बठिंडा: बठिंडा पुलिस ने ठगी के मामले में 7 साल से भगोड़े चल रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उक्त व्यक्ति के खिलाफ 2014 में थाना कैनाल कॉलोनी में 500000 ₹48000 की हेराफेरी करने के आरोप में पर्चा दर्ज हुआ था ।
यह पिछले कई सालों से पुलिस से बचकर मुंबई में रह रहा था पुलिस ने यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना मिलने के धार पर की है इस बंद में सीसीयू विंग के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह ने बताया कि थाना कलान पुणे की पुलिस को ठगी के मामले में भगोड़ा व्यक्ति डबवाली रोड नजदीक गणपत निकले के पास देखा गया था यह सुधार पर कार्रवाई करते हुए विंग के एएसआई अवतार सिंह हेड कांस्टेबल गुरुदेव सिंह जसविंदर सिंह अमन यादव की टीम ने नाकेबंदी कर भगोड़े को काबू किया जिसकी पहचान गांव जोगा के जिला मानसा के गांव जोगा के अवतार सिंह के तौर पर हुई है आरोपी ने साल 2014 में मांसा रोड पर स्थित जैन पार्क रिजॉर्ट प्राइवेट लिमिटेड में से ₹543000 की ठगी की थी पुलिस ने उक्त व्यक्ति को अम्रपाली रोड से काबू किया है।
No comments:
Post a Comment