बठिंडा. बठिंडा शहर की फुटपाथों, सड़कों और गलियों में नाजायज कब्जे हटवाने में नगर निगम नाकाम हो रहा है। वर्तमान में शहर के फुटपाथों, सड़कों और गलियों में अवैध कब्जों की भरमार है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के प्रमुख बाजारों में बैंकों, दुकानदारों ने फुटपाथ व सड़क पर जहां जरनेटर लगाकर कब्जे किए है वही दुकानों का सामान भी बाहर सड़कों में लगा रखा है। धोबी बाजार, बैंक बाजार, कीकर बाजार, आर्य समाज चौक, कोर्ट रोड़ और मिड्डू मल वाली गली में सर्वाधिक कब्जे किए गए है। कुछ लोगों और शो-रूम मालिकों ने तो अपनी गाडियां बाजार में पूरे समय तक फुटपाथों पर ही पार्क की जाती हैं और लोगों को मजबूरन सड़कों पर ट्रैफिक के बीचों-बीच चलना पड़ता है। इस और ट्रैफिक पुलिस भी कोई ध्यान नहीं दे रही हैं।
इस संबंध में लोगों को पेश आ रही दिक्कत के मद्देनजर आर.टी.आई. एक्टिविस्ट व सचिव ग्राहक जागो के संजीव गोयल ने 3 वर्षों से ज्यादा समय से लगातार शिकायतें करने पर भी नगर निगम बठिंडा बैंको के बाहर फुटपाथों पर पड़े जनरेटर सेट्स और फुटपाथों पर से अतिक्रमण नहीं हटवा पाया है जबकि ये नगर निगम बठिंडा की खुद की जिम्मेवारी है।
अनेकों शिकायतें करने पर भी आज तक सिर्फ कारवाई के नाम पर नोटिस भेजे जाते हैं मगर बैंको के बाहर फुटपाथों पर पड़े जनरेटर सेट्स आज भी उसी तरह से मौजूद हैं। गोयल ने सूचना का अधिकार कानून- 2005 के अधीन 30 मार्च 2021 को फुटपाथों, सड़कों और गलियों में से अतिक्रमण के संबंध में सूचना मांगी थी। नगर निगम बठिंडा के पत्र नंबर 96/आर.टी.आई. ऍच.ओ तिथि 28 अप्रैल 2021 के माध्यम से सुपरिटेंडेंट (सेनीटेशन) की तरफ से इस संबंध में कोई सूचना उपलब्ध नहीं है लिखकर जवाब दे दिया। इससे पता लगता है कि अफसर और अधिकारी अपनी ड्यूटी व् जिम्मेदारी के प्रति कितना गंभीर हैं।
08 अप्रैल 2018 को मुख्यमंत्री पंजाब, निकाय विभाग के सचिव चंडीगढ़, डिप्टी कमिश्नर बठिंडा और कमिश्नर, नगर निगम बठिंडा को फोटो सहित एक शिकायत दी थी। डिप्टी कमिश्नर बठिंडा ने एक पत्र नंबर 981/नपस-2 दिनांक 18 अप्रैल 2018 को शिकायत नगर निगम बठिंडा में कारवाई के लिए भेज दी। नगर निगम बठिंडा ने 29 मई 2018 को 3 बैंकों को नोटिस निकाले और 3 दिनों में जगह खाली करके नगर निगम को सूचित करने को कहा गया था। इसमें भी आज तक कारर्वाई नहीं हो सकी है।
इस बाबत अब एक शिकायत 23 मई 2021 को निकाय मंत्री, डिप्टी कमिश्नर बठिंडा, कमिश्नर नगर निगम बठिंडाको भेजकर जल्द सख्त कदम उठाने और सम्बंधित अफसरों, अधिकारीयों पर बनती कारर्वाई के लिए मांग रखी है।
फोटो -शहर में बैंकों के बाहर सड़कों व फुटपाथ में रखे गए जरनेटर।
No comments:
Post a Comment