-शहर में पांच दिनों में लूटपाट व झपटमारी की चार घटनाएं घटित हुई, पुलिस आरोपी को पकड़ने में रही नाकाम
बठिंडा. शहर
में आपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। सभी सरे बाजार महिलाओं से पर्स, चैनी व
मोबाइल छीनकर फरार हो जाते हैं व पुलिस के हाथ खाली रहते हैं। वही अब सरे बाजार
आपराधी दुकानों में दाखिल होकर लूट को अंजाम देकर भरी भीड़ के बीच से फरार हो जाते
हैं। इस मामले में भी पुलिस आपराधियों तक पहुंचने में नाकाम रहती है। अधिकतर
मामलों में पुलिस के पास घटना की सीसीटीवी फुटेज होती है लेकिन इसके बावजूद लूटपाट
करने वालों को गिरफ्तार करने में नाकाम रहती है। हाल ही में ताजा मामला सोमवार की
सांय साढ़े आठ बजे के करीब नई बस्ती बाजार गली नंबर छह में घटित हुआ जिसमें एक 36
साल का व्यक्ति बाजार में स्थित यूथ फैशन के शोरुम में ग्राहक बनकर आता है।
दुकानदार से कपड़ों की खरीद करता है व करीब तीन हजार रुपए का सामान खरीदने के बाद
जब बिल देने की बात होती है तो वह हाथ में छीपाकर लाए हथियार से दुकानदार के सिर
पर वार करता है। दुकानदार अमीत बोस वासी परसराम नगर गली नंबर 0 ने बताया कि उक्त
व्यक्ति पहले उसे बातों में उलझाकर रखता है व सामान की खरीदारी करने के नाम पर
दुकान की रेकी कर रहा था। इसमें मौका मिलते ही उसने हमला कर दिया। उसने सिर नीचे
कर लिया व लाठी उसके हाथ में लगी। जब तक वह कुछ समझ पाता आरोपी व्यक्ति उसकी
तिजोरी से 9 हजार की नगदी व काउंटर में रखे मोबाइल को उठाकर फरार हो जाता है। उसने
घटना के बाद शोर मचाया जब तक दुकानदार वहां इकट्ठे होते है आरोपी गलियों में घूमता
फरार हो जाता है। मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने पहले पीसीआर
टीम को भेजा उसने दुकान में जांच की व बाद में थाना पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी
है लेकिन आरोपी व्यक्ति के संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं लग सकी है।
गौरतलब है कि शहर
में झपटमारों का आतंक बना हुआ है जिसे लोगों में दहशत है। झपटमार खासकर महिलाओं को
अपना निशाना बना रहे हैं। पिछले पांच दिनों में बदमाश तीन महिलाओं से पर्स और सोने
की चेन छीन कर फरार हो गए। वही गत दिवस दुकान में दाखिल होकर सरेआम लूट को अंजाम
दिया है। एक मामले में आरोपी सीसीटीवी भी कैद हो गया, लेकिन पुलिस
किसी भी वारदात को ट्रेस करने में असफल रही है। नई बस्ती गली नंबर 2 में एक महिला की
सोने की चेन झपटने के मामले में कोतवाली पुलिस स्नैचर की तलाश कर ही रही थी कि
सोमवार को झपटमार ने एक और वारदात को कोतवाली के एरिया में अंजाम दे दिया।
अध्यापिका भारती
शाम चार बजे के करीब अमरीक सिंह रोड पर स्थित उड़ांग सिनेमा के पास से घर को जा
रही थी कि अचानक पीछे से आया एक युवक एक्टिवा के आगे रखा अध्यापिका का पर्स उठाकर
फरार हो गया। अध्यापिका ने झपटमार का पीछा किया, लेकिन फरार हो
गया। पर्स में 2000 रुपए के करीब नकदी, एक स्मार्ट फोन, एक सोने की रिंग
के अलावा अन्य दस्तावेज थे। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस से दो मुलाजिम
पहुंचे और उन्होंने अध्यापिका की शिकायत लेकर अमरीक सिंह रोड पर लगे सीसीटीवी
कैमरों की फुटेज चेक की,
लेकिन सुराग नहीं मिला।
फोटो -घटना के संबंध में जानकारी देता य़ूथ फैशन शोरुम का संचालक अमीत।