बठिडा. शिरोमणी अकाली दल (शिअद) ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गांवों तक पहुंच बनानी शुरू कर दी है। इसके लिए शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने गांवों के बूथ स्तरीय वर्करों के साथ बैठकों का सिलसिला शुरू किया है। वीरवार को सुखबीर ने गांव बादल में लंबी हलके के वर्करों के साथ बैठक की। इसके बाद 14 से 30 मार्च तक शिअद लगातार रैलियों का आयोजन करेगा। पहली रैली सुखबीर के हलके जलालाबाद में होगी।
दरअसल, गांवों के वर्करों को उत्साहित
करने के लिए सुखबीर ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वर्करों से सपंर्क साधना
शुरू कर दिया है। एक-एक गांव के बूथ स्तरीय वर्करों को अपने घर पर बुलाकर उनके साथ
बैठकें की जा रही हैं। बैठक में वर्करों को जहां शिअद की चुनाव जीतने की रणनीति
समझाई जा रही हैं, वहीं
उनसे गांवों की फीडबैक भी ली जा रही है। वीरवार को लंबी हलके के गांवों के वर्करों
द्वारा फीडबैक दी गई कि गांवों के लोग कांग्रेस सरकार से पूरी तरह से परेशान हैं।
भ्रष्टाचार के कारण आम लोगों के काम बिना पैसे के नहीं हो रहे। इस पर सुखबीर ने
कहा कि वे लोगों में शिअद सरकार के कार्यकाल के दौरान किए गए कामों का प्रचार
करें। लोगों को कांग्रेस से बदला लेने के लिए तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि
प्रत्येक वर्कर अपने साथ दस-दस नए लोगों को जोड़े और अपने घरों पर शिअद के झंडे अभी
से लगाने शुरू कर दे ताकि अकाली दल के प्रति हवा बने। उन्होंने सभी वर्करों को
अपनी छाती पर अकाली दल का बैज लगाने के लिए भी कहा। वर्करों को इंटरनेट मीडिया पर
एक्टिव रहने को कहा
सुखबीर ने वर्करों को इंटरनेट मीडिया की जानकारी दी और उनको
इंटरनेट मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर
शिअद सरकार द्वारा किए गए कामों को पेश किया जाए। साथ ही मार्च 14 से जलालाबाद हलके से
शुरू की जाने वाली रैली के बाद 15 को खेमकरण, 20 को रामपुरा और 21 को गिद्दड़बाहा में
रैलियों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी जाए।
No comments:
Post a Comment