बठिंडा. जिले में बेशक नए कोरोना मरीजों की तादाद में लगाम कसी गई है लेकिन विभिन्न अस्पतालों में दाखिल मरीजों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। गत रात से मंगलवार सांय तक जिले में 37 लोगों की कोरोना संक्रमित होने के बाद मौत हो गई। मृतक में एक 27 साल का नौजवान भी शामिल है जिसका 13 दिन पहले ही विवाह हुआ था। कोरोना की विकराल स्थिति का पता इस बात से लगाया जा सकता है कि कई परिवार ऐसे हैं जिसमें पूरा परिवार कोरोना से संक्रमित है व घर में छोटे बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है। मंगलवार को सहारा जनसेवा बठिंडा ने जहां 31 कोरोना मृतकों का संस्कार किया वही नौजवान वेलफेयर सोसायटी ने छह लोगों का अंतिम संस्कार विभिन्न शमशान घाटों में किया है। सहारा की कोरोना वारियर्स टीम विजय गोयल, पंकज सिंगला, गौरव कुमार, गौतम, हरबंस सिंह, टेक चंद, जग्गा सहारा, विजय कुमार विक्की, राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा, संदीप गोयल, कमल गर्ग, अर्जुन कुमार, सिमर गिल, संदीप गिल, मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, शिवम राजपूत, तिलकराज, सूरजभान गुनी, दीपक गोयल, मोनू कुमार, हरदीप सिंह, नितीश सैन, गुरबिंदर बिंदी, विकास शर्मा ने कुल 31 कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी और बठिंडा के आस पास के क्षेत्रों में टीम ने पीपीई किटे पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में किया।
कोरोना मृतकों की सूचि
1. गोबिंद सिंह पुत्र जंगीर सिंह आयु 48 वर्ष वासी भाईरूपा जो सिविल अस्पताल में दाखिल था
2. बलदेव राज पुत्र भगत राम 34 वर्ष वासी रामपुरा जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
3. प्रकाश पत्नी अमर सिंह आयु 70 वर्ष वासी पुराना थाना जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
4. बलदेव सिंह पुत्र चंद सिंह 55 वर्ष वासी जय सिह वाला जो कालड़ा अस्पताल में दाखिल था
5. गुरदेव कौर पत्नी अमीर सिंह पुत्र आयु 66 वर्ष वासी माईसरखाना जो मान अस्पताल में दाखिल था
6. शिवचरण दास पुत्र हंस दास आयु 86 वर्ष वासी बठिंडा जो राविंद्रा अस्पताल में दाखिल था
7. नम्रता भाटिया पत्नी रजीव भाटिया आयु 56 वर्ष वासी न्यू दिल्ली जो दिल्ली हार्ट में दाखिल थी
8. बीरबल दास पुत्र सुखतर दास आयु 71 वर्ष वासी बठिंडा जो एम्स अस्पताल में दाखिल था
9. कौशल्या पत्नी सुखराम आयु 80 वर्ष वासी बठिंडा जो अरूणा मेमोरियल अस्पताल में दाखिल थी
10. चंद सिंह पुत्र बलवीर सिंह आयु 60 वर्ष निवासी रामपुरा फूल जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
11. जसवंत कौर पत्नी दिलवर सिंह आयु 74 वर्ष वासी बठिंडा जो दिल्ली हार्ट अस्पताल में दाखिल था
12. कुलदीप कौर पत्नी जसविंदर सिंह आयु 29 वर्ष वासी मलकाना जो आदेश मेडिकल कालेज में दाखिल थी
13. मनजीत कौर पत्नी गुरतेज सिंह आयु 68 वर्ष वासी लहरा मौहब्बत जो आदेश मेडिकल कालेज में दाखिल था
14. सुखदेव सिंह पुत्र तेजा सिंह आयु 55 वर्ष वासी दाना मंडी बठिंडा जो एम्स अस्पताल में दाखिल था
15. भूषण कुमार पुत्र अमरनाथ आयु 58 वर्ष वासी बठिंडा जो बडियाल अस्पताल में दाखिल था
16. मंजू बाला पत्नी सतपाल गर्ग आयु 54 वर्ष वासी परसराम नगर जो सिविल अस्पताल में दाखिल थी
17. विमला देवी पत्नी तेजभान आयु 45 वर्ष वासी मौड़ जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल थी
18. निर्मल सिंह पुत्र नछतर सिंह आयु 30 वर्ष वासी मेहराज जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल थी
19. अमरजीत पाल पुत्र रामप्रताप सिंह आयु 70 वर्ष वासी कोटफत्ता जो सिविल अस्पताल में दाखिल थी
20. गुरशरण कौर पत्नी प्रेम सिंह आयु 73 वर्ष वासी गिलपत्ती जो दिल्ली हार्ट में दाखिल थी
21. शिला कौर पत्नी स्वर्ण सिंह आयु 55 वर्ष वासी बठिंडा जो सिविल अस्पताल में दाखिल थी
22. संता सिंह पुत्र बोर सिंह 78 वर्ष वासी माही नंगल जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
23. ज्ञान कौर पत्नी जोगिंदर सिंह आयु 72 वासी बठिंडा जो मैक्स अस्पताल में दाखिल था
24. विमला देवी पत्नी जोगेश्वर दास आयु 60 वर्ष वासी बठिंडा जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
25. सुखदेव सिंह 46 वर्ष वासी कांगड़ा रामपुरा फूल जो न्यूरो स्पेन अस्पताल में दाखिल था
26. सतनाम सिंह पुत्र संता सिंह आयु 67 वर्ष वासी बठिंडा जो सिविल अस्पताल में दाखिल था
27. गुरदेव कौर पत्नी कपूर सिंह आयु 65 वर्ष वासी शेरगढ जो राविंद्रा अस्पताल में दाखिल था
28. गौरव शर्मा पुत्र मोती लाल 37 वर्ष वासी बठिंडा जो आईवीवाई अस्पताल में दाखिल था
29. दर्शन सिंह पुत्र वीर सिंह आयु 70 वर्ष वासी बठिंडा जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
30. माया देवी आयु 60 वर्ष वासी बठिंडा जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल था
31. वकील सिंह पुत्र नत्थू राम आयु 32 वर्ष वासी बठिंडा जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल था
13 दिन पहले हुई थी शादी, कोरोना सन्दिग्ध युवक की घर पर मौत, पिता तथा बहन भी है कोरोना पोजटिव
बठिंडा के राजीव गांधी नगर निवासी 27 वर्षीय रोहित गुप्ता पुत्र बुध राम की घर पर मौत हो गई। मृतक युवक के पिता तथा बहन कोरोना से पीड़ित हैं, पिता एम्ज़ अस्पताल में दाखिल है। युवक को घर पर लगातार खांसी की समस्या आ रही थी। लेकिन रैपिड टैस्ट में युवक की रिपोर्ट नेगटिव आई थी। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर मेजर सिंह, राकेश जिंदल, अमित गर्ग ने शव को सिविल अस्पताल मिर्चरी में पहुंचाया।
कोरोना पोजटिव की मौत, घर में अकेली बची माँ भी कोरोना पोजटिव
बठिंडा के प्रताप नगर गली नंबर 16 में रहने वाले 46 वर्षीय रवि कुमार गोयल पुत्र प्रदीप कुमार जो कोरोना पोजटिव था कि घर पर मौत हो गई। मृतक रवि के घर पर उसकी माँ भी कोरोना से पीड़ित थी। नौजवान सोसायटी के सदस्यों ने शव दाना मंडी स्थित श्मशान भूमि में पहुंचाया तथा पीपीई किट्स पहनकर मृतक का अंतिम संस्कार किया। वही बठिंडा के दिल्ली हार्ट अस्पताल में दाखिल कोरोना पोजटिव महिला मरीज मधुबाला (62 वर्ष) पत्नी अशोक कुमार निवासी पुखराज कलोनी की मौत हो गई। आदेश अस्पताल में दाखिल 41 वर्षीय कोरोना पोजटिव महिला पूनम पत्नी दीपक निवासी शक्ति विहार की मौत हो गई। वही सोमवार-मंगलवार की रात 1:30 बजे सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कोरोना पोजटिव महिला प्रकाश देवी पत्नी चेत राम निवासी नई बस्ती बठिंडा की मौत हो गई। सिविल अस्पताल के आसोलेशन वार्ड में दाखिल कोरोना पोजटिव महिला मूर्ति (63 वर्ष) पत्नी महिंदर सिंह निवासी गांव बोहा (मानसा) की मौत हो जाने पर समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर मेजर सिंह, साहिब सिंह, भरत सिंगला एम्बुलेंस सहित मौके पहुंचे तथा शव को बोहा गांव श्मशान भूमि में पहुंचा कर मृतक का अंतिम संस्कार पीपीई किट्स पहनकर किया।
जिले में 754 नए कोरोना केस आए वही 834 ठीक होकर घर लौटे
जिले के अंदर कोविड-19 के अंतर्गत अब तक कोरोना की जांच के लिए कुल 279836 सैंपल लिए गए है। जिनमें से 33949 पॉजिटिव केस आए है। इनमें से 26685 करोना पीडित सेहतयाब हो कर घर वापिस लौट गए है। इस समय जिले में कुल 6569 केस एक्टिव हैं और अब तक करोना प्रभावित 695 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी डिप्टी कमिशनर श्री बी.श्रीनिवासन ने प्रेस के नाम जारी बयान में सांझी की है। डीसी ने कहा कि बीते 24 घंटों दौरान कोरोना के 754 नए केस आए और 834 करोना प्रभावित मरीज़ ठीक होने के उपरांत अस्पतालों से घर लौट गए हैं।