बठिडा. शहर में लूटपाट और झपटमारी की वारदातें तेजी से बढ़ रही हैं। महिलाओं का तो घर से निकलना मुश्किल हो गया है। दिन दहाड़े लुटेरे वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। रात के समय हर गली और सड़क सुनसान हो जाती है। लोगों में खौफ इस कद्र घर कर गया है कि घर से निकलते डर लगता है। पिछले तीन महीनों में ही दो दर्जन से ज्यादा वारदातें हो चुकी हैं। अपराध के बढ़ते ग्राफ को कम करने में पुलिस भी नाकाम साबित हो रही है। लुटेरे आए दिन पुलिस के सुरक्षा प्रबंधों के दावों की पोल खोल रहे हैं। ज्यादातर वारदातों में झपटमार सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो चुके हैं, लेकिन पुलिस के हाथ उन तक नहीं पहुंच पा रहे। पुलिस पर लापरवाही के आरोप इसलिए भी लगते हैं कि वीआइपी मामलों को पुलिस कुछ ही पलो में सुलझा लेती है, जबकि आम लोगों से जुड़ी वारदात में पुलिस मामला तक दर्ज नहीं करती है।
पुलिस के दावों की पोल खोलतीं तीन माह में हुई लूट व झपटमारी की वारदातें
- 4 जनवरी : अजीत रोड पर राजिदर कौर से दो बाइक सवार पर्स छीनकर फरार हो गए। इसी दिन पर्स और मोबाइल छीनने की दो और वादतातें हुई।
- 7 जनवरी : गांव जोधपुर में रिलायंस के पेट्रोल पंप से तेल डलवाने के बहाने तीन लुटेरे सेल्समैन गुरतेज सिंह से 10 हजार लूटकर फरार हो गए।
- 11 जनवरी : रात पौने 12 बजे तिकोनी के पास कुछ लुटेरे स्वीगी के डिलीवरी ब्वाय की बाइक छीनकर फरार हो गए।
- 15 जनवरी : मौड़ मंडी के गांव घुम्मन कलां-कोटली कलां लिक रोड पर गुरदीप सिंह पर हमला कर उसकी कार लूटकर मानसा की तरफ भाग गए।
- 15 जनवरी : भागू रोड पर दो वेटरों को दो लुटेरों ने लूट लिया। एक युवक ने उन पर पिस्तौल तान दी और उसकी जेब से 8 हजार, साथी से 400 रुपये और दोनों के मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे।
- 17 जनवरी : एक निजी कालेज की अध्यापिका से शिव कालोनी में एक झपटकर पर्स लेकर फरार हो गया। उसके बैग में 10 हजार के करीब नकदी के अलावा अन्य जरूरी दस्तावेज थे।
- 18 जनवरी : थाना कैंट क्षेत्र कमला नेहरू कालोनी के पास दो लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर सब्जी विक्रेता विजय कुशला से एक्टिवा छीन ली।
- 20 जनवरी : हनुमान चौक के पास झपटमार कैलाश गर्ग से बैग छीनकर फरार हो गया।
- 29 जनवरी : पावर हाउस रोड निवासी अध्यापिका पूनम बांसल से माडल टाउन फेस-1 में स्थित दुर्गा मंदिर के बाहर स्कूटी सवार दो युवक उसका पर्स छीनकर फरार हो गए।
- 31 जनवरी : नई बस्ती गली नंबर 2 में शाम के समय अपने परिवार के साथ पैदल जा रही महिला से एक झपटमार ने सोने की चेन झपटकर फरार हो गया।
- 1 फरवरी : शाम चार बजे अमरीक सिंह रोड पर अध्यापिका भारती अपनी स्कूटी पर जा रही थी। एक बाइक सवार स्कूटी के आगे रखा पर्स झपटकर फरार हो गया।
- 1 फरवरी : रात नौ बजे नई बस्ती गली नंबर 6 में स्थित यूथ फैशन रेडिमेड गारमेंट्स की दुकान से एक बदमाश कपड़े खरीदने के बहाने दुकानदार पर हमला कर लूटपाट कर फरार हो गया।
- 18 फरवरी : परसराम नगर वासी रमां रानी गली नंबर 2 से होकर जोगी नगर की ओर जा रही थीं। फोन पर बात करते समय बाइक सवार दो झपटमार उसकी माता का मोबाइल झपट कर फरार हो गए।
- 9 मार्च: खद्दर भंडार वाली गली से मानसा की संदीप कौर का झपटमार मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गए।
- 9 मार्च : नई बस्ती में एक स्कूटी सवार दो झपटमार एक युवती का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपितों को नहीं पकड़ पाई।
पुलिस
जिले में होने वाली झपटमारी व लूट की वारदातों को ट्रेस करने में जुटी हुई है।
पुलिस की तरफ से पहले भी कई झपटमारों को गिरफ्तार कर मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके
हैं। अब पुलिस इन्हें पकड़ने के लिए काम कर रही है। जल्द ही इन्हें पकड़ लिया जाएगा।
--भूपिदरजीत सिंह विर्क,एसएसपी,बठिडा
No comments:
Post a Comment