-नगर निगम चुनाव से पहले मनप्रीत बादल की घोषणा-संतोष महंत को जीत दिलाकर मेयर बनवा दो
-वित्त मंत्री ने 7.34 करोड़ की लागत के साथ बनने वाले पीने के पानी के प्रजैकट की शुरुआत करवाई
बठिंडा. वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि बठिंडा के लोगों को रोजगार देने के लिए गुरु नानक देव थर्मल प्लाट की 1400 एकड़ जमीन में मल्टी मेडिसन प्लाट लगाया जाएगा। इसमे सीधे तौर पर एक लाख नौजवानों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा। वित्तमंत्री बठिंडा में पूर्व पार्षद संतोष महंत की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को कहा कि वह संतोष महंत को चुनाव में जीत दिलवाए तो उन्हें नगर निगम मेयर बना दिया जाएगा। बठिंडा में नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस ने नगर निगम मेयर को लेकर भी अपनी घोषणा कर सभी को चौका दिया है।
मनप्रीत बादल ने कहा कि वह पांचवी बार एमएलए व दूसरी बार मंत्री बने हैं । वह राजनीति में थानेदार व कमिश्नर से काम करवाने व उनपर रौब डालने के लिए नहीं आए है बल्कि वह बेरोजगारी, गरीबी खत्म करना चाहते है। बठिंडा के लोगों ने उन्हें खजाना मंत्री बनाया तो प्लानिंग और पैसा मेरे पास है जो मर्जी काम करवा लू पूरे पंजाब में जो भी पैसे देने हैं वह उन्होंने ही जारी करने हैं इसमें बठिंडा को ज्यादा पैसा दे दिया तो तीसरा कोई पूछने वाला नहीं है। इसलिए बठिंडा में विकास कार्यों के लिए फंड की कोईकमी होने देंगे। उन्होंने कहा कि महंत संतोष को मेयर बना दो सोने पर सुहागा हो जाएगा। मनप्रीत बादल ने कहा कि बठिंडा के मसले बड़े हैं जिसमें रोजी व रोटी देना उनका मकसद है। पंजाब में 50 हजार नौकरी छह माह में देनी है।
सूबे के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने भागू रोड पर 7.34 करोड़ की लागत के साथ बनने वाले पीने के पानी के प्रजैकट की शुरूआत करवाई। इस प्रजैकट के अंतर्गत 7 नंबर स्टोरेज टैंकों का काम होना है जिन में से 6 स्टोरेज टैंकों को रीमोडलिंग (कपैस्टी बढ़ाने का) और 1 नंबर स्टोरेज टैंकों को नया बनाना है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत पहला चल रही मोटरों में तकनीकी समस्या होने के कारण स्टैंडबाए मोटरों का भी प्रबंध किया गया है। इस प्रजैकट के साथ पीने वाले पानी की समर्था में भी विस्तार होगा और लोगों की पानी की पुरानी समस्या का हल होगा और स्पलाई निर्विघ्न मिलेगी। वित्त मंत्री ने संबोधन करते कहा कि बठिंडा शहर के लोगों को हर बुनियादी सहूलतें मुहैया करवाई जा रही हैं। आज खजाना मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने नगर निगम चुनाव लड़ रहे कांग्रेसी उम्मीदवारों के हक में शहर अंदर मीटिंगों को भी संबोधन किया वहाँ ही कई अहम ऐलान भी किये। उन्होंने वार्ड नं. 4 गुरू गोबिन्द सिंह में कांग्रेसी उम्मीदवार सुखदेव सिंह सुखा के हक में विशाल सभा को संबोधन किया। इसी तरह ही वार्ड नं. 25 पुराने थाने में कमलजीत कौर पत्नी चरनजीत भोला, वार्ड नं. 43 प्रताप नगर से कांग्रेसी उमदीवार अनीता गोयल पत्नी पूर्व काऊंसलर प्रदीप गोयल (गोला) के हक में हुई मीटिंग को संबोधन किया। इसी लड़ी के अंतर्गत वार्ड नं 21 संगूआना बस्ती से कांग्रेसी उमदीवार शंतोश महंत, वार्ड नं. 5 बाबा फरीद नगर से कांग्रेसी उम्मीदवार सोनीं बांसल पत्नी सुनील बांल, वार्ड गनेशा बस्ती से कांग्रेसी उम्मीदवार बलजिन्दर ठेकेदार, वार्ड नं.13 धोबियाना बस्ती से कांग्रेसी उम्मीदवार दीपा शर्मा पत्नी अजय शर्मा के हक में हुई मीटिंग को संबोधन किया। साथ ही शांत नगर में पार्क बनाने के लिए 10 लाख रुपए का चैक भी प्रबंधकों को सौंपा। वित्त मंत्री ने नौरथ इस्टेट में भी वार्ड निवासियों के साथ मुलाकात की।
गौरतलब है कि मनप्रीत सिंह बादल पिछले कई दिनों से शहर के अलग -अलग वार्डों में कांग्रेसी उम्मीदवार के हक में चयन मीटिंगों को संबोधन कर रहे हैं जिन में कांग्रेसी उम्मीदवारों को भरपूर समर्थन मिल रहा है। उनहोंने यह भी कहा कि जिस तरह कांग्रेस पार्टी के वरकर और लोगों में इन चुनाव को लेकर भारी उत्साह पाया जा रहा है, उस से यह साफ है कि पार्टी इन मतदान में शानदार जीत हासिल करेगी। इस मौके वित्त मंत्री के साथ अरुण वधावन, जैजीत सिंह जौहल, के.के अग्रवाल, राज नंबरदार, पिरथीपाल जलाल, अशोक प्रधान, पवन मानी, विवेक गर्ग, राजन गर्ग, टहल सिंह बुट्टर, कंवलजीत सिंह, अमृत गिल, गुरजीत खड्याल, अवतार गोनियाना, नत्थू राम, प्रकाश चंद, सन्दीप गोयल, नवीन वाल्मीकि और अन्य उपस्थित थे।