बठिंडा. भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम चुनावों में कांग्रेस पर नीचले स्तर की राजनीति करने के आरोप लगाए है। इस बाबत भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां, शहरी जिला प्रधान विनोद बिंटा ने प्रेसकांफ्रेस कर आरोप लगाया कि नगर निम बठिंडा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की वार्ड नंबर 27 से सरीना गोयल को उम्मीदवार बनाया गया है। इस वार्ड में चुनाव आयोग की हिदायत के अंदर रहते प्रचार के लिए विभिन्न गलियों में बैनर लगाए गए थे। इन बैनरों में पहले किसी ने उम्मदीवार के मुंह में कालिख पोत दी वही बाद में पुलिस कर्मचारियों की टीम अधिकारियों के साथ मिलकर इलाके में लगे भाजपा के सभी बैनरों को हटाने में जुट गई। वही दूसरी तरफ इन आरोपों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयजीत सिंह जौहल ने प्रतिक्रिया देते कहा कि चुनाव में भाजपा अपनी हार से बौखला गई है व अब चुनावी जमीन तलाशने के लिए कांग्रेस पर आरोप लगा रही है। उन्होंने इस तरह की निम्न स्तर की राजनीति करने से गुरेज करने की नसीहत दी।
भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करते हुए कांग्रेस ने किसानों की आड़ में शर्मनाक हरकत की है,ताकि लोगो मे डर का माहौल बन सके व भाजपा के कोई भी उम्मीदवार चुनाव न लड़े। सरां ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी विकास व नशा रोकने में विफल होने के कारण ऐसी साजिशों के माध्यम से लोगो मे भय बना कर निगम पर काबिज होने का सपना देख रही है और पंजाब पुलिस का पुरजोर तरीके से दुरूपयोग कर रही है और खासकर भाजपा की महिला उम्मीदवारों को टारगेट किया जा रहा है। क्योंकि कांग्रेस में नारी सम्मान के लिए कोई स्थान नही। भाजपा की टीम ने कहा कि मेहना चौक में जिस जगह पर बैनरों से छेड़छाड़ हुई है। उससे महज 10 मीटर दूरी पर पुलिस बीट बॉक्स बना हुआ है,जहां पर हर वक्त पुलिस तैनात होती है और इसी के साथ पिछले दो दिनों में वारदात करने वाले को पकड़ने के लिए पुलिस की तरफ़ से कोई भी सीसीटीवी कैमरे नही जांचे गए,जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर शंका जाहिर करते है।
वही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की तरफ से कांग्रेस पार्टी पर नगर निगम मतदान में लड़ रहे उम्मीदवारों के पोस्टर फाड़े जाने के लगाए आरोपों पर सीनियर कांग्रेसी नेता जयजीत सिंह जौहल ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और कांग्रेस पार्टी ऐसी निचले स्तर की राजनीति नहीं करते हैं। भारतीय जनता पार्टी को नगर निगम मतदान के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे जिस कारण वह बौखलाहट में आकर कांग्रेस पार्टी पर निचले स्तर के दोष लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसीं घटिया हरकत भारतीय जनता पार्टी के नेता ही करते आए हैं। कांग्रेस की मुख्य विरोधी पार्टी अकाली दल ने भी कभी पोस्टर फाड़ने के आरोप कांग्रेस पर नहीं लगाए है। उन्होंने कहा कि आज भी अकाली दल और आम आदमी पार्टी के पोस्टर और फ्लैक्स शहर में लगे हुए हैं। जयजीत जौहल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता अपनी प्रत्यक्ष हार को देखते कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने के लिए एक साजिश के अंतर्गत ऐसे घटिया दोष लगा रहे हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को कहा कि वह निचले स्तर की राजनीति से गुरेज़ करे।