-अकाली-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार व पूर्व विधायक सिंगला ने दाखिल किया नामांकन पत्र
-साफ सुथरी राजनीति व विकास के नाम पर करेंगे जीत हासिल: सरूप सिंगला
-मनप्रीत बादल की धक्केशाहियों में शामिल रहा जगरूप गिल, 3 कांग्रेसियों से है मुकाबला
बठिंडा, 28 जनवरी। आज शहर निवासियों ने ढोल ढमाके के साथ अकाली-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार सरूप चंद सिंगला की जीत में समर्थन देने का ऐलान किया और बठिंडा शहर की सड़कें शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन के झंडों से रंगी हुई नजर आईं, कुछ ऐसे हालात बने नामांकन पत्र भरने के लिए जाते समय कि बठिंडा ने सरूप चंद सिंगला को अपना विधायक मान लिया। विधान सभा हलका बठिंडा शहरी सीट से अकाली-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार व पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने आज अपना नामांकन पत्र एसडीएम कार्यालय, रिटर्निंग अधिकारी के पास दाखिल कर दिए हैं। कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर उनके सुपुत्र व यूथ अकाली दल के कोआर्डीनेटर दीनव सिंगला द्वारा पत्र दाखिल किया गया। इस मौके उन्होंने सबसे पहले अपने गृह निवास पर हवन करवाया और जीत की अरदास की। इस मौके बड़ी संख्या में शहर निवासियों व खासकर व्यापारियों द्वारा सिंगला का विधानसभा चुनावों के लिए पूर्ण तौर पर समर्थन देने का ऐलान किया गया। विशाल एकत्र से गदगद हुए सरूप सिंगला, काफिले के रूप में मिनी सचिवालय पहुंचे, वहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि साफ सुथरी राजनीति व शिरोमणी अकाली दल के राज दौरान हुए बठिंडा के विकास के नाम पर जीत हासिल करेंगे।
उन्होंने कहा कि सिंगला परिवार का मकसद लोगों की सेवा है, ना कि मनप्रीत बादल और उसके साले जोजो जौहल की तरह धक्केशाहियां, नशा स्मगलिंग, जुआ के अड्डे खोलना है। उन्होंने कहा कि उनका मुकाबला 3 कांग्रेसियों के साथ है और वह बड़ी जीत प्राप्त करेंगे, क्योंकि आप उम्मीदवार जगरूप सिंह गिल पहले मनप्रीत बादल की धक्केशाहियों में शामिल रहा है और अब जब मेयर का पद नहीं मिला, तो अलग होकर आप का उम्मीदवार बन गया, लोग सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन का एजेंडा पंजाब की तरक्की, अमन शांति, भाईचारक सांझ बरकरार रखना है, जिसके लिए वह पूरी तनदेही से कार्य करेंगे। उन्होंने शहर निवासियों से अपील करते हुए कहा कि एक तरफ साफ सुथरी राजनीति वाले किरदार के नेता सरूप सिंगला हैं, दूसरी तरफ धक्केशाहियां, नाजायज कब्जे, नशा स्मगलिंग जैसे कारोबार वाले नेता हैं। विकास और विनाश को मुख्य रखकर मतदान करें। इस मौके उनके साथ इंद्रजीत बराड़, मोहित गुप्ता, बलजीत सिंह बीड़ बहमण, राजविंदर सिंह, बबली ढिल्लों, निर्मल सिंह संधू, दलजीत सिंह बराड़, हरपाल सिंह ढिल्लों, मक्खन सिंह, जगदीप सिंह गहरी, अमरजीत विरदी, बलबीर सिंह सहित शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन की लीडरशिप व सिंगला परिवार के मैंबर उपस्थित थे।