आता। इस बारे में हमें कोई जानकारी ही नहीं है।

--इकबाल सिंह बुट्टर, उपजिला शिक्षा अधिकारी 


जालंधर में भाजपा का धरना रोकने जा रहे कांग्रेस नेता हिरासत में लिए, बसों में भरकर ले गई पुलिस


जालंधर।
कंपनी बाग चौक में पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रदेश भाजपा के धरने को कांग्रेस और किसान संगठनों ने रोकने की कोशिश की है। दोनों पक्षों की पुलिस के साथ तीखी झड़प हुई है। कांग्रेस नेताओं और किसानों ने बैरिकेड्स तोड़कर भाजपा धरना स्थल तक जाने की कोशिश की। जब पुलिस ने रोका तो उन्होंने बैरिकेड्स तोड़ दिए। धक्का-मुक्की के बीच कई युवा कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस उन्हें बसों में भरकर ले गई है।

जालंधर में यूथ कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लेने के बाद पुलिस उन्हें बसों में भरकर ले गई। पुलिस कांग्रेस युवा जिला प्रधान अंगद दत्ता, रणदीप संधू, चरणजीत सिंह चन्नी, जसकरण सिंह सोही, प्रवीण पहलवान, बाब मल्होत्रा, मनप्रीत लुभाना, राज जयसवाल, सनी संतोखपुरा, राहुल सिंघल, नवीन सेठी, सूरज गगन देओल, करण खत्री, करण पाठक, राघव जैन को पुलिस हिरासत में लेकर धरना स्थल से दूर ले गई है।

कंपनी बाग चौक और आसपास महौल तनावपूर्ण, यातायात बाधित

जालंधर के कंपनी बाग चौक पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। यहां भारी भीड़ के कारण आम ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कंपनी बाग चौक पर भाजपा के धरने से कुछ दूर ही दोनों कांग्रेस और किसान संगठन के सदस्य भी धरना दे रहे हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। विरोध प्रदर्शनों के कारण कंपनी बाग चौक और उससे जुड़े मार्गों पर ट्रैफिक बुरी तरह बाधित हो गया है। आम लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।


पंजाब में 70 हजार लोगों ने गलत तरीके से लगवा दी पेंशन, नोटिस के बावजूद नहीं की जा सकी वसूली


चंडीगढ़।
सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री अरुणा चौधरी ने कहा कि पंजाब में पिछले समय में 70 हजार लोगों ने विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र देकर अवैध ढंग से बुढ़ापा या अन्य सामाजिक पेंशन लगवा ली। नोटिस जारी करने के बाजवूद सरकार इनसे वसूली नहीं कर सकी है। चौधरी ने कहा कि जिन लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें अगर किसी को लगता है कि उनकी पेंशन गलत तरीके से कट गई है तो वह जिला उपायुक्त और जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी की अगुवाई में बनी कमेटी में अपना एतराज जता सकते हैंं।


अरुणा चौधरी चंडीगढ़ में अपने विभाग की उपलब्धियों का लेखा पेश कर रहीं थीं। अरुणा ने कहा कि विभाग में विभिन्न पदों का पुनर्गठन किया जा रहा है। तकनीकी, कानूनी आदि पदों जरूरत के मुताबिक सृजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी विभागों में दिव्यांगजनों के लिए खाली पदों का बैकलाग भरा जाएगा। अब तक अलग-अलग विभागों में सभी ग्रुपों की 899 बैकलाग पदों में से 686 पद भरे गए हैं। बचे 213 पद भी भरने के निर्देश दिए हैं।

कामकाजी औरतों के लिए 7 हास्टल बनाएगी सरकार

अरुणा चौधरी ने बताया कि कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक निवास प्रदान करने के लिए सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग 50 करोड़ रुपये की लागत के साथ सात नए हास्टलों का निर्माण करने जा रहा है। इसमें उनके बच्चों के लिए दिन भर देखरेख की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।

इस फैसले को महिला सशक्तीकरण की तरफ विभाग की बड़ी पहलकदमी बताते हुए अरुणा चौधरी ने बताया कि यह विशेष होस्टल पहले चरण के दौरान जालंधर, पटियाला, मोहाली, मानसा, बरनाला, लुधियाना और अमृतसर में बनाए जाएंगे। इन होस्टल में रिहायश अपने घरों से दूर काम करने वाली महिलाओं को दी जाएगी।


उन्होंने आगे कहा कि मोहाली के हास्टल के लिए जमीन अलाट कर दी गई है। जालंधर में हास्टल के लिए भी फंड जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा मानसा और अमृतसर के होस्टल संबंधी प्रस्ताव मिल गए हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी बसों में सभी महिलाओं को किराये में 50 प्रतिशत की छूट का फैसला लागू करने में कोविड संकट के कारण देरी हुई है, अब इस फैसले को जल्द लागू कर दिया जाएगा।

ऐसे भी डाक्टर हैं... पत्नी को एडमिट दिखा आयुष्मान भारत योजना में लगा रहा था चपत, अमृतसर में 4 अस्पतालों पर एक्शन


अमृतसर ।
आम लोग डाक्टर को भगवान का दूसरा रूप मानते हैं लेकिन अमृतसर के कुछ निजी अस्पतालों के डाक्टरों ने अपने पेशे को कलंकित कर दिया है। यहां एक्स सर्विसमेन हेल्थ कंट्रीब्यूट्री हेल्थ स्कीम (ईसीएचएस) घोटाले के बाद अब आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है। एक अस्पताल चला रहे डाक्टर ने तो हद ही कर दी। उसने पत्नी का ही फर्जी कार्ड बनाकर उसे अस्पताल में एडमिट दिखा सरकार को चूना लगाया। कुल चार निजी अस्पतालों- मीरांकोट स्थित वर्मा अस्पताल, छेहरटा गुरु की वडाली स्थित मनु अरोड़ा अस्पताल, संधू लाइफ केयर व न्यू लाइफ अस्पताल फर्जीवाड़ा करते मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए सभी को इस बीमा योजना से अलग कर दिया है।


मनु अरोड़ा अस्पताल के संचालक ने अपनी पत्नी का फर्जी कार्ड बनवाकर उसे एडमिट किया था। उसकी पत्नी बीमार नहीं थीं। जब टीम यहां जांच करने पहुंची तो रिकार्ड में पूनम अरोड़ा का नाम देखकर मरीज के बारे में पूछा। टीम को बताया गया कि मरीज को एमआरआइ करवाने भेजा है। टीम ने गहनता से जांच की तो स्पष्ट हुआ कि पूनम अरोड़ा तो अस्पताल के संचालक डा. मनु अरोड़ा की पत्नी हैं।

वर्मा अस्पताल में मरीज नहीं था, लेकिन फर्जी तरकी से उसका उपचार चल रहा था। न्यू लाइफ अस्पताल में सर्जन नहीं था। इसके बावजूद रिकार्ड में मरीज का आपरेशन दर्शाया जा रहा था। वहीं, संधू लाइफ केयर अस्पताल में मरे हुए मरीज को आइसीयू में रखकर उपचार दिखाया जा रहा था।


घोटाला करने वालों की मान्यता रद होगीः सिविल सर्जन

डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. गुरमीत कौर ने बताया कि हायर अथारिटी को इस बारे में जानकारी दे दी है। अथारिटी ही इन अस्पतालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में सक्षम है। फिलहाल, इनकी योजना से जुड़ी मान्यता समाप्त कर दी गई है। अमृतसर में दस सरकारी और 87 निजी अस्पतालों को इस योजना से जोड़ा गया है। सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह ने कहा कि शहर के सभी 87 अस्पतालों की दोबारा जांच करवाई जाएगी। योजना में घोटाला करने वाले अस्पतालों की मान्यता रद होगी।

पिछले साल उजागर हुआ था ईसीएचएस घोटाला


गौरतलब है कि अमृतसर में पिछले वर्ष भी ईसीएचएस घोटाला भी उजागर हुआ था। इसके तहत पूर्व सैनिकों के फर्जी कार्ड तैयार करवाकर मरीजों का उपचार किया जा रहा था। कई अस्पताल तो मरीज के उपचार के बगैर ही सरकार से क्लेम ले रहे थे। इस मामले में जिला पुलिस ने शहर के 16 डाक्टरों सहित 24 लोगों पर केस दर्ज किया था।

भाजपा प्रदेश सचिव सुखपाल सरां पर धार्मिक भावानाएं भड़काने का केस दर्ज, लोगों ने किया प्रदर्शन

 


-सुखपाल सिंह सरा ने कांग्रेस पर लगाया मामले को राजनीतिक रंगत देने का आरोप, दर्ज मामले को झूठा करार दिया

बठिडा. भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सरां पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में थाना कैनाल कालोनी में केस दर्ज किया गया है। उनपर आरोप लगाया गया है कि बीते दिनों एक डिबेट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साथ की थी। सिख जत्थेबंदियों ने इसका विरोध जताया। शनिवार को दल खालसा ने थाने में शिकायत देते हुए मामला दर्ज करवाया। केस दर्ज होने की पुष्टि एसएसपी बठिडा भूपिदरजीत सिंह विर्क ने की।

वही दूसरी तरफ पुलिस की तरफ से दर्ज किए मामले का भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां ने विरोध जताया है। उन्हें इसे राजनीतिक संरक्षण में दर्ज केस बताया है। सुखपाल सरा ने कहा कि मैं स्वय सिक्खी को मानने वाला हूं और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं सिखी का सम्मान करते हैं व गुरु गोबिंद सिंह को अपना आदर्श मानते हैं व उनके बताए रास्तों पर चलकर काम कर रहे हैं। वर्तमान में उन पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री की तुलना गुरु साहिबान से की है जबकि उन्होंने इंटरव्यू में कही भी इस तरह का जिक्र नहीं किया है बल्कि उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी की तरफ से मुगल शासकों को लिखे जफरनामा का जिक्र किया जो फारसी का शब्द है व इसका किसी धर्म विशेष के धार्मिक प्रतिक के साथ कोई संबंध नहीं है बल्कि सामान्य बोलचाल का शब्द है। वर्तमान में पुलिस कांग्रेस के साथ मिलकर इसे राजनीतिक रंगत देकर उन पर झूठा मामला दर्ज करवा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर उनकी किसी बात से किसी की धार्मिक भावना आहत हुई है तो वह उसके लिए माफी मांगते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में उनकी तरफ से माफी मांगने के बावजूद पुलिस मामले में कारर्वाई कर रहीहै व उनके खिलाफ कुछ लोग माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

दूसरी तरफ कुछ लोगों ने सरां का गांव गुरुसर सैणेवाला स्थित निवास का घेराव किया। ग्रामीणों ने कहा कि उनकी इस टिप्पणी पर गांव वाले उनका पूर्ण तौर पर बायकाट रखेंगे। सुखपाल सरां के बठिडा में शीश महल कालोनी स्थित निवास को लेकर शीश महल रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के प्रधान चरनजीत सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। कहा गया कि सुखपाल सरां के इस बयान से सिखों में रोष है। उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए। समूह कालोनी निवासी उनका बायकाट करते हैं। वह जिस किराए के मकान में रहते हैं, उसे खाली किया जाए। बैठक में मकान मालिक से भी मकान खाली करवाने की मांग की गई। 

गुरु जी की शान के खिलाफ कोई बात नहीं की: सरां

सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि उन्होंने गुरु साहिब की शान के खिलाफ कोई बात नहीं की है। वह सिख पंथ और सिख परंपरा में यकीन रखने और सम्मान करने वाले व्यक्ति हैं। उनकी वीडियो क्लिप को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। अगर सिख संगठन उन्हें उनकी गलती का एहसास करवाते हैं तो वह क्षमा मांगने के लिए तैयार हैं। उनके खिलाफ जान बूझकर राजनीतिक एजेंडा चलाया जा रहा है। उन्होंने एसएसपी सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों को पत्र मेलकर सुरक्षा की मांग की है।


BATHINDA-जिले में रविवार को एक ओर कोरोना पाजिटिव मरीज की मौत

 


बठिंडा.
जिले में रविवार को एक ओर कोरोना पाजिटिव मरीज की मौत हो गई। हरियाणा के डबवाली के गांव जोगिया वाला के रहने वाले 54 वर्षीय व्यक्ति की गत दो जनवरी को कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। इसके बाद परिजनों की तरफ से इलाज के लिए बठिंडा के पावर हाउस रोड स्थित गोल्ड मेडिका अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आठ दिन के इलाज के बाद रविवार सुबह कोरोना पाजिटिव मरीज की अस्पताल में मृत्यु हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के सदस्य मणिकरण शर्मा, जग्गा सहारा, पंकज कुमार ने मृतक का शव उसके गांव जोगिया वाला पहुंचा और वहां पर  सहारा टीम ने पीपीई किटस पहनकर परिजनों की उपस्थिति में पूरे सम्मान के साथ मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं फरीदकोट मेडिकल कालेज की तरफ से जारी कोरोना रिपोर्ट में एक मरीज एसएएस नगर धर्मशाला वाली गली, माडल टाउन फेस वन, माडल टाउन फेस तीन, बेअंत नगर,बीड तलाब बस्ती व गांव चाउके से एक-एक कोरोना पाजिटिव मरीज मिले है। डीसी बठिंडा बी श्रीनिवासन ने बताया कि जिले में अब तक  1 लाख 33 हजार लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके है, जिसमें केवल बठिंडा जिले के 9248 की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है, जबकि 8000 मरीज ठीक होकर घर चले गए है। जिले में अब सिर्फ 175 केस एक्टिव है। 


शहर में थर्मल कालोनी की 1400 एकड़ जमीन में बनेगी दवा फैक्ट्री, एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार-मनप्रीत बादल


 -नगर निगम चुनाव से पहले मनप्रीत बादल की घोषणा-संतोष महंत को जीत दिलाकर मेयर बनवा दो  

-वित्त मंत्री ने 7.34 करोड़ की लागत के साथ बनने वाले पीने के पानी के प्रजैकट की शुरुआत करवाई

बठिंडा. वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि बठिंडा के लोगों को रोजगार देने के लिए गुरु नानक देव थर्मल प्लाट की 1400 एकड़ जमीन में मल्टी मेडिसन प्लाट लगाया जाएगा। इसमे सीधे तौर पर एक लाख नौजवानों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा। वित्तमंत्री बठिंडा में पूर्व पार्षद संतोष महंत की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को कहा कि वह संतोष महंत को चुनाव में जीत दिलवाए तो उन्हें नगर निगम मेयर बना दिया जाएगा। बठिंडा में नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस ने नगर निगम मेयर को लेकर भी अपनी घोषणा कर सभी को चौका दिया है। 


मनप्रीत बादल ने कहा कि वह पांचवी बार एमएलए व दूसरी बार मंत्री बने हैं । वह राजनीति में थानेदार व कमिश्नर से काम करवाने व उनपर रौब डालने के लिए नहीं आए है बल्कि वह बेरोजगारी, गरीबी खत्म करना चाहते है। बठिंडा के लोगों ने उन्हें खजाना मंत्री बनाया तो प्लानिंग और पैसा मेरे पास है जो मर्जी काम करवा लू पूरे पंजाब में जो भी पैसे देने हैं वह उन्होंने ही जारी करने हैं इसमें बठिंडा को ज्यादा पैसा दे दिया तो तीसरा कोई पूछने वाला नहीं है। इसलिए बठिंडा में विकास कार्यों के लिए फंड की कोईकमी होने देंगे। उन्होंने कहा कि महंत संतोष को मेयर बना दो सोने पर सुहागा हो जाएगा। मनप्रीत बादल ने कहा कि बठिंडा के मसले बड़े हैं जिसमें रोजी व रोटी देना उनका मकसद है। पंजाब में 50 हजार नौकरी छह माह में देनी है।


सूबे के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने भागू रोड पर 7.34 करोड़ की लागत के साथ बनने वाले पीने के पानी के प्रजैकट की शुरूआत करवाई। इस प्रजैकट के अंतर्गत 7 नंबर स्टोरेज टैंकों का काम होना है जिन में से 6 स्टोरेज टैंकों को रीमोडलिंग (कपैस्टी बढ़ाने का) और 1 नंबर स्टोरेज टैंकों को नया बनाना है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत पहला चल रही मोटरों में तकनीकी समस्या होने के कारण स्टैंडबाए मोटरों का भी प्रबंध किया गया है। इस प्रजैकट के साथ पीने वाले पानी की समर्था में भी विस्तार होगा और लोगों की पानी की पुरानी समस्या का हल होगा और स्पलाई निर्विघ्न मिलेगी। वित्त मंत्री ने संबोधन करते कहा कि बठिंडा शहर के लोगों को हर बुनियादी सहूलतें मुहैया करवाई जा रही हैं। आज खजाना मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने नगर निगम चुनाव लड़ रहे कांग्रेसी उम्मीदवारों के हक में शहर अंदर मीटिंगों को भी संबोधन किया वहाँ ही कई अहम ऐलान भी किये। उन्होंने वार्ड नं. 4 गुरू गोबिन्द सिंह में कांग्रेसी उम्मीदवार सुखदेव सिंह सुखा के हक में विशाल सभा को संबोधन किया। इसी तरह ही वार्ड नं. 25 पुराने थाने में कमलजीत कौर पत्नी चरनजीत भोला, वार्ड नं. 43 प्रताप नगर से कांग्रेसी उमदीवार अनीता गोयल पत्नी पूर्व काऊंसलर प्रदीप गोयल (गोला) के हक में हुई मीटिंग को संबोधन किया। इसी लड़ी के अंतर्गत वार्ड नं 21 संगूआना बस्ती से कांग्रेसी उमदीवार शंतोश महंत, वार्ड नं. 5 बाबा फरीद नगर से कांग्रेसी उम्मीदवार सोनीं बांसल पत्नी सुनील बांल, वार्ड गनेशा बस्ती से कांग्रेसी उम्मीदवार बलजिन्दर ठेकेदार, वार्ड नं.13 धोबियाना बस्ती से कांग्रेसी उम्मीदवार दीपा शर्मा पत्नी अजय शर्मा के हक में हुई मीटिंग को संबोधन किया। साथ ही शांत नगर में पार्क बनाने के लिए 10 लाख रुपए का चैक भी प्रबंधकों को सौंपा। वित्त मंत्री ने नौरथ इस्टेट में भी वार्ड निवासियों के साथ मुलाकात की। 

गौरतलब है कि मनप्रीत सिंह बादल पिछले कई दिनों से शहर के अलग -अलग वार्डों में कांग्रेसी उम्मीदवार के हक में चयन मीटिंगों को संबोधन कर रहे हैं जिन में कांग्रेसी उम्मीदवारों को भरपूर समर्थन मिल रहा है। उनहोंने यह भी कहा कि जिस तरह कांग्रेस पार्टी के वरकर और लोगों में इन चुनाव को लेकर भारी उत्साह पाया जा रहा है, उस से यह साफ है कि पार्टी इन मतदान में शानदार जीत हासिल करेगी। इस मौके वित्त मंत्री के साथ अरुण वधावन, जैजीत सिंह जौहल, के.के अग्रवाल, राज नंबरदार, पिरथीपाल जलाल, अशोक प्रधान, पवन मानी, विवेक गर्ग, राजन गर्ग, टहल सिंह बुट्टर, कंवलजीत सिंह, अमृत गिल, गुरजीत खड्याल, अवतार गोनियाना, नत्थू राम, प्रकाश चंद, सन्दीप गोयल, नवीन वाल्मीकि और अन्य उपस्थित थे।


19 जनवरी से शुरू होने वाला पल्स पोलियो अभियान स्थागित, कोरोना वैक्सीन पर होगा पूरा ध्यान


-सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन को घोषित कर रखा है महाअभियान इसलिए पूरा संसाधन एक तरफ लगाने की मुहिम 

बठिंडा। आगामी 17 जनवरी, 2021 से शुरू होने वाला तीन दिवसीय पल्‍स पोलियो अभियान (पोलियो एनआईडी राउन्‍ड) स्‍थगित कर दिया गया है। भारत सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय की इम्‍युनाइजेशन डिवीजन के एडवाइजर (आरसीएच) डॉ प्रदीप हालदार द्वारा सभी राज्‍यों को लिखे पत्र में अपरिहार्य कारणों से इस अभियान के स्‍थगित करने की सूचना दी गयी है। यह अभियान कब चलेगा इस बारे में बाद में तय किया जायेगा। वही दूसरी तरफ बताया जा रही है कि सरकार अपना पूरा ध्यान 16 जनवरी से शुरू होने वाले वैकसीनेशन मुहिम में लगाना चाहती है जबकि  नेशनल पल्स पोलियो मुहिम 17 से 19 जनवरी तक चलाया जाना था। हालांकि 16 स देश भर में महाअभियान के तौर पर कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर राउड शुरू होने हैं इस स्थिति में सेहत विभाग के पास जो भी साधन व संसाधन है वह यहां लगेगा। पोलियो अभियान में 0 से 5 साल के तक की उम्र के 153055 बच्चों को यह बूंदें पिलाईं जानी है। इस राउंड दौरान बच्चों को कवर करने के लिए जिले के अंदर 699 बूथ, 32 ट्रांजिट टीमें, 29 मोबाइल टीमें, 1247 घर से घर जाने वाली टीमों का गठन किया गया था। फिलहाल सरकार का मानना है कि उक्त टीमे अपना पूरा ध्यान एक मुहिम की तरफ लगा सके इसके लिए जरूरी था कि पोलियो अभियान को कछ समय के लिए स्थिगित किया जाए।

दूसरी तरफ सेहत विभाग जनवरी में शुरु होने वाले पहले चरण में 4359 गवर्नमैंट और 4798 प्राईवेट कर्मियों को वैक्सीन लगाकर मुहिम में शामिल कर रहा है। सेहत विभाग बठिंडा की तरफ से सिविल सर्जन डा.तेजवंत सिंह के नेतृत्व में नेशनल पल्स पोलियो राउंड और कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर दफ़्तर डिप्टी कमिशनर बठिंडा में जिला टास्क फोर्स की मीटिंग गत बुधवार को आयोजित की गई थी। इस मीटिंग की अध्यक्षता डिप्टी कमिशनर बठिंडा बी. श्रीनिवासन की तरफ से गई थी। इस मौके सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने जानकारी देते बताया कि कोविड-19  के टीकाकरण के लिए सेहत विभाग की तरफ से मुकम्मल तैयारियाँ कर ली गई हैं। टीकाकरण के साथ सम्बन्धित समूह आधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डीं.सी.जी.आई.( ड्रग कंट्रोलर आफ इंडिया) की तरफ से दो वैक्सीन को एमरजैंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी प्रदान की गई है। आने वाले दिनों में जो भी गाईड लाइन सरकार की तरफ से प्राप्त होंगी उन हिदायतों की पालना करते हुए यह टीकाकरण मुहिम शुरू कर दी जाएगी। जिला टीकाकरन अफसर डा. मीनाक्षी सिंगला ने जानकारी देते बताया कि पहले चरण में 4359 गवर्नमैंट और 4798 प्राईवेट लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। दूसरे चरण में फरंट लाईन वर्कर और तीसरे कृपा में 50 साल की उम्र से ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरन किया जायेगा और चौथे चरण में 50 साल से कम उम्र के जो (पहले किसी रोग से पीडित हैं) जिसमें शुगर, टी.बी., दिल के रोग, हाईपरटैनशन आदि बीमारियों से पीड़ित लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। यह मुहिम काफी समय तक चलानी पड़ेगी व इस दौरान टीका लगाने के बाद मोनिट्रिंग की भी जरूरत होगी। इसमें सेहत विभाग को पूरी ताकत लगाने  हिदायते दी गई है। 


3 हजार नशीली गोलियां, 3 किलो भुक्की चूरा पोस्त, 110 लीटर लाहन व 20 लीटर अवैध शराब बरामद कर पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया

 


बठिंडा. जिला पुलिस ने गत शनिवार को विभिन्न जगहों से 3 हजार नशीली गोलियां, 3 किलो भुक्की चूरा पोस्त, 110 लीटर लाहन व 20 लीटर अवैध शराब बरामद कर पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक की गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ संबंधित थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। सीआइए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह ने गांव कालझरानी के पास की नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार जसपाल सिंह निवासी गगड़ जिला श्री मुक्तसर साहिब को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से तीन हजार नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर थाना नंगदढ़ में मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना तलवंडी साबो के एएसआइ निर्मल सिंह ने गश्त के दौरान आरोपित इकबाल सिंह निवासी गहरी देवी नगर बठिंडा को तीन किलो भुक्की चूरा पोस्त समेत गिरफ्तार गया। वहीं थाना नंदगढ़ के हवलदार गुरमीत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव जंगीराणा में छापेमारी कर 50 लीटर लाहन बरामद कर आरोपित मलकीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना कोटफत्ता के एएसआइ परमजीत सिंह ने गांव भाई बख्तौर में छापेमारी कर 10 लीटर लाहन व 3 बोतल अवैध शराब बरामद कर आरोपित गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना सदर बठिंडा के हवलदार कुलविंदर सिंह ने गश्त के दौरान गांव बीड़ बहमण रोड से आरोपित महिंदर सिंह निवासी बीड़ तलाब बस्ती को 20 लीटर अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना नथाना के हवलदार हरमिंदर सिंह ने गांव नथाना में छापेमारी कर 50 लीटर लाहन बरामद की, जबकि आरोपित दलबीर सिंह पहले ही फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।


दहेज प्रताड़ना के मामले में पति पर दर्ज करवाया महिला ने केस

बठिंडा. महिला थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में हरियाणा निवासी एक पति के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि, आरोपित पति की अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़िता विवाहिता की तरफ से दी गई लिखित शिकायत की जांच करने के बाद की है। पुलिस को शिकायत देकर रजनी बतरा निवासी माडल टाउन ने बताया कि उसकी शादी हरियाणा के यमुनानगर निवासी अनुराग छलिया के साथ हुई थी। उसके परिजनों ने अपनी हैसयित अनुसार उसकी शादी में दहेज का सामान दिया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद उसका पति उसे ओर दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा और उसे तंग परेशान करने लगा। इतना ही नहीं आरोपित ने उसके दहेज का सारा सामान खुर्द-बुर्द कर भी कर दिया। अपने पति के रोज के प्रताड़ना से परेशान होकर वह अपने मायके रहने लगी और मामले की शिकायत एसएसपी बठिंडा को दी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित पति अनुराग छलिया पर केस दर्ज किया गया।


BATHINDA-एनएफएल टाउनशिप में सुरक्षा कर्मी पर जानलेवा हमला करने वाले 6 युवकों में दो गिरफ्तार



  • महिला को बिना अनुमति के अंदर जाने से सुरक्षा गार्ड से रोका तो आगबबूला हुए आरपियों ने किया हथियारों से लैस होकर हमला
  • चार अन्य हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कर रही छापामारी

बठिंडा.बीती आठ जनवरी को एनएफएल टाउनशिप के सिक्योरिटी गार्ड पर हथियारों से जानलेवा हमलाकर उसकी एक टांग तोड़ने वाले आधा दर्जन युवकों में से दो आरोपित युवकों की पहचान हो गई है, जबकि पांच आरोपित अभी अज्ञात है, जिनकी पहचान करने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। फिलहाल थाना थर्मल पुलिस ने आरोपित काला सिंह निवासी कोठे अमरपुरा बठिंडा व रोहित निवासी एनएफएल कालोनी बठिंडा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपित अभी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। गौर हो कि भुच्चो खुर्द निवासी हरविंदर सिंह ने बताया कि वह एनएफएल टाउनशिप में बतौर सिक्योरिटी गार्ड तैनात है। गत आठ जनवरी को वह अपनी ड्यूटी पर तैनात था। उस दिन आरोपित काला सिंह की भाभी कर्मजीत कौर एनएफएल के स्टोर से राशन लेने के लिए जा रही थी। उनके पास एनएफएल टाउनशिप के अंदर जाने की किसी भी अधिकारी की परमिशन नहीं थी और उसने अपनी ड्यूटी समझते हुए उसे गेट पर रोक दिया और अपने अधिकारियों से बातचीत करने के बाद ही अंदर जाने दिया। इसी बात को लेकर आरोपित काला सिंह व रोहित के साथ पांच अज्ञात युवक गेट पर आएं और लोहे की राड और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान हमलावारों ने ईंट पत्थर भी सिक्योरिटी गार्ड पर बरसाएं। इस हमले में उसकी एक टांग टूट गई, वहीं वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह पूरी घटना गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह हमलावर आएं और हमलाकर मौके से फरार हो गए। मामले के जांच अधिकारी हवलदार प्रीतम सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर दो आरोपितों की पहचान कर ली गई है, जबकि पांच की पहचान होनी अभी बाकी है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर अन्य आरोपितों की पहचान कर ली जाएगी।

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 23 Nov 2024

HOME PAGE