खन्ना के कारोबारी पवन सूद द्वारा सोनीपत की कंपनी को डिलींग के दौरान सिक्योरिटी चेक दिए थे। इन्हीं चेकों को बैंक में लगाकर 27 लाख 63 हजार की धोखाधड़ी की गई। इस धोखाधड़ी के आरोप में खन्ना पुलिस ने सोनीपत की कंपनी अभियांश होम एप्लायसेंस कंपनी के मालिक अभिषेक जैन पर केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फरार है। पुलिस को शिकायत में पवन सूद ने आरोप लगाया था कि उन्होंने पार्टनर के साथ मिल 2019 में चंडीगढ़ में अवांते इंटरनेशनल कंपनी के नाम से होम एप्लायसेंस (जूसर, मिक्सर, ग्राईंडर) बनाने की एक फैक्टरी लगाई थी।
उन्होंने कुछ समय बाद फैक्टरी को बंद कर सामान की ही ट्रेडिंग शुरू कर दी। जुलाई 2019 में उन्होंने सोनीपत की कंपनी अभियांश होम एप्लायसेंस के अभिषेक जैन से लिखित एग्रीमेंट कर कारोबार शुरू करते हुए एचडीएफसी बैंक के दो चेक बतौर सिक्योरिटी दिए थे।
बंद पड़ी फैक्टरी में पड़े स्पेयर पार्ट बेचे थे- पवन सूद के अनुसार उनकी बंद पड़ी फैक्टरी में पड़ा स्पेयर पार्ट उन्होंने अभिषेक जैन की फर्म को 2019 में 21 बिलों के माध्यम से 62 लाख 64 हजार 342 रुपयों में बेच दिया था। जबकि 2020 तक 22 बिलों के माध्यम से 1 करोड़ 34 लाख 38 हजार 535 रूपयों का माल खरीदा था। खरीदे गए माल में से उन्होंने कुल 78 लाख 68 हजार 225 रुपयों का भुगतान भी कर दिया। लेकिन इस बीच अभिषेक की कंपनी द्वारा एग्रीमेंट के अनुसार माल की सप्लाई न देने पर मतभेद हो गए अौर उन्होंने आगे से माल न लेने को कहा। उन्होंने कुल रकम में से अभिषेक की फर्म को ज्यादा गए 6 लाख 94 हजार 32 रूपये वापस करने की भी मांग की। लेकिन अभिषेक ने रकम वापस करने की बजाय उनके द्वारा दिए गए दो सिक्योरिटी चेकों को बैंक में लगा 27 लाख 63 हजार की धोखाधड़ी की है। खन्ना पुलिस ने मामले की जांच के बाद अभिषेक जैन पर केस दर्ज किया है।
No comments:
Post a Comment