बठिंडा। लवली यूनिवर्सिटी छात्रों के लिए ट्विनिंग कार्यक्रम व अंतर्राष्ट्रीय एक्सपोजर के कोर्स करवा रही है, जिसमें छात्रों को कोर्स का आधा हिस्सा हिंदूस्तान में व बाकी का कोर्स विदेश में पूरा करने की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। डिग्री विदेशी यूनिवर्सिटी की मिलेगी, यह बात लवली फैक्लटी ऑफ एजूकेशन की डीन डा. एसके बावा ने एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। श्रीमति बावा ने बताया कि छात्रों को यूएस में चार हफ्तों व सिंगापुर में सात हफ्तों की यात्रा पर ले जाया जाएगा, ताकि उनको वहां के उद्योगों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दी जा सके। ट्विनिंग कार्यक्रम पढ़ना विदेशी यूनिवर्सिटी में आधे खर्च में पढ़ने जैसा है। इन कोर्सों में भाग लेने वाले छात्रों को दोनों उद्योग के बारे में समझने का मौका मिलेगा। श्रीमति बावा ने बताया कि उक्त यूनिवर्सिटी द्वारा 150 से अधिक कोर्स करवाए जा रहे हैं।
Friday, July 16, 2010
आधी पढ़ाई देश में, बाकी विदेश में : बावा
आमदन अठन्नी, खर्च रुपया
आमदन अठन्नी, खर्च रुपया के कारण नगर निगम की आर्थिक स्थिति बेहद बुरी होती जा रही है। नौबत यहां तक आ गई है कि जमीन बेचकर शहर में विकास कार्य करने की योजना बनाई जा रही है। आखिर ऐसे सरकारी जमीन बेचकर कब तक नगर निगम अपनी आर्थिक स्थिति को जग जाहिर होने से बचा रहेगा। अगर निगम निगम आर्थिक मंदी से उभरना चाहता है तो उसको कारगार योजनाएं बनानी होंगी, जो फाइलों की परतों में दबकर न बैठी रहें। कल जनरल हाऊस की मीटिंग के दौरान सॉलिड वेस्ट विकास का मुद्दा सिर्फ इसलिए दबकर रह गया, क्योंकि निगम इसको मुकम्मल करने के लिए जमीन बेचकर धन जुटाने की बात कर रहा था, जिसका कुछ पार्षदों ने विरोध कर दिया। विरोध पूरी तरह जायजा भी है, जायादाद बेचकर घर चलाने से बेहतर है कि आमदनी के रिसोर्स पैदा किए जाएं। अगर नगर निगम के पास कोई अर्थ शास्त्री नहीं तो शहर में से किसी भी अर्थ शास्त्री से आमदन बढ़ाने के लिए कोई भी ठोस मंत्र लिए जा सकते हैं। इतना ही नहीं, अन्य विकासशील निगमों से प्रेरणा ली जा सकती है। जैसे कल जनरल हाउस की मीटिंग के दौरान कुछ पार्षदों ने कहा कि लुधियाना के पार्षद बड़े गर्व से कहते हैं कि उनके वार्डों में चार करोड़ रुपए लगे हैं, तीन करोड़ लगे हैं। लेकिन शायद बठिंडा के नगर निगम में ऐसा कोई पार्षद नहीं जो सीना ठोक कर कह सके कि उसने विकास कार्यों के लिए लाखों रुपए खर्च किए हैं। नगर निगम को अन्य विकासशील निगमों का अध्यन करना चाहिए। जब खुद को कुछ समझ न पड़ रहा हो तो पड़ोसी को देखकर कुछ बेहतर करने का विचार किया जा सकता है। अभी कल ही कोलकाता नगर निगम ने शहर में पातलू कुत्ते रखने के लिए लाइसेंस अनिवार्य कर दिया है, जिससे नगर निगम की आदमनी में इजाफा होगा। यहां बठिंडा नगर निगम कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण विकास कार्य न करने में असमर्थता जता रहा था, वहीं कोलकाता लावारिस कुत्तों की बढ़ रही जनसंख्या को रोकने के लिए व अपनी आमदनी में इजाफा करने पर विचार कर रहा था। शहर के पॉश इलाकों में ऐसा कोई घर नहीं होगा, यहां महंगे महंगे पालतू कुत्ते न हो, जिनकी खुराक पर हजारों रुपए महीने भर में खर्च कर दिए जाते हैं। वो लोग अपने इन पालतू जानवरों को सुरक्षित रखने के लिए लाइसेंस व्यवस्था जैसी व्यवस्था को कभी भी नहीं गंवाएंगे, लेकिन इसके लिए नगर निगम को पहले जागरूकता अभियान चलाना होगा। आर्थिक मंदी से उभरने का एक बढ़िया तरीका पार्षदों ने भी तो पेश किया था कि सरकार से आर्थिक सहायता मांगी जाए, लेकिन सवाल उठता है बिल्ली के गले में घंटी बांधे कौन? सोचने वाली बात है कि सत्ता में कौन है? और नगर निगम के शीर्षपदों पर कौन हैं? स्थानीय किसी भी नेता में दम नहीं कि अपनी ही सरकार के विरुद्ध दो शब्द कह सके, क्योंकि सब कुछ तो उनके रहमोकर्म से चल रहा है। हालांकि कोई भी सरकार इन लोगों के बिना अधूरी है, अधूरी ही नहीं बल्कि सरकार का अस्तित्व नहीं। जनता, उनके प्रतिनिधियों ने अपने दायित्व को समझ लिया, तब सत्ता के नशे में चूर लोगों को हकीकत का आईना नजर आ जाएगा, लेकिन जब तक जनता व उसके प्रतिनिधि सोए हुए हैं, तब तक सत्ता में बैठे लोग चम्म की जूतियां चलाएंगे, और आम आमदनी सिर्फ नगर निगम व नगर पालिकाओं द्वारा रोए जाने वाले आर्थिक मंदी के रोने को सुनकर फिर से अपने कार्य में मस्त हो जाएगा, जो उसकी आजीविका से जुड़ा हुआ है, जो उसकी दिनचर्या का हिस्सा है। इतना ही नहीं, लोगों की तरफ खड़े अपने करोड़ों को नगर निगम वसूल कर पाने में असमर्थ है। अगर निगम लोगों से अपना पैसा वसूल के लिए कारगार योजनाएं ईजाद कर ले तो हो सकता है कि वेंटीलेटर का सहारा ले रहा नगर निगम एक बार फिर से प्राकृतिक हवा का आनंद मान सके। इसके अलावा अगर नगर निगम नक्शे पास करवाने की व्यवस्था को सुचारू व सरल ढंग से चलाए तो लोग पतली गली से होने की बजाय निगम की तरफ सीधे रुख करेंगे, लेकिन इसके लिए नगर निगम लालफीता शाही मुक्त, रिश्वतखोरी मुक्त सिस्टम स्थापित करना होगा। अब तो नगर निगम में सुविधा केंद्र का निर्माण भी किया जा रहा है, लेकिन सवाल फिर वो ही उठता है कि सुविधा केंद्र लोगों को सुविधाएं दे पाएंगा या फिर सरकारी दफ्तरों की तरह असुविधाओं के जननी बनकर रह जाएगा।
प्रशासकीय अधिकारी लोगों की समस्या पहल के आधार पर हल करेः बादल
बठिंडा। सांसद हरसिमरत कौर बादल ने बठिंडा के एक दर्जन गांवों का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्या सुनी व इन्हें हल करने के लिए अधिकारियो को निर्देश दिएं। श्रीमति बादल ने प्रशासकीय अधिकारियों को हिदायते जारी की कि वह लोगों की शिकायतों को पहल के आधार पर सुने व इसमें किसी तरह की कोताही न बरते। उन्होंने कहा कि केंद्रीय निधि से मिले दो करोड़ रुपये खर्च करने के इलावा बठिंडा जिले में राज्य की बादल सरकार की तरफ से जारी २५ करोड़ रुपये की राशि भी खर्च की गई है। उन्होंने कहा कि जिले के शहरों व गांवों का बराबर विकास किया जाएगा इसके लिए फंड की कमी आडे़ नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह लोकसभा क्षेत्र में कोशिश करती है कि हर गांव का दौरा कर उनकी समस्याओं को सुने व उसका हल निकाला जाए। लेकिन एक दौरे में यह संभव नहीं हो पाता है। जिले में ५५० गांव के साथ मंडिया, कसबे व शहर मिलाकर आठ सौ क्षेत्र पड़ते हैं। इस तरह हर गांव में जाने में काफी समय लग जाता है। कई गांवों को शिकायत रहती है कि उनके क्षेत्र में वह नहीं आ रही है लेकिन उनकी तरफ से कोशिश रहती है कि वह हर गांव में जाकर लोगों की समस्या सुने व उन्हे पहल के आधार पर हल करवाने का प्रयास करे। भुच्चो इलाके में एक साल के अंदर तीन करोड़ रुपये के फंड विकास कार्यों के लिए जारी किया गया है, आज संगत दर्शन के दौरान भी ६० लाख रुपये की अतिरिक्त ग्रांट इलाके के लिए जारी की गई।
उन्होंने बताया कि जिले में दूषित पानी की समस्या के हल के लिए हर गांव में आरो सिस्टम लगाने का काम चल रहा है। इसमें कई गांवों को कवर किया जा चुका है व जल्द ही रहते गांवों में भी लोगों को स्वच्छ पेयजल मिलना शुरू हो जाएगा। जिन गांवों में पानी की टैंकियां नहीं है वहां दस प्रतिशत हिस्सा डालकर अनूसूचित जाति के चार सौ रुपये व जरनल वर्ग के आठ सौ रुपये प्रति घर जमा कर पानी की टैंकी बनवाने में अपना सहयोग दे। जिन लोगों की जायज पैंशन आज तक नहीं लगी है उन्हें भी पहल के आधार पर पेंशन जारी की जाएगी। इस दौरान उन्होंने बरसात के दौरान विभिन्न स्कूलों व सार्वजनिक स्थानों में पौधे लगाने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया। इस दौरान श्रीमति बादल के साथ डीसी गुरकृतकृपाल सिंह, एसएसपी सुखचैन सिंह, एसडीएम केपीएस माही भी मौजूद रहे।
दो माह में दस बार उड़ चुका है बिजली निगम का ट्रांसफार्मर
-लोगों की समस्या की तरफ नहीं दी जा रहा है कोई ध्यान
-ट्रांसफार्मर पर पड़ रहा है अतिरिक्त बोझ, कई बार दो दिन बाद भी उड़ जाती है बिजली
बठिंडा। लाईन पार क्षेत्र में स्थिति परसराम नगर गली नंबर दस केञ् पास स्थित बिजली का ट्रांसफार्मर लोगों केञ् लिए परेशानी का सबब बन रहा है। वर्तमान में हालात यह है कि पिछले दो माह में दस बार ट्रांफफार्मर उड़ चुका है जिससे लोगों को कई घंटों तक बिना बिजली के गुजर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। इस ट्रांसफार्मर को पिछले कई साल से तबदील नहीं किया गया है जो दस साल पहले दिए लोड़ के हिसाब से बना हुआ है। वर्तमान में इस समय सीमा में इसमें कई गुणा लोड अतिरिक्त बढ़ गया है जिससे थोड़ा सा लोड़ पड़ते ही ट्रांसफार्मर उड़ जाता है। कई बार तो स्थिति ऐसी होती है कि रिपेयर करने के दो दिन बाद फिर से वही स्थिति में पहुंच जाता है। इस कंडम हो चुके ट्रांसफार्मर ने लोगों को तो परेशान कर ही रखा है साथ ही बिजली कर्मचारी भी इसे हर दो दिन बाद ठीक कर उक्त चुके हैं। इस बाबत स्थानीय लोगों की तरफ से बिजली निगम के अधिकारियों को कई बार लिखित तौर पर आवेदन कर इस समस्या से निजात दिलवाने की मांग की जा चुकी है लेकिन आला अधिकारी इसकी तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।
जानकारी अनुसार परसराम नगर स्थित इस ट्रांसफार्मर को लेकर कांग्रेस शहरी प्रेस सचिव रतन राही का कहना है कि गर्मियों में दिन का तापमान जहां ४५ डिग्री से ऊपर पहुंच रहा है वही बिजली निगम की तरफ से लगाया गया उक्त ट्रांसफार्मर किसी भी समय खराब हो जाता है, जिससे दस घंटे तक बिजली गुल रहती है। इसमें ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना बिजली निगम के अधिकारियों को कई बार लिखित तौर पर की जाती है लेकिन इसमें कई बार फोन करने के बादल भी कर्मचारी लापरवाही करते हैं। इस दौरान बुजुर्ग लोगों के साथ बच्चों को जानलेवा गर्मी में बेहाल होना पड़ता है। स्थानीय वासी रोकी, रवि कुमार, दिपक कुमार दीपू ने कहा कि अगर बिजली निगम ने पेश आ रही समस्या को जल्द हल नहीं किया तो मजबूरन उन्हें निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होना पडे़गा। इस बाबत किसी भी तरह की जिम्मेवारी बिजली निगम की होगी। एसडीओ अतिरिक्त कार्यभार अजय कुमार सेक्सेना का कहना है कि इस बाबत शिकायत मिलने के बाद ट्रांसफार्मर का मुआयना किया गया है, इसमें जरूरत पड़ने पर इसे तबदील किया जाएगा। फिलहाल फिल्ड रिपोर्ट आने के बाद इसमें बनती कार्रवाई की जाएगी।
निगम बैठक में किया विपक्ष ने हंगामा
बठिंडा। नगर निगम सदन की आम बैठक में पार्षदों की सुनवाई न होने केञ् विरोध में कांग्रेसी व भाजपा पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। पहले कांग्रेसी पार्षदों ने जनरल हाउस की मीटिंग का यह कहकर बायकाट कर दिया कि अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं करते हैं। कांग्रेसी वर्कञ्र निष्पक्ष सुनवाई की मांग करते हुए अपनी सीटों से उठकर कमिश्नर, मेयर व सीनियर डिप्टी मेयर के समक्ष चटाई पर बैठ गए और फिर नारेबाजी करते हुए बाहर निकल गए। इसके बाद दूसरी बार मीटिंग में माहौल उस समय फिर गर्म हो गया, जब भाजपा के पार्षद
कृष्ण कुमर ने कमिश्नर को कुञ्छ एतराज जनक शब्द कह डाले। पार्षद के ऐसे रवैया को देखते हुए कुञ्छ अन्य पार्षद गुस्से में लाल पीले हो गए, और मुख्य टेबल के पास पहुंच गए। मामला हाथोपाई तक पहुंच गया था। इसके अलावा मीटिंग हाल में लगाए हुए मायक भी दुरुस्त न होने के कारण पार्षदों ने हल्ला मचाया। इस बारे में पार्षदों का कहना था कि पिछले दो साल से इन मायकों को ठीक नहीं करवाया गया, जिसके कारण उनको बहुत दिक्कतें पेश आती हैं।
निगम बैठक में हड्डारोडी तबदील करने को मिली हरिझंडी
रिक्शा भाड़ा बढ़ाने को दी हरि झंडी
बठिंडा। नगर निगम जनरल हाऊस की बैठक में हंगामे केञ् बावजूद कुञ्छ महत्वपूर्ण फैसलों को स्वीकृति दी गई। इसमें डबवाली रोड पर बनी हड्डारोड़ी को रिहायशी इलाके से तबदील करने का सर्वसम्मति से फैसला लिया गया। हालांकि कुछ मामलों को खुली चर्चा करने के बाद पारित करने पर सहमति बनी। इस बैठक की अध्यक्षता नगर निगम मेयर बलजीत सिंह बीड़ बह्मिण, नगर निगम कमिश्नर रवि भगत व सीनियर डिप्टी मेयर तरसेम गोयल ने की।
बैठक के दौरान बढ़ती महंगाई को देखते हुए रिक्शा किराये बढ़ाने, नगर निगम वाहनों के सरकारी इस्तेमाल का तेल व सर्विस खर्च वसूलने, डबवाली रोड़ स्थित हड्डा रोड़ी को किसी अन्य जगह शिफ्ट करने जैसे अहम फैसलों को सर्वसम्मति के साथ पास किया गया। इसके अलावा सीएलयू चार्ज से जुडऩे, मॉडर्न म्यूनिसिपल बिल्डिंग बायलाज -२०१० अडॉप्ट करने संबंधी, सॉलिड वेस्ट के विकास के लिए धन एकत्र करने हेतु स्थानीय हाजी रतन रोड़ पर स्थित नगर निगम की जमीन को बेचने संबंधी मामलों को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है।
इस दौरान सीएलयू चार्ज के मामले ने काफी तूल पकड़ा। बैठक में उपस्थित पार्षदों ने कहा कि सीएलयू चार्ज का अधिकार स्थानीय स्तर पर होना चाहिए, न कि सरकार के पास क्योंकि ऐसे में नगर निगम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सीएलयू चार्ज के दायरे में करीब १५ फीस मार्ग आते हैं। इस दौरान कुछ पार्षदों ने कहा कि नियमों की धज्जियां उड़ाने वाली कुछ इमारतों को गिराने के हुकम देने का अधिकार नगर निगम के पास होना चाहिए। इसके अलावा इससे जुड़ा एक और मामला भी उठाया गया, जिसमें सरकार की कार्यवाई को काफी पेचींदा ठहराते हुए कहा कि अगर अंतिम फैसला नगर निगम की जनरल हाऊस मीटिंग में ही लिया जाना है तो इसको ऊपर सरकार के पास भेजने का क्या औचित्य है।
मंहगाई में अब नशों के विकल्प की तलाश
बठिंडा। पंजाब के सीमावर्ती इलाको में नशे का कहर बढता जा रहा है दिन भी दिन ये आपने पैर पसार रहा है हेरोइन और कोकीन चरस अफीम जैसे नशे वहाब आसानी से मिल जाते है लकिन अब बाद रही महगाई से नशे करने वाले लोग इन नाशो से दूर होते जा रहे है अब नशेडी़ लोगो ने एक नया तरह किया नशा डूंडा है और वेह है साप का नशा इसमें नशेडी़ लोग साप से दांग मरवाने का नशा करते है और इसके लिए उन्हें महज ५० रूपये देने होते है और इसका नशा भी २४ घंटे तक रहता है इसके साथ साथ सपेरे भी खुश रहते है क्योंकि उनको आपनी आमदनी का एक और सदन मिल गया है जिससे उन्हें दिन में ३ से ४ लोग दांग मरवाने के मिल जाते है और जिन लोगो के पास ५० रूपये भी नहीं है वेह लोग बूट पालिश का नशा करते है जी हां बात सुनने में अजीब जरूर लगे लकिन ये सच है बूट पालिश का नशा सारे दिन में ८ घंटे तक रहता है ये लोग पालिश की डिब्बी लेकर उसको आपने गले पर ब्रुश से मरवाते है जिसके बाद दीरे दीरे उन्हें नशा होने लगता है अजय और सौरव के मुताबिक वेह ये नशा सस्ता होने के कारन करते है और ये पालिश की डिब्बी उनकी ३ से ४ दिन तक चाह्लती है उलेख्निये है की सर्कार की तरफ से नशा रोकने के लिए मुहीम चाहलाई जा रही है लकिन नशा करने वाले युवक आपना नशा करने का रास्ता दूंद लेते है और सर्कार की तरफ और पोलिसे प्रसाशन उनके सामने बेबस नज़र आते है
पांच दरिया वाली धरती पंजाब में तो भू-जल की स्थिति बेहद चिंताजनक
मुक्तसर, बठिंडा और लुधियाना में धरती के नीचे पानी में नाईट्रेट की मात्रा बेइंतहा
बठिंडा। पांच दरिया वाली धरती पंजाब में तो भू-जल की स्थिति बेहद चिंताजनक है। सूबे के तीन जिलों मुक्तसर, बठिंडा और लुधियाना में धरती के नीचे पानी में नाईट्रेट की मात्रा बेइंतहा बढ़ चुकी है। नाईट्रेट से जहरीले हुए पानी के इस्तेमाल से लोग कैंसर और अन्य घातक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। यह खुलासा बेंगलुरु के एक गैर-सरकारी संगठन 'ग्रीन पीस इंडिया' ने किया है।
पंजाब के तीनों जिलों के विभिन्न गांवों से पानी के नमूनों की जांच के आधार पर ग्रीन पीस द्वारा तैयार रिपोर्ट के मुताबिक यह बात भी सामने आई कि इन जिलों में धरती के पानी में नाईट्रेट की खतरनाक मात्रा किसी कुदरती प्रकोप से नहीं बढ़ी है, बल्कि इसके लिए धरती-पुत्र (किसान) सबसे ज्यादा जिम्मेदार हैं। जिन्होंने अपनी जमीनों में फसल की पैदावार बढ़ाने के लालच में रासायनिक खादों का अंधाधुंध इस्तेमाल किया। नतीजतन नाईट्रेट ने मिट्टी को अपना निशाना बनाने के साथ धरती के पानी को भी अपनी चपेट में ले लिया है। उल्लेखनीय है कि पंजाब की धरती का पानी पहले ही यूरेनियमयुक्त है। अब नाइट्रोजन की अधिकता और युरेनियम के प्रभाव के चलते प्रभावित जिलों में लोग कैंसर व अन्य गंभीर बीमारियों का शिकार बन रहे हैं।
रिपोर्ट में लुधियाना, मुक्तसर व बठिंडा जिलों के खेतों में रासायनिक खादों की सबसे अधिक खपत होने की तस्दीक की गई है। यह परीक्षण करने के लिए लुधियाना और मुक्तसर में 18-18 और बठिंडा में 14 धान व गेहूं के खेतों से भू-जल के नमूने लिए गए। इस सर्वेक्षण में तीनों जिलों के 9 ब्लॉक और 18 गांव कवर किए गए। जांच से बाद जो नतीजा सामने आया, वह काफी भयावह था। मुख्यमंत्री के गृह जिले मुक्तसर के ब्लॉक गिदड़बाहा के गांव दोदा के नमूने में पानी में नाईट्रेट की मात्रा बहुत अधिक, सुरक्षित-निर्धारित मानक पांच मिलीग्राम प्रति लीटर से कहीं ज्यादा 94.3 पाई गई। बठिंडा जिला के सीमावर्ती गांव पथराला के भू-जल में भी नाईट्रेट की मात्रा 64.3 तक दर्ज की गई। जगरांव, लुधियाना व गिदड़बाहा के पानी के नमूनों में नाईट्रेट की उच्च उपस्थिति देखी गई। जबकि पायल, फूल, रायकोट, मलोट के क्षेत्रों में पानी के नमूनों में नाईट्रेट पाई गई। इन नमूनों की जांच में बठिंडा के गांव रायकेकलां से लिए 7 नमूनों में से तीन में नाईट्रेट की उच्च उपस्थिति 61.1, 59.6 व 53.2 दर्ज की गई। भू-जल के नमूने वाले कुल 18 गांवों में से 8 में नाईट्रेट की उपस्थिति उच्च मात्रा में पाई गई।
ग्रीन पीस इंडिया की कम्युनिकेशन अधिकारी प्रीति हरमन का कहना है कि किसानों द्वारा खेतों में रासायनिक खादों के अत्यधिक उपयोग से भू-जल दूषित हुआ है। भूजल को पीने के लिए उपयोग करने के कारण नाईट्रेट मनुष्य के शरीर में जा रहा है। किसानों द्वारा अपनी फसलों की अधिक मात्रा में नाईट्रेट की तय दर 223 किलोग्राम प्रति हैक्टेअर से कहीं ज्यादा 322 किलो प्रति हैक्टेयर रासायनिक खादों का उपयोग किया गया। इतनी मात्रा में नाईट्रोजन सीधे तौर पर मनुष्य के स्वास्थ्य को प्रभावित करने में सक्षम है। खेतों में रासायनिक खादों का अत्यधिक उपयोग न केवल मिट्टी की उर्वरता को नष्ट कर खाद्य उत्पादन को प्रभावित करता है, बल्कि पेयजल को प्रदूषित कर लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डालता है। वैसे भी हरित क्रांति के बाद नाईट्रोजन के बढ़ते प्रकोप से मनुष्य अछूता नहीं है क्योंकि नाईट्रेटयुक्त फसलें ही मनुष्य के रोजाना के खानपान का हिस्सा हैं। वहीं रही सही कसर नाईट्रोजन से दूषित भू-जल पूरी कर रहा है। इससे कैंसर व अन्य गंभीर बीमारियां फैल रही हैं।
प्रीति हरमन का यह भी कहना है कि किसान तो अधिक फसल लेने के लालच में रासायनिक खाद का अधिक उपयोग करते हैं। जबकि सरकार इनके दुष्परिणामों से भली-भांति परिचित होने के बावजूद हर साल खाद पर सैकड़ों करोड़ रुपये की सब्सिडी देकर बराबर की जिम्मेवार बनी हुई है। जिसके चलते रासायनिक खादें आम लोगों के लिए मौत का कारण बन रही हैं। उनका कहना है कि सरकार को चाहिए कि रासायनिक खादों पर सालाना सैकड़ों करोड़ रुपये सब्सिडी के तौर पर खर्च करने की बजाए वह किसानों को आर्गेनिक खेती के प्रति उत्साहित करें ताकि खेती के जरिए जीवन के साथ खिलवाड़ को बंद किया जा सके।
खेती विरासत मिशन के कार्यकारी निदेशक व वरिष्ठ पर्यावरणविद उमिंदर दत्त भू-जल में नाईट्रोजन की अत्यधिक मात्रा को बड़ा संकट मानते हैं। उन्होंने कहा कि इन जिलों में दूषित भू-जल के कारण कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों ने अपना जाल बिछाया हुआ है। इस क्षेत्र के गांवों में एक-एक घर में कैंसर से पीड़ित एक से ज्यादा मरीज होना आम बात है। जबकि इससे पहले बड़ी संख्या में लोग कैंसर व अन्य नामुराद बीमारियों के कारण अपनी जिंदगी से हाथ धो चुके हैं। उमिंदर दत्त कहते हैं, 'वक्त रहते लोगों को भू-जल के दूषित प्रभाव से मुक्त करने के लिए सरकार को रासायनिक खादों की जगह ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देना चाहिए।' वह चेताते हैं कि अगर सरकार ने पानी में जहर व किसानों को फर्टिलाइजर्स के नुकसान के प्रति सचेत नहीं किया तो मालवा के घर-घर में अपनी जड़ें फैला रही कैंसर की नामुराद बीमारी एक दिन पूरे पंजाब को निगल जाएगी। रिपोर्ट में बठिंडा जिले के गांव जज्जल व ग्याना कैंसर के पिन-प्वाइंट बताए गए हैं। जिसके चलते इन गांवों में बहुत से परिवार कैंसर से तबाह हो चुके हैं।
हालात यह हैं कि राजस्थान के बीकानेर में कैंसर का इलाज कराने वाले मरीजों में ज्यादातर पंजाब के मालवा क्षेत्र के बठिंडा व मुक्तसर जिलों के हैं। यही नहीं, मालवा का कैंसर रेलवे पर भी छा गया है। अबोहर से बीकानेर वाया बठिंडा जाने वाली रेलगाड़ी 399 अप कैंसर ट्रेन के नाम से जानी जाने लगी है। एक अनुमान के मुताबिक एक महीने में सिर्फ बठिंडा स्टेशन से बीकानेर जाने वाले यात्रियों की संख्या लगभग 200 है। जबकि क्षेत्र के दूसरे शहरों के रेलवे स्टेशनों से बीकानेर जाने वाले मरीजों की गिनती इससे जुदा है। यह भी एक जमीनी सच है कि माली हालत खराब होने के कारण कैंसर से पीड़ित बहुत सारे लोग अपना पूरा इलाज करवाने से भी महरूम हैं। कैंसर की रोकथाम के लिए पंजाब सरकार द्वारा साल भर पहले बठिंडा के सिविल अस्पताल कांप्लैक्स में एक कैंसर अस्पताल का शिलान्यास भी किया गया था, लेकिन बात अभी तक उससे आगे नही बढ़ पाई।
आदेश मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (भुच्चो) के निदेशक प्रिंसिपल (लेफ्टिनेंट) डा जीपीआई सिंह कहते हैं कि भू-जल में नाईट्रेट ज्यादा होने से मनुष्य में कई तरह के कैंसर के अलावा बच्चों में ब्लू बेबी सिंड्रोम और गर्भवती महिलाओं में भी कई तरह की बीमारियां पैदा होने का खतरा रहता है। ग्रीन पीस इंडिया के सहयोग से जारी इस अभियान के तहत विदेशी वैज्ञानिक टिराडो ने भू-जल जांच के बारे में सार्वजनिक जानकारी देकर लोगों को सचेत किया। उन्होंने गांव पथराला के किसान गुरसेवक सिंह के खेत में ट्यूबवैल से पानी लेकर विशेष मशीन से मौके पर ही परीक्षण किया। यहां जांच के दौरान भू-जल में नाईट्रेट की मात्रा 58.2 मिलीग्राम प्रति लीटर पाई गई। जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के मानकों के अनुसार पानी में 5 ़2 मिलीग्राम प्रति लीटर तक नाईट्रेट की मौजूदगी स्वास्थ्य के अनुकूल मानी जाती है। उन्होंने बताया कि खेतों में किसानों द्वारा बेहिसाब रासायनिक खाद डालने के कारण नाईट्रेट अब भूमि को पार करके भू-जल में मिल गया है।
उल्लेखनीय है कि जब इसी जगह मार्च में भू-जल परीक्षण किया गया था तो उस समय नाईट्रेट की मात्रा 64.3 के करीब दर्ज की गई थी। टिराडो ने चिंता जताई कि भू-जल में नाईट्रेट की मात्रा अधिक होने से लोगों में कई तरह के कैंसर फैलने के अलावा बच्चों में ब्लू बेबी सिंड्रोम के लक्षण और गर्भवती महिलाओं में भी खतरनाक बिमारियों पनपने की आशंका रहती है। इस मौके पर मौजूद उमिंदर दत्त ने बताया कि ग्रीन पीस से पहले पंजाब सरकार के सहयोग से पीजीआई चंडीगढ़ ने भी कैंसर को लेकर एक सर्वेक्षण कराया था। उन्होंने राय जाहिर की कि टुकड़ों में बँटे अध्ययन से कुछ फायदा होने वाला नहीं है, अब जरूरत केन्द्र व पंजाब सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर योजना बनाने की है। वह बठिंडा में विशेष केन्द्र स्थापित कर पर्यावरण में पैदा हुए असंतुलन से लोगों की सेहत पर पड़ने वाले असर का पता लगाने पर जोर देते हैं।
उधर, सरकारी आंकड़ों के अनुसार ही गांव पथराला में साल 2001 से लेकर अब तक 13 लोग कैंसर का शिकार हो चुके हैं। गांव की डिस्पेंसरी में तैनात फार्मासिस्ट सुरेश शाद ने बताया कि कैंसर पीड़ितों में से छह रोगियों की मौत भी हो चुकी है। पीड़ितों में से छह को पेट, तीन को गले और बाकी को बच्चेदानी का कैंसर था। रासायनिक खादों के नुकसान से जागरूक हुए जैतो गांव के किसान गुरमेल सिंह ढिल्लों रासायनिक खाद त्यागकर अपनी चार एकड़ में से दो एकड़ जमीन पर पिछले छह साल से जैविक-खेती कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जैविक खेती से उत्पन्न फसलें मनुष्य की सेहत के लिए हानिकारक भी नहीं हैं और इसकी फसल का बाजार में अच्छा मूल्य भी हासिल होता है।
Thursday, July 15, 2010
चर्चाओं में हैं मानव रूपी श्री हनुमान जी
भक्तों में है दर्शनों की चाह
बठिंडा : स्थानीय अमरपुरा बस्ती में अपने नाना के घर पहुंचे नवीपुरा के मानव रूपी श्री बालाजी को देखने के लिए श्री हनुमान भक्तों में काफी उत्साह पाया जा रहा है। शहर में जैसे जैसे उनके बारे में श्री हनुमान जी के भक्तों को सूचना मिल रही है, वो उनके दर्शनों के लिए वैसे वैसे उनके ननिहाल की तरफ रुख कर रहे हैं, कुछ भक्त तो उनको अपने निवास स्थान पर अमंत्रित कर रहे हैं, ताकि और ज्यादा लोग भी इस कुदरत के करिश्मे का दीदार कर सकें।
पैसा टका लेने से साफ इंकार करने वाले आठ वर्षीय श्री बालाजी का जन्म फतेहगढ़ साहिब से कुछ दूर स्थित गांव नवीपुरा में हुआ। संयोग देखो, गांव का नाम नबीपुरा, नबी का अर्थ ईश्वरीय दूत, हो सकता है कि श्री बाला जी के रूप में शायद ईश्वर ने कोई दूत ही भेजा हो।
श्री बालाजी की शारीरिक वेशभूषा बिल्कुल श्री हनुमान जैसी है, पीछे एक पूंछ, डौले पर भी एक अद्भुत निशान है, जिसको देखकर कोई भी चकित रहे जाए, टांगें व पांव कुदरती रूप से चौकड़ी मारने की अवस्था में हैं।
अमरपुरा निवासी उनके नाना संगीत विशेषज्ञ बाबू इकबाल कुरैशी बताते हैं कि श्री बाला जी डेढ़ साल की आयु में ही ऐसे भविष्यवाणियां करने लग गए थे कि देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाता था। मामला इतना बढ़ गया था कि चंड़ीगढ़ में बड़े धर्म गुरूओं की बैठक बुलाई गई, जिसमें श्री बाला जी को बुलाया गया। श्री बाला जी को पैसे से कोई ज्यादा मोह नहीं, आज भी उनके जन्म स्थान पर साधारण सा मंदिर है, वो विशाल मंदिर बनाने की बात पर कहते हैं, साधारण सी बात है, मंदिर का अर्थ होता है मन अंदर।
बठिंडा की युविका बनी यूनि.टॉपर
स्थानीय वीर कालोनी की डा.युविका राजकुमार ने अपने व माता पिता के सपने को साकार करते हुए पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस रोहतक, हरियाणा में एमडीएस की परीक्षा में टॉप किया है, जो आजकल फिरोजपुर स्थित जेंट्स डेंटल कॉलेज में सीनियर रेजीडेंट एमडीएस के पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं।
डा.युविका ने बताया कि उनके कॉलेज डीएवी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के 18 विद्यार्थियों के अलावा अन्य दो कॉलेजों से भी दर्जनों विद्यार्थी थे, जिनको पीछे छोड़ते हुए उसने इस उपलब्धि को हासिल किया। इसके अलावा उनको कॉलेज प्रबंधन की ओर से बेस्ट पीजी स्टूडेंट का एवार्ड भी दिया गया है।
ज्ञात रहे कि डा.युविका के पिता डा. राजकुमार बाल रोगों के विशेषज्ञ हैं, जिनके आदर्शों पर चलते हुए डा.युविका ने अपने व अपने माता पिता के सपनों को हकीकत में बदलकर रख दिया। बेटी की इस उपलब्धि को लेकर उत्साहित श्रीमति अनिता राजकुमार कहती हैं कि डा.युविका का हमेशा ध्यान अपने लक्ष्य पर होता था, वो हर समय अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रयास करती थी। यही कारण है कि वो अपने लक्ष्य को पाने में सफल हुई है। वो इसको रिटर्न गिफ्ट मानती हैं, क्योंकि 15 जुलाई यानि आज डा.युविका जन्मदिन है।
गर्मी से एक की मौत
बठिंडा : मालवा के कुछ क्षेत्रों में जहां पानी कहर बरपा रहा है, वहीं दूसरी तरफ कुछ क्षेत्रों में गर्मी इंसानों को निगल रहा है। इस गर्मी के कहर के कारण स्थानीय गोल डिग्गी के समीप स्थित एक टैक्सी स्टेंड पर एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिली है। सूत्र बताते हैं कि जगजीत सिंह पुत्र साधू सिंह निवासी रोमाना अचानक उक्त टैक्सी स्टेंड पर चक्कर खाकर गिर गया। जिसे सूचना मिलने पर उक्त संस्था के कार्यकर्ता उठाकर स्थानीय सिविल अस्पताल में इलाज के लिए ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने मेडिकल चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस कार्यवाई के बाद लाश को परिजनों के हवाले कर दिया गया, ज्ञात रहे कि मृतक पेशे से पेंटर था। इससे पहले भी शहर में गर्मी के कारण कई मौतें हो चुकी हैं।
आटा चक्की पर सोए व्यक्ति की हत्या
अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज, जांच शुरू
बठिंडा : संगत मंडी पुलिस थाने के अधीन पड़ते गांव चक्क रूलदू सिंह वाला में गत रात्रि कुछ अज्ञात लोगों ने सड़क पर सो रहे एक व्यक्ति पर हमला बोल उसको मौत के घाट उतार दिया। उधर, संगत पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है। सूत्र बताते हैं कि मृतक गुरलाल सिंह उर्फ बिल्लू (58) गांव के बीच स्थित अपनी आटा चक्की की रखवाली करने हेतु रोजमर्रा की तरह गली में सोने के लिए गए, लेकिन जब गांव वालों की निगाह चार पाई पर घायल अवस्था में पड़े गुरलाल पर पड़ी तो गांव वासी सकते में आ गया। इस घटना के बारे में संबंधित पुलिस थाने को सूचित किया, जिन्होंने मौके पर पहुंच घटनास्थल की जांच की और लाश को पोस्टमार्टम के लिए बठिंडा के सिविल अस्पताल में भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शी सूत्र बताते हैं कि मृतक के सिर पर लगी चोट बताती है कि उस पर किसी तेजधार हथियार से हमला किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि से हत्या का मामला लगता है। उधर, संगत मंडी पुलिस थाने के अधिकारियों का कहना है कि हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
..खिड़की, बंद मत करना!
आध्यत्मिक लोग दुनिया को सराय कहते हैं, और विचारक इसको रंगमंच। दोनों ही अपने जगह बिल्कुल सही हैं, क्योंकि दोनों का अपना अपना नजरिया है। कारोबारी लोग इसको रिले ट्रेक भी कहते हैं, और कुछ बाजार भी। अगर खुले दिमाग से सोचा जाए, तो सब के सब सही नजर आएं, और वो हैं भी। एक बगीचे में तीन लोग सैर के लिए गए। जब वो बाहर आ रहे थे तो बगीचे के प्रवेश द्वार पर खड़े कर्मचारी ने एक एक से पूछा, आप ने बगीचे में क्या क्या देखा? सब ने उसको बताया, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि उन तीनों ने जो देखा, वो अलग अलग था, जबकि वो गए तो एक साथ ही थे।
साहित्यकार की निगाह वहां खिले रहे पड़े पौधों पर गई, उद्यमी की निगाह इसको और बेहतर कैसे बनाए जाए पर गई और जबकि तीसरे व्यक्ति की निगाह वहां की निकम्मे प्रबंधन पर गई। जैसे हाथ की उंगली एक जैसी नहीं हो सकती, वैसे ही व्यक्तियों की सोच का एक होना मुश्किल है। एक आम बात जो हम सबके साथ घटित होती है। आप कुछ नया करने की सोच रहे हैं, उदाहरण के तौर पर कारोबार ही। जैसे आप इस बात को किसी के सामने रखोगे, वो पहले ही कह देगा मत करना, बहुत मुश्किल है। सामने वाले की पहली प्रतिक्रिया कुछ ऐसी ही होगी, सचमुच। अगर आप उससे पूछेंगे कि आसान क्या है, वो बता, तो उसके पास जवाब नहीं होगा, जबकि ज्यादातर लोग पूछते ही नहीं पलटकर। जो व्यक्ति कहता है, तुम यह मत करो, जोखिम है, उसको न तो खुद पर भरोसा है और न आप पर। वो असफलता से डरा हुआ है, जबकि असफलता नामक कोई चीज दुनिया में नहीं, जो लोग आज सफल हैं, और सफलता की शिखर की तरफ बढ़ रहे हैं, वो लोगों की परवाह नहीं करते, क्योंकि उनकी निगाह लक्ष्य पर है, न कि सड़क किनारे पड़े पत्थर पर। आप देखा होगा, जब कोई व्यक्ति नया नया साईकिल चलाना सीखता है, तो उसका साइकिल पूरी सड़क छोड़कर एक सड़क किनारे पड़े छोटे से पत्थर से जा टकराता है। पता है क्योंकि उसका ध्यान उस छोटे से पत्थर पर था, न कि दस फुट चौड़ी सड़क पर। वो व्यक्ति साइकिल सीखते समय कई दफा गिरता है, लेकिन साईकिल चलाना बंद नहीं करता, क्योंकि तब उसके जेहन में असफलता नहीं अनुभव घुसा होता है।
तब तक आपको कोई नहीं असफल कर सकता जब तक आप असफलता को अनुभव मानते हैं, जो एडिशन ने बल्ब बनाने के बाद कहा था, जब एडिशन से पूछा गया कि आप दस हजार बार असफल हुए, आपको कैसा लगता है, तो एडिशन का जवाब था, मैं कभी असफल नहीं हुआ, वो तो मेरे अनुभव थे, जिसके द्वारा मुझे पता चला कि इन दस हजार तरीकों से कभी भी बल्ब ईजाद नहीं किया जा सकता। इसलिए अगर सफलता की चोटी को चुंबन देना है, तो मुकाबला खुद से करना सीखो। जो कल किया है, आज उससे बेहतर करना सीखो। अगर दिल कभी हौसला हारने लगे तो बेसबॉल के उस खिलाड़ी की तरफ एक बार देख लेना, जो दस में से छह गेंदों को केवल टच कर पाता है। एक बार एक लड़का बेसबॉल का अभ्यास कर रहा था, उसने गेंद को अपने हाथों से कई दफा उछाला और खुद के बल्ले से ही टच करने की कोशिश की, वो गेंद को टच करने में विफल रहा।
वो हताश होकर बैठा, जब उसने शांत दिमाग से सोचा कि आखिर गेंद किसने उछाली थी? जवाब भीतर से मिला मैंने ही, तो उसके कहा कि अगर अच्छा शॉट नहीं लगा सकता, अच्छी गेंद तो फेंक सकता हूं। ऐसी हजारों उदाहरण हैं, जो हम को बताती हैं कि लकीर का फकीर बनने बेहतर है, अपने सही हुनर को पहचानो। हिन्दी फिल्म जगत के जाने माने फिल्म निर्माता निर्देशक सुभाष घई मुम्बई में हीरो बनने गया था, लेकिन किस्मत ने कहा, तुम हीरो खुद तो नहीं बन सकते, लेकिन हीरो ईजाद कर सकते हो। सुभाष घई ने हिन्दी फिल्म जगत को ऐसे चेहरे दिए, जो कई दशकों तक फिल्म जगत पर राज करते रहे। इसलिए कहता हूँ, दोस्तो सूर्य निकलते हैं, बस सोच घर की खिड़की बंद मत करना।
साहित्यकार की निगाह वहां खिले रहे पड़े पौधों पर गई, उद्यमी की निगाह इसको और बेहतर कैसे बनाए जाए पर गई और जबकि तीसरे व्यक्ति की निगाह वहां की निकम्मे प्रबंधन पर गई। जैसे हाथ की उंगली एक जैसी नहीं हो सकती, वैसे ही व्यक्तियों की सोच का एक होना मुश्किल है। एक आम बात जो हम सबके साथ घटित होती है। आप कुछ नया करने की सोच रहे हैं, उदाहरण के तौर पर कारोबार ही। जैसे आप इस बात को किसी के सामने रखोगे, वो पहले ही कह देगा मत करना, बहुत मुश्किल है। सामने वाले की पहली प्रतिक्रिया कुछ ऐसी ही होगी, सचमुच। अगर आप उससे पूछेंगे कि आसान क्या है, वो बता, तो उसके पास जवाब नहीं होगा, जबकि ज्यादातर लोग पूछते ही नहीं पलटकर। जो व्यक्ति कहता है, तुम यह मत करो, जोखिम है, उसको न तो खुद पर भरोसा है और न आप पर। वो असफलता से डरा हुआ है, जबकि असफलता नामक कोई चीज दुनिया में नहीं, जो लोग आज सफल हैं, और सफलता की शिखर की तरफ बढ़ रहे हैं, वो लोगों की परवाह नहीं करते, क्योंकि उनकी निगाह लक्ष्य पर है, न कि सड़क किनारे पड़े पत्थर पर। आप देखा होगा, जब कोई व्यक्ति नया नया साईकिल चलाना सीखता है, तो उसका साइकिल पूरी सड़क छोड़कर एक सड़क किनारे पड़े छोटे से पत्थर से जा टकराता है। पता है क्योंकि उसका ध्यान उस छोटे से पत्थर पर था, न कि दस फुट चौड़ी सड़क पर। वो व्यक्ति साइकिल सीखते समय कई दफा गिरता है, लेकिन साईकिल चलाना बंद नहीं करता, क्योंकि तब उसके जेहन में असफलता नहीं अनुभव घुसा होता है।
तब तक आपको कोई नहीं असफल कर सकता जब तक आप असफलता को अनुभव मानते हैं, जो एडिशन ने बल्ब बनाने के बाद कहा था, जब एडिशन से पूछा गया कि आप दस हजार बार असफल हुए, आपको कैसा लगता है, तो एडिशन का जवाब था, मैं कभी असफल नहीं हुआ, वो तो मेरे अनुभव थे, जिसके द्वारा मुझे पता चला कि इन दस हजार तरीकों से कभी भी बल्ब ईजाद नहीं किया जा सकता। इसलिए अगर सफलता की चोटी को चुंबन देना है, तो मुकाबला खुद से करना सीखो। जो कल किया है, आज उससे बेहतर करना सीखो। अगर दिल कभी हौसला हारने लगे तो बेसबॉल के उस खिलाड़ी की तरफ एक बार देख लेना, जो दस में से छह गेंदों को केवल टच कर पाता है। एक बार एक लड़का बेसबॉल का अभ्यास कर रहा था, उसने गेंद को अपने हाथों से कई दफा उछाला और खुद के बल्ले से ही टच करने की कोशिश की, वो गेंद को टच करने में विफल रहा।
वो हताश होकर बैठा, जब उसने शांत दिमाग से सोचा कि आखिर गेंद किसने उछाली थी? जवाब भीतर से मिला मैंने ही, तो उसके कहा कि अगर अच्छा शॉट नहीं लगा सकता, अच्छी गेंद तो फेंक सकता हूं। ऐसी हजारों उदाहरण हैं, जो हम को बताती हैं कि लकीर का फकीर बनने बेहतर है, अपने सही हुनर को पहचानो। हिन्दी फिल्म जगत के जाने माने फिल्म निर्माता निर्देशक सुभाष घई मुम्बई में हीरो बनने गया था, लेकिन किस्मत ने कहा, तुम हीरो खुद तो नहीं बन सकते, लेकिन हीरो ईजाद कर सकते हो। सुभाष घई ने हिन्दी फिल्म जगत को ऐसे चेहरे दिए, जो कई दशकों तक फिल्म जगत पर राज करते रहे। इसलिए कहता हूँ, दोस्तो सूर्य निकलते हैं, बस सोच घर की खिड़की बंद मत करना।
चर्चाओं में हैं मानव रूपी श्री हनुमान जी
भक्तों में है दर्शनों की चाह
बठिंडा : स्थानीय अमरपुरा बस्ती में अपने नाना के घर पहुंचे नवीपुरा के मानव रूपी श्री बालाजी को देखने के लिए श्री हनुमान भक्तों में काफी उत्साह पाया जा रहा है। शहर में जैसे जैसे उनके बारे में श्री हनुमान जी के भक्तों को सूचना मिल रही है, वो उनके दर्शनों के लिए वैसे वैसे उनके ननिहाल की तरफ रुख कर रहे हैं, कुछ भक्त तो उनको अपने निवास स्थान पर अमंत्रित कर रहे हैं, ताकि और ज्यादा लोग भी इस कुदरत के करिश्मे का दीदार कर सकें।
पैसा टका लेने से साफ इंकार करने वाले आठ वर्षीय श्री बालाजी का जन्म फतेहगढ़ साहिब से कुछ दूर स्थित गांव नवीपुरा में हुआ। संयोग देखो, गांव का नाम नबीपुरा, नबी का अर्थ ईश्वरीय दूत, हो सकता है कि श्री बाला जी के रूप में शायद ईश्वर ने कोई दूत ही भेजा हो।
श्री बालाजी की शारीरिक वेशभूषा बिल्कुल श्री हनुमान जैसी है, पीछे एक पूंछ, डौले पर भी एक अद्भुत निशान है, जिसको देखकर कोई भी चकित रहे जाए, टांगें व पांव कुदरती रूप से चौकड़ी मारने की अवस्था में हैं।
अमरपुरा निवासी उनके नाना संगीत विशेषज्ञ बाबू इकबाल कुरैशी बताते हैं कि श्री बाला जी डेढ़ साल की आयु में ही ऐसे भविष्यवाणियां करने लग गए थे कि देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाता था। मामला इतना बढ़ गया था कि चंड़ीगढ़ में बड़े धर्म गुरूओं की बैठक बुलाई गई, जिसमें श्री बाला जी को बुलाया गया। श्री बाला जी को पैसे से कोई ज्यादा मोह नहीं, आज भी उनके जन्म स्थान पर साधारण सा मंदिर है, वो विशाल मंदिर बनाने की बात पर कहते हैं, साधारण सी बात है, मंदिर का अर्थ होता है मन अंदर।
बठिंडा की युविका बनी यूनि.टॉपर
स्थानीय वीर कालोनी की डा.युविका राजकुमार ने अपने व माता पिता के सपने को साकार करते हुए पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस रोहतक, हरियाणा में एमडीएस की परीक्षा में टॉप किया है, जो आजकल फिरोजपुर स्थित जेंट्स डेंटल कॉलेज में सीनियर रेजीडेंट एमडीएस के पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं।
डा.युविका ने बताया कि उनके कॉलेज डीएवी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के 18 विद्यार्थियों के अलावा अन्य दो कॉलेजों से भी दर्जनों विद्यार्थी थे, जिनको पीछे छोड़ते हुए उसने इस उपलब्धि को हासिल किया। इसके अलावा उनको कॉलेज प्रबंधन की ओर से बेस्ट पीजी स्टूडेंट का एवार्ड भी दिया गया है।
ज्ञात रहे कि डा.युविका के पिता डा. राजकुमार बाल रोगों के विशेषज्ञ हैं, जिनके आदर्शों पर चलते हुए डा.युविका ने अपने व अपने माता पिता के सपनों को हकीकत में बदलकर रख दिया। बेटी की इस उपलब्धि को लेकर उत्साहित श्रीमति अनिता राजकुमार कहती हैं कि डा.युविका का हमेशा ध्यान अपने लक्ष्य पर होता था, वो हर समय अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रयास करती थी। यही कारण है कि वो अपने लक्ष्य को पाने में सफल हुई है। वो इसको रिटर्न गिफ्ट मानती हैं, क्योंकि 15 जुलाई यानि आज डा.युविका जन्मदिन है।
Wednesday, July 14, 2010
असहाय लोगों के लिए काम कर रहा है राजीव गांधी विचार मंच
-प्रदेश वाईस चेयरमैन अमरजीत सिंह ग्रेवाल का महत्वपूर्ण योगदान
-अब बठिंडा के साथ मालवा में मंच को मजबूत करने का काम
बठिंडा। स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी युवाओं के साथ निर्बल व असहाय लोगों के उत्थान के लिए जीवनभर संघर्ष करते रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री रहते इस वर्ग के लिए जितना काम किया वह बेमिशाल रहा। वर्तमान में उनकी ही विचारधारा व सोच को लेकर राजीव गांधी विचार मंच देश भर में काम कर रहा है। पिछले ढ़ाई साल से इस मंच ने पंजाब में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। ढ़ाई साल पहले गरीबों, बेसहारा लोगों के उत्थान के साथ समाज में फैली बुराईयों के खिलाफ काम करने की शपथ लेकर शुरू हुए राजीव गांधी विचार मंच ने कम समय में ही अपनी नई पहचान बनाने में सफलता हासिल की है।
मंच को बुलंदियों में पहुंचाने के लिए प्रदेश वाईस चेयरमैन अमरजीत सिंह ग्रेवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने इस मंच को पंजाब के विभिन्न जिलों में स्थापित करवाने के साथ बडे़ स्तर पर इसके सदस्य बनाने की मुहिम शुरू की। उनकी मेहनत का नतीजा ही रहा कि ढाई साल में पंजाब के अंदर छह लाख ६८ हजार सदस्य बने हैं। इस मंच की खास बात यह है कि इसके साथ अधिकतर ऐसा वर्ग है जो गरीब व पिछड़ा है। इस मंच के चेयरमैन बलवीर सिंह है, जो समय-समय पर संस्था को अपना सहयोग देने के साथ उसके कार्य विस्तार को लेकर अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। मंच ने गरीब महिलाओं के उत्थान के लिए मुहिम चलाई जिसमें महिलाओं को स्वालंबी बनाने के साथ अपने पैरों में खड़ा करने के लिए सिलाई सेंटर खोलने का सिलसिला शुरू किया। इसके तहत राज्य में अब तक १२५ सिलाई सेंटर चल रहे हैं जिसमें महिलाओं को निशुल्क सिखलाई प्रदान की जाती है जिसमें छह माह का कोर्स करवाने के साथ बकायदा प्रमाणपत्र भी दिया जाता है। इसके साथ ही राजीव गांधी विचार मंच गरीब घरों की लड़कियों के विवाह में भी समय-समय पर सहयोग प्रदान करता है। जो परिवार ज्यादा जरूरुतमंद होता है उसे मंच के पदाधिकारी ४७ हजार रुपये का सामान देते हैं। इसके इलावा गरीब वर्ग की लड़की के विवाह में शगुन के तौर पर ११०० व ५१०० रुपये की सहायता भी प्रदान की जाती है।
राजीव गांधी विचार मंच के प्रदेश वाईस चेयरमैन अमरजीत सिंह ग्रेवाल का कहना है कि उनका मंच मानता है कि समाज में फैली बुराईयों को दूर करे बिना राष्ट्र का निर्माण संभव नहीं हो सकता है। इसी सोच के चलते समय-समय पर समाज में जागृति लाने व सामाजिक बुराईयों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए सेमिनार का आयोजन भी किया जाता है। वर्तमान में मंच के महासचिव सुखदेव सिंह राज्य भर में मंच को बुलंदी में पहुंचाने के लिए कामं कर रहे हैं। मंच को प्रत्यक्ष तौर पर कांग्रेस सुप्रीमों सोनिया गांधी देखती है व समय-समय पर मंच का मार्गदर्शन करती है।
उन्होंने बताया कि राज्य भर में जिस तरह के मंच का कार्य विस्तार हुआ उससे मंच में नए व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की तादाद भी बढ़ने लगी। इसके लिए उन्होंने सोनिया गांधी से पदाधिकारियों को समुचित सम्मान देने की अपील की थी जिसे स्वीकार करते हुए उन्होंने मंच के कार्यविस्तार की अनुमति प्रदान कर दी व छह नए विंग बनाने के आदेश दिए। इसी के तहत वर्तमान में एससीबीसी विंग, महिला विंग व स्पोर्टंस सैल, बीसी सैल अपना काम कर रहा है। इसमें बीसी सैल के प्रधान लक्खा सिंह बलटौवा है जबकि महिला सैल की प्रधान कमलजीत कौर है जो मंच की मजबूती में सहयोग दे रही है। वर्तमान में राजीव गांधी विचार मंच बठिंडा के इलावा मालवा में मंच को मजबूत करने व इसके कार्यविस्तार के लिए काम कर रहा है, जिसमें एक मुस्त योजना बनाकर व्यवहार में योजना को लागू किया जा रहा है।
मंच को बुलंदियों में पहुंचाने के लिए प्रदेश वाईस चेयरमैन अमरजीत सिंह ग्रेवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने इस मंच को पंजाब के विभिन्न जिलों में स्थापित करवाने के साथ बडे़ स्तर पर इसके सदस्य बनाने की मुहिम शुरू की। उनकी मेहनत का नतीजा ही रहा कि ढाई साल में पंजाब के अंदर छह लाख ६८ हजार सदस्य बने हैं। इस मंच की खास बात यह है कि इसके साथ अधिकतर ऐसा वर्ग है जो गरीब व पिछड़ा है। इस मंच के चेयरमैन बलवीर सिंह है, जो समय-समय पर संस्था को अपना सहयोग देने के साथ उसके कार्य विस्तार को लेकर अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। मंच ने गरीब महिलाओं के उत्थान के लिए मुहिम चलाई जिसमें महिलाओं को स्वालंबी बनाने के साथ अपने पैरों में खड़ा करने के लिए सिलाई सेंटर खोलने का सिलसिला शुरू किया। इसके तहत राज्य में अब तक १२५ सिलाई सेंटर चल रहे हैं जिसमें महिलाओं को निशुल्क सिखलाई प्रदान की जाती है जिसमें छह माह का कोर्स करवाने के साथ बकायदा प्रमाणपत्र भी दिया जाता है। इसके साथ ही राजीव गांधी विचार मंच गरीब घरों की लड़कियों के विवाह में भी समय-समय पर सहयोग प्रदान करता है। जो परिवार ज्यादा जरूरुतमंद होता है उसे मंच के पदाधिकारी ४७ हजार रुपये का सामान देते हैं। इसके इलावा गरीब वर्ग की लड़की के विवाह में शगुन के तौर पर ११०० व ५१०० रुपये की सहायता भी प्रदान की जाती है।
राजीव गांधी विचार मंच के प्रदेश वाईस चेयरमैन अमरजीत सिंह ग्रेवाल का कहना है कि उनका मंच मानता है कि समाज में फैली बुराईयों को दूर करे बिना राष्ट्र का निर्माण संभव नहीं हो सकता है। इसी सोच के चलते समय-समय पर समाज में जागृति लाने व सामाजिक बुराईयों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए सेमिनार का आयोजन भी किया जाता है। वर्तमान में मंच के महासचिव सुखदेव सिंह राज्य भर में मंच को बुलंदी में पहुंचाने के लिए कामं कर रहे हैं। मंच को प्रत्यक्ष तौर पर कांग्रेस सुप्रीमों सोनिया गांधी देखती है व समय-समय पर मंच का मार्गदर्शन करती है।
उन्होंने बताया कि राज्य भर में जिस तरह के मंच का कार्य विस्तार हुआ उससे मंच में नए व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की तादाद भी बढ़ने लगी। इसके लिए उन्होंने सोनिया गांधी से पदाधिकारियों को समुचित सम्मान देने की अपील की थी जिसे स्वीकार करते हुए उन्होंने मंच के कार्यविस्तार की अनुमति प्रदान कर दी व छह नए विंग बनाने के आदेश दिए। इसी के तहत वर्तमान में एससीबीसी विंग, महिला विंग व स्पोर्टंस सैल, बीसी सैल अपना काम कर रहा है। इसमें बीसी सैल के प्रधान लक्खा सिंह बलटौवा है जबकि महिला सैल की प्रधान कमलजीत कौर है जो मंच की मजबूती में सहयोग दे रही है। वर्तमान में राजीव गांधी विचार मंच बठिंडा के इलावा मालवा में मंच को मजबूत करने व इसके कार्यविस्तार के लिए काम कर रहा है, जिसमें एक मुस्त योजना बनाकर व्यवहार में योजना को लागू किया जा रहा है।
प्रस्तुतिः-बब्बल गर्ग
एचटूपी प्रोजेक्ट के तहत लगाया एकदिवसीय शिविर
बठिंडा : स्थानीय ड्यून्स क्लब में इंडियन रेड क्रोस सोसायटी की ओर से ह्यूमनट्रीयन पेनडेमिक प्रपेर्डनेस प्रोजेक्ट (एचटूपी प्रोजेक्ट) के तहत स्वाईन फ्लू व अन्य महामारियों से निबटने हेतु लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए जिले भर से करीबन 25 लोगों को बुलाया गया। इस एकदिवसीय जागरूकता शिविर में समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, आरएमपी डॉक्टरों व अन्य लोगों ने भाग हिस्सा लिया। प्रशिक्षिण व जागरूकता हेतु आयोजित इस शिविर में प्रोजेक्ट डायरेक्टर आरवी वर्मा विशेष तौर पर पहुंचे, जिन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को स्वाईन फ्लू व अन्य महामारियों से निबटने के लिए कुछ खास बातें बताई, ताकि जो किसी महामारी के फैलने पर उसको रोकने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा सके। इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा सेहत विभाग की ओर से डॉ.धर्मपाल सेखों, रेड क्रास सचिव जेआर गोयल, रेड क्रास सुपरवाईजर नरेश पठानियां, रिपोर्टिंग ऑफिसर हरकृष्ण शर्मा, रेड क्रास कर्मचारी विद्या सागर व अजय गोयल आदि उपस्थित थे। इस मौके पर संबोधित करते हुए अलग अलग वक्ताओं ने स्वाईन फ्लू के लक्षणों व उनको फैलने से रोकने हेतु भरपूर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐसी बीमारियों से निबटने के लिए सबसे बेहतर होता है बचाओ। इस लिए ध्यान रखें हाथों को निरंतर धोएं, छींकते समय मुंह पर रुमाल रखें, बीमार व्यक्ति से दूरी बनाए रखें व बीमार व्यक्ति को अलग कमरे में रखें। ज्ञात रहे कि एच1एन1 एक नया फ्लू है, जो लोगों में दमे की बीमारी पैदा कर रहा है। इस वायरस को सबसे पहले 18 मार्च 2009 को मैकसिको में पंछियों व सूअरों में पाया गया। इसके बाद यह बीमारी यूनाईटेड स्टेट व कनेडा में फैल गई। सूत्र बताते हैं कि अब तक इस बीमारी की चपेट में करीबन दुनिया भर के 209 देश आ चुके हैं, जिसमें भारत भी शामिल है। उधर, डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट के अनुसार 24 जनवरी तक दुनिया भर में स्वाईन फ्लू से लगभग 14711 मौतें हुई, जबकि भारत में 1194 मौतें। इतना ही नहीं, इस बीमारी से ग्रस्त 28596 केस सामने आए थे।
संस्था ने करवाया अंतिम संस्कार
बठिंडा : स्थानीय समाज सेवी संस्था सहारा जन सेवा ने एक प्रवासी मजदूर का पूरी धार्मिक रीति के अनुसार अंतिम संस्कार करवाया। जानकारी के अनुसार गत दिवस दौरा पड़ने से संगत मंडी के नजदीक स्थित गांव बांडी में 50 वर्षीय प्रवासी मजदूर मखतयार सिंह की दौरा पड़ने से मौत हो गई थी, जिसका अंतिम संस्कार करने के लिए उसकी पत्नि व 5 वर्षीय बच्ची के पास पैसे नहीं थे। वो मदद के लिए दर ब दर भटक रही थीं, ऐसे में सहारा जन सेवा को सूचना मिली, जिन्होंने मामले की पूरी पैरवी करने के बाद मृतक का अंतिम संस्कार धार्मिक रसमों के साथ करवाया। ज्ञात रहे कि उक्त मजदूर राजस्थान का रहने वाला था, वो पिछले छह माह से उक्त गांव में मजदूरी कर रहा था।
घर में घुसकर की मारपीट, दो गंभीर घायल
बठिंडा : स्थानीय अमरपुरा बस्ती में गत रात उस समय तनाव का माहौल बन गया, जब एक घर में कुछ व्यक्तियों ने घूसकर मारपीट करना शुरू कर दिया। इस हादसे में घायल हुए लोगों को स्थानीय संस्था सहारा जन सेवा ने समय रहते स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। सिविल अस्पताल में भर्ती घायल हरदेव सिंह ने बताया कि गत दिवस उसका पुत्र टोनी स्थानीय राशन डिपो पर तेल लेने के लिए गया। डिपो मालकों ने तेल देने से मना कर दिया, जिसके बाद वहां कहासुनी हो गई। इसके बाद मामला पूरी तरह शांत हो गया था, मगर आधी रात के करीब डिपो मालक अपने कुछ साथियों के साथ हमारे घर में आ धमका, जिन्होंने हमारे साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट की। इस बाद वो मेरे बेटे टोनी को उठाकर ले गए, और उसके साथ खूब मारपीट गई। किसी ने संस्था को सूचना की, और संस्था के कार्यकर्ताओं ने घटनास्थल पर पहुंचकर इस घायल परिवार के सदस्यों को स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने घायल लोगों के बयान लेने के बाद शिकायत दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्र बताते हैं कि हरदेव सिंह व उसके पुत्र टोनी सिंह को काफी चोटें लगी हैं, जबकि अन्य सदस्य को मालूमी चोटें लगी।
शहीदे आजम व उसकी छवि
जब दिल्ली में बैठे हुक्मरान कहते हैं कि शहीदे आजम भगत सिंह हिंसक सोच के व्यक्ति थे, तो भगत सिंह को चाहने वाले, उनको आदर्श मानने वाले लोग दिल्ली के शासकों कोसने लगते हैं, लेकिन क्या यह सत्य नहीं कि शहीदेआजम की छवि को उनके चाहने वाले ही बिगाड़ रहे हैं।
अभी कल की ही बात है, एक स्कूटर की स्पिटनी वाली जगह पर लगे एक टूल बॉक्स पर भगत सिंह की तस्वीर देखी, जो भगत सिंह के हिंसक होने का सबूत दे रही थी। यह तस्वीर हिन्दी फिल्म अभिनेता सन्नी दिओल के माफिक हाथ में पिस्टल थामे भगत सिंह को प्रदर्शित कर रही थी। इस तस्वीर में भगत सिंह को निशाना साधते हुए दिखाया गया, जबकि इससे पहले शहर में ऐसी तमाम तस्वीरें आपने देखी होंगी, जिसमें भगत सिंह एक अधखुले दरवाजे में पिस्टल लिए खड़ा है, जो शहीदे आजम की उदारवादी सोच पर सवालिया निशान लगती है। जब महात्मा गांधी जैसी शख्सियत भगत सिंह जैसे देश भगत पर उंगली उठाती है तो कुछ सामाजिक तत्व हिंसक हो उठते हैं, तलवारें खींच लेते हैं, लेकिन उनकी निगाह में यह तस्वीर क्यों नहीं आती, जो भगत सिंह की छवि को उग्र साबित करने के लिए शहर में आम वाहनों पर लगी देखी जा सकती हैं।
यहां तक मुझे याद है, या मेरा अल्प ज्ञान कहता है, शायद भगत सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर केवल सांडरस को उड़ाया था, वो भी शहीद लाला लाजपत राय की मौत का बदला लेने के लिए, इसके अलावा किसी और हत्याकांड में भगत सिंह का नाम नहीं आया। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर फिर भगत सिंह की ऐसी ही छवि क्यों बनाई जा रही है, जो नौजवानों को हिंसक रास्ते की ओर चलने का इशारा कर रही हो। ऐसी तस्वीरें क्यों नहीं बाजार में उतारी जाती, जिसमें भगत सिंह को कोई किताब पढ़ते हुए दिखाया जाए। उसको एक लक्ष्य को हासिल करने वाले उस नौजवान के रूप में पेश किया जाए, जो अपने देश को गोरों से मुक्त करवाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा चुका है। भगत सिंह ने हिंसक एक बार की थी, लेकिन उसका ज्यादातर जीवन किताबें पढ़ने में गुजरा है। भगत सिंह किताबें पढ़ने का इतना बड़ा दीवाना था कि वो किताब यहां देखता वहीं से किताब कुछ समय के लिए पढ़ने हेतु ले जाता था। जब भगत सिंह को फांसी लगने वाली थी, तब भी वो किसी रूसी लेखक की किताब पढ़ने में व्यस्त थे, भगत सिंह की जीवनी लिखने वाले ज्यादातर लेखकों का यही कहना है।
फिर भी न जाने क्यों पंजाब में भगत सिंह की उग्र व हिंसक सोच वाली तस्वीरों को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। पंजाब अपने बहादुर सूरवीरों व मेहमाननिवाजी के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है, लेकिन कुछ कथित उग्र सोच के लोगों के कारण पंजाब की साफ सुथरी छवि को ठेस लगी है, हैरत की बात तो यह कि बाहरी दुश्मनों को छठी का दूध याद करवाने वाला पंजाब अपने ही मुल्क में ब्लैकलिस्टड है, जिसके बारे में यहां के गृहमंत्री को भी पता नहीं।
हमारी राज्य सरकार, पानी की रॉल्यटी को लेकर पड़ोसी राज्यों से तू तू मैं मैं कर रही है, लेकिन वो भी उस पानी के लिए जो कुदरत की देन है, जिसमें पंजाब सरकार का कुछ भी योगदान नहीं, ताकि आने वाले चुनावों में लोगों को एक बार फिर से मूर्ख बनाया जाए कि हमारा पानी के मुद्दे पर संघर्ष जारी है। यह सरकार पंजाब को खुशहाल, बेरोजगारी व भुखमरी मुक्त राज्य क्यों नहीं बनाने की तरफ ध्यान दे रही, कल तक बिहार को सबसे निकम्मा राज्य गिना जाता था, लेकिन वहां हो रहा विकास बिहार की छवि को राष्ट्रीय स्तर पर सुधार रहा है, मगर पंजाब सरकार राज्य पर लगे ब्लैकलिस्टड के धब्बे को हटाने के लिए यत्न नहीं कर रही, यह धब्बा भगत सिंह पर लगे हिंसक सोच के व्यक्तित्व के धब्बे जैसा है, जिसको सुधारना हमारे बस में है। जितना क्रांतिकारी साहित्य भगत सिंह ने पढ़ा था, उतने के बारे में तो उनके प्रशंसकों ने सुना भी नहीं होगा। शर्म से सिर झुक जाता है, जब भगत सिंह की हिंसक तस्वीर देखता हूं, जिसमें उसके हाथ में पिस्टल थमाया होता है। चित्रकारों व अन्य ग्राफिक की दुनिया से जुड़े लोगों से निवेदन है कि भगत सिंह की उस तस्वीर की समीक्षा कर देखे व उस तस्वीर को गौर से देखें, जिसमें वो लाहौर जेल के प्रांगण में एक खटिया पर बैठा है, एक सादे कपड़ों में बैठे हवलदार को कुछ बता रहा है, क्या उसके चेहरे पर कहीं हिंसा का नामोनिशान नजर आता है। अगर भगत सिंह हिंसक सोच का होता तो दिल्ली की असंबली में बम्ब फेंककर वो धुआं नहीं फैलाता, बल्कि लाशों के ढेर लगाता, लेकिन भगत सिंह का एक ही मकसद था, देश की आजादी, सोए हुए लोगों को जगाना, लेकिन मुझे लगता है कि सोए हुए लोगों को जगाना समझ में आता है, लेकिन उन लोगों को जगाना मुश्किल है, जो सोने का बहाना कर रहे हैं, उस कबूतर की तरह जो बिल्ली को देखकर आंखें बंद कर लेते है, और सोचता है कि बिल्ली चली गई। भगत सिंह जैसे शहीदों ने देश को गोरों से तो आजाद करवा दिया, लेकिन गुलाम होने की फिदरत से आजाद नहीं करवा सके। भगत सिंह जैसे सूरवीरों ने अपनी कुर्बानी राष्ट्र के लिए दी, ना कि किसी क्षेत्र, भाषा व एक विशेष वर्ग के लिए, लेकिन सीमित सोच के लोग, उनको अपना कहकर उनका दायरा सीमित कर देते हैं, जबकि भगत सिंह जैसे लोग यूनीवर्सल होते हैं। भगत सिंह की बिगड़ती छवि को बचाने के लिए वो संस्थाएं आगे आएं, जो भगत सिंह पर होने वाली टिप्पणी को लेकर मारने काटने पर उतारू हो जाती हैं।
अभी कल की ही बात है, एक स्कूटर की स्पिटनी वाली जगह पर लगे एक टूल बॉक्स पर भगत सिंह की तस्वीर देखी, जो भगत सिंह के हिंसक होने का सबूत दे रही थी। यह तस्वीर हिन्दी फिल्म अभिनेता सन्नी दिओल के माफिक हाथ में पिस्टल थामे भगत सिंह को प्रदर्शित कर रही थी। इस तस्वीर में भगत सिंह को निशाना साधते हुए दिखाया गया, जबकि इससे पहले शहर में ऐसी तमाम तस्वीरें आपने देखी होंगी, जिसमें भगत सिंह एक अधखुले दरवाजे में पिस्टल लिए खड़ा है, जो शहीदे आजम की उदारवादी सोच पर सवालिया निशान लगती है। जब महात्मा गांधी जैसी शख्सियत भगत सिंह जैसे देश भगत पर उंगली उठाती है तो कुछ सामाजिक तत्व हिंसक हो उठते हैं, तलवारें खींच लेते हैं, लेकिन उनकी निगाह में यह तस्वीर क्यों नहीं आती, जो भगत सिंह की छवि को उग्र साबित करने के लिए शहर में आम वाहनों पर लगी देखी जा सकती हैं।
यहां तक मुझे याद है, या मेरा अल्प ज्ञान कहता है, शायद भगत सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर केवल सांडरस को उड़ाया था, वो भी शहीद लाला लाजपत राय की मौत का बदला लेने के लिए, इसके अलावा किसी और हत्याकांड में भगत सिंह का नाम नहीं आया। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर फिर भगत सिंह की ऐसी ही छवि क्यों बनाई जा रही है, जो नौजवानों को हिंसक रास्ते की ओर चलने का इशारा कर रही हो। ऐसी तस्वीरें क्यों नहीं बाजार में उतारी जाती, जिसमें भगत सिंह को कोई किताब पढ़ते हुए दिखाया जाए। उसको एक लक्ष्य को हासिल करने वाले उस नौजवान के रूप में पेश किया जाए, जो अपने देश को गोरों से मुक्त करवाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा चुका है। भगत सिंह ने हिंसक एक बार की थी, लेकिन उसका ज्यादातर जीवन किताबें पढ़ने में गुजरा है। भगत सिंह किताबें पढ़ने का इतना बड़ा दीवाना था कि वो किताब यहां देखता वहीं से किताब कुछ समय के लिए पढ़ने हेतु ले जाता था। जब भगत सिंह को फांसी लगने वाली थी, तब भी वो किसी रूसी लेखक की किताब पढ़ने में व्यस्त थे, भगत सिंह की जीवनी लिखने वाले ज्यादातर लेखकों का यही कहना है।
फिर भी न जाने क्यों पंजाब में भगत सिंह की उग्र व हिंसक सोच वाली तस्वीरों को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। पंजाब अपने बहादुर सूरवीरों व मेहमाननिवाजी के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है, लेकिन कुछ कथित उग्र सोच के लोगों के कारण पंजाब की साफ सुथरी छवि को ठेस लगी है, हैरत की बात तो यह कि बाहरी दुश्मनों को छठी का दूध याद करवाने वाला पंजाब अपने ही मुल्क में ब्लैकलिस्टड है, जिसके बारे में यहां के गृहमंत्री को भी पता नहीं।
हमारी राज्य सरकार, पानी की रॉल्यटी को लेकर पड़ोसी राज्यों से तू तू मैं मैं कर रही है, लेकिन वो भी उस पानी के लिए जो कुदरत की देन है, जिसमें पंजाब सरकार का कुछ भी योगदान नहीं, ताकि आने वाले चुनावों में लोगों को एक बार फिर से मूर्ख बनाया जाए कि हमारा पानी के मुद्दे पर संघर्ष जारी है। यह सरकार पंजाब को खुशहाल, बेरोजगारी व भुखमरी मुक्त राज्य क्यों नहीं बनाने की तरफ ध्यान दे रही, कल तक बिहार को सबसे निकम्मा राज्य गिना जाता था, लेकिन वहां हो रहा विकास बिहार की छवि को राष्ट्रीय स्तर पर सुधार रहा है, मगर पंजाब सरकार राज्य पर लगे ब्लैकलिस्टड के धब्बे को हटाने के लिए यत्न नहीं कर रही, यह धब्बा भगत सिंह पर लगे हिंसक सोच के व्यक्तित्व के धब्बे जैसा है, जिसको सुधारना हमारे बस में है। जितना क्रांतिकारी साहित्य भगत सिंह ने पढ़ा था, उतने के बारे में तो उनके प्रशंसकों ने सुना भी नहीं होगा। शर्म से सिर झुक जाता है, जब भगत सिंह की हिंसक तस्वीर देखता हूं, जिसमें उसके हाथ में पिस्टल थमाया होता है। चित्रकारों व अन्य ग्राफिक की दुनिया से जुड़े लोगों से निवेदन है कि भगत सिंह की उस तस्वीर की समीक्षा कर देखे व उस तस्वीर को गौर से देखें, जिसमें वो लाहौर जेल के प्रांगण में एक खटिया पर बैठा है, एक सादे कपड़ों में बैठे हवलदार को कुछ बता रहा है, क्या उसके चेहरे पर कहीं हिंसा का नामोनिशान नजर आता है। अगर भगत सिंह हिंसक सोच का होता तो दिल्ली की असंबली में बम्ब फेंककर वो धुआं नहीं फैलाता, बल्कि लाशों के ढेर लगाता, लेकिन भगत सिंह का एक ही मकसद था, देश की आजादी, सोए हुए लोगों को जगाना, लेकिन मुझे लगता है कि सोए हुए लोगों को जगाना समझ में आता है, लेकिन उन लोगों को जगाना मुश्किल है, जो सोने का बहाना कर रहे हैं, उस कबूतर की तरह जो बिल्ली को देखकर आंखें बंद कर लेते है, और सोचता है कि बिल्ली चली गई। भगत सिंह जैसे शहीदों ने देश को गोरों से तो आजाद करवा दिया, लेकिन गुलाम होने की फिदरत से आजाद नहीं करवा सके। भगत सिंह जैसे सूरवीरों ने अपनी कुर्बानी राष्ट्र के लिए दी, ना कि किसी क्षेत्र, भाषा व एक विशेष वर्ग के लिए, लेकिन सीमित सोच के लोग, उनको अपना कहकर उनका दायरा सीमित कर देते हैं, जबकि भगत सिंह जैसे लोग यूनीवर्सल होते हैं। भगत सिंह की बिगड़ती छवि को बचाने के लिए वो संस्थाएं आगे आएं, जो भगत सिंह पर होने वाली टिप्पणी को लेकर मारने काटने पर उतारू हो जाती हैं।
स्वच्छ जल के लिए १२८०.३० करोड़ का प्रोजेक्ट : पुरी
नितिन/राकेश
बठिंडा। राज्य के गांवों में दूषित पानी के कारण बढ़ रही बीमारियों से निपटने के लिए राज्य सरकार की ओर से १२८०.३० करोड़ की लागत वाला पंजाब ग्रामीण जल सप्लाई व सेनिटेशन प्रोजेक्ट स्थापित कर राज्य के गांवों में पीने वाला साफ व सुरक्षित पानी मुहैया करवाया जाएगा, जो विश्व बैंक की वित्त सहायता से चलाया जा रहा है।
इस प्रोजेक्ट को कामयाब करने के लिए जल सप्लाई व सेनिटेशन विभाग के जिला प्रोग्राम प्रबंधन सेल, बठिंडा की ओर से विगत दिवस मेहता रिसोर्ट मौड़ मंडी में ब्लॉक मौड़ के १२ गांवों के पंच-सरपंचों व ब्लॉक समिति सदस्य के लिए पंचायती राज्य संस्थाओं के शक्तिकरण सबंधी ट्रेनिंग प्रोग्राम करवाया गया।
इस प्रोग्राम में ब्लॉक समिति मौड़ के चेयरमैन बलजिंदर सिंह पुरी बतौर विशेष मेहमान पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने पंचायतों को आगे आने व गांवों को साफ पानी मुहैया करवाने के लिए जल सप्लाई की इस योजना को अपनाने व सफलतापूर्वक ढंग से चलाने को ही पंचायती राज्य की शक्तिकरण की एक मिसाल देकर प्रेरित किया।
इस मौके पर प्रोग्राम प्रबंधन सेल बठिंडा की ओर से अमनदीप सिंह, उप मंडल इंजीनियर, कुञ्लदीप गांधी, राजदीप सिंह बराड़, राजेंद्र सिंह व गुरइकबाल सिंह, गुरविंदर सिंह मान व बीडीपीओ गुरतेज सिंह उपस्थि थे।
महानगरी में नहीं सुधर रही है सड़कों की स्थिति, हादसों की भरमार
-करोड़ों खर्च करने पर भी नहीं हो सका है सड़कों की दशा में सुधार
-हर साल बढ़ रहा है सड़कों पर ट्रैफिक, नहीं हो रहा है सड़कों का विस्तार
बठिंडा। महानगर बठिंडा में दो सोसायटी ऐसी है जो सड़क हादसों में घायल लोगों को तत्काल चकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाती है। इसमें सहारा जन सेवा और नौजवान वैलफेयर सोसायटी प्रमुख है। इन दोनों संस्थानों की तरफ से अस्पतालों में पहुंचाने वाले मरीजों की बात करे तो प्रतिदिन १२ से १३ लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं इसमें कई लोग मर भी जाते हैं। हर साल बठिंडा जिले में ही छह सौ के करीब लोग हादसों में अपाहिज होते हैं तो सौ के करीब मौत के मुंह में चले जाते हैं। इन हादसों के लिए ट्रैफिक अव्यवस्था के साथ हमारी डामाडोल सड़के काफी हद तक जिम्मेवार है। हमारी सड़कें देश की आजादी के बाद क्या कुछ हुआ है और क्या हो रहा है, उसका सही आईना हैं।
-हर साल बढ़ रहा है सड़कों पर ट्रैफिक, नहीं हो रहा है सड़कों का विस्तार
बठिंडा। महानगर बठिंडा में दो सोसायटी ऐसी है जो सड़क हादसों में घायल लोगों को तत्काल चकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाती है। इसमें सहारा जन सेवा और नौजवान वैलफेयर सोसायटी प्रमुख है। इन दोनों संस्थानों की तरफ से अस्पतालों में पहुंचाने वाले मरीजों की बात करे तो प्रतिदिन १२ से १३ लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं इसमें कई लोग मर भी जाते हैं। हर साल बठिंडा जिले में ही छह सौ के करीब लोग हादसों में अपाहिज होते हैं तो सौ के करीब मौत के मुंह में चले जाते हैं। इन हादसों के लिए ट्रैफिक अव्यवस्था के साथ हमारी डामाडोल सड़के काफी हद तक जिम्मेवार है। हमारी सड़कें देश की आजादी के बाद क्या कुछ हुआ है और क्या हो रहा है, उसका सही आईना हैं।
मकिन्से ग्लोबल इंस्टीट्यूट द्वारा अप्रैल में जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, लगभग आठ करोड़ लोग शहरों की मलिन बस्तियों में रहते हैं। ये वे लोग हैं, जो रोजी-रोटी के लिए शहरों में आए हैं। इनके लिए न चमकती-दमकती मोटरगाडिय़ां हैं और न एयरकंञ्डीशंड लो-फ्लोर बसें। ये पैदल, साइकिल और यदा-कदा मोटर बाइक पर दिखते हैं। सडक़ों पर इनके लिए सुरक्षित पृथक लेन राज्य के अधितक महामार्गो में भी नहीं हैं। जहां हैं भी, वहां पाकिग और सामान बेचने के लिए उन पर व्यापारियों या रेहड़ी चालकों ने कब्जा कर रखा है। पुलिस को हफ्ते से मतलब है, उनकी सुरक्षा से नहीं। ऐसे में उक्त लोग सड़कों पर आवागमन करने के लिए मजबूर होते हैं व यदाकदा हादसों का शिकार हो जाते हैं। वर्तमान में अगर हादसे के शिकार लोगों की तादाद देखे तो इसी तरह के लोग बड़ी गाडि़यों का शिकार होते हैं। सार्वजनिक परिवहन में लगातार गिरावट आ रही है। वर्ष १९९४ में यातायात में सार्वजनिक परिवहन का हिस्सा ४० प्रतिशत था, जो अभी ३० प्रतिशत हो गया है, परंतु निजी गाड़ियों की संチया लगातार बढ़ती जा रही है। नए-नए मॉडल रोज आ रहे हैं, जो आकार की दृष्टि से पहले की अपेक्षा काफी बडे़ हैं। भीड़भाड़ के समय १९९४ की अपेक्षा आज सडक़ पर ५० प्रतिशत अधिक गाड़ियां आ गई हैं। वर्ष २०२० आते-आते आज की तुलना में तिगुनी गाड़ियां सडक़ों पर दिखेंगी। दूसरी तरफ सड़कों का आकार व स्थिति वही चालिस साल पहले वाली बनी हुई है। इससे हादसे को बढ़ते है साथ ही यातायात जाम होने की समस्या निरंतर बनी रहती है।
समाज के एक छोटे से तबके को राष्ट्रीय आय का अधिकांश प्राप्त हो रहा है। इसी का परिणाम है कि महंगाई के दिनों में भी कारों की खरीदारी धड़ल्ले से बढ़ रही है। पिछले वर्ष मई में देश भर में १,१३,८१० गाड़ियां बिकीं, जबकि इस साल मई में १,१४,४८१ गाड़ियों की बिक्रञ्ी हुई। बठिंडा में ही हर साल सैकड़ों नए वाहन सड़कों पर उतर रहे हैं। एशिया में भारत मोटर वाहनों का तीसरा बड़ा बाजार बन गया है। नव धनाढ्य परिवारों में औसतन दो से तीन मोटर गाडिय़ां हैं। पार्किंग को लेकर आए दिन गली-मुहल्लों के साथ बाजारों में हिंसक झड़पें होने लगी हैं। गाड़ीवालों की मनोवृति भी अलग-सी है। सड़कों पर अंधाधुंध गाडिय़ां चलाना आम बात है। पांच लाख रुपये की गाड़ी वाला पांच कौड़ी वाले आदमी की परवाह नहीं करता है और सामने आने पर गाड़ी भी नहीं रोक ता है। परिवहन के कायदे-कानूनों को ये नवधनाढ्य धता बताते हैं। रसूख और पैसे वाले इन लोगों का कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता। ऐसे में, सडक़ों की हालत में बहुत सुधार संभव नहीं है, भले ही सरकार जितने भी पैसे लगाए और इरादे करे। भ्रष्टाचार का दैत्य भारी बाधा है। सड़कों में कानून की अवहेलना कर शराब पीकर वाहन चलाना आम बात है वही इस बाबत बने कडे़ नियमों की पालना भी लोग नहीं करते हैं। इन धनाढ़य लोगों को अगर पुलिस कभी गलती से हाथ डाल लेती है तो पैसे दिखाकर आसानी से निकल जाते हैं। जब कानून पैसे के दम पर जेब में रखा जा सकता है तो फिर नियमों को मानने व उनकी पालना करने की जरूरत नहीं होती है, ऐसे में अगर उक्त लोग किसी गली मुहल्ले में किसी के बच्चे को कुचल दे या फिर मजदूर को फेट मार दे तो उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं होती है।
ऐसी मानसिकता से ग्रस्त हो चुके समाज में ट्रैफिक नियमों को लागू करना डेढ़ी खीर से कम नहीं है। इसके इलावा महानगरों में ट्रकों व कारों की संख्या में भारी वृद्धि के साथ अप्रशिक्षित चालकों की भरमार हो रही है। परिवहन विभाग में भी तय नियम को तोड़कर किसी को भी लाइसेंस जारी कर दिया जाता है अब कार व ट्रक के कुछ फक्सन आते हो और गाड़ी दौड़ती है तो वह सुगमता से ड्राइवर की डिग्री ले लेता है इसके बाद वह सड़क में कुछ भी करने का लाइसेंस भी हासिल कर लेता है? वर्तमान में सड़क हादसों को रोकने के लिए सड़क प्रबंधन को बेहतर बनाने के साथ ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालना करवाना जरूरी है । हमारे यहां इसका अभाव है। नशे में धुत्त चालकों की संख्या व उनसे होने वाले हादसे बढ़ रहे हैं, अब पुलिस चाहे जो दावे करे।
समाज के एक छोटे से तबके को राष्ट्रीय आय का अधिकांश प्राप्त हो रहा है। इसी का परिणाम है कि महंगाई के दिनों में भी कारों की खरीदारी धड़ल्ले से बढ़ रही है। पिछले वर्ष मई में देश भर में १,१३,८१० गाड़ियां बिकीं, जबकि इस साल मई में १,१४,४८१ गाड़ियों की बिक्रञ्ी हुई। बठिंडा में ही हर साल सैकड़ों नए वाहन सड़कों पर उतर रहे हैं। एशिया में भारत मोटर वाहनों का तीसरा बड़ा बाजार बन गया है। नव धनाढ्य परिवारों में औसतन दो से तीन मोटर गाडिय़ां हैं। पार्किंग को लेकर आए दिन गली-मुहल्लों के साथ बाजारों में हिंसक झड़पें होने लगी हैं। गाड़ीवालों की मनोवृति भी अलग-सी है। सड़कों पर अंधाधुंध गाडिय़ां चलाना आम बात है। पांच लाख रुपये की गाड़ी वाला पांच कौड़ी वाले आदमी की परवाह नहीं करता है और सामने आने पर गाड़ी भी नहीं रोक ता है। परिवहन के कायदे-कानूनों को ये नवधनाढ्य धता बताते हैं। रसूख और पैसे वाले इन लोगों का कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता। ऐसे में, सडक़ों की हालत में बहुत सुधार संभव नहीं है, भले ही सरकार जितने भी पैसे लगाए और इरादे करे। भ्रष्टाचार का दैत्य भारी बाधा है। सड़कों में कानून की अवहेलना कर शराब पीकर वाहन चलाना आम बात है वही इस बाबत बने कडे़ नियमों की पालना भी लोग नहीं करते हैं। इन धनाढ़य लोगों को अगर पुलिस कभी गलती से हाथ डाल लेती है तो पैसे दिखाकर आसानी से निकल जाते हैं। जब कानून पैसे के दम पर जेब में रखा जा सकता है तो फिर नियमों को मानने व उनकी पालना करने की जरूरत नहीं होती है, ऐसे में अगर उक्त लोग किसी गली मुहल्ले में किसी के बच्चे को कुचल दे या फिर मजदूर को फेट मार दे तो उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं होती है।
ऐसी मानसिकता से ग्रस्त हो चुके समाज में ट्रैफिक नियमों को लागू करना डेढ़ी खीर से कम नहीं है। इसके इलावा महानगरों में ट्रकों व कारों की संख्या में भारी वृद्धि के साथ अप्रशिक्षित चालकों की भरमार हो रही है। परिवहन विभाग में भी तय नियम को तोड़कर किसी को भी लाइसेंस जारी कर दिया जाता है अब कार व ट्रक के कुछ फक्सन आते हो और गाड़ी दौड़ती है तो वह सुगमता से ड्राइवर की डिग्री ले लेता है इसके बाद वह सड़क में कुछ भी करने का लाइसेंस भी हासिल कर लेता है? वर्तमान में सड़क हादसों को रोकने के लिए सड़क प्रबंधन को बेहतर बनाने के साथ ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालना करवाना जरूरी है । हमारे यहां इसका अभाव है। नशे में धुत्त चालकों की संख्या व उनसे होने वाले हादसे बढ़ रहे हैं, अब पुलिस चाहे जो दावे करे।
विशाल मैगामार्ट ने दी ३० छात्रों को पैलेसमेंट
-बाबा फरीद संस्थान में आयोजित किया गया विशाल कैंप
बठिंडा। बाबा फरीद ग्रुप आप इंस्टीच्यूशन की तरफ से साल २०१० पलेसमेंट को समर्पित नारे को हकीकत में बदलने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के अधीन संस्था में मैगा जाब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें ३८ कंपनियों ने हिस्सा लिया व इसके बाद लगातार विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों की प्लेसमेंट ड्रइव का आयोजन करवाया जा रहा है। इस कड़ी के तहत ११ जुलाई को संस्था में विशाल मैगा मार्ट ग्रुप की तरफ से एक प्लेसमेंट ड्राइव करवाई गई। जिक्रयोग्य है कि विशाल मैगामार्ट कंपनी देश की प्रसिद्ध कंपनी है जिसके बठिंडा सहित देश के लगभग सभी बडे़ शहरों में स्टोर खोल रखे हैं।
संस्था में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में बाबा फरीद संस्था के साथ इस क्षेत्र की दूसरी संस्थाओं के छात्रों ने भी हिस्सा लिया। इस कैंप का मुख्य लक्ष्य संस्था के छात्रों के इलावा मालवा के विभिन्न क्षेत्रों में बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करना है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में सौ से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। विशाल मैगामार्ट कंपनी के जयवीर सिंह ने संस्था की तरफ से किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की व छात्रों की योग्यता पर भी संतुष्टी जताई। इस कैंप में तीस छात्रों का चुनाव बतौर स्टोर मैनेजर के तौर पर की गई जो देश के विभिन्न हिस्सों में काम करेंगे। इसमें छात्रों की योग्यता के आधार पर उन्हें दो लाश से साढे़ तीन लाख रुपये का वार्षिक पैकेज दिया जाएगा। बाबा फरीद संस्थान के प्रबंधकीय निर्देशक गुरमीत सिंह धालीवाल ने चुने गए छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि संस्था इस तरह के प्रयास आगे भी जारी रखेगी जिससे शिक्षा हासिल कर रोजगार की तलाश करने वाले सौकड़ों छात्रों को लाभ मिलेगा।
Tuesday, July 13, 2010
दुकान से नौ लाख का माल चोरी
-पुलिस कर रही है घटना की जांच
बठिंडा। चोर गिरोह के सदस्यों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए स्थानीय अमरीक सिंह रोड़ पर स्थित एक सेनटरी हार्ड वेयर की दुकान में घात लगाकर लाखों रुपये का सामान गायब कर दिया। अज्ञात लोगों ने वारदात को अंजाम देने से पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ डाला। भारी मात्रा में सामान चुरा ले गये। चोरी हुए माल की कीमत नौ लाख बताई जाती है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस व डॉग स्कावड ने घटना की जांच शुरूञ् कर दी है। जानकारी अनुसार पुलिस को दिये बयानों में अमरीक सिंह रोड़ पर स्थित राज कुञ्मार एंड सन्स केञ् मालिक राज कुञ्मार ने बताया कि उसकेञ् सेंनटरी हार्ड वेयर की दुकान है। वह रोजाना की तरह सोमवार को अपनी दुकान बंद करकेञ् गया था। मंगलवार को जब उन्होंने दुकान का शट्टर खोला तो अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था, भारी मात्रा में सामान गायब था। दुकान मालिक ने बताया कि उनकी दुकान केञ् पीछे एक खाली प्लाट लगता है। जहां से अज्ञात लोग उनकी दुकान में पीछे केञ् रास्ते दाखिल होकर वारदात को अंजाम दे गये। अज्ञात लोगों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैञ्मरों को तोडऩे केञ् बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी हुए सामान की कीमत ऽ लाख रुपये बताई जा रही है। मौकेञ् पर पहुंची पुलिस ने वारदात वाली जगह का निरीक्षण किया, दुकान मालिक केञ् बयानों केञ् आधार पर अज्ञात लोगों केञ् खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है।
लोगों को मिलावटी देसी घी बेचते दो काबू
बठिंडा। सिविल लाइन पुलिस ने स्थानीय चंदसर बस्ती में लोगों को मिलावटी देसी घी बेचने वाले दो व्यक्तियों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा ४२० के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी राजू व शाम निवासी चंदसर बस्ती इलाके के भोले-भाले लोगों को देसी घी में डालडा घी की मिलावट करके बेचते हैं। पुलिस ने मौके पर दोनों आरोपियों को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
तेजधार हथियारों से वृद्ध की हत्या
बठिंडा। जिले के गांव कोठागुरु में अज्ञात व्यक्तिञ् ने तेजधार हथियारों से एक वृद्ध की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के भाई के बयानों केञ् आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार दयालपुरा पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में नछार सिंह निवासी कोठागुरु ने बताया कि उसका भाई बलवीर सिंह उससे झगड़ा कर अलग मकान में रहता है। सोमवार रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति ने तेजधार हथियारों से उसके भाई की हत्या कर दी। आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा ३०२ के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
घर से हजारों की नकदी व सामान चोरी
बठिंडा। भुच्चो मंडी के एक घर में घुसकर अज्ञात व्यक्ति हजारों की नकदी, सोना, मोबाइल फोन चुरा ले गये। पुलिस ने घर केञ् मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा ४५७,३८० के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार नथाना पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में पवन कुमार ने बताया कि सोमवार की रात्रि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुसकर १५००० की नकदी, एक चांदी की राखी, दो सोने के टोपस, एक मोबाइल फोन चुरा ले गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
लेखक राम सरूप अणखी की पुस्तक हड्डी बैठा पिंड रीलीज
बठिंडा। आज टीचर्स होम में पंजाबी के प्रसिद्ध लेखक स्वर्गीय रामस्वरूप अनखी द्वारा लिखित पुस्तक ''हड्डीं बैठे पिंड'' इंकमटैक्स कमिश्नर स.हरजीत सिंह सोही ने रिलीज की जिनका साथ प्रसिद्ध मार्कसवादी आलोचक सुरजीत गिल, जगमोहन कौशल तथा स्वर्गीय अनखी के सुपुत्र प्रोफेसर क्रांतिपाल तथा प्रसिद्ध गीत लेखक अमरदीप गिल ने दिया। पुस्तक और इसके लेखक स्वर्गीय रामस्वरूप अनखी के जीवन बारे अपने विचार श्रोताओं से सांझे करते हुए मुख्य मेहमान स.हरजीत सिंह सोही ने कहा कि स्वर्गीय अनखी का पंजाबी साहित्य में स्थान अंग्रेजी के नावलकार हार्डी के स्तर का है जिन्होंने अपने लेखों में समय, स्थान तथा आसपास का बाखूबी चित्रण किया है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में मालवा के जिन गांवों का जिक्र अपनी एक विलक्षण शैली में अनखी ने किया है ऐसा वृतांत पाठक को अंत तक अपने साथ बांधे रखता है ऐसा समान बहुत कम लेखकों के हिस्से आता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में जब भी मालवा क्षेत्र के जन-जीवन बारे कोई बात चलेगी या कोई खोज की जायेगी तो रामस्वरूप अनखी का नाम बार-बार सामने आता रहेगा। यह पुस्तक लोक गीत प्रकाशन ने प्रोड्डैकर क्रांतिपाल के प्रयत्न से तैयार की है।
बठिंडा। चोर गिरोह के सदस्यों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए स्थानीय अमरीक सिंह रोड़ पर स्थित एक सेनटरी हार्ड वेयर की दुकान में घात लगाकर लाखों रुपये का सामान गायब कर दिया। अज्ञात लोगों ने वारदात को अंजाम देने से पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ डाला। भारी मात्रा में सामान चुरा ले गये। चोरी हुए माल की कीमत नौ लाख बताई जाती है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस व डॉग स्कावड ने घटना की जांच शुरूञ् कर दी है। जानकारी अनुसार पुलिस को दिये बयानों में अमरीक सिंह रोड़ पर स्थित राज कुञ्मार एंड सन्स केञ् मालिक राज कुञ्मार ने बताया कि उसकेञ् सेंनटरी हार्ड वेयर की दुकान है। वह रोजाना की तरह सोमवार को अपनी दुकान बंद करकेञ् गया था। मंगलवार को जब उन्होंने दुकान का शट्टर खोला तो अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था, भारी मात्रा में सामान गायब था। दुकान मालिक ने बताया कि उनकी दुकान केञ् पीछे एक खाली प्लाट लगता है। जहां से अज्ञात लोग उनकी दुकान में पीछे केञ् रास्ते दाखिल होकर वारदात को अंजाम दे गये। अज्ञात लोगों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैञ्मरों को तोडऩे केञ् बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी हुए सामान की कीमत ऽ लाख रुपये बताई जा रही है। मौकेञ् पर पहुंची पुलिस ने वारदात वाली जगह का निरीक्षण किया, दुकान मालिक केञ् बयानों केञ् आधार पर अज्ञात लोगों केञ् खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है।
लोगों को मिलावटी देसी घी बेचते दो काबू
बठिंडा। सिविल लाइन पुलिस ने स्थानीय चंदसर बस्ती में लोगों को मिलावटी देसी घी बेचने वाले दो व्यक्तियों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा ४२० के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी राजू व शाम निवासी चंदसर बस्ती इलाके के भोले-भाले लोगों को देसी घी में डालडा घी की मिलावट करके बेचते हैं। पुलिस ने मौके पर दोनों आरोपियों को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
तेजधार हथियारों से वृद्ध की हत्या
बठिंडा। जिले के गांव कोठागुरु में अज्ञात व्यक्तिञ् ने तेजधार हथियारों से एक वृद्ध की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के भाई के बयानों केञ् आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार दयालपुरा पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में नछार सिंह निवासी कोठागुरु ने बताया कि उसका भाई बलवीर सिंह उससे झगड़ा कर अलग मकान में रहता है। सोमवार रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति ने तेजधार हथियारों से उसके भाई की हत्या कर दी। आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा ३०२ के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
घर से हजारों की नकदी व सामान चोरी
बठिंडा। भुच्चो मंडी के एक घर में घुसकर अज्ञात व्यक्ति हजारों की नकदी, सोना, मोबाइल फोन चुरा ले गये। पुलिस ने घर केञ् मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा ४५७,३८० के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार नथाना पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में पवन कुमार ने बताया कि सोमवार की रात्रि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुसकर १५००० की नकदी, एक चांदी की राखी, दो सोने के टोपस, एक मोबाइल फोन चुरा ले गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
लेखक राम सरूप अणखी की पुस्तक हड्डी बैठा पिंड रीलीज
बठिंडा। आज टीचर्स होम में पंजाबी के प्रसिद्ध लेखक स्वर्गीय रामस्वरूप अनखी द्वारा लिखित पुस्तक ''हड्डीं बैठे पिंड'' इंकमटैक्स कमिश्नर स.हरजीत सिंह सोही ने रिलीज की जिनका साथ प्रसिद्ध मार्कसवादी आलोचक सुरजीत गिल, जगमोहन कौशल तथा स्वर्गीय अनखी के सुपुत्र प्रोफेसर क्रांतिपाल तथा प्रसिद्ध गीत लेखक अमरदीप गिल ने दिया। पुस्तक और इसके लेखक स्वर्गीय रामस्वरूप अनखी के जीवन बारे अपने विचार श्रोताओं से सांझे करते हुए मुख्य मेहमान स.हरजीत सिंह सोही ने कहा कि स्वर्गीय अनखी का पंजाबी साहित्य में स्थान अंग्रेजी के नावलकार हार्डी के स्तर का है जिन्होंने अपने लेखों में समय, स्थान तथा आसपास का बाखूबी चित्रण किया है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में मालवा के जिन गांवों का जिक्र अपनी एक विलक्षण शैली में अनखी ने किया है ऐसा वृतांत पाठक को अंत तक अपने साथ बांधे रखता है ऐसा समान बहुत कम लेखकों के हिस्से आता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में जब भी मालवा क्षेत्र के जन-जीवन बारे कोई बात चलेगी या कोई खोज की जायेगी तो रामस्वरूप अनखी का नाम बार-बार सामने आता रहेगा। यह पुस्तक लोक गीत प्रकाशन ने प्रोड्डैकर क्रांतिपाल के प्रयत्न से तैयार की है।
एमपी ड्राइवर के बेटों पर लगाया परेशान करने का आरोप
-एसएसपी ने दिए मामले की जांच करने के आदेश
बठिंडा। परसराम नगर वासी तरसेम सिंह पुत्र रणधीर सिंह ने एसएसपी को दी शिकायत में आरोप लगाया कि फरीदकोट के सांसद के एक ड्राइवर का बेटा करमजीत सिंह और अवतार सिंह उन्हें बिना कारण परेशान करते हैं। इसमें सांसद का ड्राइवर सोहन सिंह पंजाब पुलिस में कर्मी है। उक्त लोग बिना कारण उन्हें परेशान करने के लिए पुलिस के पास झूठी शिकायते दर्ज करवा देते हैं जिसमें पुलिस भी उन्हें परेशान करती है। तरसेम सिंह का कहना है कि वह मार्किंटिग करता है, इस दौरान उक्त लोग उसे रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी देते हैं जब भी वह उनका विरोध करता है तो उसे झूठे मामले में फंसाकर थाने में अवैध तौर पर बंद करवा देते हैं। यह सिलसिला पिछले लंबे समय से चल रहा है लेकिन पुलिस उन्हें इंसाफ नहीं दे रही है। पिछले चार साल से उक्त लोग उसे व उसके परिजनों को परेशान कर रहा है। उन्होंने एसएसपी बठिंडा से उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने व उन्हें इंसाफ दिलवाने की मांग की है। शिकायत पर एसएसपी सुखचैन सिंह ने थाना कनाल चौकी को जांच के अदेश दिए है।
दो कार चालकों ने दो बच्चियों को कुचला, एक की मौत
-कार चालक हादसे को अंजाम देकर मौके से फरार
बठिंडा। बाबा दीप सिंह नगर में एक कार चालक ने छह साल के बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी कुछ समय बाद मौत हो गई। जानकारी अनुसार बाबा दीप सिंह नगर में दैनिक मजदूरी करने वाले छोटू लाल अपनी पत्नी उर्मिला और छह साल के बेटे जसवीर सिंह को लेकर राशन कार्ड की फोटो बनाने के लिए जा रहे थे। इसमें बच्चा साइकिल पर सवार था जबकि अभिभावक पैदल जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज गति कार चालक ने बच्चे को टक्करमार कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों के इकट्ठे होने के बाद कार चालक बच्चे को उसके परिजनों के साथ सिविल अस्पताल ले गए, लेकिन कुछ समय बाद बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद आरोपी कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। इसकी जानकारी स्थानीय वर्धमान चौकी को दी गई। इसमें जांच पड़ताल की जा रही है। सामाचार लिखे जाने तक आरोपी के खिलाफ किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया जा सका था। मृतक बच्चे के पिता छोटू लाल ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले में समझौता करने के दबाब डाल रही है जबकि आरोपी की पहचान होने के बावजूद उसके खिलाफ किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
एक अन्य मामले में बीबी वाला चौक पर एक १२ साल की बच्ची को कार चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। इस दौरान वह सड़क के किनारे बने फटुपाथ पर बैठी थी। घायल लड़की की एक लात टूट गई। उसकी पहचान मोना रानी वासी टीचर कालोनी केञ् तौर पर हुई है। उसके पिता दैनिक मजदूरी कर परिवार का पालन कर रहा था। सहारा जन सेवा के कार्यकर्ताओं ने लड़की को अस्पताल में दाखिल करवाकर उपचार शुरू करवाया।
नशा तस्करी का भांडाफोड़ होने के भय में कर दी हत्या
-कंडक्टर को जहरीली चीज खिलाकर नहर में फैका
-दो माह बाद हत्या के केस से उठा पूरा रहस्य, आरोपी फरार
बठिंडा। दो माह पहले जस्सी बागवाली में मिले शव का रहस्य आखिरकार खुलकर सामने आ गया। इस मामले में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले ड्राइवर ने अपने कंडक्टर की मात्र इसलिए हत्या कर दी कि उसका राज वह पुलिस को बताने जा रहा था। फिलहाल दो माह तक केस की जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ हत्या का केस दायर कर उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार गुरचरण सिंह वासी भुच्चो कलां ट्रक ड्राइवरी का काम करता था। वह पंजाब से व्यापारियों का सामान लेकर गुजरात व राजस्थान ले जाता था। इसी दौरान उसने राजस्थान से अफीम व भु्की ट्रक में सामान के साथ लादकर लाने का काम शुरू कर दिया। ड्राइवर गुरचरण के साथ देश सिंह वासी तुंगवाली कंडक्टर का काम करता था। पहले तो देश सिंह को उसके धंधे के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं थी लेकिन दो माह पहले उसे इसकी भनक लग गई। इसमें उसने गुरचरण सिंह से उक्त धंधा बंद करने को कहा, जब वह नहीं माना तो उसने इसकी जानकारी ट्रक मालिक व पुलिस को देने की चेतावनी दे दी। इसी बात से रंजिश में आए गुरचरण सिंह ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। इसके लिए १४ मई को गुरचरण सिंह ने देश सिंह को अपने साथ गुजरात जाने के लिए कहा। रास्ते में १५ मई २०१० को देश सिंह को जहरीली दवा पिलाकर बेहोश कर दिया व उसे जस्सी बागवाली नहर में फैक दिया। एक दिन बाद उसका शव नहर से सहारा जन सेवा ने बरामद किया था। मामले में पुलिस शक के आधार पर केस की जांच में जुट गई लेकिन उसकी हत्या का खुलासा नहीं हो पा रहा था जबकि ड्राइवर गुरचरण सिंह भी पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस ने कंडक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीली चीज खिलाने की पुष्टी के बाद ड्राइवर के खिलाफ पुख्ता सबूत हासिल कर लिए। इस केस में ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जबकि पुलिस की एक टीम का गठन कर उसे गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है।
मानसून की पहली मुसलाधार बरसात से ही सहम गया सीवर
-सीवरेज बोर्ड के दावे कई क्षेत्रों में हो गए खोखले, लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी
-सीवरेज व्यवस्था के सुधार को लेकर किए जा चुके हैं करोड़ों रुपया खर्च
बठिंडा। मानसून की पहली बरसात से ही बदहाल सीवर सहम उठा। आषाढ़ माह में महज दो घंटे हुई बारिश की बौछार से शहर में ड्डैञ्ले सीवर लाइन की सांस अटक गई। श्रावण की झड़ी अभी बाकी है। खैर मनाइए कि तीन माह से सूखी धरती की गोद ने पानी गिरते ही इसे सोख लिया। नहीं तो शहर 'पानी-पानी' हो जाता। करीब ४० दिनों से चल रहे डीसिल्टिंग अभियान ने निगम की लाज बचा ली। अलबत्ता निकम्मे सीवरेज बोर्ड की कलई खुल गई। करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट को हाथ में लेकर बैठा सीवरेज बोर्ड इसे लेकर खेल खेलने में मस्त है, जबकि सुखवीर बादल के सपनों की महानगरी बदहाल सीवर से पस्त है। लोकसभा चुनावों में उपमुख्यमंत्री सुखवीर बादल ने दावा किया था कि बठिंडा की सड़कों को चंडीगढ़ की तर्ज पर सीवरेज प्रणाली से ऐसा बनाया जाएगा जिसमें पानी की एक बूंद भी खड़ी नहीं हो सकेगी।
राज्य में जहां पिछले एक सप्ताह से बरसाती पानी के कहर ढां रखा है वही बठिंडा में इस दौरान पानी की एक बूंद भी नहीं पड़ी थी लेकिन सोमवार को एकाएक पानी बरसा लेकिन कुछ समय बाद ही सड़कों में पानी भर गया। बाहरी क्षेत्र में कीचड़ व गंदगी की भरमार ने लोगों को नाक में कपडे़ रखने के लिए मजबूर कर दिया। यह आलम बठिंडा वासियों के साथ पहली बार नहीं हो रहा है बल्कि पिछले दो दशक से नगर कौंसिल व बाद में बनी नगर निगम के अधिकारी करोड़ों रुपये के प्रोजेक्टों पर हर साल काम करते हैं। शहर की सीवरेज लाईनों को साफ करने के साथ नए सिरे से बनाने के कागजी दावे जोर शोर से होते हैं लेकिन स्थिति वहीं पुरानी रहती है। हाल में नगर निगम महानगर में सीवरेज सफाई के लिए आधुनिक मशीनों की खरीद का दावा कर रहा है। प्रेसर मशीनों से सीवरेज के अंदर जमी गाद व पालीथीन तक के कागज कुछ समय में ही बाहर होंगे व इसमें नगर निगम को कर्मचारियों की भारी भरकम फौज भी नहीं रखनी पडे़गी। बरसात से पहले नगर निगम के साथ सीवरेज बोर्ड की बैठकों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के अलावा सीवर के अपग्रेडेशन पर भी सीवरेज बोर्ड ने खूब सिरखपाई की। बरसाती पानी केञ् निकासी को लेकर प्रोजेक्ट बनाने को अब और तब शुरू करने का वादा किया गया, लेकिन बात अभी भी कागजों में सीमित है।
सड़कों का हुआ भारी नुकसान
दूसरी तरफ पंजाब के कई स्थानों पर आई बरसात और बाढ़ के कारण लोक निर्माण विभाग द्वारा शहरों व गांवों में बनाई गई लिंक और प्लान सडक़ों का भी नुकसान होने की संभावना है। सरकार से आदेश मिलने के बाद लोक निर्माण के अधिकारी होने वाले नुकसान का अंदाजा लगाने में लगे हैं। लेकिन लिंक सडक़ों पर पानी खड़ा होने के चलते विभाग को नुकसान का आकलन करने में काफी परेशानी हो रही है। बताया जाता है कि इससे विभाग द्वारा बनाई गई करोड़ों रुपये की सड़कें पानी की भेंट चढ़ गई।
बरसात के चलते पंजाब के कई स्थानों पर बाढ़ आ गई। जिस कारण लोगों व सरकार का काफी नुकसान हुआ है। इस दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सडक़ों पर भी असर पड़ा है। इसके चलते सरकार द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को खराब होने वाली सडक़ों के बारे में जानकारी जुटाने को आदेश दिया गया है। जानकारों के मुताबिक बरनाला, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, संगरूञ्र , रोपड़ , मोहाली, मानसा, लुधियाना जिलों में बाढ़ व बरसात के पानी को लेकर खराब होने वाली सडक़ों का डाटा तैयार करने में अधिकारी जुट गए है।
बारिश से खेतों को मिली संजीवनी
काफी दिनों से धोखा दे रहा मानसून क्षेत्र पर आखिरकार मेहरबान हो गया है। क्षेत्र में शुरू हुई रिमझिम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं वहीं आम लोगों ने भी गर्मी व उमस से काफी राहत महसूस की। गौरतलब है कि मालवा के कई क्षेत्रों में बारिश नहीं हो रही थी। मानसून में बिना बारिश लोगों की परेशानी बढ़ रही थी। बारिश न होने से मानसून का भटकना था। पटियाला, बरनाला, समराला में भारी बारिश से मानसून का दबाव क्षेत्र बदल गया था। अब बठिंडा क्षेत्र में बारिश हुई तो संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में बारिश देखने को मिलेगी। बिना बारिश किसान कुञ्छ ज्यादा ही विचलित थे। बरसात न होने से किसानों की धान की फसल सूख रही थी। भूजल स्तर भी गिरता जा रहा था। किसानों को बिजली के अलावा डीजल इंजन का इस्तेमाल कर अपनी फसल को पानी मुहैया करवाना पड़ रहा था। इंद्रदेव प्रसन्न हुए और क्षेत्र में बारिश हुई। बारिश से जहां पारा करीब ४० डिग्री रहा था। बारिश न होने से ३० डिग्री तापमान हो गया। तापमान गिरने से बिजली की खपत में भी कमी आई है। बारिश का दौर मंगलवार की सुबह तक जारी रहा। विभिन्न इलाकों में बारिश अलग-अलग गति से हुई।
Monday, July 12, 2010
जतिंदर शर्मा ने इमानदारी का दिया परिचय
मिशाल---इमानदारी अभी भी जिंदा हैः रेलवे जक्शन बठिंडा में ड्राइवर के तौर पर कायर्रत जतिंदर शर्मा ने इमानदारी के परिचय देते हुए एक व्यक्ति के उपयोगी दस्तावेज व २१ हजार रुपये के करीब ड्राफ्ट वापिस किए। उक्त सामान उन्हें रेलवे स्टेशन बठिंडा में गिरा मिला था। इन दस्तावेजों में लिखे फोन नंबर पर संपर्क साधकर उन्हें सूचित किया व गुम दस्तावेज वापिस किए। जतिंदर शर्मा डेरा सच्चा सौदा सिरसा के श्रद्धालु और ग्रीन बिग्रेड के सक्रिय सदस्य भी है।
अबैकस से बढ़ेगी बच्चों में समझने की क्षमता
-रामां मंडी में शार्प ब्रेनस सेंटर की शुरूञ्आत हुई
रामां मंडी(बठिंडा)। बच्चों के दिमाग को तेज व तीव्र विकसित करने के लिए अबैकस शिक्षा पद्धति प्रदान कर रही चैलेंजर्स अबेकस एजुकेशन चंडीगढ़ ने रामां मंडी की एसएसडी धर्मशाला में एक समागम आयोजित कर शार्प ब्रेनस सेंटर का शुभारंभ किया। समागम के मुख्य मेहमान स्टार प्लस कानवेंट स्कूल चेयरमैन श्री विजय लहरी थे।
चैलेंजर्स ग्रुप संजीव कुञ्मार ने इस मौ पर बताया कि अबैकस एक ऐसी शिक्षा प्रणाली है जिससे एक छोटा सा बच्चा पल भर में इतनी बड़ी बड़ी गणनाएं कर लेता है जो बड़े बड़े व्यक्ति कैलकुलेटर के माध्यम से भी नहीं कर सकते। इस शिक्षा प्रणाली का दूसरी कक्षा से लेकर नौंवी कक्षा तक के विद्यार्थी लाभ उठा सकते है। इस पद्धति से न केवल बच्चे का दिमाग विकसित होता है बल्कि सोचने-समझने व सही लिखने की क्षमता का विकास भी होता है।
शार्प ब्रेनस के डायरेक्टर रंजीव गोयल ने अब रामां मंडी व आस पास के क्षेत्र के बच्चों को अबैकस शिक्षा के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बच्चे स्थानीय शहर में ही मेंटल मैथ से जोड, घटाव, गुणा व विभाजन आदि के र्फामूले आसानी से सीख सकेंगे।
समागम के दौरान रामपुरा फूल से आए विद्यार्थी दिवांश गर्ग, खुशी गर्ग, पीयषू गोयल, मुस्कान गर्ग एवं भुच्चो मंडी से ईशिता गर्ग, विपुल गर्ग, अंकिता गर्ग, ध्रुव सिंगला, अनुपम मित्तल व दीपांशू मित्तल ने लाइव डेमो के दौरान बड़ी बड़ी केल्कुलेशनों को सैंकडों में हल कर सभी लोगों को अचंभित कर दिया। मुख्य मेहमान श्री विजय लहरी ने सभी बच्चों को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित भी किया। इस मौके अन्य के अतिरिक्त समाज सेवी सुरेश कांसल, एडवोकेट सुवेग गर्ग, कमल बांसल, तरुण कुञ्मार, जवहार लाल, जगननाथ सिंगला आदि भी मौजूद थे।
वन विभाग सुस्त, वन माफिया हुआ चुस्त
-रातों रात काट दिए जाते हैं कीमती पेड़, नहीं कसा जा रहा शिकंजा
बठिंडा। एक तरफ जहां नन्हीं छांव मुहिम के अंतर्गत सांसद हरसिमरत कौर बादल पौधों को प्रसाद के रूञ्प में वितरित कर चारों ओर हरियाली लाने की सपने देते जा रही हैं। वहीं वन मंत्री तीक्ष्ण सूद ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाए जाने की बात कहते हैं। वर्तमान में बरसात के सीजन में राज्य भर में लाखों पौधे लगाने के लिए अभियान छेड़ने का दावा किया जा रहा है पर वृक्षों की अंधाधुंध कटाई जारी है। रात को चोरी हो रहे कीमती पेड़ उक्त मुहिमों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है। वन माफिया लगातार वृक्ष काटने में लगा है, और वन विभाग आंखें बंद कर बैठा है। इससे पर्यावरण को तो नुकसान हो ही रहा है वही पहले से कम हो रहे रकबे का प्रतिशत भी घटता जा रहा है। वन विभाग ने कुछ समय पहले सभी आरा संचालकों की बैठक कर उनके लाइसेंस बनाने का अभियान शुरू किया था व इसमें कई आरा संचालकों को चेतावनी भी दी गई थी कि वह इस तरह की तस्करी करने वालों को संरक्षम प्रदान करने से बाज आए, लेकिन इसके बावजूद इस धंधे को बेलगाम संरक्षण मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि वन माफिया द्वारा लगातार कटाई जारी है। जबकि संबंधित विभाग मूक दर्शक बन कर सब कुछ देख रहा है। कई स्थानों पर तो वाइल्ड लाइफ द्वारा लगाई गई कंटीली तार भी चुरा ली गई है। बठिंडा के आस-पास पड़ते गांव बीडबहिमण, बीड़तलाब, भुच्चों कलां, भूस मंडी, गोनियाना रोड के आसपास वन विभाग की जमीन पूरी तरह से माफियां के शिकंजे में है, जिसमें रातो रात दर्जनों पेड़ काटकर बेच दिए जाते हैं व इसकी कानों का किसी को खबर तक नहीं हो पाती है। कई मामले तो ऐसे हैं जिसमें पहले बने खेतों में प्लांट काटने के बाद रास्ता देने के लिए वन विभाग की जमीन से सैकड़ों पेड काटकर बेच दिए गए है। विभाग ने कई व्यक्तियों पर लकड़ी काटने के जुर्म में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया था लेकिन यहां वृक्षों को चुराने वालों को नहीं रोका जा सका है। गांव निवासियों का कहना है कि नन्हीं छांव मुहिम तभी साकार होगी जब विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेवारी समझेंगे।
स्कूल के इर्दगिर्द घूमने वालों पर कसा जाएगा शिकंजा
-शिक्षा संस्थानों के बाहर खडे़ होकर करते है लड़कियों से छेड़खानी
-पुलिस विशेष अभियाम शुरू कर गुंडा तत्वों पर लगाम कसेगी
बठिंडा। महानगर के मध्य ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने के साथ स्कूली छात्राओं से छेड़खानी करने वाले गुंडा तत्वों व वाहन चालकों की अब खैर नहीं है, क्योंकि ट्रैफिक पुलिस ने अब शहर के स्कूलों के इर्दगिर्द छुट्टी के समय गलत इरादे से घूमने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसने का फैसला लिया है। जानकारी अनुसार महानगर में इन दिनों स्कूलों व कालेजों के इलावा विभिन्न चौकों में आवारगर्दी करने वाले नौजवानों का ताता लगा रहता है। इसमें शिक्षा संस्थान लगने के साथ छुट्टी के समय लड़कियों को छेड़ने व उनपर अभद्र कमेंट कसने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस बाबत अभिभावकों की तरफ से पुलिस के पास निरंतर शिकायते आ रही थी। ट्रैफिक पुलिस के लिए उक्त आवारा युवक इस मायने में भी सिरदर्दी खड़ी कर रहे है कि इसमें ज्यादातर बिना नंबर वाले वाहनों, साइलेंसर खोल कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले मोटरसाइकिलों के अलावा बेहद तेज गति से चलने का काम किया जाता है जिससे ध्वनी प्रदूषण के साथ हादसों की संभावना बनी रहती है। इससे पहले इंटी गुंडा स्टाफ के मार्फत पुलिस इस तरह के तत्वों पर शिकंजा कसने का काम कर रही थी लेकिन कुछ समय से उक्त अभियान रुका पड़ा है जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने आने वाले दिनों में इस अभियान को जारी रखने का फैसला लिया है। इसमें अचानक नाके लगा कर वाहनों की जांच भी की जाएगी ताकि आम आदमी के लिए परेशानी बने हुड़दंगबाजों पर शिकंजा कसा जा सके । पुलिस इसमें शहर वासियों से भी सहयोग लेगी। फिलहाल पुलिस की इस मुहिम से आम लोगों को राहत मिलने के साथ ट्रैफिक व्यवस्था में परेशानी दूर करने में सहयोग मिलेगा।
केंद्रीय जेल में कैदी की मौत
-जेल प्रबंधन की लापरवाही से हुई विक्की की मौत- परिजन
बठिंडा। बठिंडा की केंद्रीय जेल में एक कैदी की मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक कैदी के परिजनों ने जेल में विक्की की मौत का जिम्मेवार जेल प्रबंधन की लापरवाही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी अनुसार विक्रमजीत विक्की अमृतसरिया निवासी प्रताप नगर एनडीपीएस एक्ट केस के तहत बठिंडा की जेल में बंद था। जिसे जेल में आए हुए कुछ दिन ही हुए थे की सोमवार को जेल में मौत हो गई। विक्रमजीत सिंह के परिजनों का आरोप है कि विक्रमजीत की मौत जेल प्रबंधन की लापरवाही से हुई है। उनका कहना था कि विक्रमजीत को एलर्जी की समस्या था। जिसके चलते उसकी दवा चल रही थी। जो विक्रञ्मजीत सिंह अक्सर खाना खाने से लेता था। गत दिवस वह दवा देने के लिये जेल में गये थे लेकिन जेल अधिकारियों ने उन्हें दवा देने से इंकार कर दिया। जिसके चलते विक्रमजीत की हालत खराब होने पर उसकी मौत हो गई। उधर विक्रमजीत की मौत के मामले में जांच के लिये तीन डाक्टरों का पैनल गठित किया गया। जिसमें डा. केके, डा. गुरमीत व डा. चावला को शामिल किया गया है। जो शव का पोस्टमार्टम करेंगे। डीसी गुरकृतकृपाल सिंह ने इसके इलावा मामले की जांच एसडीएम केपीएस माही को सौंपी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
बेशकीमती गाड़ियां व प्रेस लेबल
शहर में बहुसंख्या में घूम रही हैं बेशकीमती गाड़ियां, जिन पर लिखा है प्रेस। हैरत की बात तो यह है कि संवाददाता वर्ग खुद भी असमंजस में है कि आखिर इतनी बेशकीमती गाड़ियां आखिर किस मीडिया ग्रुप की हैं। शीशों पर आल इंडिया परमिट की तरह प्रेस का लेबल चस्पाकर घूमने वाली गाड़ियां, मीडिया में काम करने वालों के लिए कई सालों से अनसुलझी पहेली की तरह हैं। जी हां, शहर में घूम रही हैं ऐसी दर्जनों बेशकीमती गाड़ियां, जिन पर लिखा है प्रेस, और कोई नहीं जानता प्रेस का लेबल लगा घूम रही इन बेशकीमती गाड़ियों के काले शीशों के उस पार आखिर है कौन। यह कौन पिछले कई सालों से मीडिया कर्मियों के लिए गणित का सवाल बन चुका है।
सूत्र बताते हैं कि मीडिया जगत तो इस लिए स्तम्ब है, क्योंकि मीडिया कर्मी अच्छी तरह जानते हैं, बठिंडा के इक्का दुक्का मीडियाकर्मियों को छोड़कर बठिंडा के किसी भी मीडिया कर्मी के पास ऐसे वाहन नहीं, जिनकी कीमत सात आठ लाख के आंकड़ों को पार करती हो। इस तरह कुछ अज्ञात लोगों का प्रेस लेवल लगाकर घूमना, शहर वासियों के लिए भी किसी मुसीबत का कारण बन सकता है, क्योंकि ट्रैफिक पुलिस कर्मी गाड़ी पर प्रेस लिखा देकर वाहन को बेलगाम घूमने की आजादी दे देते हैं। डर कहीं यही आजादी, किसी दिन मुसीबत न बन जाए। याद रहे कि काफी महीने पहले दिल्ली के समीप पुलिस ने एक आतंकवादियों को जानकारी मुहैया करवाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जो खुद को संवाददाता बताकर शहर में संवेदनशील इलाकों में बड़े आराम से आ जा सकता है।
अगर ऐसा दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में हो सकता है तो बठिंडे जैसे महानगर में क्यों नहीं, क्या हम सांप निकलने के बाद लकीर को पीटने की आदत त्याग के लिए तैयार नहीं। क्या हम उठते हुए धूएं को देखकर कुछ नहीं करना चाहते, जब तक वो भयानक आग में न तब्दील हो जाए। पिछले दिनों स्थानीय एक मल्टीप्लेक्स में पहुंचे फिल्म अभिनेता जिम्मी शेरगिल ने कहा था कि पायरेसी से एकत्र होने वाला पैसा आतंकवाद को जाता है, क्या प्रेस का लेबल रेवड़ियों की तरह बांटना किसी पायरेसी से कम है। क्या पता कोई प्रेस का लेबल लगाकर काले शीशों के पीछे कुछ काले कारनामों की संरचना कर रहा हो। काला धन हमेशा काले कारोबार में इस्तेमाल होता है, और काले धन ही किसी भी देश के विनाश के लिए कारण बनता है।
आज से कुछ साल पहले तत्कालीन डीआईजी ने प्रेस वालों से उनके वाहनों के नम्बर मांगे थे। मीडिया कर्मियों ने बड़े उत्साह के साथ अपने वाहनों के नम्बर उक्त विभाग को लिखकर भेजे थे, शायद तब भी मीडिया कर्मी इस समस्या को लेकर चिंतित थे। लेकिन वो योजना पूरी तरह लागू न हो सकी, कुछ मीडिया कर्मियों की बजाय से। मीडिया कर्मियों की ओर से भेजी गई सूचियों को देखने के बाद यकीनन तत्कालीन शीर्ष पदस्थ पुलिस अधिकारी हैरत में एक बार तो जरूर पड़ा होगा, यह देखकर कि जो सूची आई है, उस में ज्यादातर वाहन दो पहिया है, और उनकी गाड़ी के आगे से गुजरने वाली गाड़ियां तो बेशकीमती होती हैं, जिन पर लिखा होता है प्रेस।
इसमें भी कोई दो राय नहीं, मीडिया में काम करने वाले कुछ लोगों ने अपने रिश्तेदारों को भी प्रेस लिखवाकर घूमने का परमिट दे रखा है। कुछ ऐसे ही मीडिया कर्मी मीडिया के बुद्धजीवियों के लिए समस्या बने हुए हैं। भले ही उनकी मात्रा मीडिया कम है, लेकिन मीडिया का अक्स बिगाड़ने में वो काफी कारगार सिद्ध हो रहे हैं। मैं नितिन सिंगला, साथी कुलवंत हैप्पी के साथ गुडईवनिंग पंजाब का सच बठिंडा।
Saturday, July 10, 2010
गुटबाजी के बीच बटी भाजपा को चाहिए तारनहार
बठिंडा। भारतीय जनता पार्टी के अंदर की गुटबाजी किसी से छिपी नहीं है, फिलहाल इसमें जिला बठिंडा की इकाई भी इससे अछूती नहीं रही है। आपसी गुटबाजी और दल में विभाजित भाजपा के नेता अपने हितों को साधने के लिए एक दूसरे पर आरोप जड़ने में लगे हैं। भाजपा की लडा़ई की स्थिति यह है कि एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए वह मीडिया का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। इस हालत से भी भयावह स्थति यह है कि वर्तमान में भाजपा के सदस्यों व पदाधिकारियों में आपसी तालमेल ही नहीं है, इसका ताजा उदाहरण वर्तमान में भाजपा की तरफ से घोषित ट्रेडिग सेल के पदाधिकारियों के बारे में स्थानीय नेताओं की किसी तरह की जानकारी न होना है। एक तरफ इस सेल का प्रदेश संयोजक मोहनलाल गर्ग को बनाया गया है लेकिन स्थानीय नेता इस तरह के सेल का गठन होने से ही इंकार कर रहे हैं। जबकि मोहन लाल को २३ जून को इस सेल का प्रदेश संयोजक बनाया था जिसकी बकायदा घोषणा जालंधर में आयोजित भाजपा बैठक में की गई थी।
इस बाबत गुटबाजी का आलम यह है कि जिला भाजपा में सक्रिय चार गुटों में जिला शहरी प्रधान श्यामलाल बांसल को पदमुक्त करना व बचाना है। इसी रणनीति के तहत सभी गुट अपना प्रधान बनाने के लिए जहां पार्टी की तरफ से उच्च स्तर पर लिए फैसलों को मानने से इंकार कर रहे हैं वही हाईकमान के पास एक दूसरे की शिकायते सरेआम करने में लगे हैं। गौरतलब है कि एक साल पहले पूर्व भाजपा शहरी प्रधान नरिंदर मित्तल को हाईकमान के खिलाफ मोर्चा खोलने पर पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इसके बाद शहर में धन संपदा से संपन्न प्रधान के तौर पर श्यामलाल बांसल को चुना गया। वर्तमान में भाजपा के अंदर बांसल की कारगुजारी को लेकर असंतोष तीन गुट जता रहे हैं जबकि बांसल का समथर्न करने वाला एक गुट उनके बचाव में चल रहा है। अब जो गुट उन्हें हटाने की बात करता है उसके खिलाफ प्रधान गुट अपनी मुहिम शुरू कर देता है। इसमें देखा जाए तो वतर्मान में नगर निगम में डिप्टी मेयर तरसेम गोयल, भाजपा के पुराने नेता परमिंदर गोयल, नगर सुधार ट्रस्ट के पू्र्व चेयरमैन मोहन लाल गर्ग, नगर सुधार ट्रस्ट के वतर्मान चेयरमैन अशोक भारती जैसे नेता अपना प्रभुत्व जमाने का प्रयास कर रहे हैं।
इन लोगों के पास एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए बेतुके तर्क भी बहुत है। मसलन एक हारा एमसी ट्रस्ट का चेयरमैन कैसे बना दिया, एक हारा एमसी ट्रेड विंग का संयोजक कैसे बनाया आदि। इसके साथ ही कुछ भाजपा नेता इस तरह के भी है जिन्हे नई जिला इकाई में स्थान नहीं दिया तो उन्होंने बगावती तेवर दिखाने के लिए प्रधान विरोधी गुटों को संरक्षण देने के साथ उन्हें भड़काने का काम शुरू कर रखा है। फिलहाल इस तरह की स्थित से गुजर रही भाजपा अपनी नैया कैसे पार लगाएगी समझ से परे है। भाजपा में हालात यह है कि केंद्रीय समिति की तरफ से मंहगाई के खिलाफ बंद सफल बनाने के आदेश को भी स्थानीय कुछ नेताओं ने मानने से इंकार कर दिया और बंद वाले दिन घरों में दुबक कर बैठे रहे। एक तरफ भाजपा के नेता गुटबाजी की किसी संभावना से इंकार कर रहे हैं वही अप्रत्यक्ष तौर पर कुछ लोग मीडिया में खबरे उछालने के लिए ऐडी़ चोटी का जोर लगाते हैं।
इसमें दूसरे को कैसे नीचा दिखाना है यह कला इन नेताओं को भलीभांती आती है। फिलहाल मैं तो इन भाजपा नेताओं को एक ही सलाह दूंगा कि अगर मन की कसक निकालनी है तो खुले मैदान में आ जाओं, आपने पहले भी तो हाईकमान पर भ्रष्ट्रचार के आरोप लगाने के लिए मान्नीय नरिंदर मित्तल को बली का बकरा बनाया है, बेचारों को भाजपा से बाहर निकलवाने के बाद कभी उनका हाल तक पूंछने नहीं गए अब जब आप के साथ भेदभाव हो रहा है तो परदे के पीछे छिपकर तीर चला रहे हो? वीर हो तो नरिंदर मित्तल बन जाओं और मन की भडा़स जमकर निकाल लो। कम से कम इस तरह की घुटन से तो छुटकारा मिलेगा। ऐसा नहीं कर सकते तो पहले ही हासिये पर पहुंच चुकी भाजपा का कुछ ख्याल कर उसे मजबूत करने की तरफ ध्यान दो। हाईकमान भी इस हालात में पहुंच चुकी जिला इकाई को कोई तारनहार दे दे ताकि नेतृत्व वहीन भाजपा में नई जान डाली जा सके।
-हरिदत्त जोशी
Subscribe to:
Posts (Atom)
खबर एक नजर में देखे
Labels
- @Punjabkasachepaper
- #Bathinda News
- #punjabkasachepaper
- A MiG 21 Bison Aircraft Of IAF Was Involved In A Fatal Accident
- According To Sources
- Ayodhya Ram Mandir Donation
- Bathinda News
- Bharat Bandh Punjab Live Updtae:
- Captain Amrinder Singh Invites Navjot Sidhu To Meet At Lunch Tomorrow In Presence Of Harish Rawat
- city the statement of farmer leader rakesh tikait is scaring people of delhi and ncr
- corona case in bathinda punjab
- corona vaccination
- Coronavirus (COVID-19)
- CoronaVirus New Strain:
- Covid-19 Update
- delhi
- E-Paper Punjab ka sach
- every-agency-shellar-too-full-of-paddy
- IMPORTENT NO.
- jalandhar-city-in-superstitions-a-minor-married-to-young-girl
- Ludhiana GST Scam
- ludhiana-aap-supporter-advocates-will-join-mahapanchayat-in-baghapurana
- ludhiana-six-landlords-arrested-for-not-getting-verification-in-ludhiana
- new-delhi
- Punjab Coronavirus Alert:
- punjab/bhatinda-59-thousand-403-patients-underwent-treatment-of-rs-98-crore-89-lakh-in-18-months
- punjab/bhatinda-use-water-sparingly-and-naharbandi-from-today-in-bathinda
- punjab/chandigarh-all-educational-institutions-remain-closed-till-march-31-in-punjab-causes-of-increasing-cases-of-corona-21478492.html
- Punjabvaccination
- Rajasthan's Jaipur Private Hospital Rape Case Update | Crime Against Women In Rajasthan
- RSS
- shiv-sena-punjab
- अपराध समाचार
- गणतंत्र दिवस समारोह
- गुड ईवनिंग
- डीसी बठिंडा
- पंजाबी खबरे
- संक्षेप
- संपादकीय
- सभार-दैनिक जागरण
- समाचार
पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
Followers
संपर्क करे-
Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033
Punjab Ka Sach
www.punjabkasach.com
Popular Posts
-
-
न्यायिक आयोग की पहली बैठक, अध्यक्ष बोले-जल्द हाथरस जाएंगे:भोले बाबा के 6 सेवादार अरेस्ट, इनमें 2 महिलाएं; वकील बोले- बाबा यूपी छोड़कर भागे नहीं - यूपी के हाथरस हादसे को लेकर न्यायिक आयोग की पहली बैठक नैमिषारण्य गेस्ट हाउस में हुई। इसके बाद आयोग के अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ने कहा- जरूरत पड़ी तो पुलिस ...4 months ago
-
भिटौली – उत्तराखण्ड में महिलाओं को समर्पित एक विशिष्ट परम्परा - उत्तराखण्ड राज्य में कुमाऊं-गढवाल मण्डल के पहाड़ी क्षेत्र अपनी विशिष्ट लोक परम्पराओं और त्यौहारों को कई शताब्दियों से सहेज रहे हैं| यहाँ प्रचलित कई ऐसे ती...14 years ago
-
हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0