बठिंडा. सिविल लाइन पुलिस ने एक महिला व उसके पति पर गलत जानकारी देकर दूसरा विवाह कर सात लाख की ठगी मारने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के पास लवप्रीत सिंह वासी चक्क सदौके जिला फाजिल्का उम्र 26 साल ने शिकायत दर्ज करवाई कि साल 2016 में वह आईलेट्स करने के लिए बठिंडा के अजीत रोड स्थित आईलेट्स सेंटर में आया था। मेरे दाखिला लेने के तीन माह बाद अजीत रोड में सिमरन कौर वासी गली नंबर एक ग्रीन एवन्यू बठिंडा मिली जिसने मुझे बताया कि वह पुलिस में दाखिल होने के लिए ट्रेनिंग ले रही है। इसमें दोनों के बीच बातचीत बढ़ी तो मामला शादी तक पहुंच गया। इसमें सिमरन ने पहले विवाह का प्रस्ताव रखा था जिसमें उसने अपने परिजनों से बात कर अगला फैसला लेने की बात कही। इसके बाद सिमरन ने कहना शुरू कर दिया कि उसके परिवार वाले विवाह के लिए राजी नहीं हो रहे हैं इसलिए उन्हें बाहर जाकर शादी करनी होगी। इसमें मोहाली जाकर 23 अक्तूबर 2018 को उन्होंने गांव करोरकला जिला मोहाली के एक गुरुद्वारा साहिब में जाकर शादी कर ली। इसमें 25 अक्तूबर 2018 को उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए स्थानीय एसएसपी के पास दर्खास्त दी व हाईकोर्ट में भी आवेदन दायर कर दिया। इसके बाद सिमरन ने कहा कि जबतक उसके माता-पित शादी के लिए राजी नहीं होते वह अपने घर चली जाती है। इसके कुछ समय बाद सिमरन का फोन आया कि वह आईलेट्स करना चाहती है व विदेश जाना चाहती है। इसके लिए पहले उसे दो लाख रुपए व बाद में बाद में पांच लाख रुपए फीस भरने व विदेश जाने के दस्तावेज तैयार करवाने के लिए दे दिए। इसके बाद उसने अपने माता-पित को शादी की बात कहकर मना लिया व सिमरन को घर आकर रहने के लिए कहा तो उसने घर आने से इंकार कर दिया। वही साल 2020 में उसे पता चला कि सिमरन का असल नाम रेनू है व बठिंडा में वार्ड नंबर 11 का वोटरकार्ड बना हुआ है। वही उसकी जगदीश प्रसाद गांव महिमा खेड़ा जिला सिरसा के साथ पहले ही शादी हो चुकी है वही 16 साल का एक लड़का है। इस बारे में जब उसने सिमरन उर्फ रेनू से बात की तो उसने कहा कि वह पंजाब पुलिस में भर्ती हो गई है अगर उसने उसे तंग परेशान किया व पैसे वापिस मांगे तो उस पर बलात्कार का केस दर्ज करवा दूंगी। इस मामले में उक्त महिला ने शादीशुदा होने व बेटा होने की बात उससे छिपाई व पहले से विवाहित होने के बावजूद उसके साथ विवाह कर सात लाख रुपए की ठगी अपने पति के साथ मिलकर की है। वही अब जान से मारने की धमकियां दे रही है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला व उसके पति जगदीश प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
8 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें