बठिंडा. खेतीबाड़ी के लिए दवाईयां सप्लाई करने वाली एक कंपनी के साथ राजस्थान के एक व्यक्ति ने 76 लाख 12 हजार 625 रुपए की ठगी मार ली। मामले में आरोपी व्यक्ति ने दवाईयां खरीदने का कंपनी के साथ एग्रीमेंट किया व उक्त राशि की दवाईयां खरीदी व बाद में पैसे देने से मुकर गया। मामले में कृर्षी रसायन एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेंड के अधिकृत डीलर संजय जुनेजा वासी गोयल कांप्लेक्स मलोट रोड बठिंडा ने बताया कि वह खेतीबाड़ी से संबंधी दवाईयों की सेल करते हैं। इस बाबत कंपनी की तरफ से उन्हें अधिकृत किया गया है। पिछले दिनों उनके पास ललीत कुमार गांधी वासी बकानी झलरापालन राजस्थान का फोन आया व उसने कंपनी की डीलरशीप लेने की बात कही। इस बाबत कंपनी ने नियमानुसार उक्त व्यक्ति के दस्तावेज लेने के बाद एक एग्रीमेंट किया। इसमें करीब पहली खेप में 76 लाख 12 हजार 625 रुपए की दवाईयां उक्त व्यक्ति ने ट्रांसपोर्ट के माध्यम से मंगवाई व इस सामान का भुगतान पहुंचने के बाद करने की बात कही। सामान पहुंचने के बाद लाकडाउन व बैंक की तकनीकि कमी की बात कह राशि देने में देरी कर दी गई। इसमें काफी समय बीतने के बाद जब कंपनी ने भेजे गई दवाईयों की पेयमेट करने की बात कही तो वह मामले में संतोषजनक जबाव नहीं दे पाया व बाद में पैसे देने से इंकार कर दिया। मामले की शिकायत दस्तावेजों के आधार पर जिला पुलिस के पास की गई जिसमें मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कर लिया लेकिन उसकी अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
एएनएम कालेज के सामने 250 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
बठिंडा. कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को 250 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। सहायक थानेदार रजिंदर कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जेएनएम कालेदृज सिविल अस्पताल नजदीक मैक्स अस्पताल के सामने खाली जगह पर कुछ लोग नशा तस्करी के लिए आते हैं। इस दौरान पुलिस ने उक्त स्थान पर जहां निगरानी रखने का काम शुरू किया था वही गत दिवस संजीव कुमार वासी गुरु की नगरी बठिंडा संदिग्ध हालत में घूम रहा था जिसे रोककर तलाशी लेने पर आरोपी व्यक्ति के पास 250 ग्राम स्मैक बरामद की गई। उक्त के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment