- 800 से ज्यादा अध्यापक करेंगे मतदान, देर शाम तक रिजल्ट भी हो जाएगा जारी।आज मौजूद न रहने वाले 12 शिक्षकों ने अपने वोट आरओ के सामने डाले
चंडीगढ़। पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के चुनाव आज होंगे और यूनिवर्सिटी में अगले एक साल के लिए कौन प्रधान होगा इसका निर्णय आज होने वाले चुनावों के बाद हो जाएगा। शुक्रवार को 800 से ज्यादा अध्यापक डॉ. स्याग या डॉ. किंगरा में से किसी एक को प्रधान और 14 अन्य कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव करेंगे। चुनाव सुबह 10 बजे शुरू होंगे। शाम 4 बजे तक मतदान होगा।
शाम तक नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे। वीरवार को दोनों ही गुटों द्वारा यूनिवर्सिटी कैंपस में दिन भर प्रचार किया जाता रहा। विभिन्न विभागों में जाकर दोनों ही गुटों के मेंबर्स अपने-अपने ग्रुप्स द्वारा किए जाने वाले कार्यों, उपलब्धियों और भविष्य में किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी देते रहे। वहीं, दोनों ही गुटों द्वारा पंफ्लेट भी बांटे गए और अध्यापकों को उनके ग्रुप को वोट देने की अपील की गई। वहीं, वीरवार को उन अध्यापकों द्वारा भी अपने वोट रिटर्निंग अफसर को दिए गए जो शुक्रवार को मौजूद नहीं हो सकेंगे। 12 अध्यापकों द्वारा अपने मत रिटर्निंग अफसर के सामने डाले गए।
शिक्षकों के मुद्दों पर करते रहेंगे अपडेट
डॉ. मुकेश स्याग व डॉ. शारदा ग्रुप द्वारा पीएयूटीए इलेक्शन 2021 के लिए अध्यपकों के साथ मीटिंग के दौरान उन्हें समय पर पीएयू टीचर्स एसोसिएशन के चुनाव करवाने का वायदा किया जा रहा है। साथ ही उनके द्वारा मीटिंग्स में उठाए जा रहे मुद्दों का एजेंडा एक महीने में तैयार करने का भी भरोसा दिया जा रहा है। यही नहीं ये भी भरोसा दिया जा रहा है कि अध्यापकों द्वारा उठा जा रहे मुद्दे और उन्हें हल करने के लिए क्या काम हो सका है। उसकी भी जानकारी लगातार साझा की जाएगी। वहीं, पीएयूटीए के स्टेटस को वापिस लाने के लिए भी काम करने का भरोसा दिलवाया जा रहा है।
समर्थन करने वालों की रद्द कराएंगे ट्रांसफर
डॉ. किंगरा व डॉ. सांघा ग्रुप द्वारा अध्यापकों के हक में उतरने वाले शिक्षकों की यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा की गई ट्रांसफर और उन्हें चुनावों में उतरने के लिए भी रोकने से की जाने वाली ट्रांसफर के ऑर्डर को रद्द करवाने का भरोसा दिया जा रहा है। वहीं, किसी भी विभाग में हेड को लगातार दो साल की टर्म, अॉल इंडिया लेवल पर हेड की पोस्ट का विज्ञापन देना और पीएयूटीए के प्रधान को बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की मीटिंग से हटाने जैसे संदेहपूर्ण प्रस्तावों के खिलाफ भी इस ग्रुप द्वारा वोट मांगा जा रहा है।