बठिडा. पंजाब वाटर सप्लाई विभाग की ओर से अमरुत योजना के तहत डाली जा रही पानी की नई पाइपलाइन के बाद सड़क निर्माण का काम अब नगर निगम अपने फंड से करवाएगा। पहले यह सड़कें अमरुत योजना के फंड से ही बनाई जानी थीं। अब बची राशि से तीन और नए इलाकों में वाटर सप्लाई की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इनमें पूजा वाला मोहल्ला, विशाल नगर और कोठे अमरपुरा के इलाके शामिल हैं।
शहर में
वाटर सप्लाई से वंचित इलाकों के अलावा नए बसे बाहरी मोहल्लों में पाइपलाइन बिछाने
के लिए बीते वर्ष ही 16.29 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मंजूर हुआ था। इसके बाद पाइपलाइन बिछाने
का काम बीते अगस्त माह में शुरू हुआ। इस प्रोजेक्ट के तहत करीब 85 फीसद काम मुकम्मल हो गया है।
बाकी काम मई तक पूरा कर लिए जाने की संभावना है। हालांकि इस प्रोजेक्ट को मुकम्मल
करने का समय एक साल निर्धारित किया गया था, लेकिन चल रहा कार्य निर्धारित
समय अवधि से पहले ही मुकम्मल हो जाएगा।
इन इलाकों में बिछ चुकी है पाइपलाइन- इस प्रोजेक्ट के तहत अब तक आदर्श नगर, पूहला कालोनी, राजा बाग कालोनी, करतार कालोनी, सुच्चा सिंह कोठे, गुरु नानक कालोनी, खेता सिंह बस्ती, हरदेव नगर, गुरू गोबिद सिंह नगर, माता जीवी नगर, महेश्वरी कालोनी, धारीवाल कालोनी, शक्ति नगर, बाबा फरीद नगर, चंदसर बस्ती, पूजां वाला मोहल्ला, करतार सिंह बस्ती, मिन्नी सचिवालय रोड, एकता कालोनी, गुरु नानकपुरा, जगीर फौजी वाली गली, आवा बस्ती, अमरपुरा बस्ती, मती दास नगर, रामदास नगर, करनैल सिंह नगर, भिडर कालोनी, हमीर सिंह नगर, लाल सिंह बस्ती, सुरखपीर रोड की कई गलियां, हंस नगर, परसराम नगर, दुबे कालोनी, अर्जुन नगर, जंता नगर आदि इलाकों में पाइप लाइनें बिछाई गई हैं।
इन तीन इलाको में बिछाई जा रही है पाइपलाइन
इस प्रोजेक्ट के तहत तीन इलाकों में ही पाइपलाइन बिछाने का काम बाकी है। इनमें कोठे अमरपुरा, राजा बाग तथा गोंदारा कालोनी शामिल हैं। इसके अलावा सड़क निर्माण की राशि से पूजां वाला मोहल्ला, विशाल नगर तथा कोठे अमरपुरा के कुछ और इलाकों में पाइपलाइन बिछाई जाएगी। नई योजना में यह करीब 20 किलोमीटर का इलाका है।
नए इलाकों में जून तक पूरा हो जाएगा काम:
एसडीओ
वाटर
सप्लाई विभाग के एसडीओ विक्रमजीत सिंह ने कहा कि प्रोजेक्ट की कुल 16.29 करोड़ रुपये की राशि में से 11 करोड़ रुपये में लगभग 85 फीसद काम मुकम्मल हो चुका है।
नए 20 किलोमीटर के इलाके समेत बाकी बचे इलाके में पाइप लाइन का काम मई के
अंत तक या फिर जून तक काम मुकम्मल कर लिया जाएगा। सड़कें नगर निगम बनाएगा।
No comments:
Post a Comment