दफ्तर बंद करने की भी दी चेतावनी
भाजपा प्रत्याशी राजपाल उर्फ राजू व समर्थकों ने बताया कि वे दोपहर को बाबा दीप सिंह नगर डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस दौरान उसी गली से दो दर्जन से अधिक लोग आए और उनका विरोध करने लगे। कुछ युवकों ने किसान यूनियन के झंडे पकड़े थे। उन्होंने दुर्व्यवहार किया और उन्हें गली जाने के साथ अपना दफ्तर बंद कर देने की भी धमकी थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की। घटना से पहले भाजपा प्रत्याशी कंचन जिदल, सरीना, एडवोकेट बबीता गुप्ता तथा पूर्व चेयरमैन अशोक भारती की पत्नी शमां भारती के पोस्टर भी फाड़े चुके हैं। इसके अलावा कई पार्षदों की फ्लैक्सों पर कालिख भी पोत चुके हैं। शिकायत दर्ज करवाई, चुनाव आयोग को भी भेजी
इस मामले की भाजपा की ओर से चुनाव आयोग को शिकायत भी की जा चुकी है। भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां ने बताया कि वार्ड नंबर 24 की इस ताजा घटना की पुलिस चौकी वर्धमान में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। इसके अलावा चुनाव आयोग को फिर से शिकायत भेजी जा रही है। एसएसपी भूपिदरजीत सिंह विर्क ने कहा कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है और न ही सुरक्षा की मांग की गई है।
बठिंडा में भाजपा की महिला उम्मीदवारों के पोस्टरों को फाड़े जाने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार को वार्ड नंबर 7 की महिला उम्मीदवार व भाजपा नेता ममता जौली जैन के वार्ड में पोल पर लगे फ्लैक्स पोस्टरों पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने कैंची चलाकर उन्हें फाड़ दिया तथा वार्ड में कई जगह लगे पोस्टरों पर कैंची चलाई गई। इस घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति यहीं नहीं रुका। उसने पोस्टरों पर कैंची चलाने से पहले ममता जौली जैन को मोबाइल कर धमकियां व डराने का प्रयास भी किया जिसकी शिकायत एसएचओ कैंट के साथ एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क को भाजपा के सीनियर नेता व बठिंडा चुनाव इंचार्ज
मनोरंजन कालिया ने दी। एसएसपी विर्क ने मोबाइल नंबर को ट्रेस करने के आदेश टीमों को दे दिए हैं। ममता जौली जैन ने एक अज्ञात कार के उनके वार्ड में बार-बार चक्कर लगाने के बारे में भी पुलिस को अवगत करवाया, लेकिन पुलिस को अभी तक वाहन नंबर नहीं मिला है। शहर में ममता जौली जैन पांचवी भाजपा महिला उम्मीदवार हैं जिनके पोस्टरों से इस तरह खिलवाड़ करने का प्रयास किया गया है। उन्होंनेे कहा कि वह बिना डरे अपने प्रचार को वार्ड में जारी रखेंगी तथा एसएसपी बठिंडा के आदेश पर उन्हें दो महिला सुरक्षाकर्मी प्रदान कर दिए गए हैं।
ममता जौली जैन ने कहा कि वह वार्ड नंबर 7 से पिछले कई दिनों से प्रचार कर रही हैं तथा लोग उन्हें बहुत स्नेह व समर्थन दे रहे हैं। उन्हें रविवार शाम को एक ही नंबर से 5.15 बजे पहला, 6.15 बजे दूसरा व शाम 7 बजे तीसरा फोन आया जिसमें उन्हें यह धमकी दी गई कि वह भारत नगर में ही प्रचार क्यों कर रही हैं। अगर उनमें हिम्मत है तो वह दूसरे एरिया की तरफ आकर दिखाएं। ममता जैन ने कहा कि हालातों को देखकर उन्हें बेहद दुख व तकलीफ है कि एक राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवारों के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीना जा रहा है। यह सब एक राजनीतिक पार्टी किसानों की आड़ में करवा रही है जो उनके प्रचार से बेहद घबराई हुई है। ममता जौली जैन ने कहा कि पैसा या ओहदा सब कुछ नहीं होता, वह अपनी पार्टी के साथ खड़े हैं, जिसमें जीत या हार कोई इश्यू नहीं है। उन्होंने कहा कि रविवार को उनकी फ्लैक्स को जुझार सिंह नगर में लगाने से कुछ व्यक्ति ने रोक दिया।
ममता जौली जैन ने कहा कि वह वार्ड नंबर 7 से पिछले कई दिनों से प्रचार कर रही हैं तथा लोग उन्हें बहुत स्नेह व समर्थन दे रहे हैं। उन्हें रविवार शाम को एक ही नंबर से 5.15 बजे पहला, 6.15 बजे दूसरा व शाम 7 बजे तीसरा फोन आया जिसमें उन्हें यह धमकी दी गई कि वह भारत नगर में ही प्रचार क्यों कर रही हैं। अगर उनमें हिम्मत है तो वह दूसरे एरिया की तरफ आकर दिखाएं। ममता जैन ने कहा कि हालातों को देखकर उन्हें बेहद दुख व तकलीफ है कि एक राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवारों के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीना जा रहा है। यह सब एक राजनीतिक पार्टी किसानों की आड़ में करवा रही है जो उनके प्रचार से बेहद घबराई हुई है। ममता जौली जैन ने कहा कि पैसा या ओहदा सब कुछ नहीं होता, वह अपनी पार्टी के साथ खड़े हैं, जिसमें जीत या हार कोई इश्यू नहीं है। उन्होंने कहा कि रविवार को उनकी फ्लैक्स को जुझार सिंह नगर में लगाने से कुछ व्यक्ति ने रोक दिया।
बार-बार अकेले महिला उम्मीदवारों के पोस्टर ही बन रहे टारगेट
रविवार 7 फरवरी को ममता जौली जैन के पोस्टरों पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने कैंची चला दी व धमकियां भी दीं, लेकिन इससे पहले बठिंडा में चार अन्य भाजपा महिला उम्मीदवारों के पोस्टरों को अज्ञात व्यक्ति टारगेट बनाकर फाड़ चुके हैं जिसमें बुलेट पर जा रहा एक पगड़ीधारी युवक भी बिरला मिल में सीसीटीवी में कैद हो गया था। इससे पहले 30 जनवरी से लेकर 7 फरवरी तक वार्ड 30 बबीता गुप्ता, वार्ड 29 कंचन जिंदल, वार्ड नंबर 27 में भाजपा उम्मीदवार सरीना गोयल व वार्ड 49 शमां भारती के पोस्टर व फ्लैक्स फाड़े जाने की घटनाएं घट चुकी हैं। इन सभी पांचों पोस्टर फाड़ने की घटनाओं में एक ही समानता है कि यह सभी महिला उम्मीदवार हैं जिनके पोस्टरों को टारगेट किया गया है।