बठिंडा. गांव कल्याण सुक्खा में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही सगी मां के सिर में तेजधार हथियार से हमलाकर उसकी बेहरमी से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपित बेटा अपनी पत्नी संग फरार हो गया है। हत्या करने की वजह जमीनी विवाद है। आरोपित अपनी मां के नाम पर दो किल्ले जमीन अपने नाम पर करवाना चाहता था और इसके चलते अक्सर वह अपनी मां से झगड़ा करता था। बीती वीरवार को भी उसने अपनी मां के साथ लड़ाई झगड़ा किया और उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर नथाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा पहुंचाया। वहीं पुलिस ने मृतक महिला के बड़े भाई के बयानों पर आराेपित बेटे व बहू पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।
पुलिस को बयान देकर गांव कोटड़ा कौड़ियावाला निवासी प्यारा सिंह ने बताया कि बीती वीरवार दोपहर को भी उसके आरोपित भांजे सुरजीत सिंह ने अपनी मां के साथ लड़ाई झगड़ा किया और घर में पड़े खेती के औजार से उसके सिर में वार कर उसकी बेहरमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। प्यारा सिंह के मुताबिक उसे वीरवार को उसकी बहन के गांव कल्याण सुक्खा से फाेन आया था कि उसका भांजा सुरजीत सिंह अपनी मां के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहा है, जब वह अपनी बहन को मिलने के लिए पहुंचा, तो उसकी बहन के घर का दरवाजा बाहर से बंद था, जब उसने घर के अंदर जाकर देखा, तो घर के आंगन में मंजे पर कंबल ओढ़ कर कोई सोया हुआ था, जब उसने नजदीक जाकर कंबल उठाया, तो देखा कि उसकी उसकी 65 वर्षीय बहन हरभजन कौर की लाश खून से लथपथ पड़ी हुई थी, जबकि उसका भांजा सुरजीत सिंह व उसकी पत्नी सुखजीत कौर दोनों घर से फरार था। प्यारा सिंह ने बताया कि उसकी बहन की हत्या उसके ही बेटे व बहू ने मिलकर हत्या की थी। बहन हरभजन कौर निवासी गांव कल्याण सुक्खा में अपने बेटे सुरजीत सिंह व बहू सुखजीत कौर के साथ रहती थी।
उसकी बहन के पास दो किल्ले जमीन है, जोकि उसका बेटा
सुरजीत सिंह अपने नाम पर करवाना चाहता था। इस जमीन को लेकर उसका भांजा हररोज अपनी मां हरभजन कौर के साथ लड़ाई झगड़ा करता था। उनकी बहन ने कई बार अपने बेटे को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन वह समझने को तैयार नहीं था और जमीन नाम करवाने की जिद पर था। थाना नथाना के प्रभारी इंस्पेक्टर नरिंदर सिंह ने बताया कि मृतक के भाई प्यारा सिंह के बयानों पर आरोपित बेटे सुरजीत सिंह व बहू सुखजीत कौर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल दोनों ही फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मृतक के भाई अनुसार हत्या करने की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है, लेकिन सच आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद चल सकेगा। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें स्वजनों को सुपुर्द कर दिया है।
No comments:
Post a Comment