बठिंडा। जिले में कोरोना की रोकथाम संबंधी किए जा रहे प्रयत्नों में योगदान डालते हुए अंबूजा सीमेंट फांउडेशन की ओर से सीएसआर के अंतर्गत आज रैडक्रॉस सोसायटी को 500 फेस मास्क भेट किए गए। रैडक्रॉस आफिस में यह सामान देने के लिए पहुंचे अंबूजा पलांट के युनिट हैड सुनिल प्रकाश, एसीएफ के एरिया प्रोजैकट मैनेजर मानव मेटी और प्रौजैकट एगजीकियूटिव संजे कुमार ने यह सामान रैडक्रॉस सचिव दर्शन कुमार बांसल को भेट किया। इस मौके रैडक्रॉस सोसायटी के फस्र्ट एड मास्टर टरेनर नरेश पठानिया भी मौजूद थे। युनिट हैड सुनिल प्रकाश ने बताया कि इससे पहले अंबूजा सीमेंट फांउडेशन की ओर से सीएसआर के अंतर्गत सेहत विभाग बठिंडा को एक वाटर कूलर व 15 आक्सीजन कन्सनटरेटर दिए गए हैं और आज सिवल अस्पताल को ७ स्टरेचर व 10 नीडल व हब कटर भेंट किए गए हैं। रैडक्रॉस सचिव दर्शन कुमार बांसल ने अंबूजा सीमेंट फांउडेशन से पहुंचे अधिकारीयों का राहत साम्रगी देने के लिए धन्यवाद किया।
सिविल अस्पताल बठिंडा को सात स्ट्रैचर समेत ट्राली भेंट किए
बठिंडा. अंबुजा सीमेंट फाउडेशन की तरफ से मंगलवार को सिविल अस्पताल बठिंडा को सात स्ट्रैचर समेत ट्राली भेंट किए गए। इस मौके पर सहायक सिविल सर्जन डा. अनुपमा शर्मा ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर लोक सेवा हित मरीजों की सुविधा के लिए अंबुजा सीमेंट फाउडेशन के प्रबंधकों का बहुत अच्छा काम है। उन्होंने बताया कि फाउडेशन की तरफ से पिछले सप्ताह फ्लू कार्नर के नजदीक मरीजों के लिए पीने वाले पानी की सुविधा के लिए वाटर कूलर व आरओ प्लाट लगाया गया था, जबकि दस हब कटर भी दान किए गए है। इस मौके पर जिला टीकाकरण आफिसर डा. मीनाक्षी सिंगला, एसएमओ डा. मनिंदरपाल सिंह, डा. बलविंदर सिंह आहलूवालिया, डिप्टी मास मीडिया अफसर कुलवंत सिंह, गोपाल राय, अंबुजा सीमेंट फाउडेशन के एरिया प्रोग्राम मैनेजर मानव मैटी, यूनिट हैड सुनील प्रकाश, कोआर्डिनेटर संजय कुमार व इकबाल सिंह उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment