बठिंडा. सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में और जिला टीकाकरन अफसर डा. मीनाक्षी सिंगला की देख-रेख में दफ्तर नगर निगम बठिंडा में कोरोना जांच संबंधी कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके सेहत विभाग की टीम के इंचार्ज डा. नवदीप सिंह एम.ओ की टीम की तरफ से कुल 112 सैंपल लिए गए। इस मौके सिविल सर्जन बठिंडा डा.तेजवंत सिंह ढिल्लों की तरफ से प्रैस के नाम जारी बयान में कहा कि पोजटिव मरीजों के संपर्क में आए व्यक्ति या जिन्हें कोरोना के लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत कोविड टैस्ट करवाया जाए जिससे हम पोजटिव आए व्यक्तियों को समय पर इलाज की सुवधिा प्रदान कर सकें। इससे बीमारी के फैलाव पर भी काबू पाया जा सकेगा। सरकार की तरफ से जारी हिदायतों की पालना यकीनी बनाई जाए। मास्क का प्रयोग, हाथों की सफ़ाई और 2 गज की दूरी का विशेष ध्यान रखा जाए तो इस महामारी की चपेट में आने से बचा जा सता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संबंधी फैलाई जा रही झूठी अफवाहों की तरफ लोग ध्यान न दे, अपनी और अपने परविार की सुरक्षा के लिए टीकाकरन जरूर करवाया जाए। इस मौके पर नगर निगम बठिंडा के कर्मचारी सिमरन शर्मा और अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।
फोटो -नगर निगम दफ्तर में आयोजित कैंप में स्टाफ की जांच करते सेहत विभाग की टीम।
No comments:
Post a Comment