बठिंडा. जनता नगर में दो पक्षों के बीच चल रहे झगड़े को सुलझाने गए पीसीआर में तैनात एएसआई रूप सिंह पर लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। घायल एएसआई को उसके साथी ने गंभीर अवस्था में सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां कैनाल पुलिस ने एएसआई के बयान दर्ज करने के बाद 6 आरोपियों पर इरादा कत्ल का केस दर्ज करने के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कैनाल थाने के एसएचओ गणेश्वर शर्मा का कहना था कि एएसआई रूप सिंह के बयानों पर 6 लोगों पर इरादा कत्ल का केस दर्ज कर लिया है जिसमें से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जब कि दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। मामले में जांच की जा रही है कि इस हमले में जो व्यक्ति स्वयं को एमसी बता रहा था वह कौन है। इसमें किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा व रहते दो आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
फोटो -हमले में घायल एएसआई व पुलिस टीम की तरफ से गिरफ्तार हमलावर।
175 किलोग्राम भुक्की के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने 175 किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त के साथ तीन लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। कैंट पुलिस के सहायक थानेदार राजबीर सिंह ने बताया कि सुखवंत सिंह उर्फ बंटी, बलदेव सिंह, सुखमंदर सिंह वासी भुच्चो कलां घोड़ा ट्राला में सवार होकर मेन गेट रुमीवाला भुच्चो कलां के पास से जा रहे थे। उक्त लोंगों के संबंध में मुखबरी हुई थी कि वह ट्राले में नशा तस्करी का धंधा करते हैं। ट्राले की जांच करने पर उसमें करीब 175 किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त बरामद किया गया। सभी आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि उक्त लोग सामान लोडिंग के नाम पर राजस्थान से नशा लाकर आगे ग्रामीण इलाकों में बेचने का धंधा करते थे।
फोटो -पुलिस की तरफ से भुक्की के साथ गिरफ्तार तीन लोग।
जमीन में बिजली की मोटर लगाने को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों ने की एक के साथ मारपीट
बठिंडा. जमीन में बिजली की मोटर लगाने को लेकर गांव कल्याण सुक्खा में तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति पर तेज हथियार से हमला कर घायल कर दिया। नथाना पुलिस के पास गुरदास सिंह वासी कल्याणा सुक्खा ने शिकायत दी कि उसके खेत में लगी बिजली की मोटर लगी है जिसे लेकर अजमेर सिंह, गुरप्रीत सिंह, स्वर्ण सिंह वासी कल्याण सुक्खा विरोध जताते थे व इसी बात को लेकर चल रहे विवाद में उक्त लोगों ने गत दिवस उस समय उसके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया जब वह खेत में धान की बिजाई कर रहा था। इसी बीच उक्त लोगों ने खेत में रखी कस्सी से उस पर हमला कर दिया। इसमें वह घायल हो गया परिजनों ने किसी तरह उसे अस्पताल में दाखिल करवाया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
तेज रफ्तार कैंटर चालक ने टक्कर मारकर मोटरसाइकिल सवार को किया घायल
बठिंडा. तलवंडी साबों के पास एक तेज रफ्तार कैंटर चालक ने मोटरसाइकिल पर जा रहे व्यक्ति को टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे में घायल व्यक्ति गुरदीप सिंह वासी मौड़ खुर्द ने बताया कि वह मोटरसाइकिल पर जरूरी काम से तलवंडी साबों की तरफ जा रहा था कि इसी दौरान एक तेज रफ्तार कैंटर उसका चालक उसकी तरफ लेकर आया व टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी चालक पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
समाजसेवी व धार्मिक संस्था समिति सदस्य ने लगवाई दूसरी डोज़
बठिंडा. समाजसेवी व धार्मिक संस्था के अध्यक्ष सोहन माहेश्वरी ने बताया कि समिति के एम्बुलैंस इंचार्ज तरसेम गर्ग ने कोवैक्सीन की दूसरी डोज़ परसराम नगर स्थित शांति देवी अस्पताल में लगबाई। समिति के एम्बुलैंस इंचार्ज तरसेम गर्ग ने सभी लोगो को अपील की वैक्सीन जरूर लगवाए क्योंकि यह सुरक्षित है। कृपया किसी भी तरह की अफवाहों से बचें।
फोटो - कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगवाते।
सरकारी स्कूलों के छात्रों का उड़ान प्रोजेक्ट आनलाइन मुलांकन 10 और 12 मई को होगा: मेवा सिंह सिद्धू
बठिंडा. शिक्षा विभाग की तरफ से सरकारी स्कूलों की शिक्षा को गुणात्मक बनाने के लिए विद्यार्थियों के लिए उड़ान प्रोजेक्ट और वर्ड आफ का डे ऐक्टिविटी करवा रहा है। इसी के अंतर्गत सामान्य ज्ञान, भूली-विसरी दुर्लभ पंजाबी शब्दावली और रोज़मर्रा का एक अंग्रेज़ी शब्द संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी स्लाइडों के रूप में भेजी जा रही है। विभाग की तरफ से ऐसीं गतिविधियों का समय-समय पर मुल्याकन भी किया जाता है। पिछले कुछ दिनों से सेशन 2020-21 दौरान भेजी गई सामग्री की दोहराई भी करवाई जा रही है।इस सबंधी मेवा ज़िला शिक्षा अफ़सर ( सीनियर सेकेंडरी.) बठिंडा ने जानकारी देते बताया कि डायरेक्टर एस.सी.ई.आर.टी की तरफ से जारी पत्र अनुसार 10 मई, 2021 को उड़ान प्रोजेक्ट और 12 मई 2021 को वर्ड आफ का डे (अंग्रेज़ी और पंजाबी) का मुलांकन किया जाएगा। उड़ान प्रोजेक्ट के अधीन स्लाईड के द्वारा भेजे गए प्रश्नों पर अधारित 20 अंकों का मुलांकन किया जाएंगा। शिक्षा विभाग की तरफ से जारी हिदायतों के अनुसार ग्रुप वाइज 6वी से 8वीं कक्षा, 9वीं से 10वीं और 11वीं से 12वीं की कक्षा के अलग-अलग तीन लिंक एस.एस.ए. की साइट पर अपलोड किए जाएंगे जो कि 48 घंटो के लिए विद्यार्थियों के लिए खुले रहेंगे। विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार यह मुलांकन आनलाइन मुकम्मल कर सकेंगे।
इसी तरह वर्ड आफ का डे के मुलांकन के बारे में इकबाल सिंह बुट्टर, भुपिन्दर कौर उप जिला शिक्षा अफसर (सी.से) और स्टेट कोआर्डीनेटर गुरमीत सिंह बराड़ ने बताया कि 12 मई को पिछले साल के भेजे गए अंग्रेज़ी और पंजाबी भाषा के शब्दों पर अधारित 15 प्रश्नों के अंग्रेज़ी और पंजाबी के अलग-अलग गुग्गल लिंक भी वेबसाईट पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस लिंक के द्वारा भी विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार 48 घंटों के में मुलांकन हल कर सकेंगे। इस मौके ज़िला मीडिया कोआर्डीनेटर बलवीर सिंह सिद्धू, सुखपाल सिंह सिद्धू ने बताया कि शिक्षा विभाग ने समूह जिला शिक्षा अफसर ( सी.से.) और माध्यमिक, हाई और सेकेंडरी स्कूलों के स्कूल प्रमुखों को विद्यार्थियों को इन मुल्याकन के प्रति उत्साहित करके इनमें अधिक से अधिक भाग लेना यकीनी बनाने के लिए कहा है। इस बाबत परीक्षा के लिंक विद्यार्थियों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी स्कूल प्रमुखों और स्कूल अध्यापकों की होगी।
फोटो-जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी मेवा सिंह सिद्धू जानकारी देते हुए।
घर बैठे बच्चों को आनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं सरकारी माडल स्कूल के अध्यापक
-अध्यापकों के परीश्रम से माडल स्कूल में 14 प्रतीशत बच्चों का विस्तार हुआ: सुशील कुमार
बठिंडा. शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से नई हिदायतों के अनुसार पंजाब के सरकारी स्कूलों में कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाया नहीं जा रहा परन्तु सरकारी स्कूलों के अध्यापकों ने विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए आनलाइन शिक्षा देने का प्रयास ज़ूम एप के द्वारा शुरू कर रखा है। ऐजूकेशन एप सूचना प्रौद्यौगिकी का प्रयोग करते अलग-अलग तरह के वीडियो एप का प्रयोग करके अध्यापक अपने स्कूल के विद्यार्थियों को रोज़मर्रा की आनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं।
सरकारी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायका कलां के प्रिंसिपल सुशील कुमार ने बताया कि उनके पास इस साल प्राईवेट स्कूलों से छात्र हटकर आ रहे हैं और स्कूल के विद्यार्थियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले 45 छात्र बढ़ी है। जिला मीडिया कोआर्डीनेटर बलवीर सिंह सिद्धू ने बताया कि सैशन 2020 -21 में 322 बच्चों की संख्या थी। इस सेशन 2021 -22 में छेवीं से बारहवीं कक्षा तक 365 बच्चे स्कूल में दाख़िल हो गए है। इस साल 45 बच्चे प्राईवेट स्कूलों में से हटकर माडल स्कूल में दाख़िल हुए हैं। इस स्कूल में 14% बच्चों का विस्तार किया गया है। इस स्कूल के सभी अध्यापक अपने विद्यार्थियों को सेशन 2021 -22 के शुरूआत से ही आनलाइन पढा रहे हैं जिसके फलस्वरूप माँ बाप की तरफ से किये जा रहे प्रचार के साथ इस साल स्कूल का दाख़िला पिछले साल की अपेक्षा 14 प्रतिशत विस्तार किया गया है। इसी तरह सरकारी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रायका कला के अध्यापकों पूनमप्रीत कौर, प्रियंका, नीतू गुप्ता, शरनजीत कौर, सिमरनजीत कौर, हरविन्दर सिंह, अमनप्रीत सिंह, जगसीर सिंह, सुभाष चंद्र राज, सुखवीर राम, परविन्दर पाल,पुनीत मोंगा ने बताया वह हर रोज़ बच्चों को ज़ूम एप के द्वारा पढ़ा रहे हैं।
फोटो -सरकारी माडल स्कूल राएके कलाँ दे अध्यापक बच्चों को आनलाइन पढ़ाई करवाते हुए।