लुधियाना। एक पेस्टीसाइड फर्म मालिक द्वारा दुबई के शारजहां में सस्ती कीटनाशक दवाइयां भेजकर कस्टम विभाग को रिजेक्ट होने के कारण माल वापिस आने की बात कह एक करोड़ रुपए की टैक्स चोरी करने कोशिश की गई। लेकिन डीआरआई विभाग द्वारा कार्रवाई करने पर पता चला कि कंटेनरों में दुबई से साढ़े तीन करोड़ कीमत की पेस्टीसाइड मंगवाई गई थी। विभाग द्वारा फर्म मालिक कृष्णा नगर के अवतार सिंह भाटिया को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे अदालत में पेश कर 14 दिन के ज्युडिशियल रिमांड पर भेज दिया है। ये कार्रवाई डीआरआई के एडिशनल डायरेक्टर जनरल नितिन सैनी के निर्देशों पर की गई है।
कंटेनरों से बरामद दवा जांच को भेजी -आरोपी अवतार सिंह कोहाड़ा स्थित मॉडर्न पेस्टीसाइड लिमिटेड का डायरेक्टर है। जबकि दुबई के शारजहां में रह रहा बेटा चरणजीत सिंह भी इसी फर्म का डायरेक्टर है। वह शारजहां की एक फर्म में बतौर मैनेजर तैनात है। अवतार सिंह द्वारा अगस्त 2020 में करीब 45 लाख की पेस्टीसाइड (कीटनाशक दवाइयां) कंटेनरों के जरिए शारजहां भेजी गई थी। लेकिन नवंबर में कंटेनर वापस आ
गए। अवतार ने कस्टम विभाग को माल रिजेक्ट होने की बात कहकर बचाव करने की कोशिश की। लेकिन डीआरआई विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए कंटेनरों की चेकिंग की गई। जिसमें हाई पावर की करीब साढ़े चार करोड़ रुपए की दवाइयां बरामद हुई। जिन्हें टेस्ट के लिए भेजा गया। अब टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद अवतार सिंह को गिरफ्तार किया गया।
ऐसे की ठगी : 50 रुपए वाली दवा भेजी, वापस मंगवाई 10 हजार रु किलो वाली पेस्टीसाइड- जानकारी के अनुसार अवतार सिंह द्वारा 50 रुपए प्रति किलो की दवाई भेजी गई थी। जबकि 10 हजार रुपए प्रति किलो की पेस्टीसाइड मंगवाई गई थी। वह हाई पावर की थी। डीआरआई द्वारा शनिवार को अवतार सिंह की फर्म व रिहायश पर रेड छापेमारी की गई। जिसके बाद मॉडल टाउन स्थित ऑफिस को सील कर दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक अवतार द्वारा यहां से माल भेजा गया। वहां बेटे चरनजीत के साथ मिलकर कीमती पेस्टीसाइड मंगवाई गई। जिसके चलते चरनजीत को भी समन भेजे गए हैं।
2018 में भी की थी साढ़े चार करोड़ की टैक्स चोरी, जांच जारी- फर्म के डायरेक्टर अवतार सिंह द्वारा 2018 में भी साढ़े चार करोड़ रुपए के टैक्स में हेरफेर की गई थी। जिसमें विभाग द्वारा उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जिसमें डायरेक्टर द्वारा करीब तीन करोड़ रुपए जमा भी करवाए थे। उक्त मामले में भी जांच जारी है। हालाकि डीआरआई द्वारा डायरेक्टर के कुछ कंटेनरों को पानीपत में रोका गया है। उनके भी टेस्ट लिए जा रहे हैं। जिसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
डीआरआई विभाग को आरोपी के ऑफिस और रिहायश से मिले कई दस्तावेज- जानकारी के अनुसार डीआरआई विभाग को आरोपी अवतार के ऑफिस और रिहायश से कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। जिन्हें लेकर जांच की जा रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार आरोपी द्वारा भेजी गई पेस्टिसाइड फॉर्म ग्रेड थी। इन्हें खेतों में किसान इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आरोपी द्वारा 95 प्रतिशत 5 गुना ज्यादा पावर की टेक्निकल ग्रेड की पेस्टिसाइड मंगाई गई थी। हालांकि ये कहां इस्तेमाल होनी थी, इसे लेकर भी जांच की जा रही है। आरोपी द्वारा इससे पहले कंटेनरों के जरिए कुछ मंगाया गया था या नहीं इसे लेकर भी जांच की जा रही है।