रविवार, 6 जून 2021

बठिंडा के माडल टाउन में बनी कोठी से मिली शराब की 100 पेटियां, पुलिस कार्यवाही में जुटी, आरोपी कौन अभी तक नहीं हो सका खुलासा


बठिंडा.
जिला पुलिस आए दिन हरियाणा से तस्करी कर शराब लाने वाले गुर्गों को गिरफ्तार करती रही है। अवैध शराब को रोकने के लिए पुलिस का भारी भरकम स्टाफ लगा हुआ है लेकिन शहर में 100 के करीब शराब की पेटियां एक कोठी में पहुंच गई लेकिन इसे लेकर आने की भनक पुलिस को नहीं लग सकी। हालांकि रविवार को पुलिस ने एक सूचना के आधार पर माडल टाउन में बनी कोठी में छापामारी कर तस्करी कर लाई गई शराब जब्त की है लेकिन इस तस्करी में कौन शमिल है व आखिर पंजाब-हरियाणा सीमा में सख्त नाकाबंदी के बावजूद यह शराब शहर के बीचों बीच कैसे पहुंची इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है। बठिंडा की पाश कालोनी माडल टाऊन अंदर बंद पड़ी कोठी में शराब का ज़ख़ीरा मिला है। इसमें 100 के करीब शराब की पेटियां मिलीं हैं। इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। परन्तु अभी तक पुलिस मामले में जांच की बात कर जानकारी देने से इंकार कर रही हैं।

एक्साईज विभाग और थाना कैंट पुलिस की तरफ से माडल टाउन की एक कोठी में छापेमारी की गई तो वहां हरियाणा की शराब की बड़ी संख्या में पेटियां मिलीं हैं। इस कोठी में से ही नाजायज शराब का धंधा चलाया जा रहा था। पुलिस अब इस कोठी में शराब का धंधा चलाने वाले कौन थे या यह शराब यहां किस तरह पहुंची और किसके संरक्षण में यह धंधा चल रहा था इस बारे में अभी जांच की जा रही है। डीएसपी सीटी 2 आशवंत सिंह का कहना है कि शराब की पेटियां जो मिलीं हैं यह हरियाणा से लाई हुई शराब है। जिसमें देसी और अंग्रेज़ी शराब भी है। उन्होंने कहा कि यह तकरीबन एक सौ के करीब पेटियां हैं। इस मामले की छानबीन की जा रही है परन्तु अभी वह इस सम्बन्धित पूरी पड़ताल कर रहे हैं और इसके बाद ही कुछ ओर बता पाएंगे। फिलहाल इस मामले की गहराई के साथ जांच शुरू कर दी गई है।

फोटो -बठिंडा के माडल टाउन में मिली अवैध शराब की जांच करते एक्साइड विभाग के अधिकारी। 


हरबंस नगर में दिन के समय महिला को बंधक बना गहने लूटे तो रात में ग्रीन सिटी रोड बठिंडा में पांच दुकानों के स्टर सरिये से उठाकर हजारों की चोरी

बठिंडा. रात के लाकडाउन में जहां पुलिस सख्त पहरा होने की बात कर रही है वही शनिवार-रविवार की रात को चोरो ने ग्रीन सिटी रोड में पांच दुकानों में सेधमारी कर हजारों का सामान चोरी कर लिया। चोरों ने सभी दुकानों के शटर के बीच में सरिया फसाकर उसे ऊपर उठाया व अंदर रखा सामान चोरी कर फरार हो गए। चोरी की इस वारदात की सीसीटीवी कैमरों में भी रिकार्डिंग हुई है। फिलहाल थाना थर्मल पुलिस व फिंगर प्रिट एक्सपर्ट मौंके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। जानकारी अनुसार शनिवार की रात करीब 2.30 बजे वीरज करियाणा स्टोर ग्रीन सिटी के मालिक नीरज शर्मा को उनके किसी जानकार ने फोन किया कि उनकी दुकान का स्टर खुला हुआ है। जब वह दुकान पर गए तो उन्होंने देखा कि उनके साथ ही दो करियाणा स्टोर, एक शराब के ठेके व एक मोबाइल की दुकान के स्टर भी बीच में सरिया फंसाकर खोले गए है व अंदर साजों सामान बीखरा पड़ा है। मामले की जानकारी रविवार की सुबह थाना थर्मल पुलिस को दी गई। इस दौरान चोरों ने करियाणा की दुकान में हजारों रुपए सिगरेट व दूसरे साजों सामान के साथ शराब के ठेके से बियर की बोतले व मोबाइल की दुकान से चार्जर , मोबाइल व दूसरी एससरी का सामान चोरी किया है। दुकानदार नीरज शर्मा व जगपाल सिंह ने बताया कि छह माह में दूसरी बार दुकानों के शटर तोड़कर चोरी को अंजाम दिया गया है। आरंभिक जांच में खुलासा हो रहा है कि जिस तरह से सिगरेट, जर्दा, बीयर व शराब की कुछ बोतले चोरी की गई है वह किसी नशेड़ी किस्म के लोग होंगे। ग्रीन सिटी रोड पर इस वारदात से पहले हरबंस नगर में कुछ लुटेरों ने एक घर में दाखिल होकर महिला के हाथ बांधकर उसके गहने चोरी किए थे।

वही एक दिन पहले ही धोबी बाजार में एक ज्वैलर की दुकान पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस लूट में बेशक पुलिस ने शनिवार को दो लोगों की गिरफ्तारी की है लेकिन इसके बावजूद शहर में लूट व चोरी की वारदाते आए दिन बढ़ रही है। यह सब उस समय हो रहा है जब शहर में लाकडाउन है व रात के समय आवागमन पर पूरी तरह से रोक है व पुलिस ने विभिन्न चौराहों व बाजारों में नाके लगा रखे हैं। वही थाना थर्मल पुलिस के गुरदित्त सिंह का कहना है कि पुलिस ने मौके पर दुकानों में फिंगर प्रिंट हासिल करने के साथ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज हासिल की है व जांच कर आरोपियों  जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

फोटो -बठिंडा में ग्रीन सिटी रोड पर हुई चोरी के दौरान तोड़े गए स्टर व स्टर खोलने के लिए इस्तेमाल किए गए सरिये।    


शुक्रवार, 4 जून 2021

ਕੋਰੋਨਾ ਮਹਾਮਾਰੀ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਕਾਂਗਰਸ ਸ਼ਹਿਰੀ ਨੇ ਰਾਸ਼ਟਰਪਤੀ ਦੇ ਨਾਮ ਡੀਸੀ ਨੂੰ ਸੌਂਪਿਆ ਮੰਗ ਪੱਤਰ, ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਆਪਣੇ ਰਹਿਮੋ ਕਰਮ ਤੇ ਛੱਡਿਆ- ਅਰੁਣ ਵਧਾਵਨ


ਬਠਿੰਡਾ. 
ਕੋਰੋਨਾ ਵਾਇਰਸ ਦੀ ਮਹਾਂਮਾਰੀ ਨੂੰ ਰੋਕਣ ਲਈ  ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਜ਼ਰੂਰੀ ਜ਼ਰੂਰੀ ਕਦਮ ਉਠਾਏ ਜਾਣ ਦੀ ਮੰਗ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਜ਼ਿਲਾ ਕਾਂਗਰਸ ਸ਼ਹਿਰੀ ਵੱਲੋਂ ਦੇਸ਼ ਦੇ ਰਾਸ਼ਟਰਪਤੀ ਦੇ ਨਾਮ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਬਠਿੰਡਾ ਨੂੰ ਇਕ ਮੰਗ ਪੱਤਰ ਸੌਂਪਿਆ ਗਿਆ। ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਕਾਂਗਰਸ ਸ਼ਹਿਰੀ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਅਰੁਣ ਵਧਾਵਨ,ਨਗਰ ਸੁਧਾਰ ਟਰੱਸਟ ਦੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਕੇ ਕੇ ਅਗਰਵਾਲ,ਸੀਨੀਅਰ ਕਾਂਗਰਸੀ ਆਗੂ ਜੈਜੀਤ ਸਿੰਘ ਜੌਹਲ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਕਾਂਗਰਸ ਦੀ ਲੀਡਰਸ਼ਿਪ ਨੇ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨਾਲ ਮੁਲਾਕਾਤ ਕੀਤੀ। ਕਾਂਗਰਸੀ ਆਗੂਆਂ ਨੇ ਮੰਗ ਕੀਤੀ ਕਿ ਹਰ ਰੋਜ਼ ਦੇਸ਼ ਅੰਦਰ ਇੱਕ ਕਰੋੜ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਮੁਫ਼ਤ ਵੈਕਸੀਨ ਦਾ ਟੀਕਾ ਲਗਾਇਆ ਜਾਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ। 

ਕਾਂਗਰਸੀ ਆਗੂ ਅਰੁਣ ਵਧਾਵਨ,ਕੇ ਕੇ ਅਗਰਵਾਲ ਅਤੇ ਜੈਜੀਤ ਜੌਹਲ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕੋਰੋਨਾ ਮਹਾਂਮਾਰੀ ਦੇ ਚਲਦਿਆਂ ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਬਚਾਉਣ ਲਈ ਪ੍ਰਬੰਧ ਕਰਨ ਤੋਂ ਆਪਣਾ ਪੱਲਾ ਝਾੜ ਲਿਆ ਅਤੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਰਹਿਮੋ ਕਰਮ ਤੇ ਛੱਡ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕੋਰੋਨਾ ਮਹਾਂਮਾਰੀ ਤੋਂ ਬਚਾਉਣ ਲਈ ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਕੋਰੋਨਾ ਵੈਕਸੀਨ ਦਾ ਵੀ ਪੂਰਾ ਪ੍ਰਬੰਧ ਨਹੀਂ ਕਰ ਸਕੀ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕੋਰੋਨਾ ਮਹਾਂਮਾਰੀ ਦਾ ਪ੍ਰਕੋਪ ਹੋਣ ਦੇ ਬਾਵਜੂਦ ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਵੈਕਸੀਨ ਦਾ ਪਹਿਲਾ ਆਰਡਰ ਜਨਵਰੀ 2021 ਵਿੱਚ ਦਿੱਤਾ। ਉਹ ਵੀ ਦੇਸ਼ ਦੀ 140 ਕਰੋੜ ਜਨਤਾ ਲਈ 39 ਕਰੋਡ਼ ਵੈਕਸੀਨ ਦੀਆਂ ਖੁਰਾਕਾਂ ਦਾ ਆਰਡਰ ਕੇਂਦਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ। ਕਾਂਗਰਸੀ ਆਗੂਆਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ 31 ਮਈ 2021 ਤੱਕ ਕੇਵਲ 21.31 ਕਰੋੜ ਡੋਜ਼ਾਂ ਵੈਕਸੀਨ ਦੀਆਂ ਲਾਈਆਂ ਗਈਆਂ। 

ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਵੈਕਸੀਨ ਦੀਆਂ ਦੋਵੇਂ ਖੁਰਾਕਾਂ ਦੀ ਡੋਜ਼ 4.45 ਕਰੋਡ਼ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਮਿਲੀ ਹੈ। ਇਸ ਤਰ੍ਹਾਂ ਦੇਸ਼ ਦੀ 3.17 ਫ਼ੀਸਦੀ ਆਬਾਦੀ ਹੀ ਵੈਕਸੀਨੇਸ਼ਨ ਹੇਠ ਆਈ ਹੈ। ਜੈਜੀਤ ਜੌਹਲ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪਿਛਲੇ 134 ਦਿਨਾਂ ਵਿਚ ਵੈਕਸੀਨੇਸ਼ਨ ਜਿਸ ਔਸਤ ਨਾ ਲੱਗ ਰਹੀ ਹੈ, ਉਸ ਸਾਹਿਬ ਨਾਲ ਦੇਸ਼ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਵੈਕਸੀਨ ਦਾ ਟੀਕਾ ਲਗਾਉਣ ਲਈ ਤਿੰਨ ਸਾਲ ਦਾ ਹੋਰ ਸਮਾਂ ਲੱਗ ਜਾਵੇਗਾ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਦੀ ਆਲੋਚਨਾ ਕਰਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ੳੁਨ੍ਹਾਂ ਦੇਸ਼ ਦਾ ਫ਼ਿਕਰ ਨਹੀਂ ਜਦੋਂਕਿ 6.63 ਕਰੋਡ਼  ਖੁਰਾਕਾਂ ਹੋਰਨਾਂ ਦੇਸ਼ਾਂ ਨੂੰ ਭੇਜ ਦਿੱਤੀਆਂ। ਆਗੂਆਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਭਾਵੇਂ ਵੈਕਸੀਨ ਦਾ ਰੇਟ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਤੈਅ ਕੀਤਾ ਹੈ ਪਰ ਨਿੱਜੀ ਹਸਪਤਾਲ ਕਈ ਕਈ ਗੁਣਾ ਰੇਟ ਵਸੂਲ ਕਰ ਰਹੇ ਹਨ। 

ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇਸ਼ ਦੇ ਰਾਸ਼ਟਰਪਤੀ ਤੋਂ ਮੰਗ ਕੀਤੀ ਕਿ ਹਰ ਰੋਜ਼ ਇੱਕ ਕਰੋੜ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਮੁਫ਼ਤ ਵੈਕਸੀਨੇਸ਼ਨ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇ ਅਤੇ ਦੇਸ਼ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਕੋਰੋਨਾ ਤੋਂ ਬਚਾਉਣ ਲਈ ਲੋੜੀਂਦੇ ਕਦਮ ਉਠਾਉਣ ਲਈ ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਨੂੰ ਆਦੇਸ਼ ਦਿੱਤੇ ਜਾਣ।

पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला ने टीम के साथ सब्जी मंडी में सैनेटाईज किया वही वितरित किए मास्क और सैनेटाईजर


कैप्टन सरकार वेंटिलेटर और आक्सीजन बचाने में नाकाम: सरूप सिंगला

बठिंडा. शिरोमणी अकाली दल के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला, प्रधान व्यापार विंग की टीम द्वारा एसडीपीएल सिंगला फाउंडेशन के सहयोग से आज विशेष प्रयासों के तहत अमरीक सिंह रोड पर स्थित सब्जी मंडी और फल फ्रूट वाली दुकानों को सेंनेटाईज़ किया गया और रेहड़ी रिक्शा व आटो चालकों को मास्क और सैनेटाईजर भी वितरित किए गए। इस मौके विशेष पंफलैट भी दिए गए। जिनमें डब्ल्यूएचओ द्वारा दी गई चेतावनी के अंतर्गत तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक साबित हो सकती है, जिससे बचने के लिए मास्क पहनना बहुत जरूरी है। 

पूर्व विधायक ने अपील करते हुए कहा कि वह कोरोना महामारी के तीसरे पड़ाव से बच्चों को बचाने के लिए नियमों की पालना करें। इसी कारण अकाली दल द्वारा उक्त प्रयास किए गए हैं। पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने प्रैस बयान जारी करते हुए कहा कि कोरोना महामारी व दूसरे पड़ाव से लोगों को बचाने के लिए सरकार के कोई प्रबंध दिखाई नहीं दिए व मौत दर भी दूसरे राज्यों की अपेक्षा अधिक है। जिसकी तरफ कैप्टन सरकार का कोई ध्यान नहीं है और अब तीसरी लहर जो बच्चों के लिए घातक साबित हो सकती है, से बचाव के लिए भी कोई प्रबंध दिखाई नहीं दे रहे हैं। जबकि सरकार को चाहिए कि वह जिला स्तर पर बच्चों के लिए अलग कोविड सैंटर, डाक्टरों की टीमें, वेंटिलेटर और आक्सीजन के पक्के प्रबंध करे। 

पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार खुद वेंटिलेटर पर पहुंच चुकी है। जिसको अब दिल्ली हाईकमांड की आक्सीजन भी नहीं बचा सकती, क्योंकि सरकार में मुख्यमंत्री फार्महाउस से बाहर नहीं निकले और वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने खाली खजाना होने का शोर मचाकर सभी विकास कार्य ठप्प कर दिए। जिस कारण आज कांग्रेस के खुद के विधायक नाराज हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि कांग्रेसी नेता हरविंदर लाडी की तरफ से दिल्ली में वित्तमंत्री के खिलाफ लगाऐ गए आरोप गंभीर विषय हैं। 


इस मामले पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को तीन सदस्यीय टीम बनाकर जांच करवानी चाहिए, क्योंकि यह इशारे बड़े घोटालों का खुलासा कर रहे हैं। इस मौके उनके साथ निर्मल सिंह संधू, राजविंदर सिंह, मोहनजीत सिंह पुरी, बलवंत राय नाथ, रुपिंदर सिंह सरां, अमरजीत विरदी, राजिंदर सिंह राजू परिंदा, परमपाल सिंह, सुखदेव सिंह गुरथड़ी, जगदीप सिंह गहरी व अन्य अकाली नेता उपस्थित थे।

फोटो -कोरोना काल में जरुरतमंदों की सहायता के लिए शुरू किए अभियान में सरुपचंद सिंगला अपनी टीम के साथ। 


शिवसेना पंजाब शहीदों को श्रद्धांजलि देकर मनाएगी आतंकवाद खात्मा दिवस - योगेश बातिश

आतंकवाद का पुतला जलाकर दी जाएगी श्रद्धांजलि - सतिंदर कुमार 

बठिंडा. शिवसेना पंजाब के राष्ट्रीय उपप्रधान योगेश बातिश के दिशा निर्देश के अनुसार ६ जून को ओप्रशन ब्लूस्टार के दौरान हुए शहीद हुए पुलिस जवानों, अर्धसैनिक बलों, सेना के जवान और आतंकवाद के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी साथ ही उन्होंने कहा की हमारे लिए बहुत गर्व की बात है की हमारे देश में ऐसे बहदुर पैदा हुए जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए आतंकवाद का सफाया किया। 

इसी मौके पर पार्टी के सलाहकार सतिंदर कुमार ने कहा की पंजाब में एक बार फिर से कुछ शरारती अनसरों द्वारा पंजाब का माहौल ख़राब करने की कोशिस की जा रही है मगर इसे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जायेगा। कुछ लोग आतंकवाद को जन्म देने बाले के ऊपर लचर गाने बनाते है और खालिस्तान की मांग करते है एवं पंजाब की आम जनता से उसे फॉलो करने के लिए कहा जाता है ताकि एक बार फिर से पंजाब का माहौल ख़राब किया जा सके। मगर शिवसेना पंजाब उनके मनसूबे कभी सफल नही होने देगी । साथ ही पार्टी सलाहकार सतिंदर कुमार ने कहा की शहीदों को श्रद्धांजलि तो दी ही जाएगी मगर उसके साथ ही मान्यनीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को दुबारा प्रधान मंत्री बनाने के लिए और उनकी अच्छी सेहत के लिए भी बहुत जल्द एक प्रार्थना सभा का आयोजन करेगी इस मौके पर शिवसेना पंजाब से पंजाब उपप्रधान सुशील जिंदल , पंजाब संगठन मंत्री अंकुर गर्ग , पंजाब प्रभारी रविंदर थापर, जिला प्रधान विक्रम वर्मा , महिला विंग से शीतल शर्मा आदि शिवसैनिकों से ऑनलाइन मीटिंग करके हिस्सा लिया गया।

फोटो - योगेश बातिश व सतिंदर कुमार 


नगर निगम की पहली हाउस बैठक में एफएंडसीसी कमेटी को मंजूरी, कांग्रेस के पार्षद जगरुप गिल ने बैठक छोड़ी, फाइनेंस कमेटी में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर व कमिश्नर के साथ प्रवीण गर्ग व बलजिंदर ठेकेदार को बनाया मैंबर

 


-निगम हाउस बैठक में गिल को बोलने के लिए समय नहीं देने पर जताया रोष

बठिंडा. नगर निगम बठिंडा में शुक्रवार को फाइनेंस एंड कॉन्ट्रेक्ट कमेटी (एफएंडसीसी) का चुनाव संपन्न कर दिया गया। इसमें कमिश्नर विक्रमजीत सिंह शेरगिल, मेयर रमन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार प्रधान, डिप्टी मेयर मास्टर हरमंदर सिंह के अलावा दो जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाता है। इसमें पार्षद प्रवीण गर्ग व पार्षद बलजिंदर सिंह ठेकेदार को कमेटी का मैंबर बनाया गया है। प्रवीण गर्ग वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पवन मानी गर्ग की धर्मपत्नी है। इस बाबत सुबह 11 बजे आयोजित की गई जरनल हाउस बैठक में एकमात्र एजेंडा पेश किया गया जिसमें दो जनप्रतिनिधियों को फाइनेस कमेटी में रखने पर सहमती जताई गई। वही इस दौरान कांग्रेस के ही वरिष्ठ पार्षद व पूर्व कौंसिल प्रधान जगरूप सिंह गिल ने अपनी तरफ से तीन प्रस्तावों पर विचार करने के लिए कई बार हाथ उठाया लेकिन उन्हें चेयरपर्सन ने अनुमति नहीं दी जिसके बाद उन्होंने हाउस बैठक का बायकाट कर बाहर आ गए। बाहर आकर उन्होंने बैठक को लेकर कई सवाल दागे। 


गौरतलब है कि नगर निगम मे विकास कार्यों से लेकर निगम के विभिन्न खर्चों को मंजूरी प्रदान करने के लिए एफएंडसीसी कमेटी का काफी महत्व होता है। नियमानुसार कमेटी पहले सभी एजेंडों को मंजूरी प्रदान करने के साथ उसके खर्च संबंधी अवलोकन करती है व बाद में इसे मंजूरी के लिए हाउस में पेश किया जाता है। कई मामले में कमेटी सीधे पर भी प्रस्ताव को पास कर सरकार को मंजूरी के लिए भेज सकती है। नगर निगम बठिंडा में मेयर पद रमन गोयल को देने का शुरू में विरोध हुआ था व कई पार्षदों जिसमें जगरुप सिंह गिल शामिल थे ने सीधे तौर पर इस नियुक्ति पर इतराज जताया था। इसके बाद दूसरे वरिष्ठ सदस्यों की नाराजगी को दूर करने के लिए एफएंडसीसी में शामिल करने की बात हो रही थी। फिलहाल इस कमेटी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेटा पवन मानी की पत्नी व बलजिंदर ठेकेदार को शामिल कर पट रही खाई को भरने की कोशिश की गई है। 


बैठक की प्रक्रिया पर कांग्रेस के ही वरिष्ठ पार्षद ने उठाए सवाल 

नगर निगम की बैठक में पूर्व की तरह वरिष्ठ कांग्रेसी व पार्षद जगरूप सिंह गिल ने बैठक की प्रक्रिया पर सवाल उठाए। जगरुप गिल ने बैठक में जीरो हावर में हाथ खड़े कर अपने प्रस्ताव रखने की मंजूरी देने की मांग रखी लेकिन उन्हें बैठक में बोलने नहीं दिया गया। इसके बाद गिल ने कहा कि डेढ़ माह में पहली बैठक हुई थी व इस बैठक में नियमों का पालन नहीं किया गया। बैठक में कोरोना काल के दौरान पूर्व पार्षद, प्रधान, 500 किसान, शहर के 800 से अधिक लोगों की मौत हुई। इन सभी को श्रद्धांजलि नहीं दी गई जबकि वह इस बाबत प्रस्ताव लाना चाहते थे जिसमें उनकी नहीं सुनी। वह बैठक में सीएम कोविड रिलीफ फंड में एक करोड़ रुपए देने तो सामाजिक संस्थाओं व आम लोगों की कोरोना मदद के लिए 50 लाख का फंड रखने का प्रस्ताव रखना चाहते थे लेकिन इस पर भी विचार नहीं किया गया। वर्तमान में बैठक को सिर्फ औपचारिकता के तौर पर आयोजित किया। शहर में सभी इलाकों में सीवरेज की विकराल समस्या है जिसमें सीवरेज जाम होकर गंदा पानी सड़कों में फैल रहा है इस बारे में भी बैठक में कोई विचार नहीं हुआ। उन्होंने मांग रखी कि हाउस में यह प्रस्ताव पास किया जाना चाहिए था जिसमें मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर अपने स्तर पर किसी जरूरतमंद की कोरोना में तय राशि की सहायता कर सके लेकिन इसे भी नजरअंदाज रखा गया।  




टीबीडीसीए की प्रेरणा से रूरल केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा नौजवान वेलफेयर सोसायटी को 25000 रुपए का सहयोग

 

-कोविड-19 मरीजों के लिए केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा लगातार मुहैया करवाई जा रही है मुफ्त दवाइयां: अशोक बालियांवाली

बठिंडा. द बठिंडा डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन(टीबीडीसीए) की प्रेरणा से द बठिंडा रूरल केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा नौजवान वेलफेयर सोसाइटी को मुफ्त कोविड-19 सेंटर में दाखिल मरीजों के लिए दवाइयां मुहैया करवाने हेतु 25000 रुपए का योगदान दिया गया। इस दौरान टीबीडीसीए के प्रधान अशोक बालियांवाली ने कहा कि नौजवान वेलफेयर सोसायटी के कार्यों को देखते हुए ग्रामीण केमिस्टों ने भी अपना सहयोग देने के लिए उनसे संपर्क करते हुए रूरल केमिस्ट एसोसिएशन के जिला प्रधान दलजीत सिंह जेठूके अपनी टीम सहित डॉक्टर किशोरी राम अस्पताल में स्थापित किए गए मुफ्त कोविड-19 सेंटर में पहुंचकर नौजवान वेलफेयर सोसाइटी को दवाइयां खरीदने के लिए 25 हजार रुपए का योगदान दिया। दवाइयां खरीदने के लिए टीबीडीसीए के प्रधान अशोक बालियांवाली तथा रमेश गर्ग को जिम्मेदारी सौंपी गई। टीबीडीसीए के प्रधान अशोक बालियांवाली ने कहा कि भविष्य में भी नौजवान वेलफेयर सोसाइटी को कोविड-19 सेंटर के लिए दवाइयों व अन्य सामान हेतु योगदान दिया जाता रहेगा। नौजवान वेलफेयर सोसायटी के प्रधान सोनू माहेश्वरी ने रूरल केमिस्ट एसोसिएशन का धन्यवाद करते हुए कहा कि सोसाइटी हमेशा ही ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले कोविड-19 मरीजों का मुफ्त और बढ़िया इलाज कर रही है और भविष्य में भी करती रहेगी। इस दौरान रूरल केमिस्ट एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष हरमनप्रीत सिंह हनी सोढ़ी, चेयरमैन भुच्चो अजैब सिंह पूहला, अजैब सिंह प्रधान ब्लाक भाईरूपा, जसविंदर सिंह प्रधान ब्लाक तलवंडी साबो के अलावा टीबीडीसीए के वित्त सचिव रमेश गर्ग भी उपस्थित थे।

फोटो-नौजवान वेलफेयर सोसायटी को सहायता राशि भेज करते। 


बठिंडा के धोबी बाजार में दिनदिहाड़े 8 लाख का सोना लूटकर महिला व पुरुष लुटेरे फरार, दुकानदार की आंखों में सप्रे डालकर चैनियों का बैग लेकर भागे


बठिंडा. बठिंडा की सबसे व्यस्त धोबी बाजार में दिनदिहाड़े ज्वैलरी की दुकान में एक महिला व पुरुष ग्राहक बनकर आए और दुकानदार की आंखों में स्प्रे डालकर मौके पर 8 लाख का सोना लूटकर फरार हो गए। इसे लेकर व्यापारियों में भारी रोष है व उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने आरोपी लोगों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो व्यापारी अनिश्तकाल के लिए रोष प्रदर्शन करेंगे। जानकारी अनुसार बठिंडा के सबसे व्यस्त धोबी बाजार में शुक्रवार की दोपहर पौने बारहा बडे एक महिला व पुरुष एक स्कूटी में सवार होकर फैशन ज्वैलर में आए। उक्त दोनों लुटेरे स्वयं को पति-पत्नी बता रहे थे। 


उक्त दोनों ने दुकानदार को आते ही सोने चैनी दिखाने के लिए कहा। दुकानदार भीमसेन व सहायक ने जब सोने की चैनी का पैकेट लाकर से निकाला व दोनों के सामने लाए तो एक व्यक्ति ने जेब में रखे स्पे निकाला व दुकानदार की आंखों में मारकर चैनियों का पूरा पैकेट लेकर फरार हो गए। इस पैकेट में करीब 600 ग्राम सोने की चैनियां बताई जा रही है जिसकी बाजार कीमत करीब 8 लाख रुपए है। वही घटना के बाद दुकानदार ने शोर मचाया लेकिन इससे पहले आरोपी गलियों से होते फरार हो गए। थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची व दुकानदार व कर्मियों के बयान लेकर बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं। वही घटना के बाद धोबी बाजार में समूह दुकानदारों में भारी रोष है। ज्वैलर एसोसिएशन के प्रधान धर्मवीर ठाकुर व पंजाब ज्वैलर एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान करतार सिंह जौड़ा ने घटना पर चिंता जताते जिला व पुलिस प्रशासन से मामले में जल्द कारर्वाई कर आरोपियों  गिरफ्तार करने की मांग की। 

वही डी.ठाकुर ने चेतावनी दी कि वह पुलिस प्रशासन को 48 घंटे का समय आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दे रहे हैं अगर इस दौरान कारर्वाई करने में नाकाम रहे तो समूह दुकानदार रोष प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां बाजार में मंदी है व लाकडाउन व कोरोना के कारण कमाई के साधन बंद हो गए है वही लूटपाट की वारदात व्यापारियों को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले तक धोबी बाजार की इंट्री व बाहर जाने के रास्ते में पुलिस सुरक्षा तैनात रहती थी लेकिन अब प्रशासन ने यहां से नाके हटा दिए जिससे लूटपाट करने वाले असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। यहां बताते चले कि घटनास्थल से मात्र 500 मीटर की दूरी पर ही थाना कोतवाली है इसके बावजूद लुटेरे घटना को अंजाम देकर फरार होने में सफल रहे।

Bathinda Crime-तहसील में 8 कनाल का इकरारनामा कर 80 लाख रुपए वसूले बाद में ठगी कर रजिस्ट्री करने से मुकरा

बठिंडा. तहसील दफ्तर में जमीन का इकरारनामा करने के बाद उसकी रजिस्ट्री नहीं करवाने व 80 लाख रुपए की ठगी मारने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सिविल लाइन पुलिस के पास हरमंदर सिंह वासी सिविल लाइन बठिंडा ने शिकायत दी कि जगतार सिंह वासी पुड़ा कालोनी मलोट ने उसे बताया कि उसके पास करीब 8 कनाल जमीन बठिंडा जिले में हैं। इसे वह बेचना चाहता है। उसने इस बाबत जमीन के दस्तावेज भी उसे दिखाए व जमीन खरीदने पर सहमती देते उसने करीब 80 लाख रुपए की राशि उसे दे दी। इस बाबत बकायदा इकरारनामा तहसील दफ्तर में किया गया व रजिस्ट्री के लिए तिथि भी तय कर दी गई लेकिन आरोपी व्यक्ति ने तय समय में रजिस्ट्री नहीं करवाई और न ही उसके पैसे वापिस किए। मामले में पुलिस ने ईओ विंग के मार्फत जांच के बाद आरोपी व्यक्ति के खिलाफ जालसाजी व ठगी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।  

निकाय चुनाव में एक पार्टी की सहायता करने पर चार लोगों ने एक व्यक्ति से मारपीट की

बठिंडा. निकाय चुनावों में दूसरे पक्ष की मदद करने की रंजिश में चार लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट कर घायल कर दिया। नरुआना में घटित घटना को लेकर मिली शिकायत के बाद सदर बठिंडा पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जगजीत सिंह वासी नरुआना ने सदर बठिंडा पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि गत कुछ माह पहले संपन्न निकाय चुनावों में वह एक पार्टी विशेष के साथ था व उसके प्रत्याक्षी की मदद कर रहा था। इस बात को लेकर गांव के तेजा सिंह, हरमीत सिंह, गगनदीप सिंह, अनमोल सिंह उससे रंजिश रखने लगे व उसे देख लेने की धमकियां देने लगे। इसी रंजिश में गत दिवस उक्त चारों ने मिलकर उसे रास्ते में घेर लिया व मारपीट कर घायल कर दिया। कुछ लोगों के मौके पर पहुंचने पर आरोपी फरार हो गए। मामले में अभी तक पुलिस ने किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है। इसी तरह एक अन्य मामले में तलवंडी साबों पुलिस के पास सुखपाल सिंह वासी तलवंडी साबों ने शिकायत दर्ज करवाई कि जगदीप सिंह, जगदेव सिंह, दर्शन सिंह, पलविंदर सिंह वासी तलवंडी साबों के साथ एक पुराने मामले को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसी रंजिश में उक्त चारों ने उसे रास्ते में रोककर मारपीट की व गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में भी पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

शेरगढ़ की शमशान पंचायती जमीन पर लगी फसल काटकर की चोरी, 15 नामजद

बठिंडा. शेरगढ़ में शामलाट जमीन में खड़ी फसल काटकर चोरी करने वाले 15 लोगों के खिलाफ रामा पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसमें ब्लाक विकास व पंचायत अफसर संगत प्रभजीत सिंह ने पुलिस के पास लिखित शिकायत दी कि ग्राम पंचायत गांव शेरगढ़ में शामलाट जमीन में गेहूं की फसल लगाई गई थी। उक्त फसल पंचायत की थी व इसे बाहरी व्यक्ति नहीं काट सकता है लेकिन 24 अप्रैल 2021 की रात को राम सिंह, गुरदित्ता सिंह, जगसीर सिंह, अमनदीप सिंह, राणा सिंह, रमनदीप सिंह, कुलदीप सिंह, सुखमंदर सिंह, हरदेव सिंह, निक्का सिंह, बलजिंदर सिंह, अमपजीत सिंह, आत्मा सिंह, लखवीर सिंह, जगदेव सिंह सभी वासी शेरगढ़ ने एक साजिश के तहत खड़ी फसल को काटा व चोरी करके ले गए। इस बाबत ग्राम पंचायत की तरफ से उक्त लोंगों को काटी फसल वापिस करने के लिए कहा लेकिन जब नहीं माने तो मामले की जानकारी पंचायत अफसर को दी गई जिसमें रामा पुलिस के पास उक्त लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। इसमें अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

महिला व साथी कर रहे थे व्यक्ति को परेशान, जहरीली दवा निगलकर की आत्महत्या 

बठिंडा. बठिंडा के गांव बंगी रुलदू सिंह वाला में एक महिला व उसके दो अन्य साथी एक व्यक्ति को मानसिक तौर पर परेशान करने के साथ ब्लैकमेल कर रहे थे। इससे परेशान होकर उक्त व्यक्ति ने जहरीली दवा पीकर जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों के बयान पर तलवंडी साबों पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास भुपिंदर सिंह वासी बंगी रुलदू ने बयान दिया कि उसका चाचा बलवंत सिंह उम्र करीब 40 साल की पहचान राजविंदर कौर, बलविंदर सिंह, गगनदीप सिंह के साथ थी। उक्त लोग पिछले कुछ समय से मिलकर उसे पैसों के लेनदेन को लेकर परेशान कर रहे थे। इसी परेशानी के चलते गत रात बलवंत सिंह ने घर में रखी जहरीली दवा पीकर जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने सभी आरोपियों को नामजद कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

अवैध शराब व लाहन की तस्करी करने वाले तीन नामजद, दो गिरफ्तार 

बठिंडा. जिला पुलिस ने अवैध शराब, लाहन की तस्करी करने वाले तीन लोगों को नामजद किया है। इसमें दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन एक आरोपी अभी फरार है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार बलविंदर सिंह ने बताया कि बलजिंदर सिंह वासी बीड़तलाब के यहां छापामारी कर करीब 20 लीटर अवैध शराब व नकली शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला 45 लीटर लाहन जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार बेघा सिंह ने बताया कि बीरा सिंह वासी मलूका से करीब 25 लीटर लाहन गांव मलूका से जब्त की गई लेकिन आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा। मौड़ पुलिस के होलदार गुरचरण सिंह ने बताया कि तीर्थ सिंह वासी मानसा कला बठिंडा के यहां छापामारी के दौरान सवा नौ बोतल अवैध कच्ची शराब जब्त कर आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। वही बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। 

करियाणा की दुकान में बच्चों से करवा रहा था मजदूरी, दुकानदार के खिलाफ केस 

बठिंडा.संगत मंडी में करियाणा की दुकान में नाबालिग बच्चों से लेबर का काम करवाने वाले दुकानदार के खिलाफ संगत पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस बाबत लेबर इंस्पेक्टर अजैब सिंह ने संगत पुलिस को शिकायत दी थी कि गुरदर्शन सिंह वासी जय सिंह वाला संगत मंडी में करियाना की दुकान संचालित करता है। उसने अपनी दुकान में 10 से 12 साल की उम्र के बच्चों को लेबर के तौर पर रखा हुआ था। लेबर विभाग ने शिकायत के बाद मौके पर छापामारी कर जहां बच्चों को वहां से छुड़वाकर शिक्षा हेतु प्रेरित किया वही दुकानदार के खिलाफ पुलिस के केस दर्ज कर अगली कारर्वाई शुरू कर दी है। 

पति और सास करते थे दहेज के लिए प्रताड़ित, महिला थाना में करवाया केस दर्ज 

बठिंडा. महिला थाना बठिंडा में एक महिला ने अपने सुसराल पक्ष के दो लोगों के खिलाफ दह्ज प्रताड़ना व दहेज का सामान हड़पने का केस दर्ज करवाया है। महिला थाना में अमनदीप कौर वासी एनएफएल कालोनी बठिंडा ने शिकायत दी कि उसका विवाह कुछ समय पहले बाजाखाना में अंग्रेज सिंह के साथ संपन्न हुआ था। विवाह के बाद अंग्रेज सिंह व उसकी माता परमजीत कौर उसे दहेज कम लाने के लिए ताने देने लगी व बाद में दोनों उसे मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने लगे। यही नहीं कुछ माह पहले उक्त लोगों ने उसके परिजनों की तरफ से दिए गहने व दूसरे साजों सामान को हड़प कर उसे घर से निकाल दिया। मामले में महिला थाने में सुनवाई के बाद आरोपी पक्ष पर केस दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 


गुरुवार, 3 जून 2021

बठिंडा में कोरोना मरीजों की पिछले सात दिनों से कम हो रही तादाद, रिकवरी के केस भी बढ़े वही 12 की मौत


बठिंडा.
जिले में कोरोना वायरस की उल्टी गिनती शुरू हुई है। पिछले एक सप्ताह से लगातार 250 से कम कोरोना पाजिटिव केस मिल रहे है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। जून माह के पहले दिन 129,दूसरे दिन 198 कोरोना संक्रमित मिले, तो वीरवार तीसरे दिन 178 नए संक्रमित मरीज मिले, जबकि 431 मरीज स्वस्थ हुए। कुल मिलाकर अब संक्रमण दर और रिकवरी दर के मामले में बठिंडा जिला फरवरी-मार्च माह की स्थिति में पहुंच रहा है। हालांकि यह वक्त और संयम बनाए रखने का है। हालांकि, वीरवार एक बार फिर से कोरोना से दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या 13 हो गई, जबकि बीती बुधवार काे 5 संक्रमितों की मौत हुई थी। ऐसे में अब तक कोरोना से दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या 927 पर पहुंच गई है। वहीं वीरवार को 431 मरीज ठीक होने के साथ ही जिले में अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 36395 पर पहुंच गई, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 39494 हो गई है। अब तक जिले 338851 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है, जिसमें जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 2172 ही रह गई, जिसमें 1952 मरीज होमआइसोलेट है और 168 मरीज अनट्रेस है, जिनकी तलाश विभाग द्वारा की जा रही है।

जिले में 12 कोरोना संक्रमितों की मौत

बठिंडा. जिले में बुधवार देर सांय से वीरवार तक कोरोना से संक्रमित 12 लोगों की मौत हो गई। मानवता की सेवा में समर्पित सहारा जन सेवा द्वारा कोरोना महामारी में कोरोना से होने वाले मृतकों का सहारा जन सेवा के जांबाज कोरोना वारियर्स टीम द्वारा पी.पी.ई. किटस पहनकर पूर्ण सम्मान के साथ सभी धर्मों के अनुसार संस्कार किया गया। 

मृतकों की सूचि-

1- नसीब कौर पत्नी बिंदर सिंह उम्र 62 वासी सिंघा वाला जो मिलिट्री अस्पताल में दाखिल थी

2- मुकंद सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह उम्र 62 वासी कोटफता जो फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में दाखिल था

3- कमलेश रानी पत्नी सीता राम वासी परस राम नगर जो मेडविन अस्पताल में दाखिल थी

4- हरमीत कौर पत्नी लखविंदर सिंह उम्र 35 वासी वालया वाली जो आदेश मेडिकल कॉलेज में दाखिल की

5- राजविंदर जीत कौर पत्नी जसविंदर सिंह उम्र 52 वासी हाजीरतन जो फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में दाखिल थी

6- बुद्ध सिंह पुत्र नारायण सिंह उम्र 72 वर्ष वासी कैलें बांदर जो फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में दाखिल था

7- दर्शन सिंह पुत्र बुकन सिंह उम्र 64 वासी लहरा संधुआ जो अपैकसअस्पताल रामपुरा फूल में दाखिल था

8- जरनैल सिंह उम्र 68 वासी लहरी जो ग्लोबल अस्पताल में दाखिल था

9- गुरजंट सिंह वासी बचन सिंह वासी सेलबरा जो सिद्धू अस्पताल में दाखिल था

10- गुरतेज सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह उम्र 64 वासी नरूआना जो फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में दाखिल था

11- दर्शन सिंह पुत्र गुरबचन सिंह वासी कमालू जो ग्लोबल अस्पताल में दाखिल था

12- धनी राम पुत्र राम प्रसाद उम्र 67 वासी हंस नगर जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था


जिले के 15 गांवों में कोरोना टेस्टिंग कैंपों में 1070 लोगों के कोरोना सैंपल लिए

बठिंडा. कोरोना महामारी को रोकने के लिए सेहत विभाग की तरफ से बनाई गई विभिन्न टीमों की तरफ से वीरवार को जिले के विभिन्न 15 गांवों में कोरोना टेस्टिंग कैंप लगाए गए। जिसमें 1070 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए, जिसमें 12 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली, जबकि बाकी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली। डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने बताया कि वीरवार को गोनियाना खुर्द में 57, अकालियां कलां में 30, अकलियां खुर्द में 12, चक अतर सिंह वाला में 37, कालझरानी 132, कणकवाल में 39, कमालू 56, जलाल 110, बुर्ज गिल 42, मलूका 27, कल्याण सुक्खा में 24, कल्याण मलके 174, रामनिवास 101, हरकृष्ण पुरा 78 व मंडी खुर्द 151 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए थे। डीसी बी.श्रीनिवासन ने लाेगों से अपील कि सरकार की तरफ से समय-समय जारी की जाने वाली सभी हिदायतों का पालना करना यकीनी बनाएं। सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही झूठियां अफवाहों से गुरेज करे। मास्क का हमेशा प्रयोग करे और हाथों को साफ पानी और सैनिटाइज के साथ साफ करे। इस महामारी से सिर्फ परहेज करके ही छुटकारा पा जा सकता है।



बठिंडा जिले में कोरोना काल में मिलावटी साजों सामान बेचने वालों पर होगी सख्ती, जिले में बड़ी फर्मों के भरे तेल व दूध के सैंपल


बठिंडा.
शहर में महामारी के दौरान कालाबाजारी व मिलावटखोरी को रोकने के लिए सेहत विभाग विभिन्न दुकानों में खानपान के सैंपल लिए। वीरवार को सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने जिला सेहत अफसर डा. उषा गोयल और फूड सेफ्टी अफसर दियों गोस्वामी की निगरानी में टीम का गठन किया। इस टीम ने सरसों के तेल और खाने पीने वाली वस्तुओं के सैंपल लिए। जिला सेहत अफसर डा. उषा गोयल ने जानकारी देते बताया कि मौड़ मंडी से सरसों के तेल के 6 सैंपल और बी.सी.एल. बठिंडा से एक सैंपल और बठिंडा से सारस दूध के सैंपल एकत्रित किये गए। उन फर्मों को हिदायत दी गई कि सरसों के तेल को फोरटीफायड करवाना जरूरी है और इस का लाइसेंस लेना भी ज़रूरी है। उन्होंने हिदायत दी कि खाने पीने वाली वस्तुएँ की लूज़ बिक्री न की जाए वही हर वस्तु की लेबलिंग व बैच नंबर, उत्पादन व एक्सपार्य तिथि लिखा होना भी जरूरी है। उन्होंने तेल व दूध फर्म को हिदायत की कि जो भी फर्म खाने पीने वाली वस्तुओं की मैनुफ़ेक्चरिंग करती है या बेचती है उस हर फर्म के लिए फूड सेफ्टी लाइसेंस लेना ज़रूरी है। जिस भी फर्म ने आज तक लाइसेंस नहीं बनवां वह जल्दी से जल्दी अपने लाइसेंस बनवा लें। इसके बाद उनके खिलाफ कानूनी कारर्वई होगी। उन्होंने यह भी अपील की कि खाने पीने वाली मानक वस्तुएं ही बेते। यदि कोई मिलावटी वस्तु चैकिंग दौरान पाई जाती तो उस दुकानदार के विरुद्ध बनती विभागीय व कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होने फलों और सब्ज़ी वालों से अपील की कि गर्मी को ध्यान में रखते कोई भी खाने वाली वस्तु काटकर न रखी जाए। रेहड़ियों व दुकानों आदि पर बेचें जाने वाली खाने वाली वस्तुएं को ढक कर रखा जाए। इसके इलावा आईसक्रीम वाली फर्मों के मकान मालिकों के साथ आज एक मीटिंग भी की गई और उन्हें सरकार की गायडलाइन के संबंध में जानकारी दे हिदायत की गई कि जिन फर्मों की तरफ से फूड सेफ्टी लाइसेंस नहीं बनवाएं गए वह फर्म समय पर अपने लाइसेंस अप्लाई कर दे जिससे आने वाले समय में किसी मुश्किल का सामना न करना पड़े। उन्होंने हिदायत दी कि मैनूंफैकचरिंग करते समय कोविड ऐप्रोप्रीएट बीहेवियर का ख़ास ध्यान रखा जाए। इन नियमों की सख्ती के साथ पालना की जाए। सभी कर्मचारियों की समय पर कोविड-10 सैंपलिंग यकीनी बनाई जाए।


बठिंडा में सांझा मोर्चा ने अध्यापकों की लंबित मांगों को लेकर निकाला रोष मार्च, फूंका शिक्षा मंत्री का पुतला


बठिंडा.
सांझा अध्यापक मोर्चा पंजाब के आह्वान पर गुरुवार को बड़ी संख्या में अध्यापक सड़कों पर निकल आए। अध्यापकों ने महानगर में रोष मार्च किया जिसके बाद शिक्षामंत्री व शिक्षा सचिव का पुतला फूंककर रोष प्रदर्शन किया। मोर्चा के जिला कन्वीनर जगपाल बंगी व लक्ष्मण मलूका ने कहा कि शिक्षा सचिव व शिक्षा मंत्री द्वारा निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है व इसी के तहत ऑनलाइन शिक्षा थोपी जा रही है। गर्मियों की छुट्टियों में भी अध्यापकों को ऑनलाइन कक्षाएं लगाने , बैठकें करने, टे्रनिंग लेने व अन्य कार्यों में उलझाया जा रहा है। इसके साथ ही सरकार की ओर से छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट को भी जान बूझकर लटकाया जा रहा है जिससे अध्यापकों में रोष है। सरकार ने समझौते के अनुसार विकटेमाइजेशनों को भी रद्द नहीं किया बल्कि बड़ी संख्या में सरकारी स्कूलों को पक्के तौर पर बंद करने की योजनाएं बनाई जा रही हैं। बेरोजगारों को पक्का रोजगार देने तथा ठेके पर कार्यरत अध्यापकों को रैगूलर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे। इस अवसर पर विभिन्न अध्यापक संगठनों के सुखर्दशन सिंह, प्रितपाल सिंह, दविंद्र सिंह, सिकंदर सिंह धालीवाल, राजेश मोंगा, बेअंत सिंह फूलेवाला, बूटा सिंह रोमाणा, जतिंद्र शर्मा, नवनीत सिंह, गुरमेल सिंह मलकाणा, अंग्रेज सिंह मौड़, अमरदीप सिह , हरजिद्र सेमा आदि उपस्थित थे।

फोटो -बठिंडा में सांझा मोर्चा की तरफ से अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते अध्यापक। फोटो-सुनील


विधायक प्रो. बलजिंदर कौर ने रामा मंडी में दौरा कर कौंसिल कार्यवाहक अधिकारी को पानी की निकासी करने का दिया आदेश


रामा मंडी.
हल्का विधायक प्रो. बलजिंदर कौर ने  स्थानीय वार्ड नंबर एक का दौरा किया और नर्क भरी जिंदगी जीने को मजबूर लोगों से उनकी मुश्किलों के बारे में जानकारी ली।इस दौरान मोहल्ला वासियों ने विधायक को बताया कि गली से सीवरेज़ के पानी की निकासी का कोई समाधान नहीं होने के कारण घरों की नींव में पानी घुस रहा है, जिसके चलते उनके घर गिर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गंदे पानी की बदबू के कारण सड़क पार करना मुश्किल है वहीं घरों के अंदर रहना बीमारियों को सीधा न्योता है लेकिन सरकार सिर्फ विकास का ढोल पीट रही है जबकि सच्चाई भयानक और डरावनी है।  विधायक ने मौके पर ही कार्यसाधक अधिकारी को फोन करके लोगों की समस्या जल्द से जल्द सुलझाने की बात कही।.इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए मोहल्ला वासियों ने कहा कि अगर जल निकासी का तत्काल समाधान नहीं किया गया तो वे 2022 में होने वाले चुनाव का पूरी तरह बहिष्कार करेंगे।  इस मौके पर मोहल्ला वासियों के इलावा विधायक के निजी सहायक केवल सिंह, मुरारी लाल पेशियां, जगतार सिंह, गुरप्रीत कौर, राज रानी, ​​रवि चौहान, गुरविंदर कौर, चरणजीत राम आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

फोटो - .लोगों की समस्याएं सुनतीं हल्का विधायक प्रो.बलजिंदर कौर।


खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 29 Nov 2024

HOME PAGE