बठिंडा: पंजाब के शिक्षा मंत्री विजेंइंद्र सिंगला की तरफ से जारी हिदायतों के अनुसार जिले के सभी सरकारी स्कूलों में श्री गुरु तेग़ बहादुर साहिब जी के 400वें प्रकाशपर्व को समर्पित आन लाइन शैक्षिक मुकाबले करवाए जा रहे हैं। उप जिला शिक्षा अफसर इकबाल सिंह ने बताया कि ‘श्री गुरु तेग़ बहादुर जी ’ के महान बलिदान का भारतीय समाज पर प्रभाव से सबंधित विषय पर आधारित स्कूल स्तरीय यह आनलाइन लेख मुकाबले 31 मई को करवाए जा रहे हैं। इस मुकाबले के अंतर्गत लेखन सिर्फ गुरू तेग बहादुर जी की प्रशंसा, जीवन या बलिदान के साथ सबंधित हो और गुरू मर्यादा और शुद्ध उच्चारण का पूर्ण ख़्याल रखा जाए। उन्होंने बताया कि माध्यमिक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए शब्दों की संख्या 250 और सेकेंडरी स्तर के विद्यार्थियों के लिए शब्दों की संख्या 350 होनी चाहिए। इन लेख मुकाबलों के बारे में उन्होंने स्पष्ट करते बताया कि लेख लिखने का माध्यम पंजाबी होगा। लिखते समय शब्द जोड़ का विशेष ध्यान रखा जाए। लेखन सुंदर और साउ होनी चाहिए। जिसको आसानी के साथ पढ़ा जा सके। विद्यार्थी पहले पन्ने पर अपना विवरण लिखेगा और लेख के हर पन्ने पर रोल नंबर लिखा होना लाजिमी होगा। लेख लिखने के बाद सबंधित विद्यार्थी के लिए उसकी पी.डी.एफ बना कर स्टेट की तरफ से भेजे गए लिंक पर अपलोड करना लाज़िमी होगा।
उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा दफ्तर की तरफ से इस सम्बन्धित पूरी तैयारी की गई है। जिस सम्बन्धित ज़रूरी हिदायतें सभी स्कूल प्रमुखों को कर जारी कर दी गई हैं। इस प्रोग्राम की पूरी देख -रेख के लिए जिला और ब्लाक स्तर पर नोडल अफसरों की नियुक्तियां की जा चुकीं हैं। इन मुकाबलों में विद्यार्थी सोशल मीडिया के अलग-अलग माध्यम के द्वारा भाग ले सकेंगे। स्कूल, ब्लाक, जिला और सूबा स्तर पर स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र दे कर सम्मानित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment