Sunday, February 7, 2021

आत्महत्या के मामले में खुलासा:एक करोड़ 22 लाख रु. वापस नहीं कर रहा था कांग्रेसी विधायक का साला, ठेकेदार ने पत्नी और बच्चों के साथ की थी खुदकुशी


फरीदकोट।
पंजाब के फरीदकोट में बिजली के ठेकेदार द्वारा पत्नी और बच्चों को गोली मारकर खुदकुशी कर लिए जाने के मामले में रविवार को नया मोड़ आ गया। पुलिस ने कांग्रेस विधायक के साले को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में नामजद किया है। पुलिस ने यह केस मृतक ठेकेदार कर्ण कटारिया के सुसाइड नोट और उसके भाई अंकित कटारिया के बयान के आधार पर दर्ज किया है।

बता दें कि शनिवार को फरीदकोट में बिजली के ठेकेदार कर्ण कटारिया ने पत्नी और दो बच्चों को गोली मारने के बाद खुदकुशी कर ली थी। इस घटना में कर्ण कटारिया, उसकी बेटी और बेटे की मौत हो चुकी है, जबकि उसकी पत्नी शीनम कटारिया को लुधियाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहां उसकी हालत गंभीर बनी है।

पुलिस को दी शिकायत में कर्ण कटारिया के छोटे भाई अंकित कटारिया ने बताया कि उनके पास ट्रक यूनियन गिद्दड़बाहा के फसलों की लिफ्टिंग के ठेके थे। मुक्तसर निवासी डिंपी विनायक का उनके सारे कामों में दखल था और वह उनसे उगाही करता था। पिछले और इस सीजन के दौरान वह उनसे एक करोड़ 22 लाख रुपए ले गया। इसी तरह बिजली के काम में भी वह उनसे जबरन वसूली कर रहा था और दावा करता था कि इस पैसे में विधायक का भी हिस्सा है।

अंकित के अनुसार जब भी डिंपी से पैसे वापस मांगे तो उसने राजनीतिक जोर की वजह से पैसे देने से साफ इनकार कर दिया। इस कारण कर्ण परेशान रहने लग गया। दो दिन पहले डिंपी ने उसके भाई से कहा था कि पैसे तो वापस नहीं मिलेंगे, तू खुदकुशी कर ले। घटना वाले दिन रात के समय भी डिंपी ने फोन करके परेशान किया था, इसी के चलते उसने यह कदम उठाया। सुसाइड नोट के साथ कर्ण कटारिया ने शपथ पत्र पर अपनी सारी अच-अचल जायदाद का मालिक अपने छोटे भाई अंकित को घोषित किया है। साथ ही लेन-देन के विवरण की भी जानकारी दी है।


मृतक पर हत्या और इरादा-ए-कत्ल की धारा में केस दर्ज

उधर थाना कोतवाली पुलिस ने पत्नी व दोनों बच्चों की हत्या करने वाले कर्ण कटारिया (मृतक) के खिलाफ भी हत्या व इरादा ए कत्ल की धाराओं के तहत अलग केस दर्ज किया है। कर्ण कटारिया पर आरोप है कि उसने अपनी लाईसेंसी रिवाल्वर से पत्नी व दोनों बच्चों की हत्या करने की मंशा से फायर किए और बाद में खुद को भी गोली मार ली।

नगर निगम चुनावों में वार्ड नंबर 42 से आम आदमा पार्टी के उम्मीदवार सुखचरण सिंह बराड़ को लोगों का भारी समर्थन




 बठिंडा। नगर निगम चुनावों में वार्ड नंबर 42 से आम आदमा पार्टी के उम्मीदवार सुखचरण सिंह बराड़ को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। आम आदमी पार्टी नगर निगम चुनावों में कांग्रेस व अकाली दल को विभिन्न वार्ड में कड़ी टक्कर दे रही है। वही वार्ड नंबर 42 से चुनाव मैदान में उतरे डा. सुखचरण सिंह बराड़ का कहना है कि नगर निगम चुनाव में नौजवान वर्ग, महिलाओं व आम नागरिक तबदीली के लिए काम कर रहे हैं। इस बात बदल के चलते नगर निगम चुनावों में अधिकतर सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे व नगर निगम में उनका मेयर बनेगा। विधानसभा चुनावों से पहले भी राजनीति दल भ्रम फैला रहे थे कि आप के उम्मीदवार जीत हासिल नहीं करेंगे लेकिन लोगों ने आम आदमा पार्टी के पक्ष में भारी मतदान कर पूरी स्थिति को ही बदल दिया था। वही बदल की आंधी नगर निगम चुनाव में चल रही है। चुनाव प्रचार के दौरान नौजवान वर्ग व महिलाएं भारी तादाद में घरों से बाहर आ रही है व आप को जीत दिलवाने के लिए दिन रात काम कर रही है। वार्ड नंबर 42 में विरोधी दलों ने भी कहना शुरू कर दिया है कि आप के उम्मीदवार कड़ी टक्कर दे रहे हैं। लोग सत्ताधारी दल की गुंडागर्दी से परेशान है व खुलकर कुछ कहने से डर रहे हैं लेकिन अंदरखाते वह बठिंडा नगर निगम में बड़ा बदलाव लाने का फैसला कर चुके हैं व उन्हें वार्ड में भारी मतों से जीत हासिल होगी। डा. सुखचण सिंह बराड़ समाज सेवी होने के साथ विभिन्न संगठनों में जिम्मेवारी निभा रहे हैं व उनका इलाके में अच्छा रसुख है व लोग उन्हें पसंद करते हैं। लोगों में अच्छी पैठ होने के साथ एक इमानदार समाज सेवी व डाक्टर होने के चलते लोग उनके पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।    

फिलहाल डा. सुखचरण सिंह बराड़ की  चुनाव प्रचार मुहिम ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। वार्ड में गली-मुहल्लों में घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगने के साथ चुनाव के बाद इलाके की नुहार बदलने का वायदे किए जा रहे हैं। नौजवानों के दिलो की धड़कन बन चुके डा. सुखचरण सिंह बराड़ के पक्ष में इलाके के लोग सुबह से देर सांय तक चुनाव कर रहे हैं। डा. सुखचरण सिंह बराड़ ने वार्ड में आयोजित बैठक के दौरान वायदा किया कि इलाके में सबसे बड़ी समस्या सीवरेज, सड़क व पानी की है। वही इलाके में नौजवानों को रोजगार देने के लिए तेजी से काम किया जाएगा। नगर निगम में ही ऐसे साधन पैदे किए जाएंगे जिससे नौजवानों को रोजगार मिले। वही जरूरतमंद बच्चों को बेहतर निशुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था की जाएगी ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। सरकारी स्कूलों को मार्डन स्कूलों में तबदील करने के साथ वहां पढने वाले बच्चों को वर्दी से लेकर कापी-किताबे व अन्य जरूरी साजों सामान फ्री में दिया जाएगा। 

उक्त सभी वायदों को चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी  पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि अकाली दल व कांग्रेस के समय में नीले कार्ड सिर्फ राजनीतिक दलों के चेहतों के बने जबकि जरूरतमंद परिवार को आज भी राशन व पेंशन नहीं मिल रही है। आम आदमी पार्टी लोगों की इन तमाम समस्याओं का पहल के आधार पर हल करेगी। उन्होंने वायदा किया कि आप जो कहती है उसे करके दिखाती है। दिल्ली में तमाम विरोध के बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के किए सभी वायदों को पूरा किया। लोगों के जीवन स्तर में सुधाार लेकर आए। रोजमर्जा की चीजों को सस्ता किया। बिजली-पानी-सीवरेज के बिलों को माफ किया। वर्तमान में बठिंडा नगर निगम इंकम बढाने के दूसरे साधनों की तलाश करने की बजाय आम लोगों पर टैक्सों का बोझ डाल रहा है। अकाली दल से लेकर कांग्रेस ने हर पांच साल बाद नगर कौंसिल व अब नगर निगम में राज किया लेकिन व्यवस्था में आज तक तबदीली नहीं लाई गई है। लोगों को 20 से 30 हजार रुपए तक के पानी व सीवरेज के बिल भेजे जा रहे हैं। कई इलाकों में सीवरेज डले एक साल भी नहीं हुआ है लेकिन उन्हें पिछले पांच साल से सीवरेज व पानी के बिल बनाकर दिए जा रहे हैं। यही हालत बिजली बिलों व हाउस टैक्स को लेकर है। इन तमाम टैक्सों से लोगों को राहत दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह आम आदमा पार्टी पर विश्वास कर उन्हें विजयी बनाए। उन्होंने जो वायदे उनके साथ किए है उन सभी को पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में आम आदमा पार्टी के पक्ष में हवा चल रही है। लोग कांग्रेस के झूठे वायदों व अकाली दल की हवाई बातों पर विश्वास नहीं कर रहे हैं व तीसरे विकल्प की तलाश कर रहे हैं। वर्तमान में लोगों के सामने तीसरा विकल्प आप है जिसका नगर निगम में मेयर बनने जा रहा है। बठिंडा में पहले आप अपना मेयर बनाएंगी व इसके बाद साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में आप की सरकार बनेगी। इसमें बठिंडा को विकसित, व्यवस्थित व तरक्की की राह पर चलने वाले शहर बनाया जाएगा। शुक्रवार को डा. सुखचरण सिंह बराड़ के पक्ष में एक दर्जन से अधिक जनसभाएं विभिन्न गलियों में  आयोजित की गई वही सुबह डोर टू डोर मुहिम भी चलाई जिसमें लोगों ने उन्हें भारी समर्थन देकर जीताने का वायदा किया। 

ਚੋਣ ਨਿਸ਼ਾਨ ਟੇਬਲ ਤੇ ਚੋਣ ਲੜ ਰਹੀ ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 31 ਦੀ ਆਜ਼ਾਦ ਉਮੀਦਵਾਰ ਬੀਬਾ ਰਾਜਪਾਲ ਕੌਰ ਨੂੰ ਭਾਰੀ ਸਮਰਥਨ

 


- ਲਾਵਾਰਿਸ ਜਾਨਵਰਾਂ ਦੀ ਸਮੱਸਿਆ ਤੋ ਲੈ ਕੇ ਸੀਵਰੇਜ ਪਾਣੀ ਅਤੇ ਸੜਕਾਂ ਦੀ ਮੁਸ਼ਕਿਲ ਨੂੰ ਕਰਣਗੇ ਪਹਿਲ  ਦੇ ਆਧਾਰ ਉੱਤੇ ਹੱਲ - ਰਾਜਪਾਲ ਕੌਰ

ਬਠਿੰਡਾ ।  ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਬਠਿੰਡੇ ਦੇ ਵਾਰਡ ਉੱਤੇ 31 ਵਲੋਂ ਆਜ਼ਾਦ ਉਮੀਦਵਾਰ ਬੀਬਾ ਰਾਜਪਾਲ ਕੌਰ ਨੂੰ ਚੋਣ ਕਮਿਸ਼ਨ  ਦੇ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣ ਨਿਸ਼ਾਨ ਟੇਬਲ ਮਿਲਿਆ ਹੈ ।  ਐਤਵਾਰ ਨੂੰ ਬੀਬਾ ਰਾਜਪਾਲ ਕੌਰ  ਦੇ ਪੱਖ ਵਿੱਚ ਸਮਾਜ ਸੇਵੀ ਕੁਲਦੀਪ ਟੋਨੀ ਨੇ ਚੋਣ ਪ੍ਰਚਾਰ ਕੀਤਾ ਅਤੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਮਤਦਾਨ  ਵਾਲੇ ਦਿਨ ਚੋਣ ਨਿਸ਼ਾਨ ਟੇਬਲ ਦਾ ਬਟਨ ਦਬਾ ਕੇ ਬੀਬਾ ਰਾਜਪਾਲ ਕੌਰ ਨੂੰ ਜੇਤੂ ਬਣਾਉਣ ਦੀ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ।


 
ਬੀਬਾ ਰਾਜਪਾਲ ਕੌਰ ਨੇ ਇਲਾਕੇ  ਦੇ ਲੋਕਾਂ  ਦੇ ਵੱਲੋਂ ਕੀਤੇ ਜਾ ਰਹੇ ਸਹਿਯੋਗ ਲਈ ਅਭਾਰ ਜਤਾਇਆ ਅਤੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਵਾਰਡ ਵਿੱਚ ਲੋਕਾਂ  ਦੇ ਵੱਲੋਂ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਭਾਰੀ ਸਮਰਥਨ ਮਿਲ ਰਿਹਾ ਹੈ ।  ਸਮਾਜ ਸੇਵੀ ਕੁਲਦੀਪ ਟੋਨੀ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਬੀਬਾ ਰਾਜਪਾਲ ਕੌਰ ਵਾਰਡ ਚ ਭਾਰੀ ਮਤਾਂ  ਦੇ ਨਾਲ ਜਿੱਤ ਹਾਸਲ ਕਰੇਗੀ ।  ਇਲਾਕੇ ਵਿੱਚ ਪਾਣੀ ਸੀਵਰੇਜ ਸਡ਼ਕਾਂ ਸਟਰੀਟ ਲਾਇਟ ਕੰਮਿਊਨਿਟੀ ਸੇਂਟਰ ਬਣਾਉਣਾ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਅਗੇਤ ਰਹੇਗੀ ਉਹੀ ਜਰੂਰਤਮੰਦ ਬੱਚੀਆਂ ਲਈ ਸਕੂਲ ਬੁਜੁਰਗ ਅਤੇ ਵਿਧਵਾ ਪੇਂਸ਼ਨ ਹਰ ਵਿਅਕਤੀ ਤੱਕ ਬਿਨਾਂ ਕਿਸੇ ਭੇਦਭਾਵ  ਦੇ ਪਹੁੰਚਾਣ ਦੀ ਵਿਵਸਥਾ ਕਰਾਗੇ ।  ਸ਼ਹਿਰ ਵਿੱਚ ਲਾਵਾਰਿਸ ਜਾਨਵਰਾਂ ਦੀ ਸਮੱਸਿਆ ਹੱਲ ਕਰਣ ਲਈ ਪਹਿਲ  ਦੇ ਆਧਾਰ ਉੱਤੇ ਕੰਮ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ ।  ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਲੋਕਾਂ ਵਲੋਂ ਬੀਬਾ ਰਾਜਪਾਲ ਕੌਰ ਨੂੰ ਭਾਰੀ ਮਤਾਂ ਵਲੋਂ ਜਿੱਤ ਦਿਲਵਾਨੇ ਦੀ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ਅਤੇ ਵਾਅਦਾ ਕੀਤਾ ਕਿ ਨਿਗਮ ਵਿੱਚ ਜਾਂਦੇ ਹੀ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਸਾਰੇ ਸਮਸਿਆਵਾਂ ਦਾ ਹੱਲ ਛੇ ਮਹੀਨੇ ਦੇ ਅੰਦਰ ਕਰਵਾਇਆ ਜਾਵੇਗਾ ।

चुनाव निशान टेबल से चुनाव लड़ रही वार्ड नंबर 31 की आजाद उम्मीदवार बीबा राजपाल कौर को भारी समर्थन

 


-लावारिस जानवरों की समस्या से लेकर सीवरेज, पानी व सड़कों की दिक्कत को करेंगे पहल के आधार पर हल-राजपाल कौर

बठिंडा। नगर निगम बठिंडा के वार्ड पर 31 से आजाद उम्मीदवार बीबा राजपाल कौर को चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव निशान टेबल मिला है। रविवार को बीबा राजपाल कौर के पक्ष में समाज सेवी कुलदीप टोनी ने चुनाव प्रचार किया व लोगों को मतदान वाले दिन चुनाव निशान टेबल का बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील की। 


बीबा राजपाल कौर ने इलाके के लोगों की तरफ से किए जा रहे सहयोग के लिए अभार जताया वही कहा कि वार्ड में लोगों की तरफ से उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है। वही समाज सेवी कुलदीप टोनी ने कहा कि बीबा राजपाल कौर वार्ड से भारी मतों के साथ जीत हासिल करेगी। इलाके में पानी, सीवरेज, सड़के, स्ट्रीट लाइट, कम्यूनिटी सेंटर बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी वही जरूरतमंद बच्चों के लिए स्कूल, बुजुर्ग व विधवा पेंशन हर व्यक्ति तक बिना किसी भेदभाव के पहुंचाने की व्यवस्था करेगे। शहर में लावारिस जानवरों की समस्या हल करने के लिए पहल के आधार पर काम किया जाएगा। उन्होंने लोगों से बीबा राजपाल कौर को भारी मतों से जीत दिलवाने की अपील की वही वायदा किया कि निगम में जाते ही लोगों की सभी समस्याओं का हल छह माह के अंदर करवाया जाएगा।

रामा मंडी के वार्ड नं 4 में विक्की कुमार ने किया डोर टू डोर प्रचार, मुहिम को मिल रहा भारी समर्थन


रामा मंडी,7 फरवरी
.वार्ड नं 4 से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विक्की कुमार के द्वारा डोर टू डोर प्रचार किया गया इस मौके पर लखविंदर सिंह लक्की प्रधान यूथ कांग्रेस जिला बठिंडा देहाती,यूथ हल्का प्रधान पिंदर चहल और गांव पक्का से पंचायत सदस्य प्रिथी  विशेष रूप से उनके साथ मौजूद रहे वहीं गांव कन्क्वाल के सरपंच बूटा सिंह और सीनियर कांग्रेस नेता रामकृष्ण कांगड़ा पिछले कई दिनों से विक्की कुमार के लिए प्रचार कर रहे हैं।विक्की कुमार के इस डोर टू डोर चुनावी प्रचार ने बडी चुनावी रैली का रूप धारण कर लिया और सैंकड़ों की संख्या में वार्ड निवासी उनके प्रचार में शामिल हुए।पत्रकारों से बातचीत करते हुए विक्की कुमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार के द्वारा पिछले चार सालों से लगातार विकास कार्य करवाये गए हैं जिनके आधार पर ही जनता से वोट मांग रहे हैं।उन्होंने कहा कि यदि वार्ड निवासी उन्हें चुनावों में जीत दिलवाकर नगर कौंसिल तक पहुंचाते हैं तो उनके द्वारा वार्ड के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और लोगों को किसी भी प्रकार की किसी समस्या का सामना नहीं करने दिया जाएगा।

कैप्शन.अपने समर्थकों के साथ अभियान की शुरुआत करते विक्की कुमार और कांग्रेस नेता।

गर्वमेंट एडिड कालेज रिटायर्ड टीचर्स एसोसिएशन ने लंबित मांगों को लेकर वित्तमंत्री बादल से की मुलाकात


-पत्र सौंपकर लंबित पेंशन व मासिक भत्ते को बिना किसी देरी से शुरू करने की रखी मांग 

बठिंडा. आज रविवार को बठिंडा में गर्वमेंट एडिड कालेज रिटायर्ड टीचर्स एसोसिएशन की तरफ से मनप्रीत सिंह बादल वित्त मंत्री पंजाब सरकार को अपनी चिरलंबित पेंशन की मांग संबंधी मांगपत्र दिया गया। प्रो. सुखदेव सिंह हुंडल, प्रधान पंजाब एडिड कालेज रिटायर्ड इंप्लाइज, प्रो. रजनीश कुमार, प्रधान डीएवी कालेज रिटायर्ड टीचर्स एसोसिएशन व प्रो. एनके गोसाई, प्रेस सचिव डीएवी कालेज रिटायर्ड टीचर्स एसोसिएशन ने पेंशन केस संबंध विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 1999 में विधानसभा में सरकारी सहायता प्राप्त कालेजों के मुलाजिमों को पेंशन देने का एक्ट पास किया व गवर्नर पंजाब ने इसको मंजूरी भी दी। 


मगर 2012 में तर्कहीन व झूठे बहाने लगाकर इस एक्ट को निरस्त कर दिया। मजबूरी में अध्यापक पेंशन प्राप्ती के लिए पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट व बाद में माननीय सुप्रीम कोर्ट में गए। 2015 जुलाई में किए गए केस में तरकिबन साढ़े पांच साल बीत जाने के बाद भी इसक केस की एक भी बार सुनवाई नहीं हुई। अब तक तरकीबन पेंशन के इंतजार में  500 के करीब रिटायर्ड मुलाजिम स्वर्ग सिधार चुके है। 


वर्णनीय है कि भारत के 19 प्रांत इस वर्ग को पेंशन लाभ दे चुके हैं। रिटायर्ड अध्यापकों व मुलाजिमों ने पूरजोर मांग की उनको हरियाणा की तर्ज पर मासिक भत्ता दिया जाए ताकि वह अपना बुढ़ापा आराम से गुजार सके। बताने योग्य है पडोसी राज्य हरियाणा गोवर्मेंट एडीड कालेजों के रिटायर्ड मुलाजिमों को पिछले कई वर्षों से पेंशन लाभ दे रहा है। जो मुलाजिम पेंशन स्कीम के अंतर्गत नहीं आए उनको मासिक भत्ता दिया जा रहा है। यही मांग पंजाब  के एडिड कालेजों के रिटायर्ड मुलाजिमों की है। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने अपने संबोधन में अध्यापकों द्वारा समाज में डाले जा रहे योगदान की तारीफ की व आश्वासन दिया कि वह आने वाले दिनों में इस मांग पर हमदर्दी पूर्वक विचार करेंगे। इस अवसर पर बठिंडा के अलावा जालंधर, मोगा, जगराव, अबोहर, इत्यादि स्थानों के रिटायर्ड अध्यापक व मुलाजिम हाजिर थे।  

फोटो सहित-बीटीडी- 16 व 17- वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को मांगपत्र सौंपते प्रो. एनके गोसाई व प्रो. सुखदेव सिंह हुंडल व प्रो. रजनीश कुमार। वही समागम में हाजिर गणमान्य रिटायर्ड अध्यापकों को संबोधित करते।     


वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने वार्ड नंबर 33 से नेहा जिंदल के पक्ष में किया चुनाव प्रचार


-रैली में बोले मनप्रीत-विकास के आधार पर उम्मीदवार वार्ड से विजयी होगी, विकास के लिए फंड की नहीं आने दी जाएगी कमी  

बठिंडा। शहर के प्रमुख समाज सेवी व कांग्रेसी नेता मनोज जिंदल की पुत्रवधू नेहा जिंदल वार्ड नंबर 33 से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही है। नेहा जिंदल के पक्ष में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने चुनाव रैली कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि समाज सेवी नेहा जिंदल का आम लोगों के साथ सीधा संपर्क है जिसमें लोग उन्हें पसंद करते है। वही उनकी पुत्रवधू व कांग्रेस की उम्मीदवार नेहा जिंदल के पक्ष में इलाके में मुहिम चल रही है जिसके चलते कांग्रेस वार्ड नंबर 33 से भारी मतों से विजयी होगी। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलवाया कि नगर निगम में कांग्रेस का मेयर बनने जा रहा है वही साल 2022 में राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। वार्ड में विकास कार्यों के लिए फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी। चुनाव में जो वायदे लोगों से किए है उन्हें पहल के आधार पर पूरा किया जाएगा। वार्ड नंबर 33 से कांग्रेस की उम्मीदवार नेहा जिंदल ने कहा कि नगर निगम चुनावों में उतरने का मुख्य मकसद जरूरतमंद लोगों की हर समय सेवा करना व उन्हें हरसंभव सहयोग देने के साथ वार्ड का हरपक्ष से विकास करवाना है। इलाके के लोग उनके साथ खड़े है व चुनाव में भारी मतो से उन्हें विजयी बनाकर नगर निगम में भेजेंगे।

इस दौरान उन्होंने ऐसे लोगों की सहायता करने का संकल्प लिया। इस दौरान समाज सेवी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज जिंदल ने उनका भरपूर सहयोग दिया व कोरोना काल में दिन रात एक कर लोगों की तनमन व धन से सेवा की। इसके बाद उन्होंने तय किया कि वह अपने इलाके के लोगों की सेवा के लिए राजनीति में उतरकर काम करेगी। वर्तमान में वार्ड में लोगों का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है। पिछले चार साल में इलाके की हर छोटी व बड़ी समस्या को हल करवाने के लिए उन्होंने प्रयास किए व आज उनके वार्ड में हर तरह की सुविधा दी गई है। 

इसमें वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के साथ जयजीत सिंह जौहल ने उन्हें हरसंभव सहयोग दिया जिससे वह लोगों की समस्याओं को हल करवाने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में लोगों की तरफ से मिल रहे भरपूर सहयोग के बल पर वह जीत हासिल करेंगे। वही कांग्रेस नेता व समाज सेवी मनोज जिंदल ने कहा कि इस बार के नगर निगम चुनाव कांग्रेस विकास के आधार पर लड़ रही है। पिछले दस साल के शासन में अकाली दल ने सिर्फ नींव पत्थर रहे लेकिन कांग्रेस सरकार ने सभी योजनाओं को अमली जामा पहनाया। शहर में सीवरेज की समस्यापानी की निकासी एक ऐसा मुद्दा था जिसमें अकाली सरकार ने हाथ खड़े कर दिए थे व उनके नेता कहने लगे थे कि इसका हल हो नहीं सकता है लेकिन वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने निगम अधिकारियों व सीवरेज बोर्ड के अमले के साथ मिलकर इस विकराल समस्या को हल करवाया। 

आज बरसात होने के कुछ समय बाद ही पानी शहर से बाहर निकाल दिय़ा जाता है। लाइन पार इलाके के लोगों की बड़ी मांग थी कि शहर के संजय नगरअमरपुरा बस्ती व नरुआना रोड के लोगों को रेलवे लाइन की क्रांसिंग के दौरान परेशानी होती है इसमें दिन रात एक कर कांग्रेस सरकार ने अब तक के सबसे बड़ी ओवरब्रिज को मंजूरी दी व दिन रात एक कर मंजूरी दिलवाकर काम शुरू करवाया। रिंग रोड को पूरा करवाने का काम तेजी से हो रहा है वही स्लैज कैरियर व ड्रेम सिस्टम को पूरा करवाय़ा जा रहा है। शहर में हर गली मुहल्ले में स्पाट सड़के बनी वही हर घर में साफ पानी व बेहतर सीवरेज सुविधा दी जा रही है। इन तमाम विकास कार्य का नतीजा है कि बठिंडा के लोग इस बार नगर निगम की सभी सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को विजयी बनाकर उनका मेयर बनाने जा रहे हैं।   उन्होंने वायदा किया कि चुनाव के बाद इलाके को शहर का सबसे विकसित वार्ड बनाने के लिए दिन रात एक कर काम किया जाएगा।

दूसरे उम्मीदवारों के मुकाबले सबसे पहले तेज प्रचार करने वाली नेहा जिंदल को इलाके के हर वर्ग से उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। महिला शक्ति के तौर पर उभरी नेहा जिंदल को गणेशा बस्तीआजाद नगर व प्रजापत कालोनी व नामदेव रोड में महिलाओं ने जबरदस्त हुंकारा दिया है। यही नहीं हर वर्ग के लोग उनकी वाक्यशैली से प्रभावित होकर पसंद कर रहे हैं। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने खुद नेहा को उत्साहित करते कहा कि वह चुनाव प्रचार में सबसे आगे हैं व उनकी जीत निश्चित है। इलाके के लोग उन्हें भावी डिप्टी मेयर के तौर पर देख रहे हैं। उनका कहना है कि नगर निगम में पहुंचने के बाद उनकी लंबे समय से लटकी आ रही समस्याओं को हल करवाने में वह सक्षम है। वही समाज सेवी मनोज जिंदल ने लाकडाउन के दौरान इलाके के हर वर्ग की दिन रात एक कर जिस तरह से सेवा की उससे भी इलाके केे लोग काफी प्रभावित है व उन्हें विश्वास है कि चुनाव में जीत हासिल करने के बाद नेहा जिंदल उनके दुख सुख में खड़ी होकर उनके इलाके की समस्याओं को हर करेंगे। 

 

वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने किया शहर में 14 स्थानों पर उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार, विकास के मुद्दे पर लोगों का मिल रहा भारी समर्थन-मनप्रीत बादल


बठिंडा। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने रविवार को बठिंडा में नगर निगम चुनावों को लेकर उम्मीदवारों के पक्ष में तूफानी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शहर में विभिन्न वार्डों में 14 स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करने के साथ बैठकों में वर्करों से बात की। मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि शहर में कांग्रेस के पक्ष  में माहौल चल रहा है। इसमें स्थिति कांग्रेसी उम्मीदवारों के पक्ष में है व उनका मेयर नगर निगम में बनना लगभग तय है। 


उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकमात्र मुद्दा विकास को लेकर प्रचार कर रही है। शहर के लोग पिछले चार साल में कांग्रेस की तरफ से हर वर्ग को साथ लेकर चलने व उनकी समस्याओं को पहल के आधार पर हल करवाने की नीति से खुश है। शहर का हर मुहल्ला आज विकास के मुद्दे पर अव्वल है यही कारण है कि लोग नगर निगम चुनावों में कांग्रेस को विजयी बनाकर उनके कार्यों  पर मोहर लगाने का काम करेगें। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने रविवार को हाउस फैड कालोनी, गुरु नानक पुरा वैटनरी अस्पताल के पास, मंदिर कालोनी, कोठा अमरपुरा, गणेश नगर, सिरकी बाजार, गुरु तेदबहादुर नगर, बसंत बिहार में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। वही देर साय तक वह शहर में बसंत बिहार, मुलतानिया रोड, बाबा दीप सिंह नगर, पावर हाउस रोड में भी लोगों से मिलेंगे व उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।  

बठिंडा में वार्ड 14 में ढोल की थाप पर भाजपा ने किया चुनाव प्रचार, सुखपाल सरा ने कहा- भाजपा का मेयर बनाएंगे लोग


बठिंडा।
नगर निगम के चुनाव नजदीक आते ही भाजपा की ओर से चुनाव प्रचार तेज कर दिया गया है। जिसके चलते ढोल की थाप पर वार्ड नंबर 14 मॉडल टाउन इलाके में भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरा की से उम्मीदवार वीर पहोनिया के लिए घर-घर जाकर वोट मांगे। 


सुखपाल सरां ने कहा कि पंजाब में डर का माहौल बना कर दहशत पैदा की जा रही है, व लोगों उसका जवाब वोटों के माध्यम से भाजपा को नगर निगम में बहुमत देकर देंगे। भाजपा का मेयर निश्चित तौर पर बनाएंगे,सरा ने कहा कि कांग्रेस की ओर से पिछले 4 सालों में घपले करने की झड़ी लगा दी,व लोगों को पुलिस केस के माध्यम से डराने की कोशिश की जा रही है। जिसे भाजपा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी व हर शहरवासी का डटकर सहयोग करेंगे।
 

स्वर्णिम विजय मशाल का बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में सेना अधिकारियों ने किया भव्य स्वागत

  


बठिंडा. इस साल 2021 को पूरे भारतवर्ष में 1971 की जंग के स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। स्वर्णिम विजय मशाल 06 फरवरी 2021 की शाम को बठिण्डा में पहुंची और चेतक कोर की ओर से 4 बटालियन द सिख रेजिमेन्ट ने मशाल का भव्य स्वागत किया। मशाल के सम्मान में 07 फरवरी को बठिंडा कैटं में 25 पैदल सेना ब्रिगेड द्वारा एक विजय मार्च का आयोजन किया गया। 


चेतक कोर के शहीद समारक ‘’योध्दा यादगार’’ पर स्‍वर्णिम विजय मशाल को चेतक कोर कमांडर लेफटिनेंट जनरल मनोज कुमार मागो द्वारा प्राप्त किया गया। योध्दा यादगार में 4 बटालियन द सिख रेजिमेंट की गार्ड ने मशाल और 1971 की जंग के वीर सैनिकों को सलामी दी। इसके बाद 1971 के युध्द के वयोवृद्ध लेफ्टिनेंट कर्नल दया सिंह (सेवानिवृत्त), ऑनररी कप्तान सुखदेव सिंह (सेवानिवृत्त) और जनरल अफसर कमांडिंग 81 सब एरिया द्वारा वीर सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात केंद्रीय विद्यालय के छात्रों द्वारा एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया इस कार्यक्रम में सैन्य अधिकारी, पूर्व सैनिक और वीरनारियॉ भी उपस्थित थी।

श्रध्दाजंलि देने के पश्चात युध्द के वीरों और वीरगति को प्राप्त सैनिकों की वीरनारियों को सम्मानित किया गया। वीरनारियों में रमिला देवी, पत्नी वीर सैनिक बनवारी लाल वीर चक्र ( मरणोपरांत ) और अवतार कौर, पत्नी वीर सैनिक नायब रिसालदार दयाल सिंह वीर चक्र ( मरणोपरांत ) भी शामिल थी।

फोटो- स्वर्णिम विजय मशाल का बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में स्वागत करते अधिकारी व सैनिक।

 

बठिंडा में आईएमए प्रेजिटेंड ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट का डीसी बठिंडा ने किया शुभारंभ, 6 टीमों के 90 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा


बठिंडा.
आईएमए प्रेजिडेंट ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत रविवार को तेश्वर क्रिकेट ग्राउंड बठिंडा में हुई। डिप्टी कमिश्नर बठिंडा बी श्रीनिवासन टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे जबकि डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो, ड. डीके सिंह निदेशक एम्स बठिंडा विशेष अतिथि क तौर पर समागम में हाजिर थे। मुख्यातिथि व विशेष अतिथियों का आईएमए के प्रधान डा. विकास छाबडा, सचिव डॉ. रविकांत गुप्ता, वित्त सचिव डा. दीपक, उपाध्यक्ष डा. सौरभ व अन्य आईएमए सदस्यों ने स्वागत किया। 


डीसी बठिंडा ने  पहले मैच का उद्घाटन किया जिसमें मैच की पहली गेंद खेल कर उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढाया। डा. विकास छाबड़ा ने बताया कि टूर्नामेंट में विभिन्न क्षेत्रों से छह टीमे हिस्सा ले रही है इसमें करीब 90 खिलाड़ी खेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि आईएमए ने भाईचारक सांझ को मजबूत करने व डाक्टरों को शारीरिक व मानसिक तौर पर मजबूत करने के लिए उक्त टूर्नामेंट का आयोजन किया है। इसे जिले भर में भारी प्रोतसाहन मिल रहा है। इस दौरान आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रनिंग क्रिकेट ट्रॉफी का डीसी बी श्रीनिवासन की तरफ से अनावरण भी किया गया। 


इस दौरान गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर एम्स के निर्देशक डा. डीके सिंह, सिविल सर्जन डा.तेजवंत सिंह ढिल्लों, आदेश मेडिकल कालेज के प्रबंधकीय निर्देशक डा. जीएस गिल, दिल्ली चाइल्ड केयर सेंटर, डा.बलायती राम अस्पताल, स्टार इमेजिंग स्ट्राइकर, गर्ग हेयर ट्रांसप्लांट ग्लैडिएटर्स, कांसल भारद्वाज डेंटल क्लीनिक, विजय किड्स नाइट राइडर्स की टीमों की तरफ से टूर्नामेंट में हिस्सा लिया जा रहा है। यह खेल प्रतियोगिताएं तेश्वर क्रिकेट मैदान, मनसा रोड बठिंडा में करवाई जा रही है। गत दिवस पहला मैच दिल्ली चाइल्ड केयर सेंटर व एनडी स्टार इमेजिंग स्ट्रोक के बीच में था।

बठिंडा में बिजली निगम के जेई की लापरवाही से गई ठेके पर काम करने वाले कर्मी की जान, केस दर्ज किया


बठिंडा.
बिजली निगम के जेई की लापरवाही से बिजली का काम कर रहे कर्मी को समुचित सुरक्षा कीट उपलब्ध नहीं करवाई गई इससे बिजली के पोल में केबल डालने का काम कर रहे कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। मामले में परिजनों की शिकायत के बाद थाना सिटी रामपुरा पुलिस ने लापरवाह जेई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास प्रीतपाल सिंह वासी जियोद ने शिकायत दी कि उसके चाचा का लड़का जगतार सिंह उम्र करीब 32 साल पंजाब राज्य बिजली निगम में प्राइवेट तौर पर काम करता था व मौके पर उसका इंचार्ज बिजली निगम का जेई अजैब सिंह वासी रामपुरा फूल था। उक्त जेई के पास इलाके में बिजली के केबल की तार डालने का काम था। इसी सिलसिले में कर्मी जगतार सिंह गत दिवस पोल में चढ़कर केबल डालने का काम कर रहा था इसमें अचानक से करंट आ गया जिससे जगतार सिह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में परिजनों ने आरोप लगाया कि जब भी बिजली का काम किया जाता है तो पीछे से सप्लाई को बंद करवाया जाता है व यह जिम्मेवारी संबंधित अधिकारी की होती है वही खतरनाक काम करने वाले कर्मी को किसी तरह के हादसे की संभावना से बचाने के लिए सुरक्षा कीट प्रदान की जाती है लेकिन इस मामले में कर्मियों को न तो स्कोयर्टी स्पोट दिया गया और न ही करंट से बचने के लिए किसी तरह के दस्ताने दिए गए थे। इस लापरवाही के चलते पहले भी कई हादसे हो चुके हैं जिसमें दर्जनों कर्मियों की मौत हो चुकी है लेकिन बिजली निगम इसके बावजूद हर बार लापरवाही कर ठेके पर काम करने वाले कर्मियों व अपने स्थायी कर्मियों को किसी तरह की सुरक्षा कीट प्रदान नहीं करता है। फिलहाल पुलिस ने जिम्मेवार जेई के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शराब पीने से पत्नी ने रोका तो पति ने मारपीट कर किया घायल, केस दर्ज

बठिंडा. पति को नशा करने  रोका तो उसने मारपीट कर पत्नी को घायल कर दिया। मामले में थाना कनाल चौकी पुलिस के पास लिखित शिकायत देकर कारर्वाई की मांग की गई थी। इसमें पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस के पास अमरजीत कौर वासी संजय नगर ने शिकायत दी कि उसका पति ओमप्रकाश वासी संजय़ नगर शराह आदी नशा करने का आदी है। वह आए दिन शराब पीकर घर आता था व उसके साथ गाली गलोच करता था। इसे लेकर उसने गत दिनो विरोध जताया व उसे शराब नहीं पीने के लिए कहा। इस पर गुस्से में आकर उसके पति ने उसके साथ मारपीट की व घायल कर दिया। ममले में महिला को अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा जहां मेडिकल रिपोर्ट में गंभीर चोट लगने का खुलासा होने के बाद आरोपी पति पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।


हरियाणा से शराब की तस्करी करने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार, एक जमानत पर रिहा   

बठिंडा. जिला पुलिस ने हरियाणा मार्का शराब की तस्करी करने वाले दो लोगों को नामजद किया है। इसमें दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया व एक को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। तलवंडी साबों पुलिस के सहायक थानेदार गुरदास सिंह ने बताया कि गुरमीत सिंह वासी जोधपुर पाखर को 12 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ बहिमण जस्सा सिंह के पास गिरफ्तार किया गया। उसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसी तरह संगत पुलिस के सहायक थानेदार गुरमेज सिंह ने बताया कि मस्सा सिंह वासी पक्का कलां को गांव गुरथड़ी के पास 11 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

उत्तराखंड में आपदा LIVE:चमोली में ग्लेशियर टूटने से धौलीगंगा नदी का जल स्तर बढ़ा, कई लोग और मकान बहे; यूपी में भी हाई अलर्ट

 


ऋषिकेश। LIVE Uttarakhand Glacier Outburst News चमोली जिले में एवलांच के बाद ऋषिगंगा और फिर धौलीगंगा पर बने हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूटने से गंगा और उसकी सहायक नदियों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। इसे देखते हुए राज्य में चमोली से लेकर हरिद्वार तक अलर्ट जारी कर दिया गया है। जब यह हादसा हुआ, तब दोनों प्रोजेक्ट पर काफी संख्या में मजदूर कार्य कर रहे थे। कई मजदूरों के बहने की सूचना है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार इस घटनाक्रम पर निगरानी रखे हुए हैं। वे कुछ ही देर में घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं।

जोशीमठ के पास रेनी गांव और उसके आसपास का इलाका सबसे अधिक प्रभावित है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक 10,000 लोगों के प्रभावित होने की जानकारी मिल रही है. इसमें वह लोग भी हैं जो लोग नदी के किनारे रह रहे थे साथ ही वह मजदूर भी हैं जो डैम में काम कर रहे थे. 

उत्तराखंड में आपदा के अपडेट्स...

  • उत्तर प्रदेश में भी हाई अलर्ट। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा किनारे बसे सभी जिलों में नदी के जलस्तर पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए।
  • ITBP के 200 से ज्यादा जवान, SDRF की 10 और NDRF की टीमें रेस्क्यू काम में जुटी हुई हैं। कुछ और टीमें एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से पहुंच रही हैं। ऋषि गंगा पॉवर प्रोजेक्ट को भी इस आपदा में काफी नुकसान पहुंचा है।
  • सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 1070 और 9557444486 जारी किए हैं। सरकार ने अपील की है कि इस घटना के बारे में पुराने वीडियो सर्कुलेट कर अफवाह न फैलाएं।
  • हरिद्वार में कुंभ मेला चल रहा है। इसलिए राज्य सरकार ने यहां भी हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
  • मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। वो खुद चमोली रवाना हो चुके हैं।
  • एहतियातन भागीरथी नदी का पानी रोक दिया गया है।

https://twitter.com/Join_AmitSingh/status/1358305396494987264?s=20

उत्तराखंड के चमोली में रविवार को धौलीगंगा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया। इसमें कई लोगों के बहने की आशंका जताई गई है। कई घर डूब गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रैनी गांव में लगे पावर प्रोजेक्ट के पास ग्लेशियर टूटने के बाद नदी का जल स्तर बढ़ गया। इसके बाद किनारे पर बसे गांवों को खाली करवाया जा रहा है। मौके पर रेस्क्यू टीम भी पहुंच गई है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1358319325279444993?s=20

मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह एवलांच के बाद चमोली जिले के अंर्तगत ऋषिगंगा नदी पर रैणी गांव में निर्माणाधीन 24 मेगावाट के हाइड्रो प्रोजेक्ट का बैराज टूट गया। इसके बाद मलबे और पानी का तेज बहाव धौलीगंगा की ओर बढ़ा। नतीजतन रैणी से करीब 10 किमी दूर तपोवन में धौलीगंगा नदी पर निर्माणाधीन 520 मेगावाट की विद्युत परियोजना का बैराज भी टूट गया। इसके बाद हालात बिगड़ गए। दोनों प्रोजेक्ट पर काम कर रहे बड़ी संख्या में मजदूरों के बहने की सूचना है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिद्धम अग्रवाल के मुताबिक सुबह पहाड़ से भारी मलबा, हिमखंड टूटकर आने से इन हाइड्रो प्रोजेक्ट के बैराज क्षतिग्रस्त हुए। उन्होंने बताया कि बाढ़ के खतरे को देखते हुए तपोवन से लेकर हरिद्वार तक के सभी जिलों में अलर्ट जारी करने के साथ ही गंगा और उसकी सहायक नदियों के किनारे के रास्ते बंद कर दिए गए हैं। गंगा के किनारे के सभी कैंपों को खाली कराया जा रहा है।

https://twitter.com/Join_AmitSingh/status/1358304143983534080?s=20

कैंपों की संख्या 600 के लगभग है। साथ ही गंगा व उसकी सहायक जिन नदियों में बाढ़ का खतरा है, वहां आसपास की बस्तियों को खाली करा दिया गया है। स्थिति पर निरंतर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि हादसे में काफी संख्या में मजदूरों के बहने की सूचना है। उधर, गढवाल मंडलायुक्त रविनाथ रमन के मुताबिक चमोली के डीएम और एसएसपी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

किसी भी तरह की अफवाह पर न दें ध्यान, सरकार उठा रही जरूरी कदम  

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा, चमोली जिले से एक आपदा का समाचार मिला है। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और आपदा प्रबंधन को इस आपदा से निपटने की आदेश दे दिए हैं। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है।

SDRF और NDRF की चार टीमें दून से रवाना 

देहरादून से बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की चार टीमें रवाना की गई हैं। डीआइजी अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि अलर्ट को देखते हए स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही हैं।

बंद करा दी गई है राफ्टिंग 

ऋषिकेश कोडियाला इको टूरिज्म जोन में जल पुलिस और एसडीआरएफ को अलर्ट कर दिया गया है। जल पुलिस के साथ आपदा प्रबंधन दल राफ्टिंग स्थलों पर पहुंच गया है। यहां राफ्टिंग बंद करा दी गई है। इसके साथ ही चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में नदी किनारे सभी सभी स्थानों पर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।

नदी किनारे रहने वालों के लिए अलर्ट जारी 

चमोली में बांध टूटने से नदी में जल स्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए टिहरी प्रशासन ने कीर्तिनगर, देवप्रयाग में नदी किनारे रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है। देवप्रयाग संगम पर भी लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है। वहीं, नदी किनारे जितनी भी बस्तियां हैं सभी में लोगों को ऊंचाई वाले इलाकों में जाने के लिए कहा गया है। प्रशासन नदी किनारे खनन पट्टों पर कार्य कर रहे लोगों को भी हटा रहा है।

नदी किनारे रहने वाले लोगों को हटाने के निर्देश जारी 

चमोली में बांध टूटने की घटना के बाद पैदा हुए हालात को देखते हुए पौड़ी जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। डीएम धीराज सिंह ने बताया कि धारी देवी के पास बने बांध से पानी छोड़ने के आदेश जारी कर दिए हैं। श्रीनगर में नदी वाले इलाकों में रहे लोगों को हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

इधर दूसरी ओर ऋषिकेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. यहां नदियों में रिवर राफ्टिंग पर रोक लगा दी गई है. आशंका जताई जा रही है कि आगामी 15 घंटों में टूटे ग्लेशियर का पानी ऋषिकेश पहुंच जाएगा. इससे होने वाले नुकसान से लोगों को बचाने के इंतजाम प्रशासन ने शुरू कर दिए हैं. नीचले इलाके के लोगों को अलर्ट कर वहां से शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. प्रशासन का दावा है कि उनकी टीम कोशिश कर रही है कि इससे कम से कम नुकसान हो.


कई लोगों के बहने की आशंका
चमोली के जोशीमठ (Joshimath) से 24 किलोमीटर पैंग गांव (Pang Village) से ऊपर रविवार बहुत बड़ा ग्लेशियर फट गया (Glacier Burst) , जिसके कारण धोली नदी में अचानक बाढ़ आ गई. ग्लेशियर की बाढ़ की वजह से ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट को भारी नुकसान पहुंचा है. साथ ही कुछ झूला पुल भी इसकी चपेट में आए हैं. इसके अतिरिक्त एनटीपीसी निर्माणाधीन तपोवन विष्णुगाढ़ जल विद्युत परियोजना के डैम साइड बराज साइट को भी नुकसान होने की सूचना मिल रही है. प्रशासन ने अलकनंदा नदी और धौली नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया है, उन्हें वहां से हटने के लिए कहा जा रहा है.


बठिंडा निकाय चुनावों में 24 कांग्रेस और नौ आजाद प्रत्याशी निर्विरोध बने पार्षद, जिले की कुल 224 सीटों में से 33 प्रत्याशी निर्विरोध पार्षद चुने गए


बठिडा:
निकाय चुनाव में बठिडा जिले की कुल 224 सीटों में से 33 प्रत्याशी निर्विरोध पार्षद चुने गए हैं। इनमें कांग्रेस के 24 और नौ आजाद पार्षद हैं। जिले में बठिडा नगर निगम के अलावा 14 नगर कौंसिलों व नगर पंचायतों की 224 सीटों के लिए कुल 1280 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। अब 191 सीटों के लिए 769 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं। इनमें 282 प्रत्याशी बठिडा नगर निगम की 50 सीटों के लिए हैं, जबकि नगर कौंसिलों और नगर पंचायतों की 141 सीटों के लिए 487 उम्मीदवार मैदान में हैं।

उधर, निर्विरोध चुने गए पार्षदों में चार कोठा गुरा नगर पंचायत के, दो गांव भगता भाईका नगर पंचायत के, सात मलूका नगर पंचायत के, चार भाई रूपा नगर पंचायत के, पांच महराज नगर पंचायत के, एक भुच्चो मंडी नगर कौंसिल का व एक ही कोटशमीर नगर पंचायत से है। निर्विरोध चुने गए यह सभी लोग कांग्रेस के हैं। इसके अलावा लहरा मोहब्बत नगर पंचायत के सात तथा दो नथाना नगर पंचायत से आजाद प्रत्याशी चुने गए हैं। लहरा मोहब्बत नगर पंचायत के चुने गए सभी प्रत्याशी कांग्रेस के ही माने जा रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार इन लोगों के कागज क्षेत्र के विधायक प्रीतम सिंह कोटभाई की तरफ से ही दाखिल कराए गए थे। हालांकि यहां के ग्रामीणों ने चुनाव का बायकाट किया हुआ है। वे नगर पंचायत को ग्राम पंचायत में तब्दील करने की मांग को लेकर संघर्षरत हैं। फिर भी सभी 11 सीटों के लिए आजाद कागज दाखिल करवाए गए थे, लेकिन चार के कागज रद हो गए। 

यहां चुने गए निर्विरोध पार्षद

नगर कौंसिल भुच्चो मंडी

  • - वार्ड नंबर चार से जीवन कुमार (कांग्रेस) नगर पंचायत नथाना:
  • वार्ड नंबर 1 से कुलवीर कौर (आजाद)
  • वार्ड नंबर 11 से सरबजीत सिंह (आजाद) नगर पंचायत भगता भाईका:
  • वार्ड नंबर 3 से गुरप्रीत कौर (कांग्रेस)
  • वार्ड नंबर 11 से सुनीता रानी (कांग्रेस) नगर पंचायत कोटशमीर:
  • वार्ड नंबर 3 से हरदीप कौर (कांग्रेस) नगर पंचायत कोठा गुरु:
  • वार्ड नंबर 2 से मेवा सिंह (कांग्रेस)
  • वार्ड नंबर 4 से अमृतपाल सिंह (कांग्रेस)
  • वार्ड नंबर 9 से परमजीत कौर (कांग्रेस)
  • वार्ड नंबर 10 से अवतार सिंह (कांग्रेस) नगर पंचायत भाई रूपा:
  • वार्ड नंबर 2 से दलजीत सिंह (कांग्रेस)
  • वार्ड नंबर 4 से गुरचरन सिंह धालीवाल (कांग्रेस)
  • वार्ड नंबर 7 से मल्ल सिंह मुट्टे (कांग्रेस)
  • वार्ड नंबर 12 से जसविदर सिंह छिदा बाबेका (कांग्रेस) नगर पंचायत महराज:
  • वार्ड नंबर 4 से गुरप्रीत सिंह बीरा (कांग्रेस)
  • वार्ड नंबर 8 से गुरदीप सिंह (कांग्रेस)
  • वार्ड नंबर 9 से पुष्पा रानी (कांग्रेस)
  • वार्ड नंबर 12 से बलविदर सिंह (कांग्रेस) नगर पंचायत मलूका:
  • वार्ड नंबर 1 से कर्मजीत कौर (कांग्रेस)
  • वार्ड नंबर 3 नीटू कौर (कांग्रेस)
  • वार्ड नंबर 5 से सिकंदर सिंह (कांग्रेस)
  • वार्ड नंबर 7 से राणी कौर (कांग्रेस)
  • वार्ड नंबर 9 से वीरपाल कौर (कांग्रेस)
  • वार्ड नंबर 10 से मनजिदर कौर (कांग्रेस)
  • वार्ड नंबर 11 से कुलविदर कौर (कांग्रेस) नगर पंचायत लहरा मोहब्बत:
  • वार्ड नंबर 1 से बेअंत कौर (आजाद)
  • वार्ड नंबर 2 से गुरसेवक सिंह (आजाद)
  • वार्ड नंबर 4 से मुख्तयार सिंह (आजाद)
  • वार्ड नंबर 6 से प्रीतम सिंह (आजाद)
  • वार्ड नंबर 7 से हरबंस कौर (आजाद)
  • वार्ड नंबर 9 से गुरप्रीत कौर (आजाद)
  • वार्ड नंबर 11 से बलजीत कौर (आजाद)

पंजाब में लगातार कम हो रहीे कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या को देखते बठिंडा में अब नहीं होगा कोरोना का रैपिड एंटीजन टेस्ट


बठिडा:
पंजाब में लगातार कम हो रहीे कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए सेहत विभाग ने रैपिड एंटीजन टेस्ट बंद करने का फैसला लिया है। इस बाबत सेहत विभाग की तरफ से सभी सिविल सर्जनों को एक पत्र जारी कर आदेश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने सिविल अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों में रैपिड एंटीजन टेस्ट बंद कर दें। कोरोना के संदिग्ध मरीजों के अब आरटी-पीसीआर टेस्ट ही किए जाएं। साथ ही कहा गया है कि विभाग के पास रैपिड एंटीजन टेस्टिग किटों का जितना भी स्टाक पड़ा है, उसका इस्तेमाल कर लिया जाए। नया स्टाक नहीं भेजा जाएगा। इमरजेंसी में ट्रूनेट व सीबीनैट से टेस्टिग की जाएगी।

गौर हो कि प्रदेश में कोरोना केसों में कमी के चलते अब लैब पर आरटीपीसीआर टेस्टिग का बोझ कम हो गया है, इसलिए रैपिड एंटीजन टेस्ट बंद करने का फैसला सेहत विभाग की तरफ से लिया गया है। हालांकि रूटीन सर्विलांस के तहत की जाने वाली आरटीपीसीआर टेंस्टिग फिलहाल जारी रहेगी। प्रदेश में हर रोज बीस हजार सैंपल लेकर आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं। इसके साथ ही फोरेंसिक साइंस एंड लैबोरेटरी में आरटीपीसीआर टेस्टिग बंद करके उपकरणों को सरकारी मेडिकल कालेज मोहाली में शिफ्ट करने का भी फैसला सेहत विभाग की तरफ से लिया गया है। इसके अलावा सेहत विभाग की तरफ से कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करके टेस्टिग बढ़ाई जाएगी। एंटीजन टेस्ट की 30 मिनट में आ जाती थी रिपोर्ट कोरोना के आरटीपीसीआर टेस्ट के बाद रिपोर्ट आने में लगभग छह से 24 घंटे लगते हैं, लेकिन रैपिड एंटीजन टेस्ट से सिर्फ 30 मिनट में पता लग जाता था कि कोई कोरोना पाजिटिव है या नहीं। यह ठीक प्रेग्नेंसी जांच की तरह से ही इंस्ट्रूमेंट पर दो लाइन दिखाई देती थी, जिसका मतलब था रिपोर्ट पाजिटिव है।

किन्नरों ने शुरू की अनूठी प्रथा:बधाई हो बेटी हुई है, अब तोहफे के साथ आपके घर आशीर्वाद देने आएंगे किन्नर, जालंधर प्रशासन ने बनाई बच्चियों के प्रति सोच बदलने को विशेष टीम


जालंधर। 
बधाई हो... बेटी हुई है, ऐसा कहने अब आपके घर किन्नर खुद चलकर आएंगे। बेटी को तोहफे के साथ गाना गाकर आशीर्वाद भी देंगे। जालंधर जिला प्रशासन ने किन्नरों की एक टोली बनाकर इस अनूठी प्रथा का शुभारंभ किया है। यह प्रथा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ मुहिम के तहत शनिवार से शुरू की गई है। सूबे में पहली बार बेटियों के जन्म पर जालंधर से यह प्रथा शुरू हुई है।

किन्नरों की टोली हर रोज घर-घर जाकर बेटियों के जन्म पर उपहार के रूप में खुशियों की सौगात देगी। अमूमन बेटे के जन्म और विवाह समय पर ही किन्नर बधाई लेने आते हैं परन्तु जिला प्रशासन की यह विशेष टीम, जिन घरों में बेटी हुई होगी, वहां जाएगी और बच्ची के शगुन मनाकर उसके परिवार को शुभकामनाएं और बच्ची को उपहार देगी। परिवार व आस-पास के घरों के लोगों को भी बेटियों के प्रति सोच बदलने को भी प्रेरित करेगी।

रसीला नगर में बेटी को दिया तोहफा

किन्नरों की टीम पहली बार शनिवार को जालंधर के रसीला नगर पहुंची। जहां स्थानीय प्रशासन की ओर से टीम के जरिये विशेष प्रोग्राम ‘बधाई जी, बेटी हुई है’ का आयोजन किया गया। इस मौके पर टीम ने न सिर्फ परिवार वालों को बधाई दी और बच्ची को पढ़-लिख कर बड़ी अफसर बनने का आशीर्वाद दिया। टीम में रमनप्रीत कौर, पूजा, पम्मी, पूजा रानी, रूबी, मोना, परी, सोफिया शामिल हैं।

बेटियों पर भरोसा बढ़ाने को किया प्रयास

बेटियां आज हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हो रही हैं, बस जरूरत है बेटियों को अवसर देने की। हर माता-पिता यदि बेटियों पर भरोसा करें तो वह बेटों की तरह आगे बढ़ सकती हैं। समाज में लड़कियों के प्रति सोच बदलने के लिए यह टीम बनाई गई है। टीम जो उपहार देगी, वह सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की ओर से दिया जाएगा। -राहुल सिंधु, एसडीएम

हादसा:चाइना डोर से उलझकर गिरा बाइक सवार; टांग और अंगुली टूटी, ठोढ़ी में लगा कट, अस्पताल में भर्ती



  • हादसा:चाइना डोर से उलझकर गिरा बाइक सवार; टांग और अंगुली टूटी, ठोढ़ी में लगा कट, अस्पताल में भर्ती
  • मोगा में नेशनल हाईवे पर चाइना डोर की वजह से हुआ बड़ा हादसा

मोगा। शनिवार सुबह घर से दुकान पर काम करने जा रहा बाइक सवार 24 साल का युवक नेशनल हाईवे पर चाइना डोर गले में लिपटने से बेकाबू होकर सड़क के किनारे खड़े दोपहिया वाहनों से जा टकराया। इससे वह उछलकर अन्य वाहनों पर जा गिरा। हादसे के उपरांत उसकी ठोढ़ी के नीचे, एक अगुली व टांग बुरी तरह से जख्मी हो गई। उसे तुरंत सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसकी टोढ़ी के नीचे चार टांके लगे। जबकि टांग टूट गई है। गांव दुन्नेके स्थित बाबा जीवन सिंह नगर निवासी माइकल मसीह 24 साल ने बताया कि वह भीम नगर कैंप में कपड़े की दुकान पर काम करता है।

रोजाना की तरह शनिवार सुबह 11 बजे घर से बाइक पर भीम नगर कैंप स्थित दुकान पर जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक नेशनल हाईवे पर बंगाली हलवाई की दुकान के निकट पहुंचा अचानक उसके गले में चाइना डोर आकर लिपट गई। बेकाबू होकर पुल के साथ दोपहिया वाहनों से टकरा गया। इससे घायल हो गया। तीन दिन पहले ही एक 9वी के छात्र की चाइना डोर से पैर कट गया था।

गौरतलब है कि जानलेवा सिंथेटिक डोर जब चीन से आई तो लोगों ने नाम रखा गट्‌टू लेकिन अब इसका निर्माण देश में होने लगा है। इसे बेचने पर धारा 144 के तहत स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध है लेकिन हकीकत यह है कि सिटी में हर गली-मोहल्ले में ये बिक रही है। पैरेंट्स भी सख्ती से इसे खरीदने से बच्चों को रोक नहीं पा रहे और दुकानदार लगातार होती डिमांड के चलते इसे बेचना बंद नहीं कर रहे।

नतीजा यह है कि आए दिन कोई न कोई हादसा हो रहा है। खास बात है कि अगर कोई चाइनीज डोर बोले तो दुकानदार इनकार कर देते हैं लेकिन सिंथेटिक डोर के नाम पर 500 से 800 रुपए किलो के हिसाब से तुरंत दे दी जाती है। शनिवार को दुकानदारों ने तर्क दिया कि ये चाइनीज नहीं, सिंथेटिक डोर है और दिल्ली, गुड़गांव से पंजाब में इसकी सप्लाई होती है।

सिंथेटिक डोर बेचने पर सजा का प्रावधान

प्रतिबंध के बावजूद चाइना डोर बेचने वाले आरोपी पर पुलिस आईपीसी की धारा-188 के तहत केस दर्ज किया गया था। आरोप साबित होने पर 6 महीने तक की कैद या एक हजार रुपए तक जुर्माना की सजा का प्रवाधान है या दोनों सजाएं भी हो सकती है।

कई दुकानदार सरेआम तो कई चोरी-छिपे बेच रहे प्रतिबंधित डोर

केस-1 - तिलक नगर में गुरुद्वारा साहिब के पास तीन दुकानों पर सिंथेटिक डोर धड़ल्ले से बेची जा रही है। डिमांड करने पर दुकानदार पहले पैसे की मांग करता है और फिर घर के अंदर से गट्टू लगाकर ग्राहक को थमा देता है। अगर कोई जानकार हो तो बिना किसी हिचकिचाहट से डोर उसके सामने रख दी जाती है। यहां 500 से लेकर 800 रुपए तक का गट्‌टू बिक रहा है।

केस-2 - किशनपुरा में सरकारी स्कूल के पास तेल वाली गली में खुलेआम सिंथेटिक डोर के गट्टू बेचे जा रहे हैं। इमाम नासिर, चरणजीत पुरा चौक में पतंग बेचने वालों ने गट्टू दुकानों में नहीं रखे। ग्राहक संदिग्ध न लगे तो गट्टू लाकर उसे दे दिया जाता है।

केस-3 - बस्ती शेख छेवीं पातशाही गुरुद्वारा के पास पतंग की मशहूर दुकान पर प्लास्टिक की डोर एनिमल प्रोटेक्शन फाउंडेशन के सदस्यों ने भी खरीदी। दो गट्‌टू दुकानदार से बच्चे ने लाकर दिखाए। फाउंडेशन की सदस्य जसप्रीत कौर ने बताया कि गट्‌टू उन्हें दुकानदार ने अपने घर के अंदर गली में से लाकर दिए। इस संबंधी उन्‍होंने थाना-5 और एसीपी वेस्ट को भी फोन कर जानकारी दी है।

चीन से पहली बार 2015 में मांझा आया। इसे स्थानीय नाम गट्‌टू दिया गया। सिंथेटिक पॉलीमर्स बेस होने के चलते ये मांझा कटता नहीं है। अब इसका निर्माण भारत में ही होने लगा है। जालंधर के व्यापारी इसे दिल्ली से मंगवाते हैं। प्लास्टिक से बनी डोर हाथों को काटती है। वहीं, दुकानदार इसे इंडियन डोर बताते हैं और कहते हैं- दिल्ली, गुड़गांव और आसपास के इलाकों से जालंधर में आ रही है। जबकि पारंपरिक मांझा धागे से बनता है, जोकि ये खतरनाक नहीं है।

सिंथेटिक डोर के नुकसान
1. सिंथेटिक डोर पेड़ों व बिजली की तारों आदि में कई साल फंसी रह सकती है। ये धूप व बारिश से गलकर खत्म नहीं होती। इसमें पेड़ों पर बैठने आए पक्षी अटक जाते हैं।

2. सिंथेटिक डोर सड़कों पर कहीं न कहीं अटक जाती है, जिससे अक्सर हादसे हो रहे हैं।

3. जो बच्चे इससे पतंग उड़ाते हैं, वे कई बार बिजली की तारों से झटका भी झेल चुके हैं।

पारंपरिक मांझा बनाने वाले बोले- काम आधा हो गया

डीएवी कॉलेज के खेल मैदान के सामने पारंपरिक डोर बनाने वाले मोहन सिंह कहते हैं- हमारा काम आधा रह गया। पहले बसंत से पहले पतंगबाज हमारे पास आते थे और नए मांझा का ऑर्डर देकर जाते थे। मांझा भी वैसे ही लोग खरीदना चाहते हैं, जैसे उन्हें पतंग लड़ाने के तौर-तरीके पसंद हैं। किसी को ढील देकर दूसरी पतंग काटना पसंद है तो किसी को जल्दी से खींचकर काटना पसंद है। 50 रुपए का पिन्ना (गोला)। प्रति लड़ (तंद) 2 से 5 रुपए और ऑर्डर मेड कांच का मांझा बनाना हो तो पैसे अधिक लगते हैं।

जानकारी लेंगे और कार्रवाई करेंगे

डीसीपी इस संबंध में डीसीपी गुरमीत सिंह ने कहा कि जहां भी सिंथेटिक डोर बिक रही है, उन इलाकों की जानकारी हासिल करके कार्रवाई की जाएगी। सिंथेटिक डोर की बिक्री पर प्रशासन ने धारा 144 लगाई है।

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE