बठिंडा. बठिंडा, 15 जून(जोशी): डिप्टी कमिशनर बी.श्रीनवासन ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना प्रभावित 7 व्यक्तियों की मौत, 47 नए केस और 165 कोरोना प्रभावित मरीज़ ठीक होने के उपरांत अपने घर वापस लौट गए हैं। कोरोना महामारी के साथ निपटने के लिए जिले के अंदर कोविड -19 के अंतर्गत कुल 366836 सैंपल लिए गए, जिन में से 40557 पॉजिटिव केस आए, जिस में से 38856 करोना प्रभावित मरीज़ कोरोना वायरस पर फतेह हासिल करके अपनी -अपने घर वापस लौट चुके हैं। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस समय जिले में कुल 708 केस एक्टिव हैं और अब तक करोना प्रभावित 993 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। इस समय 604 करोना पॉजिटिव घरेलू एकांतवास में हैं।
डीसी बी श्रीनिवासन ने बताया कि पिछले 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित विभिन्न टीमों ने जिले के विभिन्न गांवों में लोगों के कोरोना सैंपल लिए। कोरोना मुक्त गांव अभियान के तहत जिले के विभिन्न गांवों में कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रतिदिन कोरोना टेस्टिंग कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। डीसी ने लोगो से कोविड 19 नियमों का पालन करने की अपील की है।
वही मानवता की सेवा में समर्पित सहारा जनसेवा बठिंडा की कोरोना वारियर्स टीम विजय गोयल, पंकज सिंगला, गौरव कुमार, गौतम, हरबंस सिंह, टेक चंद, जग्गा सहारा, विजय कुमार विक्की, राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा, संदीप गोयल, कमल गर्ग, अर्जुन कुमार, सिमर गिल, संदीप गिल, मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, शिवम राजपूत, तिलकराज, सूरजभान गुनी, दीपक गोयल, मोनू कुमार, हरदीप सिंह, नितीश सैन, गुरबिंदर बिंदी, विकास शर्मा ने 3 कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी और बठिंडा के आस पास के क्षेत्रों में टीम ने पीपीई किटे पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में किया।
कोरोना मृतकों की सूचि
1. सुखदेव सिंह पुत्र दियाल सिंह 65 वर्ष वासी कर्मगढ सत्रां जो सिविल अस्पताल गिदड़वाहा में दाखिल था
2. कौर सिंह पुत्र करतार सिंह आयु 75 वर्ष वासी हमीरगढ़ जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
3. महिंद्र सिंह पुत्र केहर सिंह आयु 78 वर्ष वासी भाईरूपा जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था