बठिंडा, 1 फरवरी (जोशी)। पंजाब में भाजपा तथा उसकी सहयोगी पार्टियों की डबल इंजन सरकार बनने के बाद नया पंजाब का उदय होगा, जिसमें हर परिवार खुशहाल होगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला बठिंडा प्रधान संदीप अग्रवाल ने भाजपा-पंजाब लोक कांग्रेस-संयुक्त अकाली दल गठबंधन उम्मीदवार राज नंबरदार के हक में वोटों की मांग करते हुए आम जनता को उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि आज हर इंसान खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है, क्राइम दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है, लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं, परंतु पुलिस थानों में पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं हो रही और इसका कारण पंजाब में राज करने वाली कांग्रेस व अन्य पार्टियां है। संदीप अग्रवाल ने कहा कि उक्त पार्टियों के नेताओं द्वारा पुलिस को अपना गुलाम बना लिया गया तथा पुलिस द्वारा भी आम जनता को सुरक्षा देने की बजाय राजनेताओं की तीमारदारी की जाती है। उन्होंने कहा कि अब पंजाब में भाजपा तथा सहयोगी पार्टियों की डबल इंजन सरकार बनने जा रही है और उसमें बठिंडा शहरी सीट का भी अहम योगदान होगा, इसलिए बठिंडा के वोटर अधिक से अधिक संख्या में राज नंबरदार के हक में मतदान करें। उन्होंने कहा कि आज जो डर तथा भ्रष्टाचार का माहौल बना हुआ है, उसका कारण गलत सरकार का गठन है, परंतु इस बार पंजाब तथा बठिंडा की जनता को एक अवसर मिला है और वह 20 फरवरी को कमल का बटन दबाकर इस अमुल्य अवसर का भरपूर फायदा उठाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार पंजाब में बनने के बाद रामराज लागू होगा, क्राइम मुक्त पंजाब और बठिंडा होगा, घर-घर में रोजगार होगा और आर्थिक पक्ष से कमजोर परिवारों को मोदी सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा। इस दौरान वोटरों ने भी उन्हें विश्वास दिलाया कि इस बार वह कमल का बटन दबाएंगे और भाजपा को पंजाब में सरकार बनाने का
पंजाब विधानसभा चुनावों का मुख्य रखते हुए बठिंडा शहरी के वोटरों द्वारा राज नंबरदार को भारी समर्थन दिया जा रहा है। भाजपा-पंजाब लोक कांग्रेस-संयुक्त अकाली दल के सांझे उम्मीदवार राज नंबरदार द्वारा शहर के नई बस्ती, बसंत विहार, अग्रवाल कॉलोनी, नामदेव रोड, भट्टी रोड, पंचवटी नगर में विभिन्न बैठकों को संबोधित किया गया। नुक्कड़ बैठकों में उमड़े जनसैलाब ने भाजपा गठबंधन व मोदी सरकार की नीतियों पर मोहर लगाई। उन्होंेने कहा कि पंजाब में पांच साल में केंद्र की मोदी सरकार ने पंजाब के विकास के लिए ग्रांटों की भरार रखी। पंजाब का खजाना खाली होने की बात करने वाले मनप्रीत सिंह बादल ने केंद्र के फंड से ही शहर की सड़के व दूसरे काम करवाएं जबकि पंजाब सरकार ने अपने खजाने से कर्मियों का वेतन देना था जो उन्होंने कभी भी समय पर नहीं दिया। सरकार के मंत्री अपनी जेबे भरते रहे लेकिन पंजाब का कोई विकास नहीं होने दिया। अब जागने का समय है व कांग्रेस के साथ आप को पंजाब से बाहर कर भाजपा गठजोड़ की सरकार बनाने के लिए तैयार रहे। राज नंबरदार ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जनहित में किए गए कार्यो के कारण आज पंजाब में भाजपा गठबंधन की डबल इंजन सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि एम्ज, केंद्रीय विद्यालय, रामा रिफाइनरी जैसे प्रोजेक्ट को बठिंडा में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा स्थापित करवाया गया, परंतु विरोधी पार्टियों के उम्मीदवारों द्वारा उक्त प्रोजेक्ट को खुद का ही बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों के उम्मीदवारों द्वारा पहले बठिंडा को लूटा गया, रोजगार मांगने वालों को पीटा गया, परंतु अब बठिंडा के नौजवान बेरोजगार नहीं रहेंगे, हर घर में खुशियां होगी, शिक्षा व सेहत में सुधार के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे। इस दौरान उनके साथ भाजपा-पंजाब लोक कांग्रेस-संयुक्त अकाली दल गठबंधन के पदाधिकारी, वर्कर तथा आम जनता की उपस्थित थीं।