जालंधर। फ्लावर पोट कारोबारी को 40 हजार के ऑर्डर के लिए 20 हजार की एडवांस पेमेंट देने का झांसा देकर पांच ठगों ने 30 हजार का चूना लगा दिया। एडवांस पेमेंट करने के बहाने उन्होंने कारोबारी का कोड पूछा और फिर उनके बैंक खाते से पैसे निकाल लिए। शिकायत पर साइबर सैल ने जांच की तो फोन करने वाले से लेकर जिनके खाते में पैसे गए, वो आसाम, दिल्ली, हरियाणा व यूपी के निकले। पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गांव बाजड़ा के रहने वाले प्रदीप सिंह ने बताया कि वह फ्लावर पोट यानी गमलाें के स्टैंड का काम करता है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे फोन नंबर 087218-06557 से फोन आया। उसने कहा कि उसे गमलों के स्टैंड चाहिए। इसके लिए उसने ऑर्डर बुक कराया। जिसकी कीमत 40 हजार रुपए बनी। उन्होंने फोन करने वाले को कहा कि ऑर्डर वो तैयार कर देगा लेकिन आधे रुपए यानी 20 हजार एडवांस देने होंगे।
उसने कहा कि वो गूगल पे के जरिए पैसे भेज रहा है। उसने उनसे एक कोड पूछा और फिर अपने बैंक के बारे में बताया। जिसके बाद अचानक उनके बैंक अकाउंट से पहले 20 हजार और फिर 10 हजार रुपए निकल गए। जब उसने उक्त व्यक्ति को कहा कि उसके खाते से पैसे क्यों निकाले तो वो कहने लगा कि गलती से यह पैसे निकले हैं। उसने कहा कि दोबारा से उनके मोबाइल पर कोड आएगा, वो उसे दे देना तो पैसे वापस आ जाएंगे। हालांकि, तब तक वो ठगी के बारे में समझ चुके थे। इसके बाद वो तुरंत बैंक गए तो वहां से उन्हें पुलिस के पास भेज दिया गया।
पुलिस के साइबर सैल ने इसकी जांच की तो पता चला कि इस ठगी में आसाम के निर्मली नाथ, जनकपुरी वेस्ट दिल्ली के सतीश शर्मा, उत्तर प्रदेश के लायक सिंह,हरियाणा के सिरसा के सुरेंद्र कुमार, पलवल हरियाणा के पितांबर बेहरा व लियाकत अली की तरफ से इस ठगी को अंजाम दिया गया। इन्हीं आरोपियों ने फ्लावर पोट कारोबारी को फोन किया और फिर उनके खाते से 30 हजार निकलवाकर अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए।
No comments:
Post a Comment