बठिंडा. जिले में कोरोना वायरस के पोजटिव मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को फरीदकोट मेडिकल कालेज स्थित कोविड टेस्टिंग सेंटर से मिली रिपोर्ट के अनुसार 28 नए पोजटिव मरीजों की पहचान हुई है। वही 22 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है। इसमें सरकारी स्कूल अकलिया के एक अध्यापक की रिपोर्ट भी पोजटिव मिली है। इसके इलावा माडल टाउन फेस तीन में एक, मेहता गांव में एक, गुरु गोबिंद सिंह नगर गली नंबर 9-5 में एक, कोटसमीर में एक, गंगा गाव में एक, आरवीएनएल आफिस नजदीक बांसल अस्पताल में एक, महिराज पत्तीसूल में एक, न्यू मार्किट रामपुरा में एक, बुढ़लाड़ा मानसा में एक, जीपीएस रामनगर में एक, रामा मंडी में दो, बानिया रुलदू के स्कूल के पास एक, सेरियावाला में एक, कोठागुरु में एक, भगताभाईका में एक, गणपति एक्लेव में एक, आदर्श नगर में एक, भोला कूलर वाला गली में एक, एसएएस नगर गली नंबर 22 में एक, सुरखपीर रोड गली नंबर 2 में एक, जनता नगर में दो, एयरफोर्स स्टेशन भिसियाना में दो व रामपुराफूल शहर में दो लोगों की रिपोर्ट पोजटिव मिली है।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
12 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें