जालंधर। 66 फुटी रोड पर जालंधर हाइट्स के पास बुधवार रात उस समय हंगामा हो गया, जब पति ने ट्रैप लगाकर ऑल्टो कार में जा रही पत्नी को पकड़ लिया। कार कोई आम आदमी नहीं, बल्कि शहर में तैनात एक सीनियर पुलिस अधिकारी चला रहा था।
देर रात पुलिस ने पत्नी-पत्नी के विवाद को लेकर रिपोर्ट दर्ज की मगर सीधे तौर पर अधिकारी का नाम सामने नहीं आया था। हालांकि यह अधिकारी होशियारपुर में भी महिला के चक्कर में चर्चा में आ चुका है। पति के ट्रैप का कारण है कि वह पत्नी की पर्सनल लाइफ उजागर करके तलाक आसानी से ले सके।
शहर में रात करीब 11 बजे यह सूचना आई कि 66 फुटी रोड पर एक सीनियर पुलिस अधिकारी को एक पराई महिला के साथ पति ने पकड़ा है। इसके बाद मौके पर 30 मिनट तक हंगामा होता रहा। चौकी जालंधर हाइट्स की पुलिस मौके पर पहुंची तो ट्रैकसूट में उनके सीनियर अधिकारी पब्लिक के बीच घिरा हुआ था। सड़क से मामला सीधे चौकी में पहुंच गया। यहां पर एडीसीपी सिटी-2 अश्वनी कुमार और एसएचओ रश्मिंदर सिंह पहुंच गए। इस दौरान कुछ लोग काफी गुस्से में थे तो आरोपी पुुलिस अधिकारी भी वहां से निकल गया।
पीछा कर रहा था तो कार के ड्राइवर ने मार दी एक्टिवा को टक्कर
अवतार नगर के रहने वाले रेस्टोरेंट के मालिक ने पुलिस को बताया कि करीब 13 साल पहले उसकी शादी विदेशी नागरिक लड़की से हुई थी। इस बीच उनका पत्नी से विवाद हो गया था। विवाद को लेकर उस पर पर्चा दर्ज हुआ था। बुधवार को उसने देखा कि पत्नी ऑल्टो कार में जा रही थी। कूल रोड से कार का पीछा शुरू किया तो वह जालंधर हाइट्स तक पहुंच गया।
यहां पर कार के ड्राइवर ने उसकी एक्टिवा को टक्कर मार दी तो उसका ड्राइवर से झगड़ा हो गया। यहां पर पुलिस ने आकर मामला शांत करवाया। पति ने कहा कि वह पत्नी के खिलाफ अदालत में तलाक का केस दायर करेगा। दूसरी ओर महिला ने कहा कि पति उसे अक्सर तंग करता है। वह कार में जा रही थी कि उसे बदनाम करने के लिए हंगामा किया।
उज्बेकिस्तान की रहने वाली है महिला
40 साल की उज्बेकिस्तान की रहने वाली महिला की शिकायत पर बीते साल नवंबर में पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 325 व 498 ए केस दर्ज किया गया था। महिला का आरोप था कि उसे दहेज के लिए भी ताने मारे जाते हैं। 25 नवंबर को उस समय हद हो गई, जब पति ने उसे खूब पीटा। उसके बाएं कान पर इतने थप्पड़ मारे कि सुनना बंद हो गया था। उसे इलाज के लिए अस्पताल में लेकर गए थे तो कान की मेडिकल रिपोर्ट आने पर पता चला कि उसका कान का पर्दा फट गया है।
शिकायत में पुलिस अधिकारी का जिक्र नहीं : डीसीपी
उधर, डीसीपी गुरमीत सिंह ने कहा कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि पति-पत्नी के बीच विवाद को लेकर हंगामा हुआ था। जब उनसे पूछा गया कि मामले में पुलिस अधिकारी का नाम उछला है तो उन्होंने कहा कि पति ने अपनी शिकायत में एेसे किसी अधिकारी का जिक्र नहीं किया है। दूसरी ओर विवाद से जुड़े अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना है कि उनकी कार का एक एक्टिवा से एक्सीडेंट हुआ था। उनका महिला से कोई-लेना देना नहीं है।