बठिंडा. तलवंडी साबों पुलिस ने रात के लाकडाउन में फल व सब्जी की दुकान खोलकर ग्राहकों को महंगे दाम पर साजों सामान बेचने वाले पांच दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। हालांकि उक्त मामले में लोगों को गुमराह कर महंगे दाम पर सामान बेचने की धारा को जोड़ा गया है जिससे सभी को बंद हवालात रखा गया है। तलवंडी साबों पुलिस के एसआई अवतार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए दुकानों को खोलने का समय तय कर रखा है लेकिन इसके बावजूद तलवंडी साबों में शलिंदर सिंह, तरसेम सिंह, बिंदर सिंह, दर्शन सिंह, लवप्रीत सिंह सभी वासी तलवंडी साबों रात 10 बजे तक सब्जी व फलों की दुकाने खोलकर बैठे थे। इस दौरान जहां दुकानों में भीड़ जुटा रखी थी वही लोगों को गुमराह कर तय रेट से कई गुणा अधिक दाम में लोगों को फल व सब्जी बेच रहे थे। पुलिस ने मौके पर छापामारी कर सभी दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया। वही उक्त लोगों को थाने में बंद कर दिया गया है।
एक्टर धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज:डॉक्टर बोले- परिवार घर पर ही इलाज
चाहता है, दो दिन पहले भर्ती हुए थे
-
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/dharmendras-condition-is-improving-rapidly-136394407.html
8 घंटे पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें