बठिंडा। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर की है। शुक्रवार को वित्त मंत्री ने लिखा है, 'मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है और मैं आने वाले दिनों में क्वारैंटाइन में रहूंगा'। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। बादल ने 8 मार्च को विधानसभा में बजट पेश किया था। इसके बाद तत्काल उन्होंने कोरोना वायरस जांच कराई थी। उन्होंने बताया है, 'सत्र से पहले मेरी जांच निगेटिव थी, लेकिन सत्र के बाद पॉजिटिव आई है'।
पंजाब में कोरोना वायरस के मामलों को बढ़ता देख राज्य सरकार ने कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। कोरोना संक्रमण ने पंजाब के लोगों को दूसरी बार चपेट में लेना शुरू कर दिया है। आए दिन नए मामलों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना की वजह से 18 लोगों की जान चली गई, वहीं 1309 नए मामले आए हैं।
No comments:
Post a Comment