बठिंडा. कोरोना महामारी की इस जंग में जहां प्रदेश सरकार की तरफ से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन और सेहत विभाग की तरफ से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं जिले की समाज सेवी, धार्मिक और औद्योगिक संस्थानों की तरफ से कोरोना महामारी से लड़ने के लिए विशेष योगदान डाला जा रहा है। पिछले दिनों जहां डा. किशोरी राम अस्पताल में नौजवान वैलफेयर सोसायटी की तरफ से मरीजों के लिए 10 बिस्तर का निशुल्क कोविड उपचार सेंटर चलाया जा रहा है वही मेरिटोरियस स्कूल में शहर की तीन दर्जन संस्थाएं मिलकर 50 बैड का निशुल्क कोविड केयर सेंटर चला रही है। समाज सेवा की इसी लड़ी के अंतर्गत जिले में स्थित श्री गुरु गोबिन्द सिंह तेल रिफायनरी में 100 बैंडों का कोविड मैक शिफ्ट कोरोना अस्पताल बनाया जा रहा है।
यह अस्पताल जून 2021 के पहले सप्ताह में कोरोना प्रभावित मरीज़ों के इलाज के लिए काम करना शुरू कर देगा। डिप्टी कमिश्नर बी. श्रीनिवासन ने रिफायनरी में बन रहे कोविड मैक सिफ़्ट कोरोना अस्पताल का दौरा किया व तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके डिप्टी कमिश्नर ने कोरोना शिफ्ट हस्पताल को युद्ध स्तर पर तैयार करने की आधिकारियों को हिदायत करते कहा कि इस अस्पताल के काम को जल्द पूरा किया जाए जिससे इसे कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जा सके।
डिप्टी कमिशनर ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से रिफायनरी के सहयोग के साथ बनाऐ जा रहे इस कोविड मैक सिफ्ट कोरोना अस्पताल में फिलहाल लेबल 2 के 100 बैंडों का इंतज़ाम किया जा रहा है जबकि भविष्य में कोविड मरीज़ों की स्थिति के मद्देनज़र इस को 200 बैंडों तक किया जाएगा। यह अस्पताल कोविड मरीज़ों के इलाज के लिए जून के पहले हफ़्ते काम करना शुरू कर देगा। इस मौके प्रशिक्षण अधीन आई.ए.एस अधिकारी निकास कुमार, करोना सेल के जिला इंचार्ज मनप्रीत सिंह, कार्यकारी इंजीनियर अमुल्या गर्ग, कार्यकारी इंजीनियर बीएंडआर इलैक्ट्रिकल बिजली मंडल जतिन्दर और रिफायनरी के ए.ज़ी.एम. चरनजीत सिंह आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे।
फोटो -रिफायनरी परिसर में बन रहे कोविड केयर सेंटर की तैयारियों का जायजा लेते डीसी बी श्रीनिवासन व अन्य अधिकारी।
No comments:
Post a Comment