बठिंडा. महानगर के नगर निगम में शुक्रवार को तीन प्रमुख पदों की ताजपोशी की गई। वित्तमंत्री मनप्रीत बादल की मौजूदगी में आज मेयर रमन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार प्रधान, डिप्टी मेयर मास्टर हरमंदर सिंह सिद्धु ने अपना कार्यभार संभाला। नगर निगम ने किए कार्यक्रम में मनप्रीत बादल ने मौके पर उपस्थित डिप्टी कमिशनर बी श्रीनिवासन, एसएसपी भुपिंदर सिंह विर्क, नगर निगम कमिशनर विक्रमजीत सिंह शेरगिल सहित सभी आला अधिकारियों को ताकीद किया कि वे पार्षदों के नंबर अपने मोबाईल में सेव कर लें, ताकि इन लोगों को काम करने में किसी किस्म की परेशानी ना हो। मनप्रीत ने मेयर को लेकर बनी स्थिती में डैमेज कंट्रोल करते कहा कि जल्द ही पार्षदों को नगर निगम की फाईसांस एंड कान्ट्रेक्ट कमेटी, नगर सुधार ट्रस्ट में ट्रस्टी और जिला योजना बोर्ड में मेंबर के तौर पर नियुक्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह प्लानिंग कर रहे हैं कि तीन-तीन पार्षदों को इन सरकारी पदों पर एडजस्ट किए जाए। इसके लिए वह संबंधित विभाग की गाईडलाईन का अध्यन कर रहे हैं।
मनप्रीत ने विश्वास जताया कि बठिंडा की पहली महिला मेयर के रूप में रमन गोयल का कार्यकाल शानदार रहेगा। महिला शक्ति की मिसाल मेयर रमन गोयल ने उन्हें बहुत सी उम्मीदें हैं। मनप्रीत ने कहा कि पार्षद वार्ड में पूरी तनदेही से काम करें। वोटों का मसला नहीं।
जिन लोगों ने वोट नहीं दी उनको भी किसी किस्म की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। मनप्रीत ने उदाहारण देते हुए कहा कि वह सबसे पहला चुनाव 2200 वोट के अंतर से जीते। फिर 12000, उसके बाद 15000, फिर 17000 और पांचवा चुनाव 19000 वोटों के अंतर से जीते। यानि की उन्होंने अपना साथ लोगों को जोड़ने का क्रम बंद नहीं किया। यही क्रम सभी पार्षदों को अपने राजनैतिक कैरियर में बढ़ाना है। वार्ड के हर बाशिंदे, हर गल, मुहल्ले के लिए वर्किग करनी है। गुस्से-गिले भूल जाने हैं। इस दौरान मेयर के पति संदीप गोयल दीपा, कांग्रेसी नेता जैजीत सिंह जाैहल, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन केके अग्रवाल, पीपीसीसी सचिव पवन मानी, अनिल भोला, सब्जी मंडी आढ़ती ऐसोसिएशन के चेयरमैन महिंदर नरूला, दाना मंडी के प्रधान सतीश बब्बू, कांग्रेसी नेता अश्वनी बंटी, प्रदीप गोला, यूआरएमयू के सचिव संजीव चौहान, यश फाईनांसर, संजय बिसवाल, मनोज जिंदल, सुनील बांसल सहित शाम लाल जैन, बलजिंदर ठेकेदार, रीना गुप्ता, सुखजीत औलख, रतन राही, हरविंदर लड्डू, अनीता गोयल, संतोष कुमारी महंत, रीना गुप्ता, राजू सरां, विवेक नंबरदार, प्रवीन मानी, बलराज पक्का, कमलेश मेहरा, नेहा जिंदल, सोनिया बांसल आदि (सभी पार्षद) आदि उपस्थित रहें।