बठिडा: केंद्रीय जेल बठिडा में बंद कैदियों व हवालतियों से मोबाइल फोन व नशीले पदार्थ बरामद होने का सिलसिला लगातार जारी है। बीते दिनों में जेल में बंद एक गैगस्टर समेत दो हवालितों से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, चार्जर, हैड फोन समेत बीड़ियां व जर्दा बरामद हुआ है। जेल प्रशासन की शिकायत पर थाना कैंट पुलिस ने गैंगस्टर समेत कुल पांच लोगों पर जेल के नियमों की उल्लंघना करने के आरोप में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना कैंट के एएसआइ बिदर सिंह ने बताया कि जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट बिदर सिंह ने शिकायत भेजकर बताया कि बीती 27 फरवरी को सीआरपीएफ के सहायक कमाडेंट नंदनी शर्मा की अगुआई में सिक्योरिटी ब्लाक नंबर एक में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान ब्लाक में बंद गैंगस्टर व हवालाती दीपक बिहारी निवासी अमृतसर से एक डोंगल, एक ब्लूटुथ, एक ईयर फोन, एक चार्जर, एक डाटा केबल, दो ईयरफोन, एक बिना सिम कार्ड वाला छोटा मोबाइल फोन, एक पुड़ी जर्दा व पांच बीड़ी के पैकेट बरामद हुए। इसी तरह ब्लाक नंबर छह में चाय देने जा रहे हवालाती मुकेश कुमार की शक के आधार पर तलाशी ली गई, तो उसके पास से एक पुड़ी जर्दा बरामद हुआ। हवालाती जसविदर सिंह से 45 पुड़ी जर्दा व दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। इसके अलावा सीआरपीएफ के जवानों ने जेल के टावर नंबर तीन के पास गश्त करते हुए एक लावारिस पैकेट बरामद किया, जोकि जेल के बाहर से अज्ञात लोगों की तरफ से जेल में बंद हवालातियों के लिए फेंका था। बरामद पैकेट से एक मोबाइल फोन, 15 पुड़ी जर्दा व एक पैकेट सिगरेट का बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने गांव कोठा गुरु निवासी बलवीर सिंह के खिलाफ जेल के बाहर से सामान फेंकने के आरोप में मामला दर्ज किया गया।
No comments:
Post a Comment