होशियारपुर। जिले में हजारों-लाखों रुपए की ठगी तो अकसर सुनने को मिली है, लेकिन इस बार थाना सिटी में एक कंपनी जिसने साल 2012 में फगवाड़ा रोड पर अपना दफ्तर खोला और लोगों को पैसे दोगुने करने का लालच देकर करीब साढ़े 14 करोड़ रुपए की ठगी को अंजाम दिया। इसके चलते 14 लोगों के खिलाफ थाना सिटी में मामला दर्ज किया गया। थाना सिटी के एएसआई सतनाम सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित लोगों ने
हाईकोर्ट में अपने साथ हुई ठगी को लेकर एक पटीशन फाइल की थी, जिसकी जांच करने के बाद जस्टिस जसगुरप्रीत सिंह पूरी ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए एसएसपी होशियारपुर को आदेश जारी किए। इसके चलते 14 लोगों के खिलाफ धारा 406, 420 और 120-बी के तहत थाना सिटी में मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।
जिले में 14,57,59720 रुपए की अब तक की सबसे बड़ी ठगी -साल 2020 में उक्त लोगों ने हाईकोर्ट में पटीशन फाइल की थी, जिसमें गांव सरूपवाल (कपूरथला) के जगविंदर सिंह ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करते हैं और साल 2012 में किम इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी और नैकटर कमर्शियल अस्टेट लिमिटेड कंपनी के लोगों ने उनको 6 साल में पैसे दोगुने करने के बारे में बताया, जिसके चलते उन्होंने और उनके बहुत से रिश्तेदारों ने इस कंपनी में 54 लाख 1500 रुपए और कुछ रिश्तेदारों ने 3 करोड़ 38 लाख 81 हज़ार 430 रुपए किश्तों में जमा करवा दिए।
इसी तरह गुरप्रीत कौर और उसके परिवार के साथ 4 लाख 70 हजार और उनके अन्य रिश्तेदारों ने 3 करोड़ 54 लाख 38 हज़ार 800 रुपए की ठगी। गांव कामराय के हरजिंदर सिंह जो कंप्यूटर का काम करता है, जिसके साथ 3 लाख 20 हजार रुपए और उनके जानकारों ने 47 लाख 62 हज़ार 300 रुपए की ठगी। गांव कामराय के ही रणजीत सिंह जो मेहनत मजदूरी करता है उसके व उनके परिवार के साथ 3 लाख 51 हजर और उसके जानकारों के साथ 35 लाख 68 हजार 400 रुपए की ठगी।
बेगोवाल की कमला पवार जो घरेलू औरत है उसके साथ 1 लाख 40 हजार रुपए और उसके जानकारों के साथ 2 करोड़ 48 लाख 750 रुपए की ठगी, गांव कामराय के ही कुलदीप सिंह को पूर्व सैनिक है उनके व उनके परिवार के साथ 4 लाख 44 हजार और उनके जानकारों के साथ 30 लाख 90 हजार की ठगी, बेगोवाल के सुखविंदर सिंह जो खेतीबाड़ी का काम करते हैं, उसके व उसके रिश्तेदारों के साथ 40 लाख 2 हजार और उनके जानकारों के साथ 2 करोड़ 79 लाख 50 हजार रुपए की ठगी और फैक्ट्री एरिया कपूरथला की बलविंदर कौर जो घरेलू औरत है, उससे और उसके रिश्तेदारों से 5 लाख 41 हजार 700 रुपए और उनके जानकारी के साथ 58 लाख 42 हज़ार 840 रुपए की ठगी की, ये सब कुल मिलाकर 14 करोड़ 57 लाख 59 हज़ार 720 रुपए बनते हैं, जिसको उक्त आरोपियों ने अंजाम दिया।
इन 14 आरोपियाें ने की करोड़ों रुपए की ठगी
आरोपी नंबर वन कंपनी मालिक रविंदर सिंह सिद्धू निवासी अमृतसर और एसएएस नगर, कंपनी एमडी संजीव सिकन्दर निवासी अमृतसर, डायरेक्टर जगमोहन निवासी जनकपुरी न्यू दिल्ली, डायरेक्टर पलविंदर सिंह निवासी अमृतसर, डायरेक्टर गगनदीप सिंह निवासी अमृतसर, डायरेक्टर मुख्तियार सिंह निवासी अमृतसर, डायरेक्टर खजान सिंह निवासी अमृतसर, डायरेक्टर उमेश्वर निवासी राजिंदरा पैलेस न्यू दिल्ली, लेखराज निवासी राजिंदरा पैलेस न्यू दिल्ली, डायरेक्टर केके दत्ता निवासी राजिंदरा पैलेस न्यू दिल्ली, डायरेक्टर गुरदीप सिंह निवासी अमृतसर, केजेएस बल निवासी एसएएस नगर, क्लर्क अरुण कुमार निवासी राजिंदरा पैलेस न्यू दिल्ली और प्रोमोटिंग डायरेक्टर रतन पाल निवासी गुरदासपुर के खिलाफ धारा 406, 420 और 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया। इतना ही नहीं, आरोपियों के खिलाफ पंजाब में अन्य भी कुछ थानों में इन्ही धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।