बठिडा. पंजाब रोडवेज के कर्मचारियों ने 13 मार्च तक हड़ताल की घोषणा की है, जिसके चलते बसों का संचालन नहीं होगा। हालांकि बठिडा में पंजाब रोडवेज का डिपो न होने के कारण बसों के संचालन पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा, मगर अन्य डिपुओं से आने वाली पंजाब रोडवेज की सवारियों को अन्य बसों का सहारा लेना पड़ेगा। बठिडा से मुक्तसर के लिए पंजाब रोडवेज की सबसे ज्यादा बसें निकलती हैं, जिसके चलते मुक्तसर वाले यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
बठिडा डिपो के टीटीआई जसविदर सिंह मीनू के अनुसार बठिडा में पीआरटीसी का डिपो है। इस कारण यहां से पीआरटीसी की बसें ही ज्यादा निकलती हैं, लेकिन दूसरे शहरों से आने वाली पंजाब रोडवेज की बसों की सर्विस बंद रहेगी। मुक्तसर के लिए सबसे ज्यादा 18 बसें पंजाब रोडवेज की चलती हैं। हालांकि मुक्तसर की तरफ पीआरटीसी व प्राइवेट बसों की सर्विस भी काफी है। इसके अलावा मानसा, तलवंडी व डबवाली की तरफ पंजाब रोडवेज की बसों के दो-दो टाइम ही हैं, जबकि चंडीगढ़ के लिए पंजाब रोडवेज के बठिडा से चार टाइम हैं, जो सभी प्रभावित हो सकते हैं।
No comments:
Post a Comment