बठिंडा. अजीत अखबार के जिला इंचार्ज कवलजीत सिंह सिद्धू नहीं रहे। उनका शव एनएफएल के सामने स्थित झीलों से दोपहर चार बजे बरामद कर लिया गया। शनिवार की दोपहर ढ़ाई बजे के करीब लापता हुए कवलजीत सिंह का शव मिलने से शहर में शोक की लहर दौड़ गई। इसमें रविवार की देर सांय थर्मल पुलिस थाना ने पत्रकार को अगवा करने का मामला दर्ज किया था। इसमें अजीत अखबार के ही फोटो जर्नलिस्ट अमृतपाल सिंह लवली वासी शांत नगर ने शिकायत दी थी है कि वह पत्रकार कवलजीत सिंह सिद्धू के साथ दफ्तर में काम कर रहे थे।
इसी दौरान कवलजीत सिंह ने उन्हें कहा कि वह गोनियाना रोड पर किसी जरूरी काम से जा रहे हैं। इसके बाद वह दफ्तर से मोटरसाइकिल लेकर चले गए। कुछ समय बाद एक व्यक्ति दफ्तर आया व बताया कि कवजीत सिंह का एक्सीडेंट हो गया है। जब अमृतपाल सिंह लवली व्यक्ति की तरफ से बताई जगह पर गया तो वहां मोटरसाइकिल सावारिस हालत में पड़ा था व कवलजीत सिंह सिद्धू वहां हीं मिले। इसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई लेकिन घटना के दो दिन बाद भी उनके बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है।
उन्होंने आशंका जताई कि कवलजीत सिंह को कुछ अज्ञात लोगों ने किडनैप कर रखा है व उन्हें जानी नुकसान पहुंचा सकते हैं। मामले में थर्मल पुलिस ने केस दर्ज कर कवलजीत सिंह की तलाश शुरू की लेकिन इसमें 50 घंटे से अधिक का समय बीतने के बाद भी पुलिस किसी तरह की जानकारी जुटाने में असफल रही । मामले में पत्रकारों के अंदर कानून व्यवस्था को लेकर जहां आक्रोश है वही समूह पत्रकारों ने सोमवार को आईजी बठिंडा पुलिस जसकरण सिंह से मिलकर मामले में पुख्ता कारर्वाई की मांग रखी है जबकि रविवार को पत्रकारों ने एसएसपी बठिंडा भुपिंदर सिंह विर्क से मुलाकात की थी ।
प्लाट के विवाद में मारपीट कर व्यक्ति को घायल करने वाले 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बठिंडा. कैंट पुलिस थाना ने मार्बल भुच्चो कैचियों के पास स्थित एक प्लाट के विवाद में मारपीट कर व्यक्ति को घायल करने वाले तीन ज्ञात व पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें कैंट पुलिस के पास भूषण कुमार गर्ग वासी भुच्चो मंडी ने शिकायत दी कि फौजी मार्बल भुच्चो कैंचिय़ों के पास एक प्लाट को लेकर उनका वरिंदर कुमार वासी भुच्चो मंडी, हैरी अरोड़ा, प्रदीप दीपा नागपाल वासी भुच्चों के साथ झगड़ा चल रहा था। इसी विवाद में उक्त तीन आरोपियों ने पांच अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे रास्ते में रोककर गालीगलौच की व मारपीट कर घायल कर दिया। आसपास के दुकानदारों ने घायल भूषण को बठिंडा के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी कि गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
अवैध शराब की तस्करी में जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों में छह लोगों को नामजद किया
बठिंडा. अवैध शराब की तस्करी में जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों में छह लोगों को नामजद किया है। इसमें चार लोगों को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया। सदर रामपुरा पुलिस के एएसआई लखविंदर सिंह ने बताया कि पाल सिंह वासी खाना पत्ती बल्लों को 10 बोतल अवैध शराब के साथ गांव बल्लों से गिरफ्तार किया गया। सदर रामपुरा पुलिस होलदार रणधीर सिं ने बताया जगसीर सिंह वासी मट दादू जिला सिरसा को 8 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ गांव रामसर से गिरफ्तार किया गया। वही तलवंडी साबों पुलिस के सहायक थानेदार गुरदास सिंह ने बताया कि लाभ दास वासी जग्गाराम तीर्थ को एक बोतल अवैध शराब, 60 लीटर लाहन व चालू भट्टी के साथ जग्गाराम तीर्थ के पास गिरफ्तार किया गया है। रामा पुलिस के हवलदार रणधीर सिंह ने बताया कि जगसीर सिंह वासी मट्ट दादू जिला सिरसा को 8 बोतल हरियाणा मार्का शराब के गांव रामसरा से गिरफ्तार किया वही संगत पुलिस के सहायक थानेदार गुरचरण सिंह ने बताया कि लक्षमण सिंह, लक्षमी कौर वासी गुरुसर सैनेवाला को 35 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ गुरुसर सैनेवाला के पास नामजद किया गया लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
लापरवाही से वाहन चलाने वाले दो लोगों ने तीन लोगों को मारी टक्कर, एक मौत दो घायल
बठिंडा. लापरवाही से वाहन चलाने वाले दो लोगों ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालकों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में नथाना पुलिस के पास सुखवीर कौर वासी कोठे रबडिया महिराज ने शिकायत दी कि उसका घरवाला गुरप्रीत सिंह वासी कोठे रबड़िया महिराज उम्र करीब 40 साल गांव पुहला में अपनी मौसी के घर मिलने के लिए गया था। अगली दिन जब वह सुबह के समय पुहला रोड पर सैर कर रहा था कि एक तेज रफ्तार मोचरसाइकिल सवार जिसे आत्मदीप सिंह वासी नथाना चला रहा थे ने जोर से टक्कर मारी जिस हादसे में गुरप्रीत सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक पर केस दर्ज कर लिया लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसी तरह दियालपुरा पुलिस के पास सतनाम सिंह वासी सुरजीत नगर भगता भाईका ने शिकायत दी कि गत दिनों सुबह के समय वह अपने लड़के गुरजीत सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर गुरु गोबिंद सिंह कालेज के पास से जा रहे थे। इस दौरान वह वाहन चला रहे थे व उनकी लड़का पीछे बैठा था। कालेज के पास शमशेर सिंह वासी मडीरा वाला नया जिला मोगा तेज रफ्तार कार लेकर आया व उन्हें पीछे से टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। इसमें दोनों के गंभीर चोट लगी जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपी चालक पर केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों मामलों में आरोपी चालक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
परिवारिक कलह में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के सिर में तेजधार हथियार मारकर घायल किया
बठिंडा. परिवारिक कलह में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के सिर में तेजधार हथियार मारकर घायल कर दिया। मामले में बेगा सिंह वासी बंगी दीपा ने रामा पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि काका सिंह ने अपनी पत्नी अंग्रेज कौर को कुछ समय पहले घर से निकाल दिया था। इसके बाद अंग्रेज कौर उसके साथ रहने लगी थी। इसी बात को लेकर काका सिंह उससे रंजिश रखता था। इसमें गत दिवस जब वह गली में जा था तो काका सिंह पहले से तेज हथियार लेकर घर के बाहर खड़ा था व उसे देखते ही उसने पहले झगड़ा किया व बाद में तेज हथियार से उस पर वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। बंगी दीपा गांव में घटित घटना को लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।