बठिंडा. एजुकेशन बीजा पर विदेश भेजने के नाम पर छह लाख रुपए की ठगी मारने वाले एक इंस्टीच्यूट मालिक के खिलाफ थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इसमें सिविल लाइन पुलिस के पास मोगा के न्यू टाउन गली नंबर तीन निवासी दीपक मित्तल ने शिकायत दी कि उसके बेटे अक्षित मित्तल ने आईलेट्स की परीक्षा पास कर 6 बैंड हासिल किए थे। इसमें जमा दो की परीक्षा पास करने के बाद वह विदेश जाना चाहता था। इसी आधार पर उसने साल 2020 में कागजात पूरे कर विदेश जाने की तैयारी शुरू कर दी। इसके लिए उसने अपने बठिंडा में कमला नेहरु कालोनी में रहने वाले रिश्तेदार राकेश गोयल से संपर्क किया तो उसने बताया कि अजीत रोड में कांटीनेटरल एजुकेशनल कंसेटेंट गली नंबर 10 में गए जहां लालजीत सिंह से मिले जिसने स्वयं को इंस्टीच्यूट का प्रबंधकीय निर्देशक बताया। इस दौरान उसके साथ उसकी पत्नी रजिंदर कौर भी थी जिसे उसने अपना सहयोगी बताया व कहा कि उनका संस्थान रजिंस्ट्रड है व लोगों को बाहर भेजने के साथ पीआर लगवाने का काम करते हैं। इसके बाद आरोपी लालजीत सिंह ने पढ़ाई के आधार पर बाहर भेजने का आश्वासन दिया व उसके बेटे के सभी कागजात स्कैन कर रख लिए। वही कहा कि वह उन्हें 13 हजार 500 रुपए जमा करवा दे जिसके बाद वह कालेज में एडमीशन का लैटर मंगवा देंगे। तीन फरवरी 2020 को उन्होंने लालजीत सिंह के खाते में 13 हजार 500 रुपए जमा करवा दिए वही एक दिन के बाद आरोपी लोगों ने कनाडा कालेज वेस्ट मोनटिरियल क्यूविक का लेटर उन्हें दिया व विदेश भेजने की प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए 15 लाख रुपए की राशि मांगी। सीएक्यू लेटर पहले दिलवाने के लिए छह लाख रुपए अग्रीम देने के लिए कहा इसमें एक जुलाई 2020 को 4 लाख रुपए, 9 जुलाई को डेढ़ लाख व 21 जुलाई 2020 को 50 हजार रुपए उक्त लोगों के खाते में ट्रांसफर्र कर दिए गए। इस तरह से उक्त इंस्टीच्यूट को 6 लाख रुपए देने के बाद भी उनके लड़के को न तो विदेश में भेजा गया और न ही दी गई राशि वापिस की गई। इस संबंध मं जब लालजीत सिंह से बात की गई तो उसने कहा कि कोरोना काल के चलते जनवरी 2021 तक कालेजों में दाखिला बंद है। इसमें बाद में पता चला कि दाखिला दिसंबर 2020 में बंद हो गए थे व जनवरी 2021 से नया सेशन शुरू हो गया है। इसके बाद जब लालजीत सिंह से संपर्क किया तो उसने पहले अपना फोन बंद कर दिया व बाद में पता चला कि अजीत रोड में खोला गया इंस्टीच्यूट भी करीब दो माह से बंद है व उसका बिजली का बिल व किराया भी नहीं भरा है। इसमें लालजीत सिंह के घर में जाकर संपर्क किया तो उसकी पत्नी ने बताया कि वह दुबई चला गया है। उसकी पत्नी से लालजीत सिंह का दुबई वाला नंबर भी दिया लेकिन संपर्क करने पर उन्हें फिर से झूठे आश्वासन दिए गए। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत एसएसपी बठिंडा के पास की जिसमें ईओ विंग की तरफ से जांच करने के बाद लालजीत सिंह के खिलाफ जालसाजी व ठगी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
8 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें